दुकान खोलने का मंत्र : धन वर्षा के लिये दुकान खोलने से पहले कौन सा मंत्र पढ़े

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Dukan kholne ka mantra नमस्कार दोस्तों आमतौर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों अपना स्वयं की दुकान या धंधा खोल कर बैठे हैं जिनसे उनके जीवन का यापन होता है कुछ लोग अतिशीघ्र दुकान में अत्यधिक पैसा कमाने लग जाते हैं.

दुकान खोलने का मंत्र बताइए दुकान खोलते समय का मंत्र दुकान खोलने से पहले क्या करना चाहिए dukan kholne ka mantra dukan me bhagwan ki photo kaha lagaye

लेकिन कुछ लोग दुकान ना चलने की वजह से धन का लाभ नहीं उठा पाते हैं ऐसे में जो दुकान से धनवान हो जाते हैं वह कुछ तरीके अपनाते हैं जिनसे वह धनवान हो जाते हैं और उनकी कस्टमर संख्या भी बढ़ जाती है दुकान खोलने के लिए भी एक तरीका होता है.

और दुकान खोलने पर शुभ अशुभ ही देखना चाहिए दुकान में आपने किस भगवान की फोटो रखी है इस पर भी आपको गौर करना चाहिए ऐसे ही कई कारण होते हैं जिनकी वजह से कुछ लोग इसमें आगे हो जाते हैं और लेकिन कुछ लोग इतने पीछे रह जाते हैं.

तंत्र मंत्र आदि के बारे में आपने सुना होगा हो सकता है आपने इस्तेमाल भी किया हो नहीं किया तो आपको बिल्कुल परेशान होने की आवश्यकता नहीं है दुकान खोलने के लिए भी मंच की आवश्यकता होती है.

जिससे कि आपकी दुकान की प्रगति और उन्नत के लिए यह लाभदायक साबित होता है यदि आप दुकान अपनी आगे बढ़ाना चाहते हैं और उसका एक उज्जवल भविष्य चाहते हैं तो तंत्र मंत्र विद्या का सहारा लेना पड़ेगा तो आइए जानते हैं कि दुकान खोलने का मंत्र क्या है?

दुकान खोलने से पहले क्या करना चाहिए ?

कई लोगों के अंदर जरा भी भक्ति भाव नहीं होता है जिस कारण व प्रगति के द्वार पर खड़े रह जाते हैं लेकिन आगे नहीं बढ़ पाते हैं और कुछ लोग अपने श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान की पूजा और आराधना मंत्र साधना करते हुए बहुत आगे निकल जाते हैं.

दुकान खोलने से पहले नीचे दिए गए मंत्र का जाप 7 बार करना चाहिए उसके बाद दुकान खोल कर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करनी चाहिए और रुद्राक्ष की माला लेकर 108 बार नीचे दिया गया मंत्र जपना चाहिए

ॐ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नी च धीमहि तन्यो लक्ष्मी प्रचोद्यात।

ऐसा करने के बाद धूप बत्ती जला कर पूरी दुकान में इसकी सुगंध फैल आनी चाहिए इससे आपकी दुकान में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आपकी दुकान से जो भी नकारात्मक ऊर्जा होती है नष्ट हो जाती है.

इसके आपको बहुत सारे लाभ मिलते हैं आप की दुकान तेजी से चलने लगेगी और आपका फायदा दोगुना हो जाएगा और आपके पास धनलक्ष्मी की कोई कमी नहीं होगी.

दुकान खोलने का मंत्र

ॐ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नी च धीमहि तन्यो लक्ष्मी प्रचोद्यात।

दुकान अच्छे से चले इसके लिए कौन सा मंत्र पढ़ना चाहिए ?

ऐसे जातक जो दुकान खोल कर बैठे हैं लेकिन उनकी दुकान चल नहीं रही है वहीं पर दूसरी ओर कई व्यक्तियों की दुकान आराम से चल रही है और वह अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं इस पर आप थोड़ा सा गौर करिए ऐसा हो सकता है.

कि आपकी दुकान पर कोई दोष हो जिसके कारण आपकी दुकान नहीं चल रही है या फिर आप दुकान चला नहीं पा रहे हैं इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है हम आपको एक ऐसा उपाय बताएंगे.

जिससे आप की दुकान मस्त चलने लगेगी शुक्रवार के दिन नीचे दिए गए मंत्र का जाप आपको दुकान खोलने से पहले 7 बार करना है और फिर पूरा दिन इस मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला लेकर दुकान में बैठकर करते रहना है

ॐ श्रीं श्रीं श्रीं परमाम् सिद्धिं श्री श्री श्रीं।

यह उपाय करने के पश्चात रोजाना आपको इस मंत्र के जाप के साथ अपनी दुकान खोलनी है फिर इसके लाभदायक को मिलने शुरू हो जाएंगे आपकी दुकान में धन धान्य की कोई कमी नहीं होगी आपकी दुकान में ग्राहकों की संख्या भी अच्छी खासी हो जाएगी और फिर आप की दुकान चलने लगेगी.

दुकान में किस भगवान की मूर्ति रखनी चाहिए ?

कई बार कुछ दुकानदार अपनी दुकानों में मंदिर ही नहीं बनाते हैं और बनाते भी हैं तो उसकी पूजा और आराधना नहीं करनी है दुकान में ऐसे भगवानों को स्थापित करना अति आवश्यक है जो धन धान्य सुख समृद्धि और प्रगति की ओर बढ़ाने के लिए उत्साहित करते हैं.

ऐसे मैं आपको मां लक्ष्मी सरस्वती माता और गणपति की मूर्ति को अपनी दुकान में अवश्य स्थापित करना चाहिए इससे आपकी दुकान के सभी दोष खत्म हो जाते हैं और आपकी दुकान अच्छे से चलती है.

और आप की दुकान में धन धान्य की कोई कमी नहीं रहती है रोजाना पूजा अर्चना करने से आपके ऊपर मां लक्ष्मी की दया दृष्टि सदैव बनी रहती है पूजा करने के लिए प्रतिदिन स्नान करके दुकान खोलने के बाद आरती करें.

और धूप बत्ती जला कर इसके धुएं को पूरी दुकान में घुमाए इससे आपकी दुकान में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है.

दुकान चलाने का सही तरीका

यदि आपकी दुकान नहीं चल रही है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं आमतौर पर दुकान ना चलने के कुछ कारण मुख्य रूप से देखे गए हैं जिनके बारे में आज हम विस्तार से चर्चा करेंगे आपको यह बात अवश्य सोचनी चाहिए.

कि अगर सामने वाले की दुकान इतनी अच्छी चल रही है तो उसके पीछे का कारण क्या है और मेरी दुकान नहीं चल रही है तो इसके पीछे का कारण क्या है यह सब चीजों में यदि सुधार किया जाता है तभी आप दुकान चला सकते हैं.

  1. अपनी दुकान में अच्छे प्रोडक्ट और क्वालिटी युक्त प्रोडक्ट रखें जो मार्केट में उपलब्ध ना हो.
  2. आपका व्यवहार कस्टमर के प्रति बहुत अच्छा होना चाहिए.
  3. कस्टमर के प्रति अपने गुस्से पर धैर्य और संयम बनाए रखें.
  4. किसी भी प्रोडक्ट पर मार्केट दर से ज्यादा कमाने का ना सोचे.
  5. अपने प्रोडक्ट्स मार्केट दर से कम में बेचने का प्रयास करें.
  6. आपकी दुकान में सभी प्रोडक्ट उपस्थित होने चाहिए जिससे कि कस्टमर को वापस ना जाना पड़े.
  7. एक दुकान अच्छे से चलाने के लिए अच्छी जान-पहचान होना भी आवश्यक है इसलिए सभी से मित्रता करने का प्रयास करें.
  8. ग्राहक की जरूरत को समझने का प्रयास करें.
  9. ग्राहक को खुश रखें और उसे अपने प्रोडक्ट की विशेषता बताएं.

FAQ : दुकान खोलने का मंत्र

Q. व्यापार में तरक्की कैसे लाएं?

Ans. व्यापार की तरक्की के लिए मनी प्लांट लगाएं कांच की बोतल में मनी प्लांट लगाने से व्यापार में तरक्की होती है और इस मनी प्लांट की देखभाल अच्छे से करो.

Q. अगर दुकान नहीं चल रही है तो क्या करें?

Ans. दुकान के प्रवेश द्वार पर चौखट नहीं बनाना चाहिए दुकान की साफ सफाई करते वक्त कूड़ा डस्टबिन में डालें सड़क पर इधर-उधर ना भेजें दुकान के सामने बिजली या फोन का खंभा नहीं होना चाहिए.

Q. दुकान खोलने का समय क्या होना चाहिए?

Ans. दुकान खोलने का समय निर्धारित नहीं किया गया है यह आपकी मार्केट के हिसाब से होता है.

निष्कर्ष | Conclusion

हम आशा करते हैं कि आपने दुकान खोलने का मंत्र अच्छे से जान लिया होगा यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों व अन्य जानने वालों के साथ अवश्य शेयर करें ताकि उनको भी ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी का लाभ मिल सके.

यदि से संबंधित आपका कोई सवाल है तो हमारे कमेंट सेक्शन में पूछिए हम आपके सवाल का जवाब जल्दी से जल्दी देने का प्रयास करेंगे.

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment