दुकान के बंधन को काटने के अचूक उपाय और मंत्र Gharelu asan upay

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Dukan ka bandhan kaise kate ? वर्तमान के समय में कंपटीशन काफी बढ़ गया है फिर चाहे वह नौकरी job हो या फिर बिजनेस हो, हर कोई एक दूसरे से आगे निकलने के लिए तरह-तरह के उपाय करता है, कई लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों से जलन छोड़कर अपने दम पर आगे निकलने का प्रयास करते हैं, वहीं कई लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों के बनते हुए कामों को बिगाड़ कर आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं| bandhi dukan ka bandhan kase khatm kare ? 

वर्तमान के समय में जलन एक सामान्य बात हो गई है, हर कोई किसी न किसी से किसी बात पर जलन अवश्य लगता है और ऐसे में जब आदमी सामने वाले का कुछ नहीं बिगाड़ पाता तब वह तंत्र मंत्र का सहारा लेकर उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है|

मुख्य रूप से आदमी अपने दुश्मन को दो तरह से नुकसान problem पहुंचाने का काम करता है, पहला यह कि आदमी अपने दुश्मन को शारीरिक नुकसान पहुंचाने का काम करता है और दूसरा आदमी अपने दुश्मन को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का काम करता है|

बंधी हुई दुकान खोलने का उपाय, दुकान बंद करने के उपाय, दुकान में ग्राहक लाने के उपाय, देवी देवता खोलने का मंत्र, दुकान बांधने का मंत्र, व्यापार बाधा दूर करने के उपाय, दुकान खोलने का मंत्र, बंधन काटने का शाबर मंत्र, दुकान बांधने का उपाय, दुकान की नजर उतारने के उपाय, बंधी हुई कोख खोलने का उपाय, दुकान खोलने का मंत्र, दुकान बंद करने के उपाय, दुकान में ग्राहक लाने के उपाय, दुकान में ग्राहक आने के उपाय, दुकान खोलते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए,

इसके लिए कई बार जब आदमी man अपने दुश्मन का कुछ नहीं बिगाड़ पाता तब वह उसे आर्थिक नुकसान पहुंचाने के बारे में सोचता है और ऐसे में तंत्र मंत्र का सहारा लेकर वह उसके बिजनेस या फिर उसकी नौकरी job को बांध देता है और जब सामने वाले व्यक्ति का बिजनेस Business या फिर नौकरी बंध जाती है तो उसे घाटा होना प्रारंभ हो जाता है और उसका काम सही ढंग से नहीं होता|

कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी आदमी का बिजनेस बहुत अच्छे से चल रहा होता है और अचानक से ही उसे उसके बिजनेस में घाटा होने लगता है जिसके कारण आदमी काफी परेशान हो जाता है और जब तक उसे घाटे का सही कारण पता लगता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है|

परंतु  अगर आप यह जानना चाहते हैं कि बंधी हुई दुकान को कैसे खोलें या फिर बंधे हुए बिजनेस के बंधन को कैसे खोलें तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, तो ज्यादा देरी ना करते हुए चलते हैं मुख्य मुद्दे पर और जानते हैं की बधी हुई दुकान को कैसे खोलें|

बंधन में की गई दुकान को खोलने के लिए नींबू का प्रयोग कैसे करे ? Use of lemon to open shop in Bandhan

lemon-nimbu-se-kala-jadu-kaise-kare-maran-tantra-me-nimbu-ka-prayog-nimbu-se-tantra-mantra-ka-prayog-kaise-kare-kala-jadu-kaise-kare-nimbu-se-marad-kaise-kare-

अगर आपको यह शक है कि आपकी दुकान को किसी ने बांध दिया है और आपका नुकसान हो रहा है तो इसका पता लगाने के लिए और बंधन को खोलने के लिए आपको किसी भी रविवार के दिन दोपहर के समय में 5 कागजी पीले नींबू लेकर उन्हें काट लेना है और फिर उसके साथ एक मुट्ठी काली मिर्च और एक मुट्ठी पीली मिर्ची रख देना है|

इसके बाद आपको दूसरे दिन अपनी दुकान खोलनी है और इन सभी चीजों को अपनी दुकान के अंदर ही पूरब दिशा के कोने में जमीन के अंदर दबा देना है, ऐसा करने से आपकी बंधी हुई दुकान अपने आप फिर से रास्ते पर आ जाएगी और आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी होने लगेगी और आपकी दुकान का बंधन भी कट जाएगा|

बंधन में की गई दुकान को खोलने के लिए नींबू और मिर्च का टोटका कैसे करे ? Lemon and chilli pot to open shop in Bandhan

आपने सामान्य तौर पर यह देखा होगा कि बहूत से दुकानदार अपनी दुकान के सामने नींबू और मिर्च और टांग कर रखते हैं, यह दुकान की बिक्री को बढ़ाने के लिए किया जाता है,इसीलिए अगर आपके दुकान में ज्यादा बिक्री नहीं हो रही है या फिर आपकी दुकान को किसी ने बंधन में कर दिया है|

तो आपको करना यह है कि आपको 7 साबुत हरी मिर्च लेनी है और एक नींबू लेना है और इसे काले धागे के अंदर लपेट कर अपनी दुकान के आगे टांग देना है, ऐसा करने से आपके दुकान का बंधन कट जाएगा और आपकी बिक्री भी बढ़ जाएगी जिससे आपको अधिक फायदा मिलेगा|

बंधन में किए गए दुकान को खोलने के लिए शाबर मंत्र का उपयोग कैसे करे ? Shabar mantra to open shop made in Bandhan

यहां पर हम आपको बंधन में की गई दुकान को खोलने के लिए शाबर मंत्र की जानकारी दे रहे हैं,इस मंत्र का इस्तेमाल करने से आपको निश्चित ही फायदा होगा, इस प्रयोग को करने के लिए सबसे पहले आपको रविवार के दिन शुद्ध गंगाजल लेना है और उसके बाद आपको नीचे दिए गए मंत्र का 21 बार गंगाजल को देखते हुए जाप करना है|

और उसके बाद अपनी दुकान में जाकर गंगाजल को चारों तरफ छिड़क देना है, इसके बाद आपको साबुत उड़द के 7 दाने लेने हैं और फिर नीचे दिए गए मंत्र का 21 बार जाप करना है और जाप पूरा होने के बाद उड़द के दानों को भी आपको अपनी दुकान में छिड़क देना है, ऐसा करने से निश्चित ही आपको फायदा होगा और आपकी बिक्री बढ़ेगी तथा आपकी दुकान के बंधन खुल जाएंगे|

‌‌‌भंवर वीर तम चेला मेरा , खोल दुकान कहा कर मेरा

उठे जो डंडी बिके जो माल , भंवर वीर सों नहीं जाए ।

बंधन में की गई दुकान को खोलने के लिए नमक का प्रयोग कैसे करे ? Use of salt to open shop in Bandhan

अगर किसी दुश्मन ने आपकी दुकान को बांध दिया है तो अपनी दुकान को बंधन से मुक्त करवाने के लिए आपको अपनी रिंग वाली अंगुली से दुकान के दरवाजे के ऊपर नमक की सहायता से आठ क्रॉस के निशान बनाने होंगे, ऐसा करने से आपका बांधा हुआ बिजनेस खुल जाएगा, यह बंधन को काटने का बहुत ही सरल उपाय है परंतु यह वही व्यक्ति करें जो शराब और मांस का सेवन नहीं करता हो|

बंधन में की गई दुकान को खोलने के लिए शिवलिंग का प्रयोग कैसे करे ? Use of salt to open shop in Bandhan

अगर आपका धंधा अचानक से धीमे हो गया है या फिर आपके दुकान में बिक्री नहीं हो रही है तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको अपने घर के आस-पास या फिर अपने शहर में स्थित किसी पुराने भगवान शंकर के मंदिर में जाना है और वहां पर शिवलिंग के ऊपर चढ़ा हुआ पानी आपको लेना है|

और उस पानी को हाथ में लेकर आपको

ओम नमः शिवाय

मंत्र का 21 बार जाप करना है, इसके बाद आपको इस पानी को अपनी दुकान के ऊपर छिड़काव करना है, ऐसा करने से आपकी दुकान के बंधन कट जाएंगे और आपका बिजनेस भी पटरी पर आ जाएगा|

बंधन में की गई दुकान को खोलने के लिए काली मिर्च का प्रयोग कैसे करे ? Use of black pepper to open shop in Bandhan

peppercorns-kali mirch

इस प्रयोग को करने के लिए सबसे पहले आपको पांच काली मिर्च, एक लाल मिर्च, दो सुपारी, एक लॉन्ग को एक पान के पत्ते के अंदर अच्छी तरह से लपेटना होगा और उसके बाद उसके ऊपर काला कपड़ा बांधना होगा और इसे आपको अपनी दुकान में काउंटर के नीचे रख देना होगा|

जब तक यह सामान आपकी दुकान में रहेगा तब तक आपकी दुकान पर किसी भी प्रकार के बंधन का असर नहीं पड़ेगा और आपका धंधा भी अच्छा चलेगा|

-: चेतावनी disclaimer :-

सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |

हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू)  या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !  

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment