चेहरे की नजर कैसे उतारे Chehare ki nazar kaise utare : हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आप लोगों को बताएंगे चेहरे की नजर कैसे उतारे क्योंकि हर इंसान के लिए चेहरा सबसे ज्यादा मायने रखता है ऐसे में अगर उसे किसी कारण से नजर लग जाती है तो उसके चेहरे का रंग बदल जाता है, साथ में उसके स्वास्थ्य में भी बिगड़ जाता है जिसकी वजह से वह बीमार पड़ जाता है.
क्योंकि बहुत से लोगों की नजर इतनी तगड़ी लगती है कि वह व्यक्ति को पूरी तरह से गिरा देती है ऐसे में अगर आपके चेहरे को भी या फिर आपके बच्चे के चेहरे को किसी की नजर लग गई है, तो इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे बेहतर उपाय बताएंगे जिनके माध्यम से कड़ी से कड़ी नजर को आसानी से उतारा जा सकता है
अगर आप जानना चाहते हैं कि चेहरे की नजर उतारने के कौन-कौन से उपाय होते हैं और उन्हें किस तरह से किया जाता है तो आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें
- 1. चेहरे पर नजर लगी है कैसे जाने ?
- 2. चेहरे की नजर कैसे उतारे ? | Chehare ki nazar kaise utare ?
- 2.1. सरसों के दाने से उतारे चेहरे की नजर
- 2.2. सरसों के दाने से नजर उतारने की विधि
- 3. सिंदूर से नजर उतारने का उपाय
- 3.1. सिंदूर से चेहरे की नजर उतारने की विधि
- 4. इमली की पत्तियों से नजर कैसे उतारे ?
- 4.1. इमली की पत्तियों से नजर उतारने की विधि
- 5. लाल मिर्च से नजर उतारे
- 5.1. लाल मिर्च से नजर उतारने की विधि
- 6. पानी से नजर उतारे
- 6.1. पानी से नजर उतारने की विधि
- 7. फिटकरी से नजर उतारे
- 7.1. फिटकरी से नजर उतारने की विधि
- 8. नजर उतारने के अन्य छोटे-छोटे उपाय | Nazar utarne ke any chhote chhote tips
- 9. FAQ : चेहरे की नजर कैसे उतारे
- 9.1. नजर किस किस की लगती है ?
- 9.2. नजर लगने के लक्षण क्या होते है ?
- 9.3. नजर कैसे उतारे ?
- 10. निष्कर्ष
चेहरे पर नजर लगी है कैसे जाने ?
अगर आपके चेहरे पर किसी की नजर लगेगी तो आपको बेचैनी महसूस होगी, आपके चेहरे की खूबसूरती का रंग फीका पड़ जाएगा, और आपको खाना भी नहीं अच्छा लगेगा ,आपकी स्किन एकदम सुखी सुखी हो जाएगी, और फेस पर कुछ भी ऐसा वैसा लगाने पर दाने भी निकल कर सकते हैं ,और आपकी आंखों में जलन होगी ,यह सब कुछ महसूस हो तो आप को समझना चाहिए कि आपके चेहरे पर नजर लगी है
चेहरे की नजर कैसे उतारे ? | Chehare ki nazar kaise utare ?
चेहरे पर नजर लगना एक बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न कर देता है इसलिए आज हम आप लोगों को बहुत ही सरल और बेहतर उपाय बताएंगे जो कि हमारी दादी नानी के द्वारा बताए गए हैं जो एक ही दिन में अपना प्रभाव दिखाएंगे बस आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके के अनुसार इन उपाय को करें फिर आप कड़ी से कड़ी नजर को उतार सकते हैं
सरसों के दाने से उतारे चेहरे की नजर
अगर आपको किसी व्यक्ति की नजर लग गई है और आप बीमार पड़ गए हैं तो इसके लिए आज मैं आपको सरसों के दाने से नजर उतारने का एक बहुत ही सरल और बेहतर तरीका बताऊंगी जिसके माध्यम से आप पर या आपके परिवार में किसी व्यक्ति को लगी नजर आसानी से उतारी जा सकते हैं.
सरसों के दाने से नजर उतारने की विधि
- सरसों से नजर उतारने के लिए आपको सबसे पहले 1,2 चुटकी काले सरसों के दाने चाहिए.
- अब इन सरसो को आप नजर लगने वाले व्यक्ति के सिर के ऊपर से 7 बार उतार कर आग में डाल दें जैसे ही सरसों के दाने आग में जल जाएंगे तो आपके चेहरे पर लगी नजर उतर जाएगी.
सिंदूर से नजर उतारने का उपाय
जैसा कि आप सभी लोग जानते होंगे कि सिंदूर का उपयोग हर एक टोने-टोटके में किया जाता है यहां तक कि कई प्रकार की पूजा पाठ में सिंदूर का उपयोग किया जाता है. इसी तरह से सिंदूर का प्रयोग चेहरे की नजर उतारने के लिए भी बहुत ज्यादा कारगर होता है तो आइए जानते सिंदूर से चेहरे की नजर कैसे उतारी जाती है.
सिंदूर से चेहरे की नजर उतारने की विधि
शनिवार के दिन आप उस व्यक्ति को अच्छे से स्नान करवाकर हनुमान बाबा के मंदिर ले जाएं और वहां जाने के बाद हनुमान बाबा की पूजा अर्चना करने के बाद हनुमान बाबा के कंधे पर सिंदूर लगाए और फिर उसी सिंदूर को आप नजर लगे हुए व्यक्ति के माथे पर लगा दे ऐसा करने से चेहरे पर लगी नजर उतर जाएंगी.
इमली की पत्तियों से नजर कैसे उतारे ?
अगर आपके चेहरे को किसी की बहुत तगड़ी नजर लगी है जिसकी वजह से आपके चेहरे का निखार गायब हो गया है और आप बहुत ज्यादा बीमार हो गए हैं तो इसके लिए आज इमली की पत्तियों से नजर उतारने को बहुत ही बेहतर तरीका बताएगे
इमली की पत्तियों से नजर उतारने की विधि
- सबसे पहले आप इमली की पत्तियों सहित तीन छोटी छोटी डलिया को काट कर ले आए.
- उसके बाद इन डालियों को आप आग में जला ले.
- फिर इन्हें नजर लगे व्यक्ति के सर से 7 बार घुमाकर पानी डालकर बुझा दे.
- अब आपने जिस पानी से इमली की डालियों को बुझाया है उसी पानी को नजर लगे व्यक्ति को पिला दे ऐसा करने से उस व्यक्ति की नजर उतर जाएगी.
लाल मिर्च से नजर उतारे
लाल मिर्ची का उपयोग खाना बनाने से लेकर नजर उतारने कई प्रकार की बीमारियों को दूर करने में भी किया जाता है इसलिए जान लेते हैं कि लाल मिर्च से नजर उतरने की विधि क्या है :
लाल मिर्च से नजर उतारने की विधि
- सबसे पहले आप एक से दो सूखी लाल मिर्च ले ले थोड़ा-सा सेंधा नमक और कुछ सरसों के दाने.
- अब इन सभी सामग्री को एक हाथ में लेकर नजर लगे व्यक्ति के सर से 5,या 7 बार घुमाकर जलती हुई आग में फेंक दें और फिर जलते हुए आग की तरफ नजर लगे व्यक्ति को देखने को कहे जैसे जैसे वह आग में सारी सामग्री जल जाएगी वैसे ही आपके चेहरे पर लगी नजर उतर जाएगी.
पानी से नजर उतारे
चेहरे की नजर उतारने के लिए यह तरीका बहुत अच्छा माना जाता है. इसके माध्यम से छोटे बड़े हर इंसान की नजर को उतारा जा सकता है. इसीलिए आइए जानते हैं पानी से नजर उतारने की विधि क्या है :
पानी से नजर उतारने की विधि
आप अपने आसपास के किसी मंदिर या फिर घर के मंदिर में रखे कलश के पानी को हाथ जोड़कर उठा लाए और अब इस पानी को लोटा सहित आप नजर लगे व्यक्ति केसर से 5 या 7 बार उतार कर तुलसी माता या फिर नीम के पेड़ में अर्पण कर दे ऐसा करने से चेहरे पर लगी नजर उतर जाती हैं
फिटकरी से नजर उतारे
अगर आपके घर में किसी छोटे या बड़े व्यक्ति को नजर लग गई है तो आप फिटकरी के माध्यम से कड़ी से कड़ी नजर को बहुत आसानी से उतार सकते हैं और फिर अपने चेहरे की खूबसूरती को फिर से प्राप्त कर सकते हैं और अपने स्वास्थ्य को भी बेहतर बना सकते हैं.
फिटकरी से नजर उतारने की विधि
- सबसे पहले आप उस व्यक्ति को नहलाकर बिस्तर पर लेटा दें.
- फिर फिटकिरी का एक टुकड़ा लेकर उस व्यक्ति के सिर से लेकर पांव तक सात बार घुमाएं और फिर उस फिटकिरी को आप किसी कागज पर रखकर जला दें जैसे जैसे वह फिटकिरी जलेगी वैसे ही उस व्यक्ति के चेहरे पर लगी नजर दोष दूर हो जाएगा.
नजर उतारने के अन्य छोटे-छोटे उपाय | Nazar utarne ke any chhote chhote tips
- अगर आपके घर में किसी छोटे बच्चे को नजर लगी है तो सोते समय उसके नाखून और आंखों की छोटी-छोटी पलके काट दे और उन्हें जमीन में गाड़ दें ऐसा करने से बच्चे पर लगी नजर उतर जाती है.
- अगर किसी बड़े व्यक्ति को नजर लगी है तो इसके लिए आपको चाहिए कि जब भी वह व्यक्ति बाहर से घर को आए तो आप लौग का जोड़ा लेकर उसके सर से 5 बार उतार कर घर से बाहर फेंक दें ऐसा करने से उस व्यक्ति की नजर उतर जाएगी.
- चेहरे पर नजर लगने पर आप दो चुटकी सरसों के दाने लेकर उन्हें अपने सर से 7 बार घुमाकर आग में फेंक दें जैसे ही वह सरसो के दाने जल जायेगे वैसे आपकी नजर उतर जाएगी.
- बालों में नजर लगने पर आपको चाहिए कि आप अपने बालों को लोभान या कपूर के धुंए से सिकाई करें या फिर अपने बाल को हफ्ते में एक एक बार हल्का हल्का सा दो बार काट दे तो ऐसा करने से आपके बालों की नजर उतर जाएगी.
FAQ : चेहरे की नजर कैसे उतारे
नजर किस किस की लगती है ?
नजर लगने के लक्षण क्या होते है ?
नजर कैसे उतारे ?
निष्कर्ष
तो दोस्तों अब आप सभी लोगों ने चेहरे की नजर कैसे उतारे इसके विषय में जानकारी को प्राप्त कर लिया होगा क्योंकि आज हमने इस आर्टिकल में आप सभी लोगों को चेहरे की नजर उतारने के लिए सरल और बेहतर उपाय बताए हैं जिनके माध्यम से आप अपने चेहरे की नजर उतार सकते हैं तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी