Business karna kaise sikhe ? आज की तारीख date में हर कोई का अपना एक ख्वाब होता है कि अपना खुद का एक बिजनेस business होता कि उसको किसी प्रकार की समय सीमा के अंदर पहुंचने की कोई जल्दी बाजी ना हो जैसा कि आप लोग जानते हैं |कि हम जब कोई भी नौकरी job करते हैं तो उसकी एक टाइम टेबल table होती है और हमें उसी टाइम टेबल पर वहां पर पहुंचना पड़ता है इसके अलावा नौकरी job में हमें निकालने को पकड़कर दिक्कत परेशानी का भी सामना करना पड़ता है | Business sekhne ke liye kya kare ? Business kaise karte hai ?
हमें जब भी किसी काम करने के लिए छुट्टी की आवश्यकता होती है तो हमें काफी चीजों को वहां पर बताना पड़ता है उसके बाद जाकर हमारा छुट्टी holly day अप्रूवल होता है और कई बार तो ऐसा भी होता है | कि हमें ना चाहते हुए भी अपने काम पर जाना पड़ता है क्योंकि अगर हम वहां पर नहीं जाएंगे तो हमारी नौकरी भी जा सकती है। इसीलिए हर व्यक्ति सोचता है |
कि उसका खुद का एक बिजनेस business और अगर आप भी बिजनेस करना चाहते हैं तो उसके पहले आपको बिजनेस करना सीखना होगा अब आपके मन मे सवाल आएगा कि बिज़नस करना सीखे कैसे तो चलिए मैं आज आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि बिजनेस करना कैसे सीखे? How learn business in hindi आइए मैं उसके बारे में आपको बताऊं |
- 1. बिजनेस करना कैसे सीखे ? How learn business in Hindi
- 2. बिजनेस करने के लिए कौन से सरकारी कागज लेगेंगे ? Government document
- 3. बिजनेस के हर पहलू का आपको समझ होना चाहिए : Your should have knowledge every aspects business
- 4. अपनी रुचि अनुसार बिजनेस करें : Do business as per your interest
- 5. बिजनेस करने के पहले प्लानिंग बनाएं : Planning before business doing
- 6. बिजनेस के प्रति समर्पित रहे : Devoted to business
- 7. बिजनेस शुरू करने के लिए बजट : Budget for staring a business
- 8. कर्मचारी को सम्मान दें : Give respect to the employee
- 9. कर्मचारी से चर्चा जरूर करें : Discuss with employee
- 10. अपने आप को नई जानकारी से अपडेट रखना : Keep update yourself
बिजनेस करना कैसे सीखे ? How learn business in Hindi
बिजनेस करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों को सीखना होगा जिसका विवरण में नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है-
बिजनेस करने के लिए कौन से सरकारी कागज लेगेंगे ? Government document
अगर आप कोई भी बिजनेस करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले सभी प्रकार के अपने सरकारी कागजात को तैयार करना होगा जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर कार्ड दूसरे प्रकार के सभी प्रकार के जरूरी चीजों को आपको अपने पास रखना होगा |
कि कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इस प्रकार की आवश्यकता पड़ती है इसलिए बिजनेस सीखने के दौरान आपको इस बात को निश्चित करना होगा कि आपके पास इस प्रकार के सभी जरूरी सरकारी कागज तो है तभी तो आप अपना बिजनेस सीखकर अपना बिजनेस शुरू कर पाएंगे |
यह भी पढ़े :
- (P1) 10 रियल लाइफ ऑफलाईन बिजनेस आइडिया बिना पूंजी (रुपये) के चालू करे. 10 Offline Business Idea Start with NO Money .
- शटरिंग का बिजनस कैसे शुरू करें ? सेटरिंग व्यापार में फायदा और सावधानियाँ How to start a shuttering business hindi?
बिजनेस के हर पहलू का आपको समझ होना चाहिए : Your should have knowledge every aspects business
अगर आप कोई भी बिजनेस शुरू कर रहे हैं चाहे छोटा या बड़ा आपको बिजनेस के हर पहलू के बारे में जानकारी होनी चाहिए तभी जाकर आपके द्वारा किया गया बिजनेस सफल होगा और आप जीवन में एक सफल बिजनेसमैन बन पाएंगे |
क्योंकि जब आप बिजनेस के हर पहलू के बारे में आपके पास किसी प्रकार की सटीक जानकारी नहीं होगी तो आप उस बिजनेस को करने में अपने आप को काफी अज्ञानी पाएंगे जिसके द्वारा आप उस बिजनेस में कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे और आप एक सफल बिजनेस की कटार में अपने आप को खड़े देखते हुए पाएंगे।
दुनिया का कोई भी बिजनेस हो अगर आप उसके लिए कोई विशेष प्रकार की प्लानिंग नहीं करेंगे तो आपको वहां पर सफलता प्राप्त करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
इसलिए बिजनेस करने से पहले उसकी प्लानिंग करें और साथ में उस बिजनेस के बारे में अच्छा खासा आंकड़ा भी इकट्ठा करें ताकि आप आसानी से उस बिजनेस को कर पाए और मुनाफा कमाता है।
अपनी रुचि अनुसार बिजनेस करें : Do business as per your interest
अगर आप कोई भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस बात की प्लानिंग करनी होगी कि आप को किस प्रकार के बिजनेस में बहुत ज्यादा रुचि है |
जो बिजनेस आप अच्छी तरह से कर पाएंगे और उसमें आपको सफल होने में किसी प्रकार की दिक्कत या परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए आप हमेशा अपनी रूचि के अनुसार ही बिजनेस का चयन करें तभी जाकर आप सफल हो पाएंगे।
बिजनेस करने के पहले प्लानिंग बनाएं : Planning before business doing
अगर कोई भी बिजनेस आप शुरू करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको उस बिजनेस के बारे में प्लानिंग बनानी होगी तभी जाकर आप बिजनेस को अच्छी तरह से कर पाएंगे और उसमे सफलता प्राप्त कर पाएंगे क्योंकि जिस प्रकार अगर आप जीवन में कोई भी कार्य करते हैं |
तो आपको सबसे पहले उसकी एक प्राणी बनानी पड़ती है कि आपको कब और कैसे इस चीज को पूरा करना है ताकि आपके द्वारा कोई भी भूल यहां पर ना हो और अगर ऐसा होता है तो आप यकीन मानिए आप उस क्षेत्र में सफल हो जाते हैं इसलिए बिजनेस करने से पहले हमें प्लानिंग बनानी ही पड़ेगी। आसान शब्दों में समझें तो बिजनेस प्लानिंग का मतलब होता है कि आप कितना पैसा निवेश करने के लिए तैयार हैं।
बिजनेस के प्रति समर्पित रहे : Devoted to business
अगर आप कोई भी बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको इस बिजनेस को ऊंचाई पर मुकाम पर ले जाने के लिए हमेशा बिजनेस के प्रति समर्पित भावना से काम करना होगा तभी जाकर आप उस बिजनेस में सफल हो पाएंगे क्योंकि अगर आप भी बिजनेस में लापरवाह है तो आप कभी भी बिजनेस में सफल नहीं हो पाएंगे क्योंकि लापरवाह इंसान का जीवन उसी प्रकार का होता है |
जैसे मान लीजिए कि आप रास्ते पर जा रहे हैं और आप अगल-बगल नहीं देख रहे हैं कि कहां से गाड़ी आ रही है तो ऐसे में आप का दुर्घटना ग्रस्त होना लगभग तय माना जाता है उसी प्रकार जो व्यक्ति बिजनेस में लापरवाह होते हैं उनको अपने बिजनेस में नुकसान उठाना ही पड़ेगा |
इसलिए आप अपने बिजनेस के प्रति समर्पित रहे और अगर आप कोई भी स्टाफ रखते हैं उसको भी अपने बिजनेस के प्रति समर्पित रहने के लिए तैयार करें तभी जाकर आपको सफलता प्राप्त होगी।
बिजनेस शुरू करने के लिए बजट : Budget for staring a business
कोई भी बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको उसके लिए पैसे की जरूरत पड़ेगी और पैसे के लिए आपको अनेकों प्रकार के चीजों की जरूरत पड़ती है ऐसे में आप अपने बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले उसका एक बजट बनाएंगे कि आपको इस बजट के अंदर ही अपना बिजनेस शुरू कर लेना और कोशिश करना है |
कि आप अपने बजट को कम रखें और उससे ज्यादा मुनाफा कमाने के बारे में आपको एक अच्छी खासी रणनीति बनानी होगी ताकि आपका बिजनेस आपके बजट में शुरू हो जाए और आप उसे अच्छा खासा लाभ कमा सके।
कर्मचारी को सम्मान दें : Give respect to the employee
अगर आप बिजनेस करते हैं और आपने यहां कर्मचारी रखा है तो तो आपको हमेशा अपने कर्मचारी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए क्योंकि कर्मचारी के द्वारा ही आपका बिजनेस ऊंचाई और मुकाम पर पहुंच पाएगा |
क्योंकि किसी भी इंसान के द्वारा किसी भी बिजनेस को ऊंचाई पर ले जाना संभव नहीं होता बल्कि वह एक प्रकार का टीम वर्क होता है और टीम वर्क द्वारा ही आप ऊपर तक जा सकते हैं।
इसलिए आप हमेशा अपने कर्मचारी को सम्मान दें और उसे हमेशा अच्छा व्यवहार करें ताकि आपका बिजनेस सफलता की ऊंचाई पर पहुंचे और काम करने वाले कर्मचारी भी आपको बिजनेस को ऊपर ले जाने मे सहायता कर पाए।
यह भी पढ़े :
- आइसक्रीम फैक्ट्री कैसे लगाये ? फायदा और मशीन ? आइस क्रीम बनाने का बिजनेस कैसे करे ? Ice cream business idea Hindi
- startup व्यापार से जुडी टॉप हिंदी फिल्मे ! Top 10 business movies For entrepreneurs in hindi
कर्मचारी से चर्चा जरूर करें : Discuss with employee
अगर आप कोई भी व्यवसाय कर रहे हैं तो आपको अपने व्यवसाय को बड़ा करने के लिए हमेशा नए-नए आईडिया और सुझाव पर काम करना चाहिए इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है |
कि आप अपने कर्मचारी के साथ बैठकर बिजनेस से जुड़े चीजों पर चर्चा करें और उसे राय भी आप ले सकते हैं क्योंकि बिजनेस को आगे ले जाने के लिए आपको अपने कर्मचारी के साथ चर्चा करनी होगी ताकि आप अपने बिजनेस में अगर कोई नया सुझाव या आइडिया पर काम करेंगे तो आपके बिजनेस को बड़ा करने में सहायता प्राप्त होगी।
अपने आप को नई जानकारी से अपडेट रखना : Keep update yourself
बिजनेस करने वाले लोगों को हमेशा बिजनेस से जुड़े खबरों के पति अपने आप को अपडेट रखना चाहिए ताकि अपने बिजनेस को ऊपर तक ले जाने में उन्हें काफी सहायता मिले क्योंकि अगर आप व्यवसाय करते हैं |
तो आपको बिजनेस से जुड़ी हुई सही प्रकार के गतिविधियों और खबरें पर अपनी नजर बनाकर रखनी चाहिए तभी जाकर आप अपने आप को अपडेट रख पाएंगे और उससे अपने बिजनेस को आगे ले जाने में आपको चाहता भी मिलेगी।
उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करें और अगर आपका कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में पूछे मैं उसका उत्तर देने के लिए हमेशा आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में-