झगड़ा मंत्र | Jhagda mantra : हेलो मित्रों नमस्कार आज मैं आप लोगों को इस लेख के माध्यम से झगड़ा मंत्र टॉपिक से संबंधित जानकारी प्रदान करूंगी जिसमें मैं आप लोगों को किसी से भी झगड़ा करवाने या करने का मंत्र बताने के साथ-साथ इस मंत्र को उपयोग में लेने की संपूर्ण विधि तथा शुभ दिन शुभ समय भी बताऊंगी.
क्योंकि तंत्र मंत्र शास्त्र में हर एक समस्या के लिए अलग-अलग प्रकार की सिद्धियों को प्राप्त करने के पश्चात अलग-अलग प्रकार के मंत्रों का निर्माण किया जाता है जिनको उपयोग में लेने का अलग दिन अलग-अलग विधियां बनाई जाती हैं.
इसीलिए किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसी भी मंत्र को उपयोग में लेने से पहले उस मंत्र को किस विधि के द्वारा उपयोग में लेना है, किस दिन लेना है, किस समय लेना है, यह सारी जानकारी होनी चाहिए तभी उस मंत्र को उपयोग में लेने का शुभ फल प्राप्त होता है .
इसीलिए आज मैं तंत्र मंत्र शास्त्र कि इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस लेख में झगड़ा मंत्र के विषय में संपूर्ण जानकारी विधिपूर्वक से बताएंगे ऐसे में अगर आप लोग यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़े
- 1. झगड़ा मंत्र | Jhagda mantra
- 1.1. 1. महायक्षिणी मंत्र
- 1.2. 2. मां काली का झगड़ा मंत्र
- 1.3. 3. भगवान विष्णु का झगड़ा मंत्र
- 1.4. 4. मां भगवती का झगड़ा मंत्र
- 1.5. 5. नृसिंह देव का झगड़ा करवाने का गायत्री मंत्र
- 2. FAQ :
- 2.1. घर का झगड़ा कैसे दूर करें ?
- 2.2. शांति के कितने प्रकार होते हैं ?
- 2.3. घर में कौन सी चीज रखने से बरकत होती है ?
- 3. निष्कर्ष
झगड़ा मंत्र | Jhagda mantra
अब मैं यहां पर आप लोगों को कुछ प्रभावशाली झगड़ा मंत्र की विधि पूर्ण जानकारी बताने जा रही है इसीलिए आप लोग ध्यान पूर्वक से इस लेख को पढ़ें. हमारे तंत्र मंत्र शास्त्र में कुछ इस प्रकार के झगड़ा मंत्रों का निर्माण किया गया है जैसे :
1. महायक्षिणी मंत्र
ओम हीरम महायक्षिणी परातरायै नमा:।।
यह मंत्र दो लोगों के बीच झगड़ा करवाने के लिए बहुत ही प्रभावशाली मंत्र है. बस आपको इस मंत्र को किस प्रकार से उपयोग में लेना है इसकी जानकारी होना आवश्यक है इसलिए हम यहां पर इस मंत्र को उपयोग में लेने की विधि बता रहे हैं .
महायक्षिणी मंत्र को उपयोग में लेने की विधि
1. इस मंत्र को उपयोग में लेने के लिए आपको दो सफेद कागज, दो कील, एक काली स्याही वाला पेन, काला धागा, लौहे की डिबी, सिंदूर, नमक आदि सामग्री की आवश्यकता होगी.
2. सामग्री इकट्ठा करने के पश्चात आप जिन व्यक्तियों के मध्य झगड़ा करवाना चाहते हैं उन व्यक्तियों के नाम सफेद कागज पर काले पेन से अलग-अलग लिखें.
3. कागज पर नाम लिखने के बाद आपको दोनों कागज को अलग अलग लोहे की कील में लपेटकर ऊपर से काला धागा बांध देना है.
4. अब इन दोनों कागज को एक अलग अलग लोहे की डिब्बी में रख दें और ऊपर से थोड़ा सिंदूर डाल दें.
5. उसके पश्चात आसन लगाकर बैठकर ऊपर बताए गए मंत्र का 111 बार जप करें.
6. मंत्र की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप ऊपर से थोड़ा नमक डाल दें .
7. अब इन दोनों लोहे की डिब्बीयो को किसी श्मशान घाट में मिट्टी के अंदर दबा देना है और वहां से चुपचाप चले आना हैं .
8. वापस आते वक्त पीछे मुड़कर ना देखे नहीं तो यह मंत्र काम नहीं करेगा.
9. इस तरह से इस मंत्र को उपयोग में लेने से यह मंत्र आपकी इच्छा अनुसार आपके दुश्मन पर प्रभाव डालेगा.
2. मां काली का झगड़ा मंत्र
ओम क्रीं क्रीं क्रीं ह्रीं खं स्फोटय कालरात्रि चण्डिकाये फट स्वाह!!
यह मंत्र माता काली की तपस्या करने के बाद प्राप्त हुआ है जिसका उपयोग दो लोगों के मध्य झगड़ा कराने के लिए किया जाता है इस मंत्र को सही तरीके से उपयोग में लेने से यह मंत्र काम करता है इसलिए हम यहां पर इस मंत्र को उपयोग में लेने की संपूर्ण विधि बता रहे हैं
काली मां के झगड़ा मंत्र को उपयोग में लेने की विधि
1. दो लोगों के बीच लड़ाई करवाने के लिए रविवार की रात आप काली मां के लिए चौकी सजाएं और चौकी पर काला कपड़ा बिछाकर काली मां की मूर्ति स्थापित करें.
2. मूर्ति स्थापना करने के बाद आप काले वस्त्र पहनकर काली की पूजा करें.
3. काली मां की पूजा करने के पश्चात आप एक नींबू पर जिन लोगों के बीच में झगड़ा करवाना चाहते हैं.
उन दोनों का सिंदूर से नाम लिखें और कुछ सिंदूर सरसों के तेल में मिलाकर रखें.
5. उसके बाद आप काली मां की प्रतिमा के सामने आसन लगाकर रुद्राक्ष की माला को फेरते हुए ऊपर बताए गए मां काली के मंत्र का 180 बार जप करें.
6. मंत्र जाप प्रक्रिया खत्म होने के बाद काली मां के सामने नींबू और उड़द की दाल चढ़ाएं.
7. इतना सब कुछ करने के बाद आप माता रानी से अपनी मनोकामना के लिए अपने शब्दों में प्रार्थना करें.
8. ऐसा 21 रविवार करने से आपके दुश्मनों में आपस में झगड़ा प्रारंभ हो जाएगा.
3. भगवान विष्णु का झगड़ा मंत्र
उं नमो भगवेते वासुदेवाय नम: अलग कुरू कुरू स्व:।।
इस मंत्र को हमारे तंत्र मंत्र शास्त्र ने विष्णु भगवान की घोर तपस्या करने के पश्चात कई सिद्धियों को प्राप्त करके तैयार किया है इस मंत्र को 2 लोगों के बीच विवाद करने के लिए उपयोग में लिया जाता है , लेकिन इस मंत्र को उपयोग में कैसे लिया जाता है इसकी जानकारी होना आवश्यक है.
तभी यह मंत्र शुभ फल प्रदान करता है इसीलिए हम यहां पर इस मंत्र को 2 लोगों के मध्य झगड़ा करवाने के लिए किस प्रकार उपयोग में लेना चाहिए इसकी विधि बता रहे हैं.
विष्णु भगवान के झगड़ा मंत्र को उपयोग में लेने की विधि
1. इस मंत्र को उपयोग में लेने के लिए आपको शनिवार का दिन चयन करना होगा शनिवार के दिन प्रात 10:00 बजे आप स्नान आदि से निवृत होकर स्वच्छ कपड़े धारण करें.
2. स्नान करने के बाद दो सफेद कागज पर सिंदूर से उन व्यक्तियों के नाम लिखिए जिनके बीच झगड़ा करवाना चाहते हैं.
3. उसके बाद अपने सामने देसी घी का एक दीपक जलाकर ऊपर बताए गए विष्णु भगवान के मंत्र का 351 बार जप करें.
4. मंत्र जाप की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप दोनों कागज जिन पर आपके दुश्मन के नाम लिखा हैं उनको देसी घी के माध्यम से जलाकर राख बना लें.
5. कागज को जलाने के बाद जो राख निकले उस राख को आप बहते हुए जल में विसर्जित करें और प्रार्थना करें कि आपका दुश्मन हमेशा के लिए आपसे दूर हो जाए.
6. इस तरह से इस मंत्र को उपयोग में लेने से कभी भी आपका दुश्मन आप को आंख उठाकर नहीं देखेगा.
4. मां भगवती का झगड़ा मंत्र
मंत्र
क्रिं शत्रु नाशिनि क्रिं क्रिं फट, ।।
यह माता भगवती का झगड़ा मंत्र है जिसके सही जाप से इस मंत्र में विद्यमान सारी शक्तियां जागृत हो जाती हैं और फिर इस मंत्र को जाप करने वाले को हर बुरी नजर से बचता है साथ हर एक मनोकमना की पूर्ति करता है. इसलिए हम यहां पर इस मंत्र को उपयोग में लेने की संपूर्ण विधि बता रहे हैं .
मां भगवती के झगड़ा मंत्र को उपयोग में लेने की विधि
1.
2. उसके बाद आप ऐसे शांत स्थान पर आसन लगाकर बैठ जाए जहां आपको कोई टोकने वाला ना.
3. अपने आसन के सामने आप मां भगवती की कोई फोटो या प्रतिमा स्थापित करें और फिर उस देवी के सामने देसी घी का दीप जलाए और फिर उस देवी की फोटो प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करें.
हे, माता आप मुझे मेरे दुश्मन को आपस में मिलकर झगड़ा कराओ और मुझे उनकी नाकारत्का शक्तियों से दूर रखना.
4. प्रार्थना करने के बाद आप उस नींबू पर सिंदूर के माध्यम से अपने दुश्मन का नाम लिखें
5. नाम के साथ साथ आप उपर बताएं गए मां भगवती के मंत्र को भी नींबू पर लिखें
6. नींबू पर दुश्मन का नाम और मंत्र लिखने के बाद उस नींबू पर चार लोहे की कील गाढ़ दें.
7. उसके बाद आप उस नीबू को उसी स्थान पर मिट्टी में गाड़ दें.
8. उसके बाद जलते हुए दीपक को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें .
9. इस तरह से मां भगवती मंत्र को उपयोग में यह मंत्र आपकी इच्छा अनुसार आपके दुश्मन पर प्रभाव डालेगा.
5. नृसिंह देव का झगड़ा करवाने का गायत्री मंत्र
”ॐ उग्र नृसिंहाय विद्महे, वज्र-नखाय धीमहि। तन्नो नृसिंह: प्रचोदयात्।
यह मंत्र नृसिंह देव का मंत्र है जाता है इनकी आराधना और इनके मंत्र जप से सभी प्रकार के संकटों से राहत मिलती है साथ ही साथ हर तरह के भय से तथा शत्रुओं से छुटकारा मिलता है।
6 मई, वैसाख मास की चतुर्दशी को नरसिंह जंयती का पर्व मनाया जाएगा, इसलिए इसी दिन आप इस मंत्र को दो लोगों में झगड़ा करवाने के लिए उपयोग में ले सकते हैं लेकिन कैसे इसकी विधि हम नीचे बता रहे हैं
नृसिंह देव का झगड़ा मंत्र को उपयोग में लेने की विधि
- इस मंत्र को आप मई, वैसाख मास की चतुर्दशी को सुबह सूर्योदय से पहले उठकर घर की अच्छे से साफ सफाई करें और फिर स्नान आदि से निवृत्त हो जाए.
- स्नान करने के बाद आप नृसिंह देव की पूजा करे और फिर उनकी फोटो या प्रतिमा के सामने निडर होकर ऊपर बताए गए नृसिंह देव के मंत्र का 180 बार जाप करें.
- मंत्र जाप प्रकिया पूरी होने के बाद आप नृसिंह देव से अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें.
- इस तरह से आप मई, वैसाख मास की चतुर्दशी वाले दिन से नृसिंह देव के इस मंत्र का प्रति दिन 21, बार रोज सुबह जाप करे तो आपकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
FAQ :
घर का झगड़ा कैसे दूर करें ?
शांति के कितने प्रकार होते हैं ?
अंतरिक शांति और बाहरी शांति
घर में कौन सी चीज रखने से बरकत होती है ?
घर में मोर पंख पारद शिवलिंग श्रीयंत्र ,दक्षिणावर्ती शंख , तुलसी , नृत्य गणपति, आदि चीजें रखने में बरकत होती हैं.
निष्कर्ष
तो मित्रों जैसा कि आज हमने इस लेख में आप सभी लोगों को झगड़ा मंत्र टॉपिक से संबंधित जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने आप लोगों को हमारे तंत्र मंत्र शास्त्र में तैयार किए गए झगड़ा मंत्र के विषय में बताया है साथ में इस मंत्र को किस प्रकार से उपयोग में लेना है यह सारी जानकारी विधिपूर्वक से बताई है.
अगर आप लोगों ने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को झगड़ा मंत्र की संपूर्ण जानकारी विधिवत रूप से प्राप्त हो गई होगी ऐसे में आप लोग इस लेख में बताए गए किसी एक मंत्र को सही विधि के माध्यम से उपयोग में लेकर अपने दुश्मनो में झगड़ा करवा सकते हैं तो मित्र हम उम्मीद करते हैं आप लोगों को हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी.