ज्योतिष के मुताबिक मूंगा के नुकसान : ये राशि के लोग न पहने मूंगा | Munga ke nuksan : coral stone pahanne ke nuksan

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

मूंगा के नुकसान | Munga ke nuksan : हेलो मित्रों नमस्कार आज मैं इस आर्टिकल में समस्त जातक जातिका को मूंगा के नुकसान टॉपिक पर जानकारी दूंगी जिसमें मैं आप लोगों को बताऊंगी मूंगा रत्न किस राशि के जातक जातिका के लिए किस प्रकार से नुकसानदायक है और किस राशि के जातकों के लिए फायदेमंद है.

मूंगा के नुकसान | Munga ke nuksan

क्योंकि रत्न शास्त्र में हर राशि के लिए अलग-अलग प्रकार के रत्नों का निर्माण किया गया है जिनको लेकर अपने रत्न शास्त्र का कहना है अगर रत्नों को राशि के हिसाब से धारण किया जाए तो कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत बनती है जिससे जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है.

लेकिन इसके विपरीत शास्त्र का कहना है कि अगर कोई भी जातक किसी दूसरे की राशि से संबंधित रत्न को धारण कर लेता है तो उसको धारण करने से नुकसान प्राप्त हो सकते हैं. इसलिए आज मैं उन्हीं 9 प्रकार के रत्नों में w मूंगा रत्न के बारे में जानकारी प्रदान करूगी.

जिसमें मैं आप लोगों को बताऊंगी मूंगा रत्न किस प्रकार से किस राशि के जातक जातकों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. ऐसे में अगर आप लोग मूंगा रत्न से संबंधित विशेष जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं, तो कृपया करके इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें.

मूंगा के नुकसान | Munga ke nuksan

आमतौर पर हम सभी रत्नों को ग्रहों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए पहनते हैं, जो ना केवल ग्रहों की स्थिति से संबंध रखते हैं बल्कि हमारे जीवन पर भी असर डालते है ,जो दवा की तरह अपना असर दिखाते है,अगर रत्न आपकी राशि से हटकर हुआ तो आपको कई साइड इफेक्ट दे सकता हैं.

हर रत्न के अलग-अलग साइड इफेक्ट होते है. इसीलिए हम यहां पर मूंगा रत्न के नुकसान की जानकारी प्रदान करेंगे लेकिन उससे पहले जान लेते हैं मूंगा रत्न किन राशि के जातकों के लिए शुभ और की राशि के जातकों के लिए अशुभ है.

किस राशि को पहनना चाहिए मूंगा रत्न

रत्न शास्त्र के अनुसार मूंगा रत्न मंगल ग्रह से संबंधित है ऐसे में इस रत्न को मंगल ग्रह से संबंधित राशियां जैसे,मेष राशि ,वृश्चिक राशि, और मगल ग्रह से मित्रता रखने वाली राशियां धनु सिंह, मीन ,भी मूगा रत्न धारण कर सकती है.

किन किन राशियों के लिए नुकसान दायक होता हैं मूंगा रत्न

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर और कुंभ राशि के लोगों को मूंगा धारण करने से बचना चाहिए, क्योंकि कुंभ और मकर राशि के प्रमुख स्वामी शनि ग्रह को माना गया हैं, जो मगल ग्रह से शत्रुता रखते हैं ऐसे में अगर कुंभ और मकर राशि के जातक जातिका मूंगा रत्न को धारण करते हैं तो इससे इन राशियों के लोग को कई सारे नुकसान मिल सकते हैं जिनमें से मैं कुछ प्रमुख नुकसान बता रही हूं जैसे :

1. आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती हैं.

money purse

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई भी जातक जातिका मूंगा रत्न को ज्योतिष शास्त्र की सलाह के बिना धारण कर लेते है तो उस व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बेहद ही कमजोर हो जाती है क्योंकि रत्न शास्त्र के मुताबिक कोई भी रत्न को धारण करने से पहले जानना आवश्यक होता है कि कौन सा रत्न आपकी राशि के लिए शुभ माना जाता है और फिर उसी हिसाब से रत्नों को धारण करना चाहिए.

ऐसे मूंगा रत्न आपके लिए शुभ है या नहीं इस जानकारी के बाद ही इसे धारण करें.

2. घर की सुख शांति चली जाती हैं.

सुंदर रत्ना व्यक्ति का साहस और आत्मविश्वास बढ़ाता है, लेकिन हर किसी को मूंगा पहनना नुकसानदायक भी हो सकता है क्योंकि मूंगा सिर्फ मंगल ग्रह से संबंधित राशियों के लिए बनाया गया है इसी के साथ में मंगल ग्रह से मित्रता रखने वाले ग्रह की राशियां भी इसे धारण कर सकती हैं.

मंगल ग्रह से जिस ग्रह की शत्रुता है उस राशि के जातक जातिका के लिए मूंगा रत्न अशुभ है ऐसे में अगर आप लोग इस रत्न को धारण करते हैं तो आपके घर की सुख शांति नष्ट हो जाएगी.

3. करियर और कार्यक्षेत्र में रुकाव आने लगती हैं.

अगर आप मूंगा रत्न को बिना ज्योतिष सलाह के धारण करते हैं तो इससे आपके कैरियर और कार्य क्षेत्र में रुकावट आ सकती है. क्योंकि मूंगा रत्न को केवल मंगल निवारण के लिए शुभ माना जाता है ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि मूंगा रत्न से शनि कष्ट निवारण होगा, तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल है.

career

अगर आप इसी भूल के चलते इस रत्न को धारण करते हैं तो आपका कैरियर पूरी तरह से चकनाचूर हो सकता है.

4. शनि ग्रह क्रोधित हो जाते हैं.

जैसा कि हम बार-बार बता रहे हैं मूंगा रत्न सिर्फ मंगल ग्रह से संबंधित है ऐसे में अगर शनि ग्रह से संबंधित राशियां जैसे कुंभ मकर इस रत्न को धारण करती हैं तो शनि ग्रह आपसे नष्ट हो जाते हैं जिससे आपके जीवन में प्रतिदिन नई-नई समस्या उत्पन्न होने लगती हैं, क्योंकि मंगल ग्रह शनि देव के शत्रु हैं ऐसे में इस रत्न को धारण करने से शनिदेव क्रोधित हो जाते हैं.

5. गम्भीर बीमारियां हो सकती हैं.

रत्न शास्त्र के अनुसार अपनी राशि के अनुसार रत्न धारण करने से हमारा स्वास्थ्य बेहतर रहता है. लेकिन अगर हम अपनी राशि से हटकर रत्नों को धारण करते हैं तो वह रत्न हमें स्वास्थ्य से संबंधित कई तरह की बीमारियां समस्याएं दे सकता है.

thermometerfever bukhar febris

जिनसे छुटकारा पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. क्योंकि अपनी राशि से हटकर रत्न धारण करने पर कुंडली में ग्रहों की स्थिति बहुत ही खराब हो जाती है जिसकी वजह से जीवन में अनेक बाधाएं आने लगती हैं इसलिए कोई भी रत्न धारण करने से पहले ज्योतिष से सलाह अवश्य लें.

FAQ : मूंगा के नुकसान

मूंगा कब नहीं पहनना चाहिए ?

मूंगा रत्न मंगल ग्रह दोष निवारण के लिए शुभ माना जाता है लेकिन जब आपकी कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति बेहतर हो और वह आपके जीवन में शुभ फल दे रहा हो तो आप भूल कर भी मूंगा रत्न ना धारण करें.

मूंगा कितने दिनों में असर दिखाता है ?

रत्न शास्त्र के अनुसार अगर मूंगा रत्न को शुभ दिन शुभ समय और पूरे विधि विधान के साथ धारण किया जाए तो 1 हफ्ते के अंदर मूंगा रत्न अपना असर दिखाने लगता है.

सबसे शक्तिशाली रत्न कौन सा है ?

रत्न शास्त्र के अनुसार नीलम रत्न सबसे शक्तिशाली माना गया है क्योंकि नीलम रत्न शनि ग्रह से संबंधित है जिसमें राजा को रंक और रंक को राजा बनाने की शक्तियां विद्यमान होती हैं.

निष्कर्ष

तो मित्रों जैसा कि आज हमने इस आर्टिकल में आप सभी लोगों को मूंगा के नुकसान टॉपिक से संबंधित जानकारी प्रदान की है जिसमें मैंने आप लोगों को मूंगा रत्न के नुकसान बताने के साथ साथ यह भी बताया है कि मूंगा रत्न किस राशि को पहनना चाहिए और किसको नहीं पहनना चाहिए .

अगर आप लोगों ने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों ने मूंगा रत्न के नुकसान टॉपिक से संबंधित विशेष जानकारी प्राप्त हो गई है.

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment