गुप्त हनुमान मंत्र | Gupt hanuman mantra : राम भक्त हनुमान एक ऐसे देवता के रूप में है जो जीवन में किसी भी प्रकार के संकट को दूर करने की शक्ति रखते हैं अगर कोई भी व्यक्ति भगवान हनुमान को पूरी श्रद्धा के साथ हैं याद करता है तो हनुमान जी उसकी सभी मनोकामनाएं पल भर में पूर्ण कर देते हैं।
हनुमान जी के ऐसे बहुत से मंत्र हैं जिनमें गुप्त हनुमान मंत्र, पंचमुखी हनुमान मंत्र, द्वादश अक्षर मंत्र तथा अन्य प्रभावशाली मंत्र है इन सभी मंत्रों का यदि विधि विधान से जाप किया जाता है तो हमें अत्यधिक लाभ प्राप्त होता है।
बाल्मीकि रामायण हे भगवान हनुमान का वर्णन 11 रूद्र अवतार के रूप में माना जाता है। जो बेहद बलवान और बुद्धिमान है रामायण के अनुसार इनका अवतार भगवान राम की सहायता और सेवा के लिए हुआ है। बताया जाता है कि हनुमान का जन्म त्रेता युग के अंतिम चरण में चैत्र पूर्णिमा दिन मंगलवार के दिन हुआ था।
भगवान हनुमान जी के अनेक नाम है जिनमें से इन्हें मारुति, अंजनि सुत, पवनपुत्र, संकटमोचन, केसरीनन्दन, महावीर, कपीश, शंकर सुवन आदि प्रसिद्ध है। हनुमान जी को अनेकों दैवीय शक्तियां प्राप्त थी। हनुमान जी पवन देव के आशीर्वाद से माता अंजनी के गर्भ से पैदा हुए थे इसीलिए इनको पवन देव भी कहा जाता है।
- 1. गुप्त हनुमान मंत्र | Gupt hanuman mantra
- 1.1. 1. तीव्र दिमाग और मन शांति के लिए गुप्त हनुमान मंत्र
- 1.2. 2. हनुमान द्वादशाक्षर मंत्र
- 1.3. 3. भूत-प्रेत, आत्मा निवारण गुप्त हनुमान मंत्र
- 1.4. 4. भय निवारण के लिए हनुमान मंत्र
- 1.5. 5. गुप्त हनुमान मूल मंत्र
- 1.6. 6. हनुमान बीज मंत्र
- 1.7. 7. हनुमान गायत्री मंत्र
- 1.8. 8. आंजनेय गुप्त हनुमान मंत्र
- 1.9. 9. मनोकामना पूर्ति के लिए हनुमान मंत्र
- 1.10. 10. आर्थिक परेशानी दूर करने के लिए गुप्त हनुमान मंत्र
- 2. राशि के अनुसार गुप्त हनुमान मंत्र | Rashi ke anusar gupt hanuman mantra
- 2.1. 1. मेष राशि के लिए गुप्त हनुमान मंत्र
- 2.2. 2. वृषभ राशि के लिए गुप्त हनुमान मंत्र
- 2.3. 3. मिथुन राशि के लिए गुप्त हनुमान मंत्र
- 2.4. 4. कर्क राशि
- 2.5. 5. सिंह राशि के लिए गुप्त हनुमान मंत्र
- 2.6. 6. कन्या राशि के लिए हनुमान मंत्र
- 2.7. 7. तुला राशि
- 2.8. 8. वृश्चिक राशि
- 2.9. 9. धनु राशि के लिए गुप्त हनुमान मंत्र
- 2.10. 10. मकर राशि
- 2.11. 11. कुंभ राशि
- 2.12. 12. मीन राशि के लिए गुप्त हनुमान मंत्र
- 3. हनुमान जी का तांत्रिक मंत्र
- 4. हनुमान जी को बुलाने का मंत्र
- 5. मन से डर भगाने का गुप्त हनुमान मंत्र
- 6. बुरी नजर को दूर करने का गुप्त हनुमान मंत्र
- 7. इच्छापूर्ति मंत्र
- 8. कर्ज से मुक्ति के लिए गुप्त हनुमान मंत्र
- 9. संकटों को दूर करने के लिए गुप्त हनुमान मंत्र
- 10. FAQ : गुप्त हनुमान मंत्र
- 10.1. हनुमान चालीसा कितने दिन में सिद्ध होता है
- 10.2. बाहुक पाठ किस लिए किया जाता है ?
- 10.3. हनुमान जी का बाहुक पाठ कितने दिन करना चाहिए ?
- 11. निष्कर्ष
गुप्त हनुमान मंत्र | Gupt hanuman mantra
आज के समय में हनुमान जी सबसे लोकप्रिय हिंदू धर्म के देवता हैं जिन के अनेकों मंत्र भी हैं जिन्हें जाप करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति के सभी प्रकार के संकट दूर हो जाते हैं। प्रमुख रूप से मंगलवार के दिन यदि हनुमान जी के मंत्रों का जाप किया जाता है तो विशेष कृपा प्राप्त होती है।
अगर आपको किसी भी प्रकार की मानसिक शारीरिक जैसे भूत प्रेत बाधा नजर दोष भय जैसी कोई समस्या है तो आप हनुमान जी के मंत्रों को जाप करके छुटकारा पा सकते हैं। गुप्त हनुमान मंत्र कि कलयुग में आराधना करने से शीघ्र फल प्राप्त होता है आइए हम आपको कुछ गुप्त हनुमान मंत्र के विषय में बताते हैं।
1. तीव्र दिमाग और मन शांति के लिए गुप्त हनुमान मंत्र
किसी भी प्रकार की मानसिक दिक्कत मन अशांत हो तो हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करने से दिमाग तीव्र हो जाता है मन को शांति मिलती है।
ॐ मनोजवं मारुततुल्य वेगम् जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं
वातात्मजं वानर युथमुख्यं श्री रामदूतं शरणं प्रपद्ये ||
हनुमान स्तुति मंत्र विशेष उद्देश्य के लिए
हनुमान जी का यह मंत्र देवी देवताओं की स्तुति के लिए है और किसी भी विशेष उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस मंत्र को जाप किया जाता है।
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहम्
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम् |
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशम्
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ||
2. हनुमान द्वादशाक्षर मंत्र
यह गुप्त हनुमान मंत्र सिद्ध करने के लिए सवा लाख बार जॉब किया जाता है परंतु साधारण जन के लिए अपनी कामनाएं पूरा करने हेतु इस मंत्र को जाप किया जाता है। इस मंत्र की प्रतिदिन तीन माला जाप करें आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी.
‘हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्’
3. भूत-प्रेत, आत्मा निवारण गुप्त हनुमान मंत्र
अगर आपके ऊपर किसी भी प्रकार की बुरी नजर भूत प्रेत तथा अन्य अदृश्य शक्तियों का साया है तो उन्हें दूर करने के लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है।
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय पंचवदनाय दक्षिण मुखे।
कराल बदनाय नारसिंहाय सकल भूत प्रेत दमनाय रामदूताय स्वाहा ||
4. भय निवारण के लिए हनुमान मंत्र
अगर आपको रात में बुरे सपने आते हैं कहीं आते जाते हैं तो डर लगता है तो हनुमान जी का यह गुप्त हनुमान मंत्र 11 बार पढ़ने से सभी प्रकार के भय दूर हो जाते हैं
अंजनीगर्भसम्भूताय कपीन्द्र सचिवोत्तम रामप्रिय नमस्तुभ्यं हनुमान रक्ष रक्ष सर्वदा ||
5. गुप्त हनुमान मूल मंत्र
हनुमान जी का यह महामंत्र सच्चे मन से रुद्राक्ष की माला के साथ जाप करने से व्यक्ति को अपनी स्वयं की सुरक्षा प्राप्त हो जाती हैं
ॐ श्री हनुमते नम:||
6. हनुमान बीज मंत्र
यह हनुमान जी का गुप्त हनुमान मंत्र है इस मंत्र को जाप करने से सभी प्रकार के संकट दूर हो जाते हैं शत्रुओं से सुरक्षा होती है।
|| ॐ ऐं भ्रीम हनुमते,श्री राम दूताय नम: ||
7. हनुमान गायत्री मंत्र
भगवान हनुमान की विशेष कृपा पाने के लिए हनुमान गायत्री मंत्र का जाप किया जाता है जो हमारे अंदर तेज पैदा करता है। यह मंत्र साहस और ज्ञान में वृद्धि करता है तथा हमें सबल बनाता है
ॐ आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्॥
8. आंजनेय गुप्त हनुमान मंत्र
अगर कोई व्यक्ति नौकरी पेशा करता है और उसमें सफलता नहीं प्राप्त होती है या फिर नौकरी और व्यापार की तलाश में हैं परंतु आपको इच्छित फल नहीं मिला है तो इस मंत्र का प्रतिदिन 11 बार सुबह जाप करें यह मंत्र गुरुवार के दिन से प्रारंभ करें आपको लाभ मिलेगा।
ॐ श्री वज्रदेहाय रामभक्ताय वायुपुत्राय नमोsस्तुते ॥
9. मनोकामना पूर्ति के लिए हनुमान मंत्र
सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरा करने के लिए इस गुप्त हनुमान मंत्र को प्रातः पूजा के समय एक माला जप करना चाहिए
महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते, हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये ||
10. आर्थिक परेशानी दूर करने के लिए गुप्त हनुमान मंत्र
मनुष्य का जीवन सुचारू रूप से चले इसके लिए उसे अर्थ की जरूरत पड़ती है ऐसे में अगर आपके पास धन नहीं है तो इस मंत्र को प्रतिदिन एक माला के साथ लगभग 45 दिन करने से सभी प्रकार की आर्थिक परेशानी दूर हो जाती हैं.
‘ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा’
राशि के अनुसार गुप्त हनुमान मंत्र | Rashi ke anusar gupt hanuman mantra
हमारे जीवन में राशियों का ग्रहों का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है सभी व्यक्तियों के नाम किसी न किसी राशि से संबंधित होते हैं ऐसे में अगर आप अपनी राशि के अनुसार हनुमान जी के गुप्त हनुमान मंत्रों का जाप करते हैं तो आपकी सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
आइए हम आपको राशि के अनुसार कौन सा मंत्र जाप करना चाहिए इस विषय पर बताते हैं।
1. मेष राशि के लिए गुप्त हनुमान मंत्र
अगर जातक की राशि मेष राशि है और आप हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं तो आप इस मंत्र का जाप करें।
‘ॐ अं अंगारकाय नमः’
इसके अलावा आप इस गुप्त हनुमान मंत्र का जाप कर सकते हैं.
‘मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥’
2. वृषभ राशि के लिए गुप्त हनुमान मंत्र
यदि किसी भी जातक की वृषभ राशि है तो हनुमान जी के इस गुप्त मंत्र का जाप कर सकते हैं जिससे आप का कल्याण होगा।
‘ॐ म हं हनुमते नम:’ .
3. मिथुन राशि के लिए गुप्त हनुमान मंत्र
जिन जातकों की मिथुन राशि है उन जातकों को अपने कल्याण के लिए इस गुप्त हनुमान मंत्र का जाप करना चाहिए
‘अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥’
इन जातकों को इस मंत्र के अलावा सुंदरकांड का भी पाठ करना चाहिए।
4. कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए यह एक हनुमान गायत्री मंत्र है।
‘ॐ अंजनिसुताय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो मारुति प्रचोदयात्’ का जाप करना चाहिए.
5. सिंह राशि के लिए गुप्त हनुमान मंत्र
ऐसे जातक जिनकी सिंह राशि है वे जातक हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करें जिससे हर प्रकार का संकट उनसे दूर रहेगा।
‘ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट’
6. कन्या राशि के लिए हनुमान मंत्र
अगर आपकी राशि कन्या है तो आप हनुमान जी के इस मंत्र को जाप करें जिससे आपकी सभी परेशानियां दूर रहें।
‘अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।’
कन्या राशि के जातकों के लिए इस मंत्र के अलावा सुंदरकांड का पाठ भी करना चाहिए।
7. तुला राशि
ऐसे जातक जिन की राशि तुला है वह जातक अपने कल्याण और सुरक्षा के लिए इस गुप्त हनुमान मंत्र का जाप करें.
‘ॐ हं हनुमते नम:’
8. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए नीचे दिए गए मंत्र का निरंतर जाप करना चाहिए जिससे हनुमान जी की विशेष कृपा होगी और सभी प्रकार के कष्ट आपसे दूर रहेंगे
‘ॐ अं अंगारकाय नमः’
9. धनु राशि के लिए गुप्त हनुमान मंत्र
धनु राशि के जातकों को हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए इस मंत्र का जाप करें साथ ही बजरंग बाण का पाठ करें.
‘ॐ हं हनुमते नमः’
10. मकर राशि
अगर आपकी राशि मकर है और हनुमान भक्त हैं आप तो आपको हनुमान जी की कृपा पाने के लिए इस मंत्र का जाप प्रतिदिन करना चाहिए
‘ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा’
11. कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों को हनुमान जी के इस मंत्र का जाप हमेशा करना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो। इसके अलावा सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए।
‘ॐ नमो हनुमते सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा’
12. मीन राशि के लिए गुप्त हनुमान मंत्र
मीन राशि के लोगों को भगवान हनुमान की कृपा पाने के लिए तथा संकटों से मुक्ति के लिए गुप्त हनुमान मंत्र का जाप करें और साथ ही बजरंग बाण का पाठ करें।
ॐ हं हनुमते नमः।’
हनुमान जी का तांत्रिक मंत्र
यदि आप तांत्रिक सिद्धि प्राप्त करना चाहते हैं और हनुमान जी के इस मंत्र से तांत्रिक सिद्धि प्राप्त करें जिससे आपकी हर प्रकार की समस्याएं संकट दूर हो जाएंगे।
ऊँ हुँ हुँ हनुमतये फट्। -ऊँ पवन नन्दनाय स्वाहा। – ऊँ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।
हनुमान जी को बुलाने का मंत्र
हनुमान जी को प्रत्यक्षा बुलाने के लिए पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ ही यदि इस मंत्र का जाप करते हैं तो हनुमान जी आपके सामने आते हैं
ॐ हनु हनु हनु हनुमते नमः है।
मन से डर भगाने का गुप्त हनुमान मंत्र
यदि व्यक्ति हमेशा डरा डरा सा महसूस करता है और रात में कहीं ना जाने में भय खाता है तो हनुमान जी के इस मंत्र को जाप करें।
मंत्र – हं हनुमंते नम:
बुरी नजर को दूर करने का गुप्त हनुमान मंत्र
किसी भी प्रकार की दूरी नजर यदि घर परिवार के सदस्य पर है तो आप इस मंत्र का जाप करें आपको हर प्रकार की पूरी नजर की बाधा से मुक्ति मिल जाएगी ।
हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:।
अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।
इच्छापूर्ति मंत्र
व्यक्ति के अंदर बहुत इच्छाएं होती है परंतु कुछ इच्छाएं पूरी हो जाती है और कुछ रह जाती है ऐसे में अपनी सभी इच्छाओं को पूरा करने के लिए हनुमान जी के इस मंत्र को प्रतिदिन जाप करें।
ऊं हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।
कर्ज से मुक्ति के लिए गुप्त हनुमान मंत्र
अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के कर्ज से परेशान हैं और वह कर्ज चुकाने में असमर्थ है तो इस मंत्र के जाप करने से धन समृद्धि होगी और कर्ज से मुक्ति हो जाएगी।
ऊं नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
संकटों को दूर करने के लिए गुप्त हनुमान मंत्र
जिसके जीवन में कहीं ना कहीं किसी न किसी प्रकार से कुछ ना कुछ संकट जरूर आ जाता है ऐसे में आपस में संकटों से दूर रहने के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करें
ऊं नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
FAQ : गुप्त हनुमान मंत्र
हनुमान चालीसा कितने दिन में सिद्ध होता है
बाहुक पाठ किस लिए किया जाता है ?
हनुमान जी का बाहुक पाठ कितने दिन करना चाहिए ?
निष्कर्ष
वैसे तो हनुमान जी संकट मोचन है अगर आप किसी भी मंत्र को जॉब के रूप में करते हैं तो निश्चय है कि आपको इसका फल प्राप्त होगा यदि आप किसी भी गुप्त हनुमान मंत्र को विधि विधान से जॉब करते हैं तो हनुमान जी की कृपा से हर समस्या दूर हो जाती है।
हनुमान जी की आराधना एवं पूजा करने के लिए हनुमान चालीसा बजरंग बाण तथा अन्य गुप्त हनुमान मंत्र है अगर आप किसी मंत्र का जाप नहीं कर पाते हैं तो बजरंग बाण या हनुमान चालीसा या बाहुक पाठ भी कर सकते हैं।