रोम छिद्र भरने की क्रीम | Rom chidra bharne ki cream : हेलो दोस्तो नमस्कार आज मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में रोम छिद्र भरने की क्रीम टॉपिक से जुड़ी जानकारी प्रदान करूंगी जिसमें मैं आप लोगों को स्किन केयर डॉक्टर के अनुसार बताई गई रोम छिद्र भरने की क्रीम बताने के साथ-साथ उसको इस्तेमाल में लेने की भी पूरी जानकारी बताएंगे.
क्योंकि चेहरे की किसी भी प्रकार की समस्या को दूर करने के लिए कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले उस प्रोडक्ट को किस तरह से, कितने दिन तक लगाना है इसके विषय में अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि किसी भी प्रोडक्ट को बिना जानकारी के लंबे समय तक इस्तेमाल करने से आपको कई तरह के साइड इफेक्ट भी नहीं सकते हैं.
इसीलिए हम इस लेख में चेहरे के रोम छिद्र भरने वाली क्रीम का नाम बताने के साथ-साथ उसे इस्तेमाल में लेने की विधि पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे. क्योंकि चेहरे में रोम छिद्र खुल जाना एक ऐसी समस्या है जिससे आपको ब्लैकहेड्स, बड़े-बड़े मुहासे, चेहरे पर लाल पन आ जाना जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
जिसके कारण आपके चेहरे की स्किन उम्र से पहले ही अधिक उम्र जैसी नजर आने लगी इसलिए समय रहते रोम छिद्र का बेहतर ट्रीटमेंट जरूरी है, जिसके विषय में हम आज इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक से बताएंगे आप लोग चेहरे के रोम छिद्र भरने वाली क्रीम की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें.
चेहरे के रोम छिद्र भरने के लिए निम्न प्रकार की क्रीमो का इस्तेमाल किया जा सकता है जिनके नाम कुछ इस प्रकार से है जैसे,
- 1. 1. रूप मंत्रा आयुर्वेदिक क्रीम
- 1.1. रूप मंत्र क्रीम को इस्तेमाल में लेने का तरीका
- 2. 2. नाइट क्रीम और विटामिन ई कैप्सूल चेहरे के रोम छिद्र भरने में सहायक
- 3. 3. गुलाब जल और ग्लिसरीन स्किन टोनर का इस्तेमाल करें
- 4. FAQ : रोम छिद्र भरने की क्रीम
- 4.1. रूखी ,सूखी, लाल ,स्किन के लिए क्या करें ?
- 4.2. पिंपल के लिए क्या करें ?
- 4.3. चहेरे की खूबसूरती के लिए क्या करें ?
- 5. निष्कर्ष
1. रूप मंत्रा आयुर्वेदिक क्रीम
लेकिन इसके लिए आपको इस क्रीम को इस्तेमाल में लेने का सही समय और तरीका मालूम होना चाहिए तभी आपके चेहरे पर उत्पन्न हर प्रकार की समस्या को ठीक करने के लिए सहायक होगी तो आइए हम आप लोगों को रूप मंत्र क्रीम को इस्तेमाल में लेने का तरीका भी बता देते हैं.
रूप मंत्र क्रीम को इस्तेमाल में लेने का तरीका
रूप मंत्र क्रीम को इस्तेमाल में लेना बहुत ही आसान है लेकिन जिन लोगों ने इस क्रीम को कभी नहीं इस्तेमाल किया उन लोगों को नहीं मालूम है कि इसे किस तरह से इस्तेमाल में लेना है इसलिए हम यहां पर रूप मंत्र क्रीम को इस्तेमाल में लेने की जानकारी एक क्रम वाइज से बता रहे हैं जैसे :
1. सोने से पहले आप रूप मंत्र फेस वॉश से अपने चेहरे को धोकर अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर ले.
2. उसके बाद आप सूती कपड़े की मदद से चेहरे के पानी को पोंछ लें.
3. चेहरे के पानी को पोछने के बाद आप रूप मंत्र क्रीम को आवश्यकतानुसार अपनी हथेली में निकाल ले.
4. अब आप इस क्रीम को अपने हाथों की उंगलियों की सहायता से अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाए आपको इस क्रीम को लगाने के बाद मालिश न करें, बस इस क्रीम को नॉर्मल तरीके से लगाना है.
5. क्रीम को लगाने के बाद आप रूप मंत्र कैप्सूल को शाम को खाना खाने के बाद एक कैप्सूल प्रतिदिन सेवन में लेना है चाहे सुबह लो या फिर शाम को.
6. इस तरह से 1 हफ्ते तक रूम मंत्र फेसवास क्रीम और कैप्सूल का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे से रोम छिद्र की समस्या पूरी तरह से ठीक हो जाएगी साथ में आपके चेहरे पर ऐसा निखार आएगा जिसे देखने के बाद आप लोग इस क्रीम को हमेशा के लिए इस्तेमाल करने की इच्छुक हो जाएंगे.
क्योंकि मैंने खुद इस क्रीम को इस्तेमाल किया है इसलिए मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं रूप मंत्रा क्रीम काफी ज्यादा अच्छी है इस क्रीम के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है क्योंकि यह क्रीम आयुर्वेदिक हैं .
7. तो आप लोग इस क्रीम को चेहरे के रोम छिद्र भरने के साथ-साथ अन्य समस्याओं को ठीक करने के लिए एक बार अवश्य इस्तेमाल में ले तो आप लोगों को बेहतर रिजल्ट मिलेगा यह क्रीम लड़का लड़की दोनों ही लगा सकते हैं.
2. नाइट क्रीम और विटामिन ई कैप्सूल चेहरे के रोम छिद्र भरने में सहायक
चेहरे के रोम छिद्र को भरने के लिए आप कोई भी नाइट क्रीम के साथ vitamin e capsule का उपयोग करके रोम छिद्र को भर सकते हैं साथ में चेहरे पर एक बहुत ही गजब का निखार आ जायेगा क्योंकि नाइट क्रीम पूरी रात स्किन पर काम करती है.
जिसकी वजह से स्किन अच्छी तरह से मॉइस्चराइज होती है और स्किन में सॉफ्टनेस आती है और जब इसी के साथ में विटामिन ए कैप्सूल का जेल मिलाकर इसका इस्तेमाल किया जाता है तो नाइट क्रीम को लगाने के दोगुने फायदे प्राप्त होते हैं.
क्योंकि विटामिन ई में एंटीऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा पायी जाती है, साथ ही इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं जिससे चेहरे के रोम छिद्र भरने के साथ साथ चेहरे पर गजब का निखार आता है, तो आईए हम आप लोगों को नाइट क्रीम के साथ विटामिन ई कैप्सूल को इस्तेमाल में लेने का तरीका भी बता दें.
नाइट क्रीम के साथ विटामिन ई कैप्सूल को इस्तेमाल में लेने का तरीका
चेहरे के रोम छिद्र भरने के लिए नाइट क्रीम और विटामिन ई कैप्सूल को इस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए जैसे,
- सबसे पहले आप किसी आयुर्वैदिक हर्बल फेस वॉश से या फिर जो फेसवास आपको सूट करता हो उस फेसवॉश से अपने चेहरे को अच्छे से शाम को सोते वक्त धो ले.
- फिर अपने चहेरे के पानी को सूती कपड़े की मदद से पोंछ लें.
- उसके बाद आप एक कटोरी में अवश्यकता अनुसार नाइट क्रीम निकालकर उसमें एक विटामिन ई कैप्सूल के अंदर का जेल निकल कर ऐड करें.
- नाइट क्रीम और विटामिन ई कैप्सूल के जेल को आपस में अच्छी तरह मिलाकर इस क्रीम को अपनी अगुलियों की सहयता से चहेरे पर अच्छे से लगा ले,और लगाकर सो जाए.
- सुबह आप अपने चहेरे को नार्मल ठंडे पानी से धो लें.
- इस तरह से विटामिन ई कैप्सूल और नाइट क्रीम को लगाने से 1 हफ्ते के अंदर आपके चेहरे के रोम छिद्र पूरी तरह से भर जाएंगे साथ में आपके चेहरे पर एक बहुत ही अच्छा निखार आएगा .
3. गुलाब जल और ग्लिसरीन स्किन टोनर का इस्तेमाल करें
गुलाब जल चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद प्रोडक्ट है लेकिन अगर आप गुलाब जल के साथ में ग्लिसरीन को मिलाकर इस्तेमाल में लेते हैं तो यकीन मानिए आप लोग 1 हफ्ते के अंदर अपने चेहरे के खुले हुए रोम छिद्र को आसानी से भर सकते हैं क्योंकि ग्लिसरीन चेहरे को अंदर से मोशुराइजर करती है सूखे स्किन को नमी प्रदान करती है.
जिससे चेहरा मुलायम और चमकदार बनता है तो आइए हम आप लोगों को गुलाब जल के साथ में ग्लिसरीन को इस्तेमाल में लेने का तरीका भी बता दे ताकि आप लोग इसके सही इस्तेमाल से अपने चेहरे के रोम छिद्र को आसानी से भर सकें.
गुलाब जल और ग्लिसरीन को इस्तेमाल में लेना का तरीका
चहेरे के रोम छिद्र भरने के लिए गुलाबजल और ग्लिसरीन को इस तरह से उपयोग में लेना चाहिए जैसे,
- रात को सोने से पहले आप अच्छे फेशवाश से अपने चेहरे को धो कर साफ़ कर लें.
- फिर किसी सूती कपड़े की मदद से चेहरे के पानी को पोंछ लें.
- उसके बाद एक कटोरी में एक छोटा चम्मच ग्लिसरीन और गुलाबजल दोनों को बराबर मात्रा में लेकर अच्छे से मिक्स करें.
- जब दोनों आपस में अच्छे से मिक्स हो जाएं तो आप इस स्किन टोनर को मुलायम रुई की सहायता से अपने सारे फेस पर अच्छे से लगा ले.
- फिर लगाने के बाद आप चुपचाप सो जाए और सुबह उठाकर अपने फेस को नॉर्मल पानी से धो लें.
- इस तरह से 1हफ्ते तक गुलाब जल और ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर एक भी रोम छिद्र नहीं नजर आएगा.
FAQ : रोम छिद्र भरने की क्रीम
रूखी ,सूखी, लाल ,स्किन के लिए क्या करें ?
पिंपल के लिए क्या करें ?
चहेरे की खूबसूरती के लिए क्या करें ?
निष्कर्ष
तो दोस्तों जैसा कि आज हमने इस आर्टिकल में आप सभी लोगों को रोम छिद्र भरने वाले क्रीम के विषय में बताया है जिसने मैंने आप लोगों को स्क्रीन केयर डॉक्टर के अनुसार बताई गई रूम छिद्र भरने वाली क्रीम का नाम बताने के साथ-साथ उन्हें किस तरह से इस्तेमाल में लेना है इसके विषय में विस्तारपूर्वक से बताया है .
अगर आप लोगों ने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को रोम छिद्र भरने वाली क्रीम टॉपिक से संबंधित विशेष जानकारी प्राप्त हो गई होगी, और आप लोगों को आपकी समस्या का सलूशन मिल गया होगा.