आधा सिर दर्द का टोटका | Aadha sir dard ka totka : हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से आधा सिर दर्द का टोटका बताने वाले हैं क्या आप जानते हैं कि आपका आधा सर किस वजह से दर्द होने लगता है माइग्रेन कुछ समय बाद एक ऐसी बीमारी बनकर उभरता है जो कि किसी दूसरे व्यक्ति में पाया जाने लगता है.
माइग्रेन में सर में बहुत तेज दर्द होता है यह दर्द कभी तेज रोशनी की वजह से होता है तो कभी शोर-शराबे या फिर किसी खास खुशबू के कारण होने लगता है वैज्ञानिक भी अभी तक इसकी तलाश नहीं कर पाए हैं इसीलिए इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है लेकिन कुछ जड़ी बूटी की मदद से या घरेलू उपचार की मदद से आप इस बीमारी को ठीक कर सकते हैं.
इसीलिए आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से आधा सिर दर्द का टोटका बताने वाले हैं उसके साथ आधे सिर दर्द के लिए कुछ घरेलू नुस्खे भी बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने आधे सर दर्द को खत्म कर सकते हैं तो इसके लिए आपको हमारा यह लेख अंत तक पढ़ना होगा तभी आप लोगों को इसकी संपूर्ण जानकारी मिल पाएगी।
- 1. आधे सिर में दर्द का कारण | Aadha sir me dard ka karen
- 2. आधा सिर दर्द का टोटका | Aadha sir dard ka totka
- 3. आधा सिर दर्द मंत्र | Aadha sir dard ka mantra
- 4. आधे सिर दर्द के घरेलू नुस्खे | Aadhe sir dard ke gharelu nuskhe
- 5. FAQ : आधा सिर दर्द का टोटका
- 5.1. आधा सिर दुखने का कारण क्या है?
- 5.2. सिर दर्द का मंत्र क्या है?
- 5.3. सिर दर्द की आयुर्वेदिक दवा क्या है?
- 6. निष्कर्ष
आधे सिर में दर्द का कारण | Aadha sir me dard ka karen
- अगर आपकी आधे सर में दर्द होता है तो आपको साइनस इंफेक्शन हुआ है।
- इस दर्द में ठीक से नींद नहीं ले पाते हैं।
इस दर्द में आपका मोटापा बढ़ जाता है। - आधे सर दर्द गर्दन की मांसपेशियों में खिंचाव अट आने लगती है और गांठ बनना शुरू हो जाती है।
- आधे सर दर्द के कारण आपको सर दर्द की दवाइयां अधिक लेना पढ़ रहा है।
- आधे सर दर्द के कारण आपको डिप्रेशन होने लगता है।
- आप आधे सर दर्द के कारण एक समय का भोजन छोड़ देते हैं।
- इसी प्रकार की अन्य समस्याएं लंबे समय तक आपके साथ रहती है जिसकी वजह से आपके आधे सर में दर्द उत्पन्न होने लगता है।
आधा सिर दर्द का टोटका | Aadha sir dard ka totka
अगर आप लोगों के आधे सर में दर्द होता है तो के लिए आपको आज हम आधा सर दर्द के टोटके बताने वाले हैं अगर आप इस टोटके से करते हैं तो आपको इससे काफी लाभ प्राप्त होता है।
- आधा सर दर्द दूर करने के लिए आपको सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निश्चिंत होने के बाद सूर्य भगवान को नमस्कार करना है। उसके बाद सूरजमुखी का फूल तोड़कर लाना है और उसके बाद उससे अपने नाक के द्वारा सूघना है उसके बाद आपको अपनी आंखों को ठंडे पानी से धो लेना है या प्रक्रिया आपको प्रतिदिन करनी है इस प्रक्रिया से आपको आपके आधे सर दर्द से छुटकारा मिल जाएगा यह प्रक्रिया आपको 6 सोमवार तक लगातार करनी है तभी आपको इसका असर दिखाई देगा।
- आधे सर दर्द से छुटकारा पाने के लिए आपको मजीठ की जड़ का इस्तेमाल करना है सबसे पहले आपको मजीठ की जड़ को ले लेना है और उसे एक कपड़े के अंदर बांध कर रख देना है उसके बाद व्यक्ति के मत्थे के ऊपर उसे रख देना है अगर आप यह प्रक्रिया करते हैं तो आपका आधा सर दर्द ठीक हो जाता है। जैसे ही व्यक्ति का सर दर्द समाप्त हो जाता है तो उसे उस जड़ को चौराहे की तरफ जाकर दक्षिण दिशा की ओर से एक देना है और उसके बाद अपने घर चले आना है पीछे मुड़कर नहीं देखना है इससे आपके आधे सर का दर्द समाप्त हो जाता है।
आधा सिर दर्द मंत्र | Aadha sir dard ka mantra
ॐ नमो वन में व्याई वानरी उछल डाल पे जाय कूद कूद के डाल पे कच्चे वन फल खाय आधा तो आधा फोड़े आधा देय गिराय हुंकारत हनुमानजी आधासीसी जाय ।
1. अगर आप आधे सर दर्द से बहुत ही अधिक परेशान है तो आपको उसके लिए हमारे द्वारा दिए गए मंत्र का जाप करना है इस मंत्र का जाप आपको सूर्य ग्रह या फिर दीपावली की रात या फिर अमावस्या की रात में 1001 बार दीपक जलाकर करना है जैसे ही आपका यह मंत्र सिद्ध हो जाता है सर दर्द वाले स्थान पर थोड़ी सी राख मल कर 7 बार मंत्र पढ़कर आधा सिर दर्द का दूर कर सकते हैं।
ॐ नमः आधाशीशी टारी हुं हूं हुंकारी दुपहरी प्राचानी आँखिया मूंद मुख पाल डारी अमुक को पीर रहे तो दुहाई गौरी की आदेश फुरो ॐ ठं ठं स्वाहा ।
2. आधे सिर दर्द को बंद करने के लिए आपको सबसे पहले जिस रोधी के सर में दर्द हो रहा है उसे अपने सामने मिटाना है उसके बाद सेंधा नमक की डली को पानी की सहायता से पत्थर पर घिस लें उसके बाद आपको ऊपर दिए गए मंत्र का 21 बार जप करके रोगी के सिर पर फूंक मारते हुए सेंधा नमक का लेप चंदन की तरह लगाएं इस मंत्र के जाप से और इस उपाय से आधा सर दर्द खत्म हो जाता है।
शंकर शंकर खोजा जाई शंकर बैठे जंगल जाई भूत बेताल जोगिनी नचाय सब देवन की जय-जय मनाय ब्रह्मा विष्णु पूजे जाय अधकपारी दर्द पीड़ा छुड़ाय ।
अगर आप लोग अपने आदेश सिर दर्द को भगाने के लिए इस मंत्र का प्रयोग करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए विजयदशमी या फिर दशहरा के दिन इस मंत्र का 11,000 जाप करना है उसके बाद आपको 21 बार लोबान को लेकर मंत्र को पढ़ते हुए मंत्र को सिद्ध करना है उसके बाद रोगी को अपने सामने बिठा कर उसके सर पर जल की तरह छोड़ते हुए मंत्र का जाप करें.
उसके बाद आपको किसी लोटे में जल से धार देखकर पहले से ही रख ले 139 बार इस मंत्र का जाप करते हुए 139 बार जलधारा छोड़े उसके बाद आप उस लोटे में थोड़ा सा जल बचा लेना है और उसे रोगी के ऊपर से घुमाकर किसी चौराहे पर डाल देना है ऐसा करने से सदा के लिए आधा सिर दर्द से मुक्ति मिल जाती है।
आधे सिर दर्द के घरेलू नुस्खे | Aadhe sir dard ke gharelu nuskhe
- अगर आप लोग अपने आधे सिर दर्द से बहुत ही ज्यादा परेशान है और आप उस दर्द को बहुत ही ज्यादा झेल रहे हैं तो आपको हमारे द्वारा बताए गए आधे सिर दर्द के कुछ घरेलू नुस्खे आजमाने चाहिए जिससे आपका आधा सर दर्द गायब हो जाता है।
- आधा सर दर्द गायब करने के लिए आपको एक चम्मच अजवाइन लेना है और आधा लीटर पानी में डालकर उबाल लेना है उसके बाद उस पानी को छानकर 1 दिन में दो तीन बार थोड़ा-थोड़ा लेते रहें इससे आपको काफी लाभ प्राप्त होगा।
- आधे सिर दर्द को गायब करने के लिए आपको सरसों के तेल में अजवाइन डालकर उसे अच्छी तरह से गर्म कर लेना है उसके बाद जोड़ों की मालिश करना है इससे आपको दर्द से आराम मिल जाएगा।
- अगर आपका आधा सर दर्द होता है तो आपको इसके लिए गुड और दूध का सेवन करना चाहिए माइग्रेन के लिए गुड और साथ में दूध का सेवन बहुत ही लाभकारी होता है।
- आधे सिर दर्द को गायब करने के लिए आपको अदरक का सेवन करना चाहिए या उसके लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
- आधे सर दर्द को गायब करने के लिए आपको दालचीनी लोंग का सेवन, ठंडी सिंकाई, हीटिंग पैड , सिर की मालिश , तेज रोशनी से बचें इन सारी चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
FAQ : आधा सिर दर्द का टोटका
आधा सिर दुखने का कारण क्या है?
सिर दर्द का मंत्र क्या है?
सिर दर्द की आयुर्वेदिक दवा क्या है?
निष्कर्ष
जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से आधा सिर दर्द का टोटका बताया है इसके अलावा आधे सिर दर्द का क्या कारण है इसके बारे में भी बताया है आधे सिर दर्द के घरेलू नुस्खे क्या हैं इनके बारे में भी बताया है अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो उसकी संपूर्ण जानकारी आपको मिल गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी।