दोस्तों हम ने बहुत से बाबा या ज्योतिषी और तांत्रिको के बारे में सुना होगा जो भविष्य बता देते है Future prediction in hindi , सबसे आश्चर्य की बात यह है की वह उनके द्वारा बताया गया भविष्य सही भी हो जाता है ! आप के मन में यह प्रश्न अवश्य आया होगा की आखिर ये लोग ऐसा कैसे कर लेते है ? आखिर क्या है सच और क्या है झूठ यही सब आज इस लेख में हम जानेगे इसलिये इस लेख को अंत तक पढ़े !
यदि आप हमारी वेबसाइट की रेगुलर पाठक हैं तब आपने हमारा यह लेख अवश्य पढ़ा होगा और यदि आपने अभी तक नहीं पढ़ा है इस पोस्ट को पढ़ने से पहले आपको लेख अवश्य पढ़ लेना चाहिए |
इस लेख में आपने जाना कि वह कौन से तरीके हैं जिनके माध्यम से हम भविष्य जाना जा सकता है आइए अब हम आपको बताते हैं कि यह ढोंगी और फ्राड बाबा लोग आपको बिना इन विद्याओं की जानकारी के भी भविष्य कैसे बताने में सक्षम होते हैं |
इसे जानने और समझने के बाद, आप स्वयं भी किसी का भी भविष्य बता सकने में सक्षम होंगे क्योंकि इसके लिए किसी विशेष विद्या का अध्ययन या जानकारी की आवश्यकता नहीं होती है |
कैसे बताते है बाबा भूत और भविस्य ? How to Predict Future in Hindi
जब हम किसी ज्योतिषी बाबा या हस्तरेखा के जानकार से अपना भविष्य पूछते हैं तब वह हमें अक्सर बहुत सी चीजें बताता है जिनमें से कुछ चीजें तो बहुत ही कॉमन होती हैं जैसे की ,
- आप ने पिछले समय में काफी दुःख झेला है या फिर आप दुखी हो |
- आप को चोट लगी है |
- आप के मन में कोई बात है जो आप किसी से कह नही पा रहे हो |
- आप के किसी प्रिय ने आप से विश्वास घात किया है |
आदि-आदि अब आप ही बताओ यह सारी चीजे 95 % लोगो के साथ कभी न कभी हुयी ही होती है जब वह हमे ऐसा बताते है तो हमारा दिमाग उसे तुरंत उस घटना से जोड़ कर देखने लगता है और उस व्यक्ति के प्रति हमारी श्रद्धा और बढ़ जाती है .
इसी वजह से उन कई बातो में यदि 1-2 बाते गलत भी होती है तो हम उस पर ध्यान नही देते है.
जब हम इन लोगों पर भरोसा कर लेते हैं तब शुरू होता है इनका फसाने का जाल जिसमें यह हमें बताते हैं कि हमारे साथ भविष्य में कुछ बहुत बुरा होने वाला है यह लेख आप osir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है | क्योंकि हम सभी बुरी चीजों पर जल्दी ध्यान देते हैं इसलिए हम उस बात पर तुरंत यकीन भी कर लेते हैं फिर यह बाबा लोग हमें बताते हैं कि किस तरह की पूजा या तरीके से आप अपना भविष्य सुधार सकते हो यह सभी प्रक्रियाएं काफी महंगी होती है |
कुछ बाबा तो उसी समय दक्षिणा लेकर भी ऐसी समस्याओं को खत्म करने का दावा करते हैं जबकि असली भविष्य उन्हें भी पता नहीं होता है.
यह भी पढ़े :
- Yog कब,कहाँ और कैसे करे ? प्रतेक योगी के लिए आवश्यक जानकारी एवं सावधानियां ! When, where and how to do Yog?
- अमर कैसे बने ? अमर बनने के सफल वैज्ञानिक तरीके जिससे हर इन्सान अमर बन सकता है . How to be Immortal in hindi ?
- (सच्चाई) क्या भूत प्रेत होते है? जाने भूतो की सारी सच्चाई ? Bhoot kya hote hai ? Do ghosts really exist in hindi ?
जब बाबाओ को भविष्य पता नही होता है फिर उनकी भविष्यवाणी सही कैसे हो जाती है?
दोस्तों कोई भी चीज के होने या ना होने के दो पक्ष होते हैं या तो कही गई बात सच होगी और या फिर झूठ यानी कि उस बात के सच या झूठ होने के परसेंटेज 50-50% परसेंट होती है चलिए अब हम समझते हैं इस एग्जांपल से,
माना कि राम ने बाबा से पूछा कि वह कक्षा 12 में पास होगा या नहीं ? तो बाबा बिना भविष्य जाने की दोनों में से कोई एक बात कह देंगे माना कि बाबा ने कहा तुम पास हो गए ऐसा कहने से वह लड़का पसंद हो जाता है और बाबा को कुछ न कुछ दान देता है या फिर बाबा उसे यह भी कह सकते हैं कि तुम फेल हो जाओगे तो वह लड़का डर की वजह से बाबा से कहेगा बाबा किसी भी तरीके से कुछ भी करके हमारा भविष्य बदल दो इसके लिए आप जो भी कहो हम देने को तैयार हैं जहां पर हमने देखा कि दोनों ही हालात में बाबा का फायदा है | यह लेख आप osir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है |
अब कुछ ही देर में उन्हीं बाबा के पास श्याम आता है और वह भी यही प्रश्न करता है किंतु इस बार बाबा कहते हैं कि तुम फेल हो जाओगे और ऐसा कह कर वह उनसे कुछ दक्षिणा लेते हैं या कहते हुए कि जा अब तू पास हो जाएगा|
इन दोनों स्थितियों में बाबा को कुछ भी पता नहीं होता है फिर भी वह दोनों से पैसे कमा लेता है अब रिजल्ट तो वही आएगा जो उन लोगों की मेहनत तय करेगी खैर कुछ समय बाद रिजल्ट आ जाता है .
रिजल्ट में श्याम पास हो जाता है जबकि राम फेल हो जाता है अब जब राम फेल होता है तो उसे यह याद नहीं आता कि बाबा ने तो कहा था कि मैं पास हो जाऊंगा और अगर उसे यह याद भी आता है तो वह यह सोच कर उसे टाल देता है कि शायद उसने ही मेहनत कम की होगी जबकि उसी जगह पर जब श्याम पास होता है तो वह अपनी मेहनत को अहमियत ना देकर तुरंत उसे उस बाबा की याद आती है जिन्होंने अपनी शक्तियों के माध्यम से उसके फेल होते भविष्य को पास कर दिया था|
अब वह खुद तो उस बाबा पर यकीन करने ही लगेगा साथ ही अन्य 10 से 50 लोगों को इसके बारे में बताएगा जबकि वही राम चुपचाप अगले साल तैयारी करेगा बिना कोई चीज पर ध्यान दिये या फिर शायद वह क्या सोचेगा कि यह बाबा कम जानकार थे मुझे किसी और ज्यादा जानकार बाबा से पूछने की आवश्यकता थी|
अब आगे जो 10 लोगों ने श्याम से सुना कि वह बाबा सही जानकारी देते हैं वह 10 लोग भी बाबा से अपना भविष्य पूछने आएंगे और इन 10 लोगों से भी बाबा उसी प्रकार भविष्य बतायेंगे जिसके सही या गलत होने की सम्भावना 50-50% है .
यह भी पढ़े :
- विश्वस्तरीय काला जादू और तंत्र-मंत्र , टोटका बचाव और उपाय ! World class black magic and tantra-mantra
- छोटे बच्चो के लिए सबसे आसान गणित के जादू सीखे ! Learn the easiest math magic trick for young children!
- अकेलापन कैसे दूर करे ? आसान तरीके जाने ! प्यार में धोखा, नौकरी या पढाई के लिए घर से बाहर ! How to overcome loneliness in hindi?
बाबा के भक्तो की संख्या इतनी तेजी से कैसे बढती है ?
चुकी भविष्य सच होने की स्थिति में हर कोई 10 से 20 लोगो को बताता है इसलिये इन बाबाओ के अनुयायियों की संख्या दिन दुनी और रात चौगुनी दर से बढती है .
इस प्रक्रिया में भविष्य गलत होने पर आधे लोगो का तो भरोसा उस बाबा पर उठ जाता है किंतु सही होने वाले लोग नए लोगों की संख्या 10 गुना बढ़ा देते हैं या कुछ ऐसे होता है .
- 10 लोगो से 5 लोग कम हुए जबकी बाकि 5 लोगो ने नये 50 लोगो को बढ़ा दिया
- अब उन 50 से 25 कम होंगे जबकी नये 250 लोग जुड़ जायेंगे
- फिर उन 250 से 125 लोग कम होंगे जबकी 1250 लोग नये बढ़ जायेंगे
….. ऐसे ही यह भक्तो की संख्या गुणात्मक वृद्धि करती है |
तो दोस्तों अब आप समझ गए ना कि बाबा या ज्योतिषी भविष्य कैसे बताते हैं और इस तरीके से आप भी किसी का भी भविष्य बता सकते हैं यह लेख हमारा आपको कैसे लगा हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं और इसे अपने मित्रों परिवार रिश्तेदार सब लोगों के साथ शेयर करें जिससे वह इन चक्करों में बिल्कुल न पड़े तब तक के लिए नमस्कार !