Sapne me apne hi bete ka kya arth hai ? दोस्तों प्रत्येक व्यक्ति रात्रि में सोते समय कई प्रकार के सपने देखता रहता है कभी-कभी व्यक्ति को बहुत ही भयानक सपने दिखाई देते हैं तो कभी-कभी सामान्य सपने दिखाई देते हैं और यह सपने ऐसे होते हैं कि कुछ लोगों को बखूबी याद हो जाते हैं जिन्हें सुबह उठकर परिवार या अन्य लोगों के साथ शेयर कर देते हैं परंतु बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं कि सपने तो देखते हैं ।
परंतु उन्हें याद कुछ भी नहीं रहता है सपने हमारे जीवन में आए दिन दिखाई देते हैं परंतु बहुत से लोग सपने देखते ही नहीं यदि उनको रात्रि में कोई सपना भी दिखाई दे तो उन्हें ऐसा लगता है कि उन्होंने कुछ नहीं देखा। परंतु यह सपने हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण और कितने हानिकारक हो सकते हैं शायद यह किसी को नहीं मालूम होता है।
स्वप्न में कभी गाय भैंस बिल्ली कुत्ता आदि को लड़ते हैं या फिर सामान्य रूप में देखते हैं सपने हजारों तरह के लोगों के सामने सोने के पश्चात उभर कर आते हैं ऐसे में यह सपने कि हमारे लिए क्या शुभ है कि अशुभ है इस विषय में जानना जरूरी है क्योंकि यह आवश्यक नहीं है कि जो सपना आपने देखा है|
वह अशुभ ही हो कभी-कभी सपने शुभ संकेत भी देते हैं एक बात की जाए कि कोई अपने माता पिता बेटे को सपने में देखता है तो यह सपना शुभ हो सकता है या अशुभ इस विषय पर हम इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करेंगे।
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि कि मनुष्य के द्वारा जो भी सपना देखा जाता है वह कोई ना कोई संकेत जरूर देता है यदि कोई भी माता-पिता अपने सपनों में अपने बेटे को किसी भी स्थिति में देखता है तो आप कोई डरने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह सपना आपके लिए सुबह ही है ज्योतिष के अनुसार अपने परिवार के सदस्यों को सपने में देखने से कोई विशेष अशुभ फल नहीं प्राप्त होता है ।
- 1. सपने में अपने बेटों को किस हालत में देखते हैं ? क्या वह हालत शुभ और अशुभ का संकेत देती है ?
- 1.1. सपने में बेटे को घायल बीमार या दुर्घटना जैसी अवस्था में देखते हैं तो क्या होता है ?
- 2. यदि सपने में अपने बेटे को सामान्य रूप से देखना तो क्या होता है ? see your son normally in a dream
- 3. सपने में बड़े पुत्र को छोटे बच्चे के रूप में देखना कैसा है ? see an elder son as a younger child in a dream
- 4. सपनो में बेटे से बात करना क्या दर्शाता है ? talk to a son in a dream?
- 5. बेटे को गुस्से में देखना कैसा है ? what it’s like to see a son angry ?
- 6. सपने में बेटे को मारना कैसा है ? kill a son in a dream
- 7. सपने में बेटे की शादी देखना कैसा है ? son’s marriage in a dream
- 8. सपने में बेटे से झगड़ने से क्या होता है ? quarrel with your son in a dream
- 9. सपने में बेटे के घर बेटा जन्म लेना किस ओर इशारा करता है ? birth of a son at the son’s house indicate in the dream
- 10. सपने में पुत्र प्राप्ति होते देखने से क्या होता है ? birth of a son in a dream
- 11. सपने में बेटे की तरक्की देखना कैसा है ? progress of a son in a dream
- 12. सपने में बेटे की मौत देखने का क्या अर्थ है ? son’s death in a dream
- 13. बेटों की लड़ाई देखना क्या दर्शाता है ? What does it mean to see sons fight ?
- 14. सपने में बेटे की फोटो देखना किस बात किनिसनी है ? son’s photo in a dream
- 15. सपनों में बेटी को देखने से क्या होता है ? see a daughter in a dream
सपने में अपने बेटों को किस हालत में देखते हैं ? क्या वह हालत शुभ और अशुभ का संकेत देती है ?
सपने में बेटे को घायल बीमार या दुर्घटना जैसी अवस्था में देखते हैं तो क्या होता है ?
यदि कोई भी मां बाप अपने बेटे को स्वप्न में घायल अवस्था में बीमार दुर्घटना या अन्य किसी भयानक स्थिति में देखता है तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अच्छा फल नहीं होता है |
किसी भी प्रकार का सपना बेटे के रुप में देखना उसकी स्थित पर निर्भर करता है और यह सपना अलग-अलग संकेत देता है क्योंकि यदि कोई भी बाप अपने बेटे को घायल अवस्था या बीमार अवस्था में देखता है तो यह माना जाता है कि आपके पुत्र पर कोई संकट आने वाला है।
कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो जीवन में कभी कभी दिखाई देते हैं जिनका ध्यान हमारा कभी भी नहीं रहता है ऐसे सपने अचानक ही है हमें लाभ देते है ।
यदि सपने में अपने बेटे को सामान्य रूप से देखना तो क्या होता है ? see your son normally in a dream
जब भी कोई अपनी बेटे को सपने में देखता है तो एक प्रकार से एक अच्छा सपना माना जाता है क्योंकि इस प्रकार के सपने आर्थिक लाभ से संबंधित होते हैं हो सकता है आपका कारोबार या व्यापार अच्छा होने वाला है और या फिर कोई विशेष उन्नति होने वाली है कोई नंबर की नौकरी कर रहा है तो हो सकता है उसकी नौकरी में प्रमोशन होने वाला होगा
सपने में बड़े पुत्र को छोटे बच्चे के रूप में देखना कैसा है ? see an elder son as a younger child in a dream
जब कोई भी व्यक्ति गहरी नींद में सोता है तो उस दौरान वह अचेतन अवस्था में रहता है इस समय शारीरिक इंद्रियां अपना कार्य कर रही होती है इस समय कोई व्यक्ति जब अपने बेटे को छोटे बच्चे के रूप में देखता है तो यह सपना उसके पुत्र के लिए बहुत ही शुभ होता है इस प्रकार के सपने से यह प्रतीत होता है कि बच्चा बच्चे में ज्ञान की कमी होगी वह हमेशा उटपटांग बिना सर पैर की बातें करेगा |
अर्थात इस प्रकार का सपना देखने का तात्पर्य ही है कि बच्चा पूर्ण रूप से शिक्षा पर ध्यान नहीं देता है।
- काला जादू क्या है ? असली काला जादू कैसे होता है ? लक्षण और उपाय जाने ! What is black magic in hindi
- चंद्र ग्रहण क्यों होता है ? चंद्र ग्रहण से पहले तैयारी और मंत्र Why does lunar eclipse happen?
सपनो में बेटे से बात करना क्या दर्शाता है ? talk to a son in a dream?
मनुष्य जब कोई सपना देखता है तो वह स्वप्न उसके मन में उठने वाले विभिन्न प्रकार के विचारों के कारण होता है उसके विचार ही उसे सूखने के रूप में दिखाई देते हैं। यदि कोई व्यक्ति अपने बेटे से स्वप्न में बात करते हुए देख रहा है तो इसका तात्पर्य यह निकलता है कि वह अपने पुत्र से काफी समय से नहीं मिल रहा है जिससे उसका दिल उससे बात करने को कह चाह रहा है |
ऐसे में इस प्रकार का स्वप्न यह संकेत देता है कि आपका पुत्र आपसे बहुत जल्दी मुलाकात करेगा या फिर बात करेगा |
बेटे को गुस्से में देखना कैसा है ? what it’s like to see a son angry ?
यदि कोई भी माता-पिता अपने बच्चे से लड़ते झगड़ते हुए तो यह स्वप्न संकेत देता है कि आप आपका किसी से झगड़ा होने वाला है इस सपने को देखने के बाद आपको बहुत ही सोच समझ कर कदम उठाना चाहिए ऐसे समय में किसी से झगड़ा होने से बचें। आपको कभी-कभी ऐसा लगेगा कि कोई आपको झगड़ा करने के लिए प्रेरित कर रहा है तो उस व्यक्ति से दूर रहें और अपने मन पर काबू करें।
सपने में बेटे को मारना कैसा है ? kill a son in a dream
कोई भी माता-पिता यदि अपने बेटे को मारते हुए सपने देखता है तो यह स्वप्न इस बात का संकेत है कि आपका किसी परिजन के साथ या घर के किसी सदस्य के साथ कुछ ना कुछ मतभेद होने वाला है |
इस प्रकार के स्वप्न देखने के बाद मतभेद होने के लिए कोई कारण बन सकता है अतः ऐसे समय में आपको बहुत ही शांति पूर्वक बातों को समझते हुए रहना चाहिए जिससे किसी प्रकार का कोई मतभेद अथवा झगड़ा ना हो |
सपने में बेटे की शादी देखना कैसा है ? son’s marriage in a dream
वैसे तो घरों में शादियां जब होती हैं तो खुशहाली का माहौल होता है परंतु यदि कोई माता-पिता अपने बेटे की शादी होते हुए स्वप्न में देखता है तो यह निश्चित हो मानिए कि आपके घर में आपकी बेटी का विवाह होने का समय आ गया है या फिर आपके घर में कोई विशिष्ट खुशी होने वाली है |
कोई मंगल कार्य सिद्ध होने वाला है इस प्रकार का सपना देखना आपके लिए लाभदायक है इस इसके अलावा हो सकता है कि आपके हाथों से कोई शुभ कार्य भी हो सकता है |
सपने में बेटे से झगड़ने से क्या होता है ? quarrel with your son in a dream
यदि कोई माता-पिता अपने बेटे से झगड़ते हुए सपने देखता है तो यह स्वप्न इस बात का संकेत है कि आप जिस क्षेत्र में कार्य करते हैं उस क्षेत्र में आप से किसी ने किसी व्यक्ति से मतभेद या झगड़ा हो सकता है इसके अलावा आपकी सफलता में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं |
यदि कोई व्यक्ति नौकरी पेशा वाला या व्यापारी है तो हो सकता है कि आप से उच्च अधिकारी या निम्न अधिकारी आप से जलन महसूस करते हो तो वे आपको जानबूझकर परेशान करने लगे और आप झगड़ा करेंगे ऐसे में आपको बहुत ही शांतिपूर्वक बातों को समझते हुए कार्य करना होगा।
सपने में बेटे के घर बेटा जन्म लेना किस ओर इशारा करता है ? birth of a son at the son’s house indicate in the dream
यदि आपने अपने सपनों में अपने बेटे के घर में बेटे का जन्म होते हुए देखा है तो यह सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है कि आपके घर में खुशियों का भंडार भर ने वाला है अर्थात आपके घर में खुशियां आने वाली हैं इसके अलावा हो सकता है कि यदि आप कोई ऐसा कार्य कर रहे हैं जिसमें आपको कोई कभी फायदा ना हो उसमें फायदा होने वाला है |
नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए इस प्रकार का स्वप्न काफी फल देने वाला होता है क्योंकि हो सकता है आपकी सैलरी में वृद्धि या पद में वृद्धि होने वाली है इस प्रकार का सपना आपको कोई बड़ी खुशी देने का इशारा कर रहा है।
सपने में पुत्र प्राप्ति होते देखने से क्या होता है ? birth of a son in a dream
यदि कोई महिला अपने सपने में पुत्र की प्राप्ति होने का स्वप्न देखती है तो इस बात का संकेत है कि संतान आपकी बहुत ही तेज बुद्धि वाली होगी तथा हष्ट पुष्ट होगी | इसके अलावा इस प्रकार को सपने भी दर्शाता है कि आपके जीवन में बहुत लाभ होने वाला है अर्थात जिस क्षेत्र में आप कदम रखेंगे उस क्षेत्र में वृद्धि होगी यह सपना आपको खुशियां आने के संकेत देते हैं
सपने में बेटे की तरक्की देखना कैसा है ? progress of a son in a dream
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई भी अपने स्वप्न में बेटे की तरक्की देखता है तो इस प्रकार का शौक नहीं है संकेत देता है कि आपको कोई बहुत बड़ा लाभ होने को है बेटे की तरक्की होने वाली है यदि आपकी कभी कोई मनोकामना पूर्ण नहीं हुई है तो अब आपकी मनोकामना पूर्ण होने को है|
यदि आप किसी कार्य को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत करते रहेंगे परंतु आपको मेहनत से कोई फायदा नहीं मिला तो इस प्रकार का स्वप्न दर्शाता है कि आपको आपके कार्य में सफलता मिलने वाली है।
- शनि दोष दूर करने के उपाय क्या है ? शनि दोष निवारण के मंत्र जाने
- गोमती चक्र की अंगूठी पहनने से क्या फायदा होता है? किस उंगली में धारण करे! Benefits of wearing a Gomti Chakra ring?
सपने में बेटे की मौत देखने का क्या अर्थ है ? son’s death in a dream
कोई गीत मां बाप अपने बेटे की मृत्यु अपनी आंखों के सामने नहीं देखना चाहता है इसलिए यदि कोई भी माता-पिता अपने सपने में बेटी की मौत को देखता है तो यह उसके लिए अशुभ संकेत माना जाता है अर्थात इस प्रकार के फोटो यदि आपको दिखाई देते हैं तो यह मानिए की आपको किसी ने किसी जगह अर्थात कार्यक्षेत्र में आपके लिए बाधाएं उत्पन्न हो सकती है, आप किसी प्रकार का नुकसान उठा सकते हैं आपका कार्य सफल नहीं हो सकता |
नौकरी करने वाले लोगों के लिए इस प्रकार का स्वप्न इस बात का संकेत है कि आपकी नौकरी में आपके अधिकारी गण आप से गुस्सा हो सकते हैं कभी-कभी आपको नौकरी से निकाला भी जा सकता है |
बेटों की लड़ाई देखना क्या दर्शाता है ? What does it mean to see sons fight ?
यदि आपने सपने में अपने दो बेटों को आपस में लड़ते हुए देखते हैं तो यह सपने भी आपके लिए अशुभ संकेत देता है इस प्रकार का सुख नहीं दर्शाता है कि आप को बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है इसके अलावा आप अपने पुराने मित्रों के साथ या अपने पुत्र के साथ किसी प्रकार का मनमुटाव हो सकता है हो सकता आपका बेटा बाहर रह रहा हो तो उससे उसके मित्रों में अनबन हो सकती है|
इस प्रकार के स्वप्न आपके लिए अशुभ है क्योंकि आपको किसी भी प्रकार से किसी से कोई लड़ाई झगड़ा झंझट अनबन हो सकती हैं
सपने में बेटे की फोटो देखना किस बात किनिसनी है ? son’s photo in a dream
कोई भी व्यक्ति अपने बेटे की फोटो सपने में देखता है तो इसका मतलब यह है कि आपका बेटा घर से बाहर अगर है तो वह है आपसे बहुत प्यार करता है और वह आपसे मिलने का प्रयास कर रहा है परंतु मिल नहीं पा रहा है इसलिए यदि इस प्रकार का कोई सपना देखते हैं तो आप अपने बेटे से तत्काल बात करने का प्रयास करें |
बेटे का फोटो सपने में देखने का तात्पर्य है कि भले ही आपके बच्चे से आपका झगड़ा हुआ हो लेकिन उन भूल को भूल कर तत्काल बात करें क्योंकि हो सकता है आने वाला समय आपके लिए अच्छा ना हो इसलिए आप अपने बेटे से तुरंत बात करने जिससे कुछ भी अनहोनी ना होने पाए किसी भी प्रकार के नकारात्मक विचारों को त्याग कर एक दूसरे से लगाव रखते हुए बात करें।
सपनों में बेटी को देखने से क्या होता है ? see a daughter in a dream
कोई भी व्यक्ति अपने बेटे के स्थान पर ही बेटी को सपने में देखता है तो ज्योतिषशास्त्र कहता है कि बेटी देखना बहुत ही शुभ होता है अर्थात आपके जीवन में यदि लड़की नहीं है और अपनी लड़की के रूप में लड़की को सपने में देखते हैं तो आपके घर में खुशियां आने वाली है लड़की का सपने में देखना आपके घर में धन दौलत की पूर्ति होने वाली है लड़की देखने का तात्पर्य है कि आपके घर में पैसों की कमी नहीं होगी।