आप सभी ने अपने बचपन में भूत ghost प्रेत से संबंधित कहानियां story और किस्से अवश्य सुने होंगे, परंतु बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो इन्हें सिर्फ किस्से और कहानियां stores ही मानते हैं और वह लोग इन पर विश्वास नहीं करते हैं, परंतु बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो इन पर पूर्ण रुप से विश्वास करते हैं| bhoot bhagne ka mantr aur upay , bhoot ko kaese bhagye , atma ko htaye !
हालांकि अगर साइंस science की दृष्टि से देखा जाए, तो साइंस के अनुसार भूतों का इस दुनिया में कोई भी अस्तित्व नहीं है परंतु फिर भी ऐसा कहा जाता है कि इस दुनिया में ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जो विज्ञान से भी काफी हटकर है और जिनके बारे में आज तक विज्ञान भी पता नहीं लगा पाया है और ऐसी ही चीजें हैं भूत-प्रेत ghost पिशाच चुड़ैल डाकिनी शाकिनी|
खैर यह तो अपने अपने विश्वास का खेल है|लोग चाहे माने या ना माने परंतु जो लोग इस पर विश्वास करते हैं वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि भूत ghost प्रेत वास्तव में होते हैं|
क्योंकि जिस तरह सुख है, तो दुख भी है, उसी तरह अगर इस दुनिया में पॉजिटिव शक्तियां power और एनर्जी है तो इसी दुनिया में नेगेटिव शक्तियां और एनर्जी भी है| इसके अलावा आपको बता दे कि सभी आत्माएं खराब नहीं होती है और यह आवश्यक भी नहीं है कि वह आपके पास आपको नुकसान loss पहुंचाने के लिए ही आती हो|
कुछ आत्माएं अच्छी भी होती है, हालांकि अधिकतर आत्माएं खराब होती है और कभी-कभी हमें बिना पता चले ही यह आत्माएं हमारे ऊपर या फिर हमारे घर के ऊपर अपना प्रभाव डालने लगती हैं और जब तक हम यह जान पाते हैं कि हमारे घर में भूत ghost है या नहीं तब तक काफी देर हो चुकी होती है| ऐसी अवस्था में अगर आपको यह पता चल जाता है कि, आपके घर में भूत प्रेत का निवास है तो आपको तुरंत उसे भगाने का तरीका करना चाहिए,आइए हम आपको बताते हैं कि घर से भूत प्रेत को कैसे भगाएं|
- 1. 1. भूत प्रेत भगाने का उपाय क्या है ? मंत्र बताये ? : The mantra and tips to exorcise the ghost
- 2. 2. हनुमान जी की मदद से भूत प्रेत कैसे भगाये ? Hanuman ji to exorcise the ghost
- 3. 3. भूत प्रेत भगाने का तीसरा उपाय : The Third way to exorcise the ghost
- 4. 4. कोयले से भूत प्रेत कैसे भगाये ? The Fourth way to exorcise the ghost
- 5. 5. पंचमुखी हनुमान जी की फोटो से भूत प्रेत कैसे भगाये ? The fifth way to exorcise the ghost
- 6. 6. भूत प्रेत भगाने का मंत्र क्या है ? The mantra to exorcise the ghost
- 7. 7. भूत प्रेत आत्मा को हटाने का मन्त्र क्या है ? The mantra of exorcise the ghost
1. भूत प्रेत भगाने का उपाय क्या है ? मंत्र बताये ? : The mantra and tips to exorcise the ghost
रुद्राक्ष को भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है और अगर आपके पास असली रुद्राक्ष है तो फिर कोई आपका बाल भी बांका नहीं कर सकता| रुद्राक्ष का इस्तेमाल करके भूत प्रेत को भगाने के लिए आपको सबसे पहले असली पांच मुखी रुद्राक्ष लाना है और उसकी विधिवत पूजा करनी है और फिर सावन के महीने में, शिवरात्रि के दिन या फिर सोमवार को आपके उसके ऊपर गंगाजल छिड़क कर अपने गले में पहने लेना है|
इसके साथ ही आपको रोजाना रुद्राक्ष की पूजा करनी है और उसे धूप दीप दिखाना है, साथ ही आपको
ओम नमः शिवाय
मंत्र का 108 बार जाप करना है| अगर आपके पास रुद्राक्ष की माला रहेगी, तो आपके ऊपर कोई भी भूत-प्रेत अपना असर नहीं दिखा पाएगा और सभी बुरी शक्तियां आपसे दूर रहेंगी|इसके अलावा रुद्राक्ष की माला धारण करने से आपका मानसिक तपोबल भी तेज होगा|
2. हनुमान जी की मदद से भूत प्रेत कैसे भगाये ? Hanuman ji to exorcise the ghost
जैसा कि, आप जानते हैं कि हनुमान जी को समस्त भूत प्रेत और बुरी शक्तियों का काल माना जाता है| इसीलिए अगर आप हर मंगलवार और हर शनिवार को हनुमान जी की पूजा करते हैं तो भूत प्रेत है जिंदगी में भी कभी आपके पास नहीं भटकेंगे, क्योंकि हनुमान जी अपने भक्तों की समस्त प्रकार से रक्षा करते हैं|
इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति पर भूत प्रेत का असर हो गया है तो आप उसे हनुमान चालीसा या फिर बजरंग बाण पढ़कर सुना सकते हैं, ऐसा करने से भूत प्रेत तुरंत ही उसके शरीर से चला जाएंगे| आपको बता दें कि हनुमानजी, माता काली और भैरव बाबा की पूजा करने वाले साधक से भूत प्रेत कोसों दूर रहते हैं|
3. भूत प्रेत भगाने का तीसरा उपाय : The Third way to exorcise the ghost
अगर किसी आदमी को भूत प्रेत ने पकड़ लिया है,तो तुरंत उसके शरीर से भूत प्रेत को भगाने के लिए आपको हनुमान जी के मंदिर जाना है और हनुमान जी की मूर्ति पर लगे हुए सिंदूर को आपको ले जाकर पीड़ित व्यक्ति के सर पर लगा देना है|ऐसा करने से उसे तुरंत आराम मिल जाएगा और भूत प्रेत उसकी बॉडी से निकल जाएंगे|
4. कोयले से भूत प्रेत कैसे भगाये ? The Fourth way to exorcise the ghost
भूत प्रेत को भगाने के लिए आपको सबसे पहले 7 किलो कच्चा कोयला लेना है और फिर शनिवार के दिन आपको इसको कोयले को पीपल के पेड़ के नीचे रख आना है और फिर बिना पीछे देखे हुए आपको सीधा अपने घर चले आना है| ऐसा करने से आपके घर में सुख शांति भी आ जाएगी और आपके घर पर कोई भी बुरी शक्ति अपना प्रभाव नहीं डाल पाएगी|
5. पंचमुखी हनुमान जी की फोटो से भूत प्रेत कैसे भगाये ? The fifth way to exorcise the ghost
भूत प्रेत भगाने के लिए यह बहुत ही आसान उपाय है| अगर आपको ऐसा लगता है कि, आपके घर पर कोई बुरी शक्ति अपना प्रभाव डालने की कोशिश कर रही है, तो आपको पंचमुखी हनुमान जी की फोटो को लेकर अपने घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर लगाना है और रोजाना उनकी पूजा करनी है|
आपको बता दें कि, पंचमुखी हनुमान की फोटो बहुत ही शक्तिशाली मानी जाती है और अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपके घर के ऊपर,आपके ऊपर कोई भी बुरी शक्ति अपना प्रभाव नहीं डाल पाएंगे|
6. भूत प्रेत भगाने का मंत्र क्या है ? The mantra to exorcise the ghost
जो व्यक्ति भूत प्रेत से परेशान है, उसे भूत प्रेत से आराम दिलाने के लिए आपको रविवार के दिन एक नीम की पत्ती वाली टहनी लेनी है और फिर आपको नीचे दिए गए मंत्र को पढ़ते हुए पीड़ित व्यक्ति को झाड़ा लगाना है और उसके आसपास नीम की थोड़ी सी पत्तियां लगानी है|ऐसा करने से भूत प्रेत से परेशान व्यक्ति स्वस्थ हो जाता है| मंत्र इस प्रकार है|
ओम् ह्रीं क्लीं कंकाल कपालिनी।
कूडंबरी आडंबरी भंकार घ: घ:।।
7. भूत प्रेत आत्मा को हटाने का मन्त्र क्या है ? The mantra of exorcise the ghost
अगर कोई व्यक्ति भूत प्रेत से परेशान है, तो आपको उसे भूत प्रेत से शांति दिलाने के लिए करना यह है कि आपको पीड़ित व्यक्ति को अपने सामने बिठाना है और फिर आपको नीचे दिए गए मंत्र को पढ़ते हुए मोर पंख की सहायता से पीड़ित व्यक्ति के सर पर झाड़ा लगाना है| ऐसा करने से प्रेत बाधा दोष का निवारण होता है|
बांधो भूत जहां तू उपजो
छोड़ो गिर पर्वत चढ़ाई
सर्ग दुहेली तू जमी
झिलमिलाही हुंकारों हनुमंत
पचारई सभी जरि जरि
भस्म करें जो चापें सींउ।।
-: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !