online game & jyada game khelne ke kya nuksan hai? आज की तारीख में हम सभी लोग मोबाइल का इस्तेमाल इतनी तेजी के साथ करते हैं कि किसको कह पाना काफी मुश्किल होता है और हम सभी लोग अपने मोबाइल में कोई ना कोई गेम का आनंद जरूर उठाते हैं ऐसे में बहुत सारे लोग हैं| jyada game khelne se kya hota hai ? game khelne ke kya nuksan hai ? game kyu nhi khele !
आपको दिखाई पड़ जाएंगे जो सुबह शाम रात दिन गेम ही खेलते हैं और जिनके कारण उन्हें अनेकों प्रकार के गंभीर बीमारी और मानसिक तनाव जैसी खतरनाक चीजों से गुजरना भी पड़ता है। ऐसे तो हम सभी लोग गेम ऑनलाइन मनोरंजन के तौर पर खेलते हैं लेकिन जैसा कि जानते हैं कि अगर आप किसी भी चीज का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करेंगे तो उसके नुकसान भी आपको उठाने पड़ेंगे।|
अगर आप भी ऑनलाइन गेम खेलते हैं तो आपको या article जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि ऑनलाइन गेम खेलने के क्या नुकसान होते हैं ? what is side Effects play game online in hindi आइए हम उसके बारे में आपको बताएं|
- 1. ऑनलाइन गेम खेलने के क्या नुकसान है ? Side Effects play online game in hindi
- 1.1. 1. ऑनलाइन गेम खेलने से पैसे की बर्बादी होती है Waste of money
- 1.2. 2. ऑनलाइन गेम खेलने के नुकसान- घरवालों पर गुस्सा करना angry at family
- 1.3. 3. ऑनलाइन गेम खेलने से यह प्रमुख नुक्सान है की शिक्षा पढाई बाधित होती है : education interruption
- 1.4. 4. ऑनलाइन गेम खेलने से नींद संबंधित बीमारी हो सकती है : sleep disorder
- 1.5. 5. ज्यादा ऑनलाइन गेम खेलने से आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है : bad eye effects
- 1.6. 6. ऑनलाइन गेम खेलने से आसपास के लोगों से दूरी बढ़ जाती है distance from people around
- 1.7. 7. ऑनलाइन गेम खेलने से मोटापा संबंधी बीमारी हो सकती है obesity related disease
ऑनलाइन गेम खेलने के क्या नुकसान है ? Side Effects play online game in hindi
ऑनलाइन गेम खेलने के निम्नलिखित प्रकार के नुकसान होते हैं जिसका विवरण में नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है-
1. ऑनलाइन गेम खेलने से पैसे की बर्बादी होती है Waste of money
क्या आप जानते हैं कि आज की तारीख में ऑनलाइन गेम की काफी अधिक डिमांड है और लोग अपने मोबाइल में दिन-रात इंसानों को खेलते हैं आपको ऐसे अनेकों प्रकार के गेम मिल जाएंगे जिससे आप को खेलने के लिए पैसे तक देने पड़ते हैं कई लोग ऐसे हैं कि पैसे देकर भी इन सरकार के गेम को खेलते हैं |
अपने समय और पैसे दोनों की बर्बादी करते है वैसे ऐसा के छोटे बच्चों पर ऑनलाइन गेम खेलने से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर काफी खराब प्रभाव पड़ता है और वह गंभीर प्रकार के बीमारी के शिकार हो जाते हैं इसलिए आप अपने छोटे बच्चों को ऑनलाइन गेम खेलने से दूर रखें और कोशिश करें कि उन्हें आप क्रिकेट फुटबॉल जैसे गेम में उनकी रुचि को बढ़ा है।
अगर आप भी ऑनलाइन गेम खेल रहे हैं तो आप कभी भी पैसे देकर गेम ना खेले और हो सके तो आप गेम खेलने का एक समय बनाएं और 1 घंटे खेले और कभी-कभी आप नहीं खेलें इससे आपको गेम खेलने की आदत भी नहीं पड़ेगी और साथ में आप अपने पैसे की बर्बादी से भी अपने आप को बचा पाएंगे ।
- स्मार्टफोन मोबाइल से रुपये कैसे कमाए ? ऑनलाइन घर बैठे रुपये कमाने के 10 तरीके जाने ! How to earn money from smartphone in hindi?
- बकेट लिस्ट क्या है कैसे बनाये bucket list ? जाने रोमांचक और सपनों से भरी जिंदगी कैसे जिये ! What is a bucket list and how to make it in hindi
2. ऑनलाइन गेम खेलने के नुकसान- घरवालों पर गुस्सा करना angry at family
एक अध्ययन के मुताबिक जो लोग ऑनलाइन गेम खेलते हैं उनके स्वभाव में काफी बदलाव देखने को मिलते हैं ऐसे व्यक्ति बात बात पर गुस्सा हो जाते हैं और लोगों के साथ लड़ाई झगड़े करते हैं|
अगर हम एक प्रकार के का है तो उनकी मानसिक स्थिति खराब हो जाती है कई बार तो ऐसे लोग अपने घर वालों पर ही गुस्सा करते हैं और उनसे बातचीत करना ही बंद कर देते हैं इसलिए आप ऑनलाइन गेम ना करें नहीं तो आपको इस प्रकार के समस्याओं का सामना करना।
3. ऑनलाइन गेम खेलने से यह प्रमुख नुक्सान है की शिक्षा पढाई बाधित होती है : education interruption
ऐसा क्या आप मुझे जानते हैं कि जो लोग ऑनलाइन गेम ज्यादा करके इस्तेमाल करते हैं उनकी पढ़ाई पूरी तरह से बारिश होती है और विशेषकर कर छोटे बच्चे अगर ऑनलाइन गेम खेलने पर बैठ जाए तो वह ना खाते हैं, ना पीते हैं और ना किसी प्रकार की पढ़ाई करने में रुचि रखते हैं इस प्रकार से आप कहे तो बच्चों का करियर भी बर्बाद हो सकता है|
इसलिए आप कभी भी छोटे बच्चे को ऑनलाइन गेम खेलने ना दें और जितना जरूरी हो उन्हें दूसरे प्रकार के खेलकूद में रुचि लेने के लिए प्रेरित करें ताकि बच्चे ऑनलाइन के गेम के चक्कर से बच जाए और उनका मानसिक विकास अच्छी तरह से हो सके |
गेम का सीधा असर उनके दिमाग पर पड़ता है और उन्हें कई प्रकार की दिमागी संबंधित बीमारी भी हो सकती है इसलिए बच्चों को इस प्रकार के गेम से बचा कर रखना चाहिये । यह गेम खेले का बहुत बड़ा नुकसान है क्योकि यह दिमाग के साथ साथ शरीर को भी नुकसान पहुचाता है |
4. ऑनलाइन गेम खेलने से नींद संबंधित बीमारी हो सकती है : sleep disorder
जो लोग ऑनलाइन गेम खेलते हैं उन्हें नींद संबंधित बीमारी अनिद्रा होने की संभावना बढ़ जाती है क्योंकि जो व्यक्ति हमेशा ऑनलाइन गेम खेलता है उसका मस्तिक हमेशा तनाव में रहता है जिसके कारण उसके शरीर में नींद आने वाले हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाता है |
ऐसे व्यक्ति को नींद नहीं आती है और साथ में रात को वह हमेशा बेचैन से दिखाई पड़ते हैं| इसलिए आप कभी भी ऑनलाइन गेम ना खेले और हो सके तो आप दूसरे प्रकार के गेम में जैसे क्रिकेट, फुटबॉल में रुचि रखें जिससे आपके मस्तिष्क का विकास होगा और आप अपने आप को स्वस्थ और फिट रख पाएंगे।
5. ज्यादा ऑनलाइन गेम खेलने से आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है : bad eye effects
अगर आप भी ऑनलाइन गेम खेलने के बहुत ज्यादा शौकीन है तो आज ही आपकी शौक को भूल जाए नहीं तो आपकी आंखें खराब हो सकती हैं और आप आनंदा भी हो सकते हैं|
क्योंकि जब आप मोबाइल या कंप्यूटर में गेम खेलते हैं तो उन से निकलने वाले रोशनी आपकी आंखों में सीधा असर करते हैं जिससे आपकी आंखों की रोशनी धीरे-धीरे कम होने लगती है और एक दिन आप अंधा जैसी बीमारी का शिकार हो जाते हैं।
- कैसे भी सिर दर्द को दूर करने का मंत्र / साबर मंत्र और अचूक टोटका जाने ! Headache removal mantra and totka in hindi
- स्वस्थ रहने के नियम क्या है ? स्वस्थ कैसे रहे ? 8 हेल्थ केयर टिप्स How to be healthy, health care tips hindi
6. ऑनलाइन गेम खेलने से आसपास के लोगों से दूरी बढ़ जाती है distance from people around
एक अध्ययन के मुताबिक जो लोग अधिकांश समय ऑनलाइन गेम खेलते हैं वह अपने आसपास की चीजों से दूरी बना लगते हैं यहां तक कि वह घर के परिवार के लोगों से भी बातचीत नहीं करते हैं वह हमेशा अपने आप को खेल में उलझा अब रखते हैं|
जिनसे उनके जीवन में हमेशा एक मानसिक तनाव जैसी बीमारी आने की संभावना बढ़ जाती है और वह एक समय ऐसा आएगा कि वाह दिमाग संबंधित किसी गंभीर बीमारी के शिकार हो जाएंगे इसलिए आप हमेशा ऑनलाइन गेम खेलने से परहेज करें।
और आप अधिकांश समय ऑनलाइन गेम खेलते हैं तो आपको मोटापा समझ गंभीर बीमारी होगी क्योंकि जब कोई व्यक्ति एक जगह बैठ कर लगातार इस प्रकार का गेम खेलेगा तो उसके शरीर में किसी प्रकार का एक्सरसाइज करने की संभावना जो होती है वह कम हो जाती है और शरीर में चर्बी बढ़ने की प्रक्रिया है|
वह काफी तेजी से बढ़ जाती है इस प्रकार उस व्यक्ति को मोटापा संबंधी बीमारी हो जाएगा । क्योंकि जब हम अपने दैनिक जीवन में कुछ भी खाते हैं तो उसके बाद हम हल्का सा टहलते हैं|
इससे हमारे शरीर में एक एक्सरसाइज होता है लेकिन जब कोई व्यक्ति लगातार खाना खाए और एक ही जगह बैठकर गेम खेलें तो उसके शरीर में चर्बी की जो प्रक्रिया होती है वह तेजी से बढ़ने लगती है और इसी कारण व्यक्ति मोटापा का रोगी हो जाता है।
उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करें और अगर आपका कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में पूछे मैं उसका उत्तर देने के लिए हमेशा उपस्थित रहूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में।