खाटू श्याम कब जाना चाहिए | khatu shyam kab jana chahiye : हेलो हमारे प्रिय मित्रों आज मैं आप लोगों को इस लेख के माध्यम से खाटू श्याम कब जाना चाहिए ? इस विषय में संपूर्ण जानकारी प्रदान करूंगी. जिसमें मैं आप लोगों को खाटू श्याम कब जाना चाहिए जानकारी के साथ-साथ खाटू श्याम जाने की संपूर्ण यात्रा कैसे की जाती है ? इसके विषय में बताएंगे.
क्योंकि खाटू श्याम बाबा की महिमा का बखान करते हुए कई प्रकार की पौराणिक कथाओं में ऐसा बताया गया है, जो व्यक्ति सच्चे मन से सिर्फ खाटू श्याम बाबा के नाम का स्मरण करता है, तो उस व्यक्ति के समस्त कष्टों का निवारण हो जाता है. ऐसे में आप लोग सोचिए जब खाटू श्याम बाबा के नाम में इतनी शक्ति है, तो इनके दर्शन प्राप्त करने के बाद से की गई प्रार्थना में कितनी शक्ति हो सकती है ?
इसीलिए आज मैं खाटू श्याम बाबा की महिमा को ध्यान में रखते हुए खाटू श्याम कब जाना चाहिए और खाटू श्याम जाने की संपूर्ण यात्रा कैसी होती है ,तथा खाटू श्याम जाने के कौन-कौन से लाभ प्राप्त होते हैं इसके विषय में संपूर्ण जानकारी बताएंगे. ऐसे में अगर आप लोग भी खाटू श्याम जाने की सोच रहे हैं तो इस लेख में खाटू श्याम बाबा से संबंधित दी जा रही जानकारी आप लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है इसीलिए इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें.
- 1. खाटू श्याम कब जाना चाहिए ? | Khatu Shyam kab Jana chahiye ?
- 2. खाटू श्याम मंदिर कहां है ? | khatu shyam mandir kanha hai
- 3. खाटू श्याम कैसे पहुंचे ? | Khatu Shyam kaise pahunche ?
- 4. खाटू श्याम मंदिर खुलने का समय
- 4.1. गर्मियों के दौरान मंदिर खुलने का समय
- 5. खाटू श्याम के दर्शन कैसे प्राप्त करें ? | Khatu Shyam Ke Darshan kaise prapt kare ?
- 6. खाटू श्याम जाने के लाभ | Khatu shyam jane ke labh
- 7. FAQ : खाटू श्याम कब जाना चाहिए
- 7.1. खाटू श्याम किसका रूप है ?
- 7.2. खाटू श्याम का मंदिर कहा पर हैं ?
- 7.3. खाटू श्याम कौन है ?
- 8. निष्कर्ष
खाटू श्याम कब जाना चाहिए ? | Khatu Shyam kab Jana chahiye ?
वैसे तो आप लोग खाटू श्याम कभी भी जा सकते हैं क्योंकि ईश्वर के दर्शन करने का कोई समय नहीं होता है जब आपका दिल करे तब आप उनके दर्शन प्राप्त करने के लिए जा सकते हैं लेकिन कई प्रकार के धार्मिक ग्रंथों तथा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर देवी देवता को सप्ताह के अलग-अलग दिन समर्पित है. जिन को ध्यान में रखते हुए हर देवी देवता के दर्शन करके उनकी विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने पर वह पूजा पूर्ण रूप से सफल होती है और उस पूजा के दौरान आपके द्वारा की गई प्रार्थना ईश्वर तक आसानी से पहुंच जाती है.
इसीलिए किसी भी देवी देवता की पूजा अर्चना या फिर दर्शन करने के लिए आपको उस देवी या देवता को समर्पित दिन को ध्यान में रखते हुए उनके दरबार में जाना चाहिए तो आपकी यात्रा पूर्ण रूप से सफल होगी. ऐसे में खाटू श्याम बाबा को लेकर ऐसी मान्यता है कि हर साल की फागुन माह की शुक्ल पक्ष एकादशी को खाटू श्याम बाबा श्री कृष्ण कलयुग अवतारी के रूप में राजस्थान के सीकर जिले में उत्पन्न हुए थे.
इसीलिए वहां पर इनका बहुत ही विशाल मंदिर बना है जहां पर हर साल फागुन माह के शुक्ल पक्ष को उनका जन्मदिन मनाया जाता है और खूब धूमधाम से मेला लगता है और इसी दिन इनके श्रद्धालु भक्त आकर इनके दर्शन प्राप्त करते हैं और अपने समस्त कष्टों को खाटू श्याम बाबा से बता कर उन कष्टों का निवारण करने की प्रार्थना करते हैं तो खाटू श्याम बाबा अपने परम भक्तों की समस्त कष्ट अपने ऊपर उठा लेते हैं और उनके जीवन में सुख शांति प्रदान करते हैं.
ऐसे में आप लोग फागुन माह की शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन खाटू श्याम जाएंगे तो आप लोगों की खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने की यात्रा पूर्ण रूप से सफल होगी, क्योंकि यह दिन खाटू श्याम बाबा को समर्पित है और इसी दिन उनका जन्म हुआ था इसीलिए इस दिन खाटू श्याम बाबा किसी को भी खाली हाथ वापस नहीं भेजते हैं
खाटू श्याम मंदिर कहां है ? | khatu shyam mandir kanha hai
खाटू श्याम मंदिर का पता | Shri, Shyam Mandir Rd, Committee, Khatoo, Rajasthan 332602 |
khatu shyam mandir Location | < लोकेसन सेट करे > |
ओफिसिअल वेबसाइट | वेबसाइट पर जाये |
खाटू श्याम कैसे पहुंचे ? | Khatu Shyam kaise pahunche ?
खाटू श्याम धाम तक पहुंचने के लिए आप ट्रेन हवाई जहाज बस जैसे संसाधनों के माध्यम से खाटू श्याम तक पहुंच सकते हैं.
खाटू श्याम मंदिर खुलने का समय
खाटू श्याम मंदिर को भक्तों के लिए इस प्रकार खोला जाता है
सर्दियों के समय मंदिर खुलने का समय
मंदिर खुलने का समय | मंदिर बंद होने का समय |
सुबह 5:30 बजे | दोपहर 1:00 PM |
शाम 5:00 बजे | रात्रि 9:00 PM |
गर्मियों के दौरान मंदिर खुलने का समय
मंदिर खुलने का समय | मंदिर बंद होने का समय |
प्रातकाल 5:00 बजे | दोपहर 12:30 बजे तक |
शाम 4:00 बजे | रात्रि 10:00 बजे तक |
खाटू श्याम के दर्शन कैसे प्राप्त करें ? | Khatu Shyam Ke Darshan kaise prapt kare ?
खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने से पहले निम्नलिखित नियमों का पालन करना अनिवार्य बताया गया जैसे :
- खाटू श्याम बाबा के दर्शन प्राप्त करने के लिए आप सबसे पहले खाटू श्याम कुंड में स्नान करें.
- उसके बाद सच कपड़े धारण करके खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए लगी लाइन में लग जाए.
- खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए आप धूपबत्ती और देसी घी साथ लेकर जाएं.
- जैसे आप खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा के समक्ष पहुंचे तो उनके सामने धूपबत्ती और देसी घी का दीपक जलाकर इन्हें कच्चे दूध तथा चूरमा के लड्डू का भोग लगाएं
- उसके पश्चात आपकी जो मनोकामना है आपका वह श्याम बाबा से बताएं तो आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी.
- इस तरह से खाटू श्याम के दर्शन किए जाते हैं.
खाटू श्याम जाने के लाभ | Khatu shyam jane ke labh
खाटू श्याम बाबा श्री कृष्ण के कलयुग अवतारी इसीलिए श्रीमद्भगवद्गीता में खाटू श्याम बाबा के सुंदरकांड का बहुत ही अच्छे से वर्णन किया गया है जिसने खाटू श्याम बाबा के दर्शन प्राप्त करने के कुछ लाभ बताए गए हैं जिन्हें आज मैं आप लोगों को इसलिए के माध्यम से बता रही हूं. खाटू श्याम जाने के कुछ इस प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं जैसे :
- समस्त मनोकामना की पूर्ति करें.
- भटके हुए को राह दिखाएं.
- हारे हुए को फिर से जीने का हौसला दिलाए.
- मोक्ष की प्राप्ति कराएं.
- निरोग बनाएं.
FAQ : खाटू श्याम कब जाना चाहिए
खाटू श्याम किसका रूप है ?
खाटू श्याम का मंदिर कहा पर हैं ?
खाटू श्याम कौन है ?
निष्कर्ष
तो मित्रों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख में खाटू श्याम कब जाएं इसके विषय में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश की है अगर आप लोगों ने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को खाटू श्याम बाबा से संबंधित विशेष जानकारी प्राप्त हो गई होगी तो मित्रों हम उम्मीद करते हैं आप लोगों को हमारे द्वारा बताए गए जानकारी पसंद आई होगी साथ में उपयोगी भी साबित हुई होगी.