नींबू से दुश्मन का खात्मा Nimbu se dushman ka khatma : हेलो दोस्तों नमस्कार आज मैं आप लोगों के लिए लेकर आई हूं एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक जिसमें मैं आप लोगों को बताऊंगी नींबू से दुश्मन का खात्मा कैसे करें ? क्योंकि समस्त दुनिया में हर व्यक्ति का कोई ना कोई दुश्मन आवश्यक होता है, लेकिन कई बार ऐसे दुश्मनों से सामना हो जाता है जो बेवजह आए दिन नई नई समस्याएं खड़ी करते रहते हैं आप उनके साथ कुछ गलत करें या ना करें.
लेकिन वह आपको हर प्रकार से हानि पहुंचाने की पूरी कोशिश करते हैं जिसके चलते ना चाहते हुए भी उनसे झगड़ा मोल लेना पड़ता है. उसके बाद थाना पुलिस कोर्ट कचहरी इन सब के चक्कर लगाने में ही आधी उम्र बीत जाती है. उसके बाद भी न्यायालय में इंसाफ नहीं प्राप्त हो पाता है. इसीलिए आज मैं इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमारे तंत्र मंत्र शास्त्र में दुश्मन का खात्मा करने के लिए नींबू का एक बहुत ही प्रभावशाली टोटका तैयार किया गया है.
जिसको शुभ दिन, शुभ समय और पूरे विधि विधान के साथ करने से यह टोटका आपकी इच्छा अनुसार आपके दुश्मन पर प्रभाव डालेगा और यह टोटका बहुत ही सरल है इसमें आपको किसी भी ज्यादा सामग्री की आवश्यकता नहीं पड़ेगी न हीं आपको कोई बड़ा अनुष्ठान या हवन करना है बस आपको नींबू के माध्यम से टोटका करना है .
ऐसे में अगर आप लोग इस टोटके की जानकारी को विधिवत रूप से प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ना होगा तभी आप इस टोटके के विषय में संपूर्ण जानकारी शुरू से अंत तक प्राप्त कर पाएंगे, तो दोस्तों आइए जान लेते हैं नींबू को किस प्रकार से उपयोग में लेने से आपका दुश्मन कभी भी आपका बुरा नहीं चाहेगा.
- 1. नींबू से दुश्मन का खात्मा | Nimbu se dushman ka khatma
- 2. 1. नींबू और लोहे की कील से दुश्मन का खात्मा करने का टोटका
- 2.1. टोटका करने की सामग्री
- 2.2. टोटका करने की विधि
- 2.3. मंत्र
- 3. 2. पका हुआ नींबू और लाल सिंदूर तथा चाकू से दुश्मन का खात्मा करने का टोटका
- 3.1. दुश्मन का खात्मा करने वाले दूसरे टोटके को करने की विधि
- 4. 3. सूई और पके हुये नींबू से दुश्मन का खात्मा करने का टोटका
- 4.1. दुश्मन का खात्मा करने वाले तीसरे टोटके को करने की विधि
- 5. 4. 7 नींबू से करे दुश्मन का खात्मा
- 5.1. दुश्मन का खात्मा करने वाले चौथे टोटके को करने की विधि
- 6. 5. उड़द की दाल और नींबू से दुश्मन का खात्मा करने का टोटका
- 6.1. दुश्मन का खात्मा करने वाले पांचवे टोटके को करने की विधि
- 7. FAQ : नींबू से दुश्मन का खात्मा
- 7.1. कागज पर नाम लिखकर किसी को अपने वश में कैसे करें ?
- 7.2. अपने दुश्मन को शांत कैसे करें ?
- 7.3. कपूर जलाकर दो लोगों को अलग करने का टोटका कैसे करे ?
- 8. निष्कर्ष
नींबू से दुश्मन का खात्मा | Nimbu se dushman ka khatma
अक्सर करके तंत्र मंत्र शास्त्रों में किसी भी समस्या से निपटने के लिए तमाम झंझट वाला टोटका बता देते हैं जिसे करने में काफी समय लगता है , साथ में उस टोटके को करते समय किसी प्रकार की भूल हो जाती है तो वह टोटका अपना असर नहीं करता है जिसके चलते लोगों का विश्वास तंत्र मंत्र शास्त्र से हट जाता है.
इसीलिए आज मैं इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए नींबू के माध्यम से दुश्मन का खात्मा करने का एक ऐसा प्रभावशाली टोटका लेकर आए हैं जिसे करने में ना तो ज्यादा समय लगेगा और ना तो आपको ज्यादा की सामग्री की आवश्यकता है बस आपको इस टोटके को करने के लिए विधि जानने की आवश्यकता है.
इसलिए हम यहां पर दुश्मन का खात्मा करने वाले टोटके को करने की संपूर्ण विधि बता रहे हैं कृपया करके आप इसकी जानकारी को प्राप्त करने के लिए इस विधि शुरु से अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ लो ताकि बाद में आपको इस टोटके को करने का आपकी इच्छा अनुसार फल प्राप्त हो.
1. नींबू और लोहे की कील से दुश्मन का खात्मा करने का टोटका
टोटका करने की सामग्री
जैसा कि आप सभी लोग जानते होंगे किसी प्रकार की पूजा पाठ हवन यज्ञ या फिर जादू टोना करने में सबसे पहले सामग्री की आवश्यकता होती है. इसीलिए आइए जान लेते हैंकि नींबू से दुश्मन का खात्मा करने का टोटका करने में कौन-कौन सी सामग्री की आवश्यकता होती है जैसे :
- एक पका हुआ नींबू
- चार लोहे की कील
- लाल सिंदूर
- रात का समय
टोटका करने की विधि
- आप सूर्य अस्त होने के बाद किसी भी समय इस टोटके को करने के लिए सभी सामग्री को इकट्ठा कर ले.
- उसके बाद आप ऐसे शांत स्थान पर आसन लगाकर बैठ जाए जहां आपको कोई टोकने वाला ना.
- अपने आसन के सामने आप उस देवी या देवता की फोटो लगाएं जिसकी आप नियमित रूप से पूजा करते हों और फिर उस देवी के सामने देसी घी का दीप जलाए और फिर उस देवी या देवता की फोटो प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करें.
- हे, माता आप मुझे मेरे दुश्मन की नकारात्मक शक्तियों से बचाएं और मुझे सुख शांति जीवन प्रदान करें.
- प्रार्थना करने के बाद आप उस नींबू पर सिंदूर के माध्यम से अपने दुश्मन का नाम लिखें
- नाम के साथ साथ आप इस मंत्र को भी नींबू पर लिखें
मंत्र
क्रिं क्रिं शत्रु नाशिनि क्रिं क्रिं फट
- नींबू पर दुश्मन का नाम और मंत्र लिखने के बाद उस नींबू पर चार लोहे की कील गाढ़ दें.
- उसके बाद आप उस नीबू को उसी स्थान पर मिट्टी में गाड़ दें.
- उसके बाद दीपक और जिस भी देवी देवता की फोटो के सामने आपने आसन लगाया था उस फोटो को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें या फिर आप उस फोटो को अपने घर में भी रख सकते हैं मगर दीपक को बहते हुए जल में प्रवाहित करें.
- इस तरह से इस टोटके को करने से यह टोटका आपकी इच्छा अनुसार आपके दुश्मन पर प्रभाव डालेगा और आपका दुश्मन कुछ दिनों में आपके साथ दोस्त जैसा व्यवहार करने लगेगा.
2. पका हुआ नींबू और लाल सिंदूर तथा चाकू से दुश्मन का खात्मा करने का टोटका
इस टोटके को करने के लिए आपको एक पका हुआ नींबू और लाल सिंदूर तथा चाकू की आवश्यकता होगी.
दुश्मन का खात्मा करने वाले दूसरे टोटके को करने की विधि
- इस टोटके को आप किसी भी समय किसी भी दिन कर सकते हैं.
- इस टोटके को करने के लिए आपको किसी शांत वातावरण में बैठकर नींबू पर सिंदूर के माध्यम से अपने दुश्मन का तीन बार नाम लिखना है.
- उसके बाद आप नींबू को अपने दोनों हाथों में लेकर अपने इश्वर से प्रार्थना करें हे ईश्वर हमें हमारे दुश्मन की नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति प्रदान करें और मुझे हमेशा सही मार्ग दिखाएं.
- इतनी प्रार्थना करने के बाद आप उस नींबू को सिंदूर से पूरी तरह से रंग दे.
- सिंदूर को लगने के बाद आप उस सिंदूर को चाकू से काट कर दो टुकड़ों में विभाजित कर ले.
- अब उस नींबू के अंदर एक तरफ अपने दुश्मन का हिंदी में नाम लिखें और दूसरी टुकड़े पर उसका इंग्लिश का नाम लिखे.
- फिर इस नींबू को आपस में जोड़कर लोहे की एक कील गाढ़ दें.
- अब इस नींबू को आप बहते हुए गंगा जल में प्रवाहित कर दें साथ में गंगा मां से यह प्रार्थना करें, हे माता रानी इस नींबू में हमारे दुश्मन की सभी नकारात्मक शक्तियां हैं इन्हें हमारे जीवन से इतनी दूर ले जाओ, फिर यह हमारे जीवन में वापस आए.
- इस तरह से इस टोटके को करने से आपका दुश्मन आपको कभी भी परेशान नहीं करेगा और कुछ दिनों बाद में आपके साथ मित्रता करना चाहेगा.
3. सूई और पके हुये नींबू से दुश्मन का खात्मा करने का टोटका
इस टोटके को करने के लिए आपको एक सूई एक पका हुआ नींबू इन दोनों चीजों की आवश्यकता होगी.
दुश्मन का खात्मा करने वाले तीसरे टोटके को करने की विधि
- अगर आपका दुश्मन तंत्र मंत्र के माध्यम से आपको बार-बार शारीरिक पीड़ा पहुंचा रहा है तो यह टोटका आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.
- इस टोटके को करने के लिए आप एक पके हुए नींबू में सुई लगा ले.
- उसके बाद आपके घर में जो व्यक्ति बीमार है उसके सर से 5 या फिर 7 बार उस नींबू को उतारकर अपने दुश्मन के घर के आसपास डाल दें.
- नींबू डालने के बाद उसी जगह खड़े होकर अपने ईश्वर से प्रार्थना करें हे ईश्वर आप हमारे घर को हर प्रकार की नकारात्मक शक्तियों से बचा कर रखें.
- इस तरह से इस टोटके को करने के पश्चात यह टोटका 24 घंटे के अंदर अपना असर दिखाएगा.
4. 7 नींबू से करे दुश्मन का खात्मा
इस टोटके को करने के लिए आपको सात नींबू चाहिए साथ में काला धागा और सुई की आवश्यकता होगी, इस टोटके को शनिवार के दिन सूर्य अस्त के बाद एकांत अवस्था में करना है.
दुश्मन का खात्मा करने वाले चौथे टोटके को करने की विधि
- पके हुए सात नींबू को आप सुई के माध्यम से उस काले धागे में पिरो कर माला बना ले और फिर बाबा भैरव और मां काली का नाम लेकर काले काजल से हर एक नींबू पर अंगूठा का निशान लगाना है.
- नींबू पर काजल का निशान लगाने के पश्चात आप भैरव बाबा और मां काली के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करें हमारे दुश्मन का नाश करें और हमें उसकी हर नकारात्मक शक्ति से बचाएं.
- उसके पश्चात इस माला को आप अपने घर के चारों दिशाओं से उतारकर घर के बाहर किसी कांटेदार वृक्ष के ऊपर टांग दें.
- उसके बाद सीधा घर वापस आ जाएं पीछे मुड़कर ना देख कर वरना यह टोटका का काम नहीं करेगा.
- इस टोटके को करने के पश्चात आपका दुश्मन कभी भी आपकी बुराई नहीं करेगा, आपको किसी प्रकार से हानि नहीं पहुंचाएगा और कुछ दिनों पश्चात वह आपसे मित्रता जैसा व्यवहार करने लगेगा.
5. उड़द की दाल और नींबू से दुश्मन का खात्मा करने का टोटका
इस टोटके को करने के लिए आपको उड़द की दाल, चावल और एक साफ सुथरे नींबू की आवश्यकता होगी.
दुश्मन का खात्मा करने वाले पांचवे टोटके को करने की विधि
- शनि जयंती के दिन आपको साबुत उड़द की दाल के 48 दाने और चावल के 40 दानों को आपस में मिलाएं.
- इन दोनों को आप किसी जगह गड्ढा खोदकर उसमें दाबा दे.
- दबाने के बाद एक नींबू को बीच से काटकर इसके ऊपर से नींबू का रस में निचोडते हुए अपने दुश्मन का नाम लेना है और साथ में ऐसी प्रार्थना करना है कि आपको उस दुश्मन से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाए.
- इस तरह से इस टोटके करने से आपका दुश्मन कभी भी आपके विरुद्ध कोई चाल नहीं चलेगा.
FAQ : नींबू से दुश्मन का खात्मा
कागज पर नाम लिखकर किसी को अपने वश में कैसे करें ?
अपने दुश्मन को शांत कैसे करें ?
कपूर जलाकर दो लोगों को अलग करने का टोटका कैसे करे ?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से नींबू से दुश्मन का खात्मा करने से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की है अगर आप लोगों ने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को नींबू से दुश्मन का खात्मा करने वाले कुछ प्रभावशाली टोटके की जानकारी विधि पूर्वक प्राप्त हो गई होगी, तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आप लोगों को हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी और उपयोगी भी साबित हुई होगी.