हमारे भारत देश में जब भी कोई त्यौहार आता है तो लोग काफी हर्षोल्लास और खुशी के साथ उस त्योहार को मनाते हैं। कुछ त्यौहार ऐसे आते हैं,जिनमें हम सभी नए कपड़े खरीद कर पहनते हैं।
हालांकि अधिकतर त्योहारों में एक बात सामान्य होती है, वह यह है, कि मिठाई का आदान प्रदान करना। मिठाई एक ऐसी चीज है ,जो हर त्यौहार में खाई भी जाती है और खिलाई भी जाती है। इसके अलावा हमारे घर में भी त्यौहार आने पर मिठाई बनाई जाती है। इंडिया में मिठाई की कई वैरायटी है और हर मिठाई खाने में काफी ज्यादा स्वादिष्ट लगती है।
मिठाई का संबंध शुभ चीजों से होता है। इसीलिए अगर कभी आपको सपने में मिठाई दिखाई देती है, तो आपको यह अवश्य जान लेना चाहिए|कि सपने में मिठाई दिखाई देने का मतलब क्या होता है।
- 1. सपने में मिठाई देखने का क्या मतलब है ? What does it mean to see sweets in a dream:
- 1.1. 1: सपने में मिठाई खाने का क्या मतलब है ? What does it mean to eat sweets in a dream :
- 1.2. 2: सपने में मिठाई बांटने का क्या मतलब है ? What does it mean to distribute sweets in a dream :
- 1.3. 3: सपने में दूसरे को मिठाई खिलाते हुए देखना ? Seeing someone else feeding sweets in a dream :
- 1.4. 4: सपने में मिठाई बनाने का क्या मतलब है ? What does it mean to make sweets in a dream :
- 1.5. 5: सपने में अपने आप को मिठाई चुराते हुए देखना ? Seeing yourself stealing sweets in a dream :
- 1.6. 6: सपने में मिठाई गिरते हुए देखने का क्या मतलब है ? What does it mean to see falling sweets in a dream :
- 1.7. 7: सपने में मिठाई खरीदते हुए देखना ? Seeing buying sweets in a dream :
सपने में मिठाई देखने का क्या मतलब है ? What does it mean to see sweets in a dream:
मिठाई किसी भी प्रकार से यह संकेत देती है ,कि आपकी जिंदगी में कुछ ना कुछ अच्छा होने वाला है। अगर आपको रात को सोते समय मिठाई दिखाई देती है तो यह सामान्य बात है|
परंतु अगर आपको लगातार रात में सोते समय सपने में मिठाई दिखाई देती है तो यह किसी ना किसी चीज का संकेत है,इसी लिए आपको अगर यह पता रहेगा कि मिठाई देखने का मतलब क्या होता है|
तो आप उन संकेतों को समझ लेंगे। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको सपने में मिठाई देखने का मतलब या फिर सपने में मिठाई देखने का अर्थ बता रहे हैं।
1: सपने में मिठाई खाने का क्या मतलब है ? What does it mean to eat sweets in a dream :
अगर आपको रात को सोते समय लगातार सपने में यह दिखाई दे रहा है, कि आप कोई स्वादिष्ट मिठाई खा रहे हैं तो बता दे कि यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। सपने में खुद को मिठाई खाते हुए देखना इस बात का संकेत होता है|
कि आप या तो किसी ऐसी परीक्षा में पास हो गए हैं, जो काफी कठिन मानी जाती है, या फिर आपको कोई नौकरी मिल गई है।क्योंकि आमतौर पर हम तभी मिठाई खाते हैं ,जब हम किसी मुश्किल परीक्षा को पास करते हैं|
या फिर हमारे लिए कोई खुशी की बात होती है, तो इस प्रकार से आप यह स्पष्ट तौर पर समझ सकते हैं, कि अगर सपने में आप मिठाई खाते हुए अपने आप को देख रहे हैं तो यह आपके लिए काफी खुशी की बात है। इसीलिए आपको खुश हो जाना चाहिए।
- सपने में उल्लू दिखाई देने का क्या मतलब होता है ? Owl In Dreams meaning in hindi
- सपने में लड़की देखने का क्या मतलब अर्थ होता है ? शुभ या अशुभ What does it mean to see a girl in a dream ?
2: सपने में मिठाई बांटने का क्या मतलब है ? What does it mean to distribute sweets in a dream :
हमारे साथ हमारी जिंदगी में जो कुछ भी होने वाला होता है, उन सभी चीजों के बारे में हमें सपने के द्वारा पहले से ही संकेत मिलना चालू हो जाते हैं। अगर आप रात को सोते समय ऐसा सपना देखते हैं, कि आप अपने हाथों से बहुत सारे लोगों को मिठाई बांट रहे हैं तो यह इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपके घर में कोई शुभ काम होने वाला है|
क्योंकि ऐसा सपना तभी आता है| जब किसी व्यक्ति के घर में शुभ काम होता है।क्योंकि हर शुभ काम को करने के बाद में प्रसाद के तौर पर मिठाइयां बांटी जाती हैं। इस प्रकार आप यह समझ सकते हैं, कि हो सकता है कि आपके घर में नवरात्रि में माता जी की मूर्ति बैठाई जाने वाली हो या फिर गणपति उत्सव में गणपति जी आपके घर में विराजमान होने वाले हैं|
अथवा आपके घर में भगवान से संबंधित कोई धार्मिक काम होने वाला है और उसी धार्मिक काम की पूर्ति के बाद आप अपने हाथों से भक्तों को मिठाई बाटेंगे।
3: सपने में दूसरे को मिठाई खिलाते हुए देखना ? Seeing someone else feeding sweets in a dream :
अगर आपको रात में ऐसा सपना आता है, कि आप अपने हाथों से किसी दूसरे व्यक्ति को मिठाई खिला रहे हैं तो यह आपके लिए तो शुभ संकेत नहीं है, परंतु यह उसके लिए बहुत ही शुभ संकेत है|
जिसे आप सपने में मिठाई खिलाते हुए देख रहे हैं, क्योंकि यह तभी होता है ,जब सामने वाले बंदे को कोई नौकरी मिलती है, या फिर वह किसी परीक्षा में पास होता है, अथवा ऐसी कोई खुशी की बात होती है|
जिस पर उसे मिठाई खिलाई जाती है, तो इस प्रकार से आप यह समझ सकते हैं, कि अगर आप सपने में किसी दूसरे व्यक्ति को अपने हाथों से मिठाई खिला रहे हैं तो यह आपके लिए नहीं बल्कि उसके लिए खुशी की बात है।
4: सपने में मिठाई बनाने का क्या मतलब है ? What does it mean to make sweets in a dream :
यहां पर हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सपने में मिठाई बनाने के कई मतलब होते हैं। सपने में मिठाई बनाने का सबसे पहला मतलब यह होता है,कि आपकी जिंदगी में शांति बनी रहेगी| और अगर आपके घर में कोई झगड़े चल रहे हैं तो वह शांत हो जाएंगे।
इसके अलावा सपने में मिठाई बनाने का दूसरा मतलब यह होता है,कि आप अगर कोई धंधा खोलने के विचार में है तो वह जल्दी ही खुलने वाला है। हो सकता है|
कि आप मिठाई बनाने का धंधा ही खोलने के बारे में सोच रहे हो और इसी का संकेत आपको सपने के माध्यम से दिखाई दे रहा है।
5: सपने में अपने आप को मिठाई चुराते हुए देखना ? Seeing yourself stealing sweets in a dream :
हम सभी को अलग-अलग सपने आते हैं ,परंतु कोई एक सपना अगर लगातार हमें दिखाई देता है तो यह इस बात का संकेत है,कि हमें वह कुछ बताना चाह रहा है। अगर आपको यह सपना दिखाई देता है |
कि आप किसी दुकान से मिठाई चुरा करके भाग रहे हैं तो यह इस बात को दर्शाता है, कि आप अपनी जिम्मेदारियों को सही से नहीं निभा रहे हैं, बल्कि आप अपनी जिम्मेदारियों से अपना जी चुरा रहे हैं।
ऐसे में हम आपको बता दें कि जिम्मेदारियों से भागने से आपको कोई भी फायदा नहीं होगा, क्योंकि वह वैसी की वैसी ही बनी रहेगी। इसलिए डटकर जिम्मेदारियों का मुकाबला करें और उनका पालन करें।
6: सपने में मिठाई गिरते हुए देखने का क्या मतलब है ? What does it mean to see falling sweets in a dream :
अगर आपको ऐसा सपना दिखाई देता है, जिसमें आपके हाथों में कोई मिठाई मौजूद है और जैसे ही आप उसे खाने के लिए उसे अपने मुंह की तरफ बढ़ाते हैं, वैसे ही वह आपके हाथ से छूटकर के नीचे गिर जाती है।
अगर यह सपना आपको दिखाई देता है तो इसका मतलब यह है,कि आपको आने वाले दिनों में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है,या फिर आपको धन से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर यह सपना आपको दिखाई देता है तो आपको सावधान हो जाने की आवश्यकता है।
- सपने में पानी में डूबने का क्या मतलब होता है ? What does it mean to drown in a dream?
- सपने में अपने ही बेटे को देखने का क्या मतलब होता है ?
7: सपने में मिठाई खरीदते हुए देखना ? Seeing buying sweets in a dream :
अगर आपको यह सपना दिखाई देता है,कि आप किसी दुकान से मिठाई खरीद रहे हैं तो इसका मतलब यह है,कि आप निकट भविष्य में जल्दी ही अपना खुद का मकान लेने वाले हैं|या तो कोई जमीन खरीदने वाले हैं, या फिर आप अपनी खुद की गाड़ी लेने वाले हैं, क्योंकि मिठाईयां तभी लोग खरीदते हैं, जब वह कोई नई चीज लेते हैं।
इसके अलावा यह इस बात का भी संकेत है, कि आने वाला जो त्यौहार है, वह आप काफी हंसी खुशी के साथ मनाने वाले हैं ,अथवा आपके घर में किसी ना किसी जरिए से कोई बड़ी खुशी आने वाली है।