लक्ष्मी शाबर मंत्र : प्रणाम गुरुजनो आज हम आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से लक्ष्मी शाबर मंत्र के बारे में बताएंगे गुरुजनों लक्ष्मी मंत्र में लक्ष्मी प्राप्ति के लिए शाबर मंत्र सबसे शीघ्र फलदाई होता है इन सिद्ध शाबर मंत्र की रचना सिद्ध गुरु गोरखनाथ आदि योगियों ने की थी.
इन मंत्रों में प्रत्येक दिन तथा हर प्रकार के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए मंत्र होते हैं इन मंत्रों में लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र भी शामिल होता है पहले के समय में इन मंत्रों को सिद्ध खाना बहुत ही सरल माना जाता था.
आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में मनुष्य अपने जीवन को चलाने के लिए अपना जीवन निर्वाह के लिए कड़े परिश्रम करता है जिसमें कुछ लोग सफल होते हैं और कुछ लोग असफल हो जाते हैं ऐसे में जो लोग सफल नहीं हो पाते हैं.
वह लोग हताश और निराश होकर बैठ जाते हैं और उसके बाद उनके जीवन के प्रति सोचने का नजरिया नकारात्मक हो जाता है जिसकी वजह से उनकी राह और भी जटिल हो जाती है और इसी नकारात्मक सोच की वजह से जीवन मैं इसका कोई भी कार्य सफल नहीं होता है और यही कारण है.
कि लोग समाज से पूरी तरह से कट जाते हैं घर परिवार रिश्तेदार तथा मित्रों से इन्हें अपनापन नहीं रहता है ऐसे व्यक्तियों के ऊपर कर्ज भी बढ़ जाता है और लेनदार पीछे पड़ जाते हैं इस तरह से इसका पूरा जीवन उथल-पुथल होने लगता है। ऐसे में व्यक्ति बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाता है.
तो वह फिर भगवान पर सब कुछ छोड़ देता है अगर वही व्यक्ति किसी उपाय को करने में सक्षम हो तो वह भी अपना जीवन सही से व्यतीत कर सकता है अगर आप भी जीवन में सुख शांति और समृद्धि चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए इन लक्ष्मी शाबर मंत्र के अनगिनत लाभ उठा सकते हैं.
अगर आप इसका प्रयोग करते हैं तो कर्ज से भी मुक्त रहेंगे दुकान व्यापार से नजर हटती शुरू हो जाएगी शत्रु की बुरी नजर दुकान पर नहीं लगेगी ऐसी कई चीजें हैं जो इसे खत्म हो जाते हैं इस मंत्र के उच्चारण से मस्तिष्क में रक्त का संचालन भी होने लगता है.
जिसके कारण आपको जीवन में सही निर्णय लेने की क्षमता आ जाती है अगर आप इन सब चीजों का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए इन मंत्रों का प्रयोग जरूर करें या मंत्र बहुत ही प्रभावशाली मंत्र है इन मंत्रों का उच्चारण करते हैं तो घर में पूर्ण रूप से सुख शांति आती है.
इस मंत्र को प्रयोग करने वाले व्यक्ति अगर शादीशुदा है तो पति पत्नी के संबंध सुधर जाते हैं मान-सम्मान की प्राप्ति भी होती है यह मंत्र बहुत ही जबरदस्त मंत्र हैं अगर आप भी इन मंत्रों का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
आज हम आप लोगों को कुछ ऐसे अनोखे मंत्र बताएंगे जो कि आपकी हर समस्या को पूर्ण रूप से दूर कर देंगे लेकिन सबसे पहले आज हम आप लोगों को लक्ष्मी शाबर मंत्र के बारे में बताएंगे वह कौन सा मंत्र है जिसके द्वारा आप अपने घर में धन की प्राप्ति कर सकते हैं।
- 1. लक्ष्मी शाबर मंत्र का अभ्यास | Lakshmi shabar mantra ka abhyas
- 2. लक्ष्मी शाबर मंत्र | Lakshmi shabar mantra
- 2.1. 1. लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने का पहला शाबर मंत्र
- 2.2. 2. लक्ष्मी प्राप्ति के लिए दूसरा सिद्ध शाबर मंत्र
- 2.3. 3. लक्ष्मी माता की कृपा पाने का तीसरा सिद्ध शाबर मंत्र
- 3. लक्ष्मी शाबर मंत्र | Lakshmi shabar mantra
- 3.1. 1. लक्ष्मी का पहला शाबर मंत्र
- 3.2. 2. लक्ष्मी का दूसरा शाबर मंत्र
- 3.3. 3. लक्ष्मी का तीसरा शाबर मंत्र
- 3.4. 4. लक्ष्मी का चौथा शाबर मंत्र
- 3.5. 5. लक्ष्मी का पांचवां शाबर मंत्र
- 4. मंत्र जप विधि
- 5. लक्ष्मी शाबर मंत्र के नियम | Lakshmi shabar mantra ke niyam
- 6. FAQ : लक्ष्मी शाबर मंत्र
- 6.1. लक्ष्मी जी का शाबर मंत्र कौन सा है?
- 6.2. लक्ष्मी सिद्धि कैसे करें?
- 6.3. लक्ष्मी जी का बीज मंत्र क्या है?
- 7. निष्कर्ष
लक्ष्मी शाबर मंत्र का अभ्यास | Lakshmi shabar mantra ka abhyas
अगर आप लक्ष्मी शाबर मंत्र का अभ्यास करना चाहते हैं तो उसके लिए आप किसी शांत वातावरण में या फिर कमरे में जाकर स्वच्छ जगह पर बैठ जाएं और ढीले ढाले वस्त्र पहन कर किसी भी मुद्रा में बैठ जाए बैठने के बाद एक बात का ध्यान रखना है.
आपको हमेशा साधना या फिर अभ्यास करने के लिए जमीन पर ही बैठना चाहिए लेकिन जो लोग नहीं बैठ सकते हैं तो वह कुर्सी , मेज आदि पर भी बैठ सकते हैं या फिर सोफे पर बैठ कर भी उसका अभ्यास कर सकते हैं इस अभ्यास को करने के लिए आपको सबसे पहले 10 बार सामान्य रूप से प्राणायाम करना है.
प्राणायाम करने के बाद गहरी लंबी सांस लेनी है और उसे बाहर की ओर छोड़ना है एक बारी अंदर की ओर लेना है और एक बाहर की ओर उसको छोड़ देना है फिर आप अपनी आंखों के माध्यम से ध्यान करते हुए हमारे द्वारा बताए गए लक्ष्मी शाबर मंत्र का जाप करना है।
लक्ष्मी शाबर मंत्र | Lakshmi shabar mantra
।।ऊँ माते धन लक्ष्मी सर्व सुख देही
ना करे रक्षा तो नारायन की आन।।
आपको लक्ष्मी शाबर मंत्र का जाप उपांशु करना होगा लक्ष्मी शाबर मंत्र का जाप गुदगुदा कर करें और आपकी आवाज ज्यादा दूर तक नहीं जानी चाहिए
लक्ष्मी शाबर मंत्र का अभ्यास आपको 21 दिन तक करना है और इसे आप रोज 15 मिनट तक करेंगे इसके बाद आपको इसका चमत्कारी प्रभाव दिखने लगेगा और आपकी लो कामना जल्द ही पूर्ण हो जाएगी और आपको लक्ष्मी शाबर मंत्र के आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिलेंगे।
1. लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने का पहला शाबर मंत्र
विष्णुप्रिया लक्ष्मी,
शिवप्रिया सती से प्रकट हुई कामेक्षा भगवती आदि शक्ति युगुल मूर्ति महिमा अपार,
दोनों की प्रीति अमर जाने संसार,
दुहाई कामाक्षा की,
आय बढ़ा व्यव घटा,
दया कर माई।
ॐ नमः विष्णुप्रियाय,
ॐ नमः शिवप्रियाय,
ॐ नमः कामाक्षाय ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं फट् स्वाहा।
जब भी आप इस मंत्र का जाप करने बैठते हैं तो उस समय आपको लक्ष्मी माता को धूप दिया अर्पित करना है धूप दिया अर्पित करने के बाद उनकी पूजा करनी है पूजा करने के बाद नेवेद्य अर्पित करना है उसको अर्पित करने के बाद हमारे द्वारा दिए गए इस मंत्र का जाप करना है उसके बाद आपको लक्ष्मी माता का आगमन और उनकी परछाई दिखाई देगी और उसके बाद आपका हर कार्य सफल हो जाएगा।
2. लक्ष्मी प्राप्ति के लिए दूसरा सिद्ध शाबर मंत्र
ॐ ह्रीं श्रीं ठं ठं ठं नमो भगवते,
मम सर्वकार्यणि साधय,
मां रक्ष रक्ष शीघ्रं मां धनिनं।
कुरु कुरु फट् श्रीयं देहि,
ममापति निवाराय निवाराय स्वाहा।।
अगर आप इस मंत्र का जाप करते हैं तो आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगी धन की प्राप्ति कार्यसिद्धि या फिर कोई भी कार्य आपका पूरा हो जाएगा इसका निवारण करने के लिए शिवलिंग पर आपको सात बेलपत्र चढ़ाने हैं उसको चढ़ाने के बाद हमारे द्वारा दिए गए मंत्र का जाप 108 बार करना हैं घर पर या फिर किसी शिव मंदिर में जाकर जाप करना है जैसे ही जाप समाप्त होता है उसके कुछ ही दिनों बाद आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है।
3. लक्ष्मी माता की कृपा पाने का तीसरा सिद्ध शाबर मंत्र
ॐ भंवर वीर तू चेला मेरा, खोल दुकान बिकरा कर मेरा। उठे जो डण्डी बिके जो माल भंवर वीर सो नहीं जाय।।
अगर आप इस मंत्र का जाप करना चाहते हैं तो शनिवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से संपन्न होकर हाथों में काले उड़द लेकर 21 साबुत दाने लेकर मंत्रों को 21 बार पढ़ कर उनका जाप करना है और फिर इन दोनों चीजों को दुकान खोलने के बाद भीतर चारों ओर छिड़क देना है उसके बाद आपकी अभूतपूर्ण रूप से बिक्री होने लगेगी।
ऊँ श्री शुक्ला महाशुक्ले निवासे।
श्री महाक्ष्मी नमो नमः।।
जैसे ही आप दुकान खोलते हैं दुकान खोलने के बाद दुकान की साफ सफाई करने के बाद लक्ष्मी माता के फोटो के सामने जाकर ॐ लक्ष्म्यै नमः
इस मंत्र का 108 बार एक माला से जाप करना है जैसे ही आप इस माला का 108 बार जाप करते हैं आपकी दुकान की बिक्री दोगुना हो जाती है इस मंत्र का जाप करने के बाद हमने जो आपको आगे मंत्र बताए हैं उनका भी 108 बार जाप करना है। ।
लक्ष्मी शाबर मंत्र | Lakshmi shabar mantra
ॐ विष्णु-प्रिया लक्ष्मी, शिव-प्रिया सती से प्रकट हुई कामाक्षा भगवती आदि-शक्ति, युगल मूर्ति अपार,
दोनों की प्रीति अमर, जाने संसार।
दुहाई कामाक्षा की।
आय बढ़ा व्यय घटा।
दया कर माई।
ॐ नमः विष्णु-प्रियाय।
ॐ नमः शिव-प्रियाय।
ॐ नमः कामाक्षाय।
ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं फट् स्वाहा।
- सूर्य उदय के समय मंगलवार के दिन इस शाबर मंत्र की शुरुआत करनी है।
- दीपावली के दिन इस शाबर मंत्र का जाप रात के समय सवा लाख मंत्र का जाप करना होगा।
जब आप इस मंत्र का जाप दीपावली के दिन करते हैं तो आपको इसका 100 गुना ज्यादा लाभ प्राप्त होता है बस आपको सवा लाख मंत्र का जाप करना होगा।
1. लक्ष्मी का पहला शाबर मंत्र
ओम नम: काली कंकाली महाकाली मुख सुन्दर जिये व्याली
चार बीर भैरों चौरासी बात तो पूजूं मानए मिठाई अब बोली कामी की दुहाई
- लक्ष्मी पूजा समाप्त होने के बाद आपको पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठ जाना है।
- फिर आप अपने मन से अपने हिसाब से 7 , 14 21, 28, 33 , 42, 49 मंत्रों का जाप करना है
- अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको जल्द ही कोई नया कारोबार मिल जाएगा या फिर आप अपना एक नया कारोबार शुरू करेंगे।
2. लक्ष्मी का दूसरा शाबर मंत्र
ॐ श्री शुक्ले महाशुक्ले, महाशुक्ले कमलदल निवासे श्री महालक्ष्मी नमो नमः।
लक्ष्मी माई सबकी सवाई,
आओ चेतो करो भलाई,
ना करो तो सात समुद्रों की दुहाई,
ऋद्धि नाथ देवों नौ नाथ चैरासी सिद्धों की दुहाई।
- इस मंत्र का जाप रोज आप एक माला का जाप करेंगे।
- जब आप यह जान कर चुके होते हैं उसके बाद आपको दुकान की चारों दिशाओं में नमस्ते करना है देखते ही देखते दुकान आपकी चलने लगेगी और आप उससे दोगुना मुनाफा ज्यादा कमाएंगे।
3. लक्ष्मी का तीसरा शाबर मंत्र
ॐ क्रीं श्रीं चामुंडा सिंहवाहिनी कोई हस्ती भगवती रत्नमंडित सोनन की माल,
उर पथ में आप बैठी हाथ सिद्ध वाचा, सिद्धि धन धान्य कुरु-कुरु स्वाहा।
- अगर आप दीपावली के दिन रात को इस मंत्र का 12500 बात जाप करते हैं ।
- जो भी व्यक्ति बेरोजगार बैठे हैं उनको नौकरी मिल जाएगी और जो नौकरी वाले व्यक्ति हैं उनको उस नौकरी में तरक्की मिलेगी।
4. लक्ष्मी का चौथा शाबर मंत्र
ॐ ह्रीं श्रीं ठं ठं ठं नमो भगवते, मम सर्वकार्याणि साधय, मां रक्ष रक्ष शीघ्रं मां धनिनं,
कुरु कुरु फट् श्रीयं देहि, ममाप निवारय निवारय स्वाहा।
- प्रतिदिन एक माला का जाप करें।
- अगर आप ज्यादा पैसे चाहते है तो इस मंत्र का जाप करें अगर आप ज्यादा पैसे चाहते हैं तो घर पर या फिर किसी शिवलिंग पर 7 बेलपत्र चढ़ाएं।
5. लक्ष्मी का पांचवां शाबर मंत्र
ॐ श्रीं श्रीं श्रीं परमाम् सिद्धिं श्रीं श्रीं श्री
- दीपावली के दिन शाम को रोज तीन माले का जाप करें।
- उसके बाद इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए अगर अगर केसर लाल और सफेद चंदन कपूर और घी में मिलाकर इस मंत्र का 108 बार आहुति दे 7 दिन शाम को लगातार पूजा से अपने जीवन में धन संपत्ति का अखबार लग जाएगा।
नवनाथ मन्त्र प्रयोग
“ॐ नमो आदेश गुरु को ॐ कारे आदि-नाथ उदय-नाथ पार्वती सत्य-नाथ ब्रह्मा सन्तोष-नाथ विष्णु अचल अचम्भे-नाथ गज-बेली गज-कन्थडिनाथ ज्ञान-पारखी सिद्ध चौरङ्गीनाथ।
माया-स्वरूपी दादा मत्स्येन्द्रनाथ घटे पिंडे निरंतर सत्य श्री शम्भू जति गुरु गोरक्षनाथ जी को आदेश आदेश |”
मंत्र जप विधि
- पूर्णमासी के दिन से जाप प्रारंभ करें ।
- जाप समाप्त होने के बाद चावल की ढेरियों बनाकर उन ढेरियों पर एक-एक सुपारी रखें मौली बांधकर नवनाथों के रूप में रखकर उनकी पूजा षोडशोपचार करें उसके बाद में ऊपर दिए गए मंत्र का जाप करें।
- आपको रोज निश्चित समय पर और निश्चित संख्या में जाप करना।
- इस पूजा में आप को ब्रह्मचर्य का पालन करना है किसी अन्य व्यक्ति के हाथ का भोजन या फिर अन्य वस्त्र धारण करनी है इस साधना के नवनाथों की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी और आपको धर्म , अर्थ , काम , मोक्ष को प्राप्त करने में आपकी सहायता करेगी। उनकी कृपा से आपके सारे कार्य संपन्न होंगे।
- अगर आप इस मंत्र को एक हजार या फिर एक लाख बार जॉब कर लेते हैं तो आपको परम सिद्धि मिल जाती है।
लक्ष्मी शाबर मंत्र के नियम | Lakshmi shabar mantra ke niyam
- जो हमने आपको ऊपर लक्ष्मी शाबर मंत्र बताए हैं वह बहुत ही पॉपुलर मंत्र है अगर आप माता लक्ष्मी की और इन मंत्रों की साधना पूर्ण श्रद्धा के साथ और विश्वास के साथ करते हैं तो आप इस मंत्र का जाप कर पाएंगे।
- जब आप लक्ष्मी शाबर मंत्र का अभ्यास कर लेते हैं उसके बाद जैसे ही आपको लक्ष्मी शाबर मंत्र का फल मिलता जाएगा वैसे ही आप अपने स्वभाव और आदतों को भी बदल लेंगे। एक बात हमेशा याद रखना जब भी आप किसी भी प्रकार का आध्यात्मिक अभ्यास शुरू करते हैं तो प्रकृति अपनी परीक्षा लेने लगते हैं इसीलिए जो भी की जाती थी या फिर करें उसे पूरी मजबूती और इच्छा शक्ति से करें।
- अगर आप लक्ष्मी शाबर मंत्र का अभ्यास सीख जाते हैं तो इस को सीखने के बाद आप किसी दूसरे व्यक्ति की मदद भी कर सकते हैं और लक्ष्मी शाबर मंत्र के अभ्यास में आप अथवा आचार्य से दीक्षा लेने की कोई जरूरत नहीं है।
- अगर आप कोई नौकरी कर रहे हैं तो आप इस मंत्र का जाप पूर्व दिशा की ओर मुख करके करें।
- अगर आप किसी भी प्रकार का व्यापार करने हेतु लक्ष्मी शाबर मंत्र का पश्चिम दिशा की ओर मुख करके जाप करें।
- अगर आप किसी भी सट्टा या फिर लॉटरी आदि से जुड़े हुए हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए इससे लक्ष्मी शाबर मंत्र का उत्तर दिशा की ओर मुख करके जाप करें।
- अगर आप 16 वर्ष के हो गए हैं तो आप लक्ष्मी शाबर मंत्र का जाप कर सकते हैं।
- आप शुक्रवार के दिन लक्ष्मी शाबर मंत्र के अभ्यास की शुरुआत कर सकते है।
- चाहे वह स्त्री हो या पुरुषों साधना काल में सभी लोगों को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए अगर कोई स्त्री या फिर पुरुष साधना काल के समय शारीरिक संबंध ना बनाएं और किसी भी प्रकार की कोई गलती विचारा अपने दिमाग में ना लाएं।
- जब आपका अभ्यास समाप्त हो जाए तो पश्चात अश्वनी मुद्रा का पालन करें। अगर आप अश्वनी मुद्रा का पालन करते हैं तो आपको ब्रह्मचर्य की रक्षा होती है।
FAQ : लक्ष्मी शाबर मंत्र
लक्ष्मी जी का शाबर मंत्र कौन सा है?
लक्ष्मी सिद्धि कैसे करें?
लक्ष्मी जी का बीज मंत्र क्या है?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से लक्ष्मी शाबर मंत्र के बारे में बताया हमने आपको इसमें जितने भी लक्ष्मी शाबर मंत्र होते हैं वह सारे बताए हैं अगर आप इन शाबर मंत्र का प्रयोग करते हैं तो आपके जीवन में बहुत कुछ बदल सकता है और आपके पास जो नहीं है वह भी आपको मिल सकता है तो हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दिया गया यह आजकल आपको अच्छा लगा होगा और आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा।