नजर लगने के लक्षण और उपाय : Najar ka sabar mantra भी जाने – हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आप लोगों को नजर लगने के लक्षण और उपाय बताएंगे जिन को अपनाने के बाद आपको या आपकी दुकान को या फिर किसी भी चीज को नजर लगी है तो वह उतर जाएगी ऐसा कहा जाता है कि नजर दोष के कारण मनुष्य के जीवन में कई प्रकार की परेशानियां आ सकती हैं और उन परेशानियों का मनुष्य को सामना करना पड़ता है सर दर्द हमेशा बना रहता है और घबराहट होती रहती है.
अगर आपको नजर लगती है तो अभी हमारे द्वारा बताए गए इन उपायों को उपयोग करने के बाद अपनी सारी परेशानियों की समस्या का समाधान निकाल सकते हैं अगर आपको या फिर आपके घर में किसी भी सदस्य को बहुत ही भयानक परी नजर लगी है तो आप उसे उतारने के लिए हमारे द्वारा बताए गए घर के कुछ नुस्खों से अपनी नजर को उतार सकते हैं क्योंकि आज मैंने आप लोगों को नजर उतारने के बहुत ही आसान तरीके बताए हैं.
जो हर एक इंसान कर सकता है तो चलिए सबसे पहले हम आज आप लोगों को बताएंगे कि नजर लगने के लक्षण और उपाय क्या है तो सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि नजर है क्या और कैसे पता करें कि आपको नजर लगी है या नहीं इन सारे विषयों पर आज हम चर्चा करेंगे और आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।
- 1. नजर क्या है ?
- 2. नजर दोष क्या होता है ?
- 3. कैसे पता करें की नजर लगी है या नहीं ?
- 4. नजर लगने के लक्षण और उपाय | Nazar lagne ke lakshan aur upay
- 5. नजर लगने का प्रभाव
- 6. नजर से बचने के उपाय
- 7. नजर उतारने का मंत्र | Najar ka sabar mantra
- 8. FAQ : नजर लगने के लक्षण और उपाय
- 8.1. पानी से नजर कैसे उतारे?
- 8.2. नजर लगने पर क्या टोटका करें?
- 8.3. घर में नजर कैसे लगती है?
- 9. निष्कर्ष
नजर क्या है ?
नजर लगना किसे कहते हैं नजर लगना जब हम किसी के सोच विश्वास और संपर्क से हमारे शरीर के ऊपर नकारात्मक असर पड़ता है तो इसे हम लोग नजर लगना चाहते हैं अगर आपको नजर लगती है तो आपके शरीर में सोच और प्रगति पर कुछ क्षण के लिए रुकावट आ जाती है.
मतलब कि आपका दिमाग चलना बंद हो जाता है और आपका शरीर आपके काबू में नहीं रहती है और इसी की वजह से आपके शरीर की रुकावट काफी तेज हो जाती है और फिर एकदम से बिना कारण बस रोक देते हैं। इसीलिए जब भी आपको इस प्रकार की समस्याएं नजर आए तो आप समझ जाइए कि आपको नजर लगी है।
नजर दोष क्या होता है ?
ऐसा माना गया है कि नजर दोष को राहु केतु का देवता माना गया है अगर आप इन ग्रहों के उपाय करने और कुछ अन्य उपाय से भी आप नजर दोष को उतार सकते हैं लेकिन यह तब संभव है जब आप इसे आस्था व विश्वास पर करते हैं अगर आप कैरियर वर्क कारोबार से जुड़ी नजर दोष को डालना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए इन उपायों का उपयोग जरूर करें जो मैंने आपको नीचे दिए हैं।
कैसे पता करें की नजर लगी है या नहीं ?
जब कभी हमें नजर लग जाती है तो हमें अचानक से बेचैनी सी होने लगती है और सब कुछ उल्टा और गलत होने लगता है कभी-कभी दो कपल के बीच तनाव भी उत्पन्न होने लगता है और दोनों कपल के बीच दीवार खड़ी हो जाती है उनके रिश्ते में और शारीरिक बीमारियां अलग अलग से ही आती रहती हैं जैसे सर दर्द होना पेट दर्द होना चलते चलते चक्कर आना दस्त लगना आदि.
समस्याएं नजर लगने से पहले आपके साथ होने लगेंगे उर्जा दो प्रकार की होती है एक सकारात्मक और दूसरी नकारात्मक ऊर्जा जैसे ही नकारात्मक उर्जा हमारे शरीर में प्रवेश करती है वैसे ही हमारे साथ कुछ ऐसी चीजें होने लगती हैं जिससे हमें पता चल जाता है कि हमें नजर लगी हुई है।
नजर लगने के लक्षण और उपाय | Nazar lagne ke lakshan aur upay
वैसे आपको हम बता दें कि नजर हर किसी कि नहीं लगती है कुछ वैसे ही व्यक्ति होते हैं जिनकी नजर आपको लग जाती है यह सब एक अंधविश्वास है और अगर यह पूरी तरह से हकीकत होती तो एक बार किसी को नजर लग जाती है तो फिर उसका परेशान होना निश्चित हो जाता है
अगर किसी भी व्यक्ति को नजर लगती है तो उससे अत्यधिक तनाव होगा और बिना किसी बात के धन संबंधित नुकसान हो गया अक्सर दूध का फट जाना होगा लगातार वजन घटना कई ऐसी चीजें आपको देखने को मिलेंगे जो आपके नजर का कारण बन सकते हैं।
- आपके घर में नुकसान और अत्यधिक बेहिसाब चोरी होने लगें ।
- पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होने लगे।
- गर्दन दर्द और सर दर्द भी बढ़ने लगेगा।
- आपकी आंखों में भारीपन नजर आने लगेगा।
- अगर आपको नजर लग जाती है तो आपकी शरीर में पेट दर्द चक्कर आना और उल्टी की भावनाएं उत्पन्न होने लगती हैं।
- अगर किसी बच्चे को नजर लगी है तो उस बच्चे का बार-बार रोना और भयानक पेट दर्द करना आदि चीजें नजर आने लगती हैं।
- अगर आपको नजर लगी है तो अचानक से आपको बेचैनी सी होने लगेगी और ऐसा लगता है कि सब कुछ गलत हो रहा है।
- शादीशुदा जोड़ों में अविश्वास की दीवार खड़ी हो जाती है। और आपको शारीरिक परेशानी होने लगती है और आपका पेट दर्द होने लगेगा चलते चलते गिर जाएंगे आप ।
- आपका काम बनते बनते बिगड़ जाएगा।
घबराहट होती है और भूख नहीं लगती है पेट दर्द करने लगता है ऐसा कहा जाता है कि बुरी नजर की वजह से इंसान की सकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है अगर आपको भी ऐसे लक्षण दिखाई दें तो आपको भी नजर लगी है आप इसके जल्द से जल्द इसका उपाय करें नहीं तो आपको इसकी बुरे परिणाम दिखाई देने लगेंगे।
कई बार ऐसा कहा जाता है कि नजर दोष की वजह से इंसान को अपना जीवन जीने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है बिजनेस में भी निराशा प्राप्त होने लगती है और हम जो भी काम करने जाते हैं तो वह खराब हो जाता है इससे यह पता चलता है कि आपको नजर लगी है.
आपके घर में पैसा तो आ रहे हैं लेकिन पैसों की बचत नहीं हो रही है यह घर में कोई ना कोई बीमार रहता है और आपके सारे पैसे उसके ऊपर ही खर्च हो जा रहे हैं और जब तक आपके ऊपर या आपके घर को वह बुरी नजर नहीं जाएगी तब तक कोई काम में प्रॉफिट नहीं पा सकते हैं और आपके घर में भी कोई बचत नहीं हो सकती इसी तरह नजर लगने के कई लक्षण हो सकते हैं।
नजर लगने का प्रभाव
- अगर आपको या फिर आपके घर में नजर लगी है तो घर में बीमारियों में धन खर्च होता रहता है।
- आपके बिजनेस में आपके रोजगार में आमतौर पर उतार-चढ़ाव होता रहता है।
- घर में आपसी लोगों में कलह और क्लेश बढ़ जाता है।
नजर से बचने के उपाय
- अगर आपको नजर लगी है तो आप हमारे द्वारा बताए गए कुछ ऐसे उपायों का उपयोग करेंगे तो आप की बुरी नजर समाप्त हो जाएगी।
- अगर आपको बहुत ही भयानक वाली नजर लगी है तो आप दो लाल मिर्च और सेंधा नमक , सरसों के बीज ले और बच्चे के ऊपर से नीचे तक घुमाकर पहले बच्चे के दक्षिण दिशा की तरफ तीन बार घुमाये और फिर दक्षिण दिशा में तीन बार घूम आए और फिर गर्म पावा ले उसके बाद उसी तवे पर यह सब डाल दे धुआं उठने के बाद कुछ ही देर में बुरी नजर उतर जाएगी और फिर कुछ ही देर में बच्चे को कुछ समय में ठीक महसूस होने लगेगा।
- अगर आपको नजर लगी है तो सबसे पहले आप थोड़ा सा सेना नमक ले उसे अपने सर के ऊपर से दक्षिण दिशा की ओर घुमाएं और एक गिलास पानी डाल दे ऐसा माना जाता है कि जैसे नमक के साथ पानी भूल जाता है
- नजर से बचने के लिए घर में पूजा के स्थान पर रोज शाम को एक दीपक जलाएं से आपके घर में बुरी नजर का वास नहीं रहेगा और आपके घर में शांति बनी रहेगी।
- नजर से बचने के लिए रोज सुबह और शाम को घर में गुग्गल या चंदन की अगरबत्ती जलाएं।
- अगर आप बुरी नजर से बचना चाहते हैं तो अपने घर के बाहर कूड़ा कचरा ना रखें क्योंकि इससे आपके घर के अंदर बुरी नजर की छाया आ सकता है।
- अगर आपको भी बुरी नजर से बचना है तो आप बुधवार के दिन सप्त धान्य यानी सात प्रकार के अनाज का दान कर सकते हैं इससे आपको कभी भी नजर नहीं लगेगी क्योंकि यह ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताया गया उपाय है।
- अगर आपको नजर दोष से बचना है तो राहु यंत्र की स्थापना कर उसकी पूजा करनी चाहिए।
- अगर आप 9 मुख का रुद्राक्ष धारण करते हैं तो आपका नजर दोष बहुत जल्द ही दूर हो जाता है।
- अगर आपको नजर दोष से बचना है तो हनुमान चालीसा एवं बजरंग बाण का नित्य जाप करने से आप नजर दोष से बच सकते हैं।
- अगर आपको नजर दोष से बचना है तो उसके लिए आपको एक रोटी बनाना होगा उसे एक ही तरफ से सेकना होगा और जो रोटी आपने सेकी है उसी सेके हुए भाग पर आपको तेल लगाना है और लाल मिर्च नमक डालें उसके बाद नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से यह रोटी 7 बार घुमा कर चुपचाप किसी चौराहे के ऊपर रख दें।
- एक नींबू ले और उस नींबू को पीड़ित के सर से पैर तक सात बार उतार कर उसे चार हिस्सों में काट दें और किसी सुनसान जगह पर रख दें यह टोटका आप रात में करते हैं तो पीड़ित को आराम मिल जाएगा।
- आधा लीटर दूध ले उसे पीड़ित के सर से पैर तक सात बार उतार कर और उससे किसी काले कुत्ते को पिला दे यह आप 3 दिन लगातार कर सकते हैं इससे पीड़ित की नजर उतर जाएगी।
- एक झाड़ू ले और पीड़ित के सर से पैर तक सात बार उतारे और उसे पीछे की तरफ फेंक दें और घूम कर झाड़ू को उठा कर दो बार थू थू कर दें।
- एक सुई की भांति ले उसे सरसों के तेल में भिगो लें उसे पीड़ित के सर से पैर तक सात बार उतार कर उसे जला दें या आप 3 दिन लगातार सुबह शाम करें।
नजर उतारने का मंत्र | Najar ka sabar mantra
यूं तो नजर उतारने के लिए कई लोग झाड़ू से नजर उतारते हैं तो कोई जूते से नजर उतारता है तो कोई रुई से और कोई राई नजर उतारने के कई आसान और घरेलू उपाय दिए गए हैं लेकिन अगर आप इस मंत्र को सिद्ध करने के बाद नजर उतारते हैं तो आपकी नजर हमेशा के लिए चली जाती है क्योंकि यह मंत्र बहुत ही प्रभावशाली है इस मंत्र का उपयोग कई लोग कर चुके हैं और उनकी नजर भी उतर चुकी है इसीलिए आज मैंने आपको इस लेख में नजर उतारने का मंत्र बता दिया है।
ॐ नमो सत्य नाम आदेश गुरु को,
ॐ नमो नज़र जहाँ पर पीर ना जानी
बोले छल सौं अमृतवानी,
कहो नज़र कहाँ ते आई,
यहाँ की ठौर तोही कौन बताई,
कौन जात तेरो कहाँ धाम,
किसकी बेटी, का तेरो नाम,
कहाँ से उड़ी, कहाँ को जाया,
अबहि बसकर ले तेरी माया,
मेरी बात सुनो चित्त लाय,
जैसी होय सुनाऊँ लाय,
मेरी भक्ति, गुरु की शक्ति,
फुरो मंत्र ईश्वरी वाचा।
FAQ : नजर लगने के लक्षण और उपाय
पानी से नजर कैसे उतारे?
नजर लगने पर क्या टोटका करें?
घर में नजर कैसे लगती है?
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा या लेख पसंद आया होगा हमने आज आपको इस लेख में नजर लगने के लक्षण और उपाय बताने का प्रयास किया है और इसे हमने विस्तार से इस लेख में बताया है और यह भी बताया है कि कैसे पता करें कि आपको नजर लगी है या नहीं अगर आप भी अपनी या अपने घर के किसी भी सदस्य की या फिर दुकान की नजर उतारना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए उपायों को जरूर अपनाएं जिससे आपको बहुत ही लाभ प्राप्त होगा।