Maa kali ko bulane ka mantra नमस्कार दोस्तों सभी देवी देवताओं में मां काली को अधिक शक्तिशाली माना जाता है मां काली के नाम मात्र से हमारी कई समस्याओं का हल हो जाता है और यदि हम मां काली के भक्त होते हैं या फिर उनकी पूजा करते हैं.
तो मां काली हमें सुख समृद्धि प्रदान करती हैं मां काली दोस्तों के लिए कॉल के रूप में होती हैं वहीं पर वह अपने भक्तों के लिए कृपालु के रूप में होती हैं दुष्टों के मन में मां काली के द्वारा जो डर और भय बना हुआ है वह शायद किसी अन्य देवी देवता के लिए नहीं है.
क्योंकि मां काली दुष्टों के संहार के लिए जानी जाती हैं मां काली बहुत ही पराक्रमी और महाशक्तिशाली देवियों में से एक है मां काली को प्रसन्न करने के लिए ग्रंथों और शास्त्रों में कई सारे गुप्त मंत्रों का उल्लेख किया गया है.
इन मंत्रों को योग्य और सामर्थ्य व्यक्ति ही इस्तेमाल कर सकता है और वह भी उनके गुरु के द्वारा प्रदान किए जाने पर ही वह उनका उपयोग मां काली को प्रसन्न करने में कर सकता है उन्हीं में से कुछ खास मंत्र और जानकारी आज हम आपके समक्ष लेकर आए हैं.
इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें और मां काली के बारे में अत्यधिक जानकारी प्राप्त करें तो आइए जानते हैं कि मां काली को बुलाने का मंत्र क्या है और मां काली को किस प्रकार प्रसन्न किया जा सकता है.
- 1. मां काली की पूजा सामग्री
- 2. मां काली को बुलाने की मंत्र साधना
- 3. मां काली को बुलाने का मंत्र
- 4. मां काली को प्रसन्न करने का उपाय
- 5. मां काली को बुलाने की पूजा विधि
- 6. FAQ : माँ काली को बुलाने का मंत्र
- 6.1. Q. मां काली से बात कैसे करें?
- 6.2. Q. काली माता का भोग क्या है?
- 6.3. Q. माता काली का दिन कौन सा है?
- 7. निष्कर्ष | Conclusion
मां काली की पूजा सामग्री
मां काली की पूजा करने पर हमें कुछ विशेष प्रकार की सामग्री चाहिए होती है और कभी कभी हम कुछ सामान भूल जाते हैं या फिर हमें इसके बारे में जानकारी नहीं होती है इसलिए आज हम आपको मां काली की पूजा में लगने वाली आवश्यक सामग्री क्या-क्या लगती है.
यह आपको विस्तार से बता देंगे आवश्यक सामग्री जैसे चंदन, दीपक, कुमकुम, माचिस, एक लोटा पानी, कुश, अक्षत, फूल, काली चालीसा, प्रसाद और काली जी की आरती की किताब आदि.
मां काली को बुलाने की मंत्र साधना
सनातन धर्म में मां काली को कई नामों से जाना जाता है मां काली दुष्ट और अधर्मीयों को दंडनीय सजा देती है और अपने भक्तों के लिए वह अत्यंत दयालु और कृपालु बन जाती थी जो लोग गरीबों के साथ अन्याय और अत्याचार करते हैं वे लोग मां काली को बिल्कुल पसंद नहीं है.
मां काली उन्हें इसके दंडनीय अपराध के समक्ष लाकर खड़ी कर देती हैं जो भी व्यक्ति मां काली की शरण में सच्ची निष्ठा और श्रद्धा के साथ जाता है उसका उद्धार मां काली स्वयं अपने शांत रूप में आकर करती है.
मां काली को प्रसन्न करने के लिए कई मंत्र साधना ओं का प्रयोग किया जाता है ऐसे में कुछ विशेष प्रकार के मंत्र हैं जिसके द्वारा मां काली अति शीघ्र प्रसन्न होकर आपके समक्ष आती हैं और आपके जीवन का उद्धार करते हैं.
मां काली को प्रसन्न करने की तंत्र उपासनाएं प्राचीन समय में कई प्रचंड तांत्रिक करते थे और मां काली प्रसन्न होकर उन्हें मनवांछित फल प्रदान करती थी.
मां काली को बुलाने का मंत्र
क्रीं हूं हूं ह्रीं हूं हूं क्रीं स्वाहा।।
क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं स्वाहा।।
नमः ऐं क्रीं क्रीं कालिकायै स्वाहा।।
नमः आं आं क्रों क्रों फट स्वाहा कालिका हूं।।
मां काली को प्रसन्न करने का उपाय
यदि आप मां काली के बहुत बड़े भक्त हैं तो निश्चित ही आप उनकी पूजा प्रतिदिन सच्ची निष्ठा के साथ करते ही होंगे इससे यह साबित हो जाता है कि कहीं ना कहीं मां काली आपके लिए फलदायक और आपके जीवन में उनका कुछ अलग ही महत्व होता है.
यदि आप मां काली को प्रसन्न करना चाहते हैं तो प्रतिदिन उन्हें गुड़ का भोग लगाएं क्योंकि उन्हें गुड़ का भोग अत्यधिक मनमोहक होता है और उनको अनार का रस अत्यधिक पसंद होता है.
इसलिए आप उन्हें अनार के रस का भी भोग लगा सकते हैं ऐसे ही भोग लगाकर प्रतिदिन पूजा करने से मां काली आपसे जरूर पसंद हो जाएंगी और आपको मनवांछित फल देंगी.
मां काली को बुलाने की पूजा विधि
सबसे पहले मां काली की पूजा के लिए हिंदू धर्म में इसका एक भव्य आयोजन किया जाता है जिसमें कई सम्मानित साधुओं को न्योता दिया जाता है और एक साफ सुथरी जगह पर मां काली की पूजा शुरू की जाती है और वहां पर मां काली की मूर्ति की स्थापना की जाती है.
मां काली की पूजा करने वाला व्यक्ति निर्जला होना चाहिए और मां काली की मूर्ति स्थापना के पश्चात पूजा शुरु कर करके मूर्ति पर फूल अर्पित करें इसके बाद मां काली के मंत्रों का उच्चारण करते हुए उन पर पुष्प और मालाएं अर्पित करें.
और फिर प्रसाद वितरण की प्रक्रिया मां काली को भोग लगाकर शुरू करें इस प्रकार मां काली की पूजा संपन्न होती है.
FAQ : माँ काली को बुलाने का मंत्र
Q. मां काली से बात कैसे करें?
Ans. मां काली से बात करने के लिए मां काली की पूजा विधि के साथ “ॐ क्रीं नमः"इस मंत्र का जाप 108 बार करें और पूजा संपन्न होने के बाद प्रसाद को कन्याओं में बांट दें.
Q. काली माता का भोग क्या है?
Ans. मां काली को आप गुड़ का भोग और अनार के रस का भोग चले वह हलवे का भोग लगा सकते हैं इस भोग को पाकर मां काली अत्यधिक प्रसन्न हो जाती हैं.
Q. माता काली का दिन कौन सा है?
Ans. मां काली की पूजा शुक्रवार के दिन लिखी जाती है और उनकी पूजा में लाल और काली वस्तुओं का विशेष महत्व होता है उनकी पूजा सदैव लाल या गुलाबी वस्त्र पहन कर की जाती है और इनकी पूजा में लाल गुलाब अवश्य उपस्थित रहते हैं.
निष्कर्ष | Conclusion
हम उम्मीद करते हैं कि आपने मां काली को बुलाने का मंत्र जान लिया होगा यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ व अन्य जानने वाले लोगों के साथ जरूर शेयर करें.
ताकि उनको भी ऐसी विशेष प्रकार की जानकारी का लाभ मिल सके इससे संबंधित आपका कोई आवाज है तो हमारे कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें.