राधे राधे बोलने के फायदे Radhe radhe bolne ke fayde : प्रणाम गुरुजनों आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से राधे-राधे बोलने के फायदे बताने वाले हैं क्या आप जानते हैं कि हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण को भगवान माना जाता है और फिर लोग उनकी पूजा-अर्चना करके कृपा प्राप्त करते हैं.
भगवान श्री कृष्ण की ही याद किसी को अपार प्रेम कहते हैं यह कोई साधारण व्यक्ति नहीं है अगर आप भगवान का प्रेम प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कठोर परिश्रम और तप करने की आवश्यकता है.
तो इसके लिए आपको बहुत कुछ त्याग करना होगा हमारे हिंदू ग्रंथों में यह उल्लेख किया गया है कि भगवान कृष्ण और राधा मैया का अवतार लेने का उद्देश्य यह था कि दुनिया वालों को प्रेम की भाषा को समझाना अगर आप प्रेम की भाषा को जानते हैं तो अच्छी बात है.
अगर नहीं जानते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें अगर आप भगवान श्री कृष्ण और राधा मैया की प्रेम लीला को समझना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं अगर आप राधे राधे बोलने के फायदे जानना चाहते हैं.
तो इस लेख को अवश्य पढ़ें क्योंकि आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से राधे-राधे बोलने के फायदे राधे-राधे का अर्थ क्या है और उनके मंत्र का जाप कैसे करें.
राधा रानी के चमत्कार और राधा नाम की महिमा क्या है इन सारे विषयों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे अगर आप इन सारे विषयों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
- 1. राधे-राधे का अर्थ | Radhe radhe ka arth
- 2. राधे राधे मंत्र का जाप | Radhe radhe mantra ka jaap
- 3. राधे राधे बोलने के फायदे | Radhe radhe bolne ke fayde
- 4. राधा रानी के चमत्कार | Radha rani ke chamatkar
- 5. राधा नाम की महिमा | Radha name ki mahima
- 5.1. श्री कृष्ण राधा नाम के महिमा करते हुए कहते हैं –
- 6. श्री राधा के 16 नामों की व्याख्या
- 7. राधा के अट्ठाईस नाम
- 8. राधा जी के 32 नाम प्रेम का विशेष वरदान
- 9. FAQ : राधे-राधे बोलने के फायदे
- 9.1. राधे कृष्णा बोलने से क्या होता है?
- 9.2. राधा रानी की भक्ति कैसे करें?
- 9.3. राधे राधे दो बार ही क्यों बोला जाता है?
- 10. निष्कर्ष
राधे-राधे का अर्थ | Radhe radhe ka arth
जो भी व्यक्ति राधे-राधे का जाप करता है उसका मतलब है वह व्यक्ति प्रेम का जाप कर रहा है क्योंकि राधे-राधे का मतलब प्रेम होता है एक शब्द में कहा जाए तो संसार समाया है जहां प्रेम है वही सब कुछ है।
राधे राधे मंत्र का जाप | Radhe radhe mantra ka jaap
ऊं ह्नीं राधिकायै नम:
अगर आप राधे राधे नाम का जाप करते है या फिर हमारे द्वारा बताए गए मंत्र का जाप करते हैं तो राधा मैया और कृष्ण भगवान आपसे प्रसन्न हो जाते हैं और आपकी सारी मुरादें पूरी कर देते हैं.
इस मंत्र का जाप करने से आपकी सभी मुसीबतें दूर हो जाएंगे अगर आप इस मंत्र का जाप करना चाहते हैं तो आपको 108 राधे-राधे मंत्र का जाप भी कर सकते हैं इस मंत्र के द्वारा आप श्री कृष्ण और राधा मैया को प्रसन्न कर सकते हैं।
राधे राधे बोलने के फायदे | Radhe radhe bolne ke fayde
अगर किसी व्यक्ति को भगवान श्री कृष्ण के नाम से कृपा प्राप्त हुई है तो राधा मैया का नाम बोलने से भी कई प्रकार के फायदे प्राप्त होते हैं अगर आप विस्तार से जानना चाहते हैं कि राधा मैया का नाम बोलने से हमें क्या-क्या फायदे मिलते हैं तो विस्तार से अवश्य पढ़ें।
- क्या आप जानते हैं कि राधा नाम में एक ऐसी शक्ति है जो कि बहुत से बिगड़े कामों को सुधार देती है अगर आप सुबह जल्दी उठकर राधा नाम का तीन बार जाप करते हैं तो आपका दिन अच्छा जाएगा और आपके कार्य बिना रुकावट के संपूर्ण हो जाएंगे।
- अगर आप सुबह उठकर राधा नाम का जाप करते हैं तो आपके शरीर की पूरी कमजोरी खत्म हो जाती है अगर आपके घर में किसी भी सदस्य की तबीयत ज्यादा खराब है तो उसे राधा नाम का जाप करने के लिए बोलो क्योंकि इसे भगवान श्री कृष्ण का वरदान है।
- अगर आप मानसिक रूप से चिंतित है या फिर किसी कार्य में बहुत ही ज्यादा परेशान हो गए हैं तो आपको सुबह उठकर राधा नाम का जाप करना चाहिए अगर आप राधा का जाप करते हैं तो आपकी सारी चिंता एवं परेशानियां दूर हो जाती हैं।
- अगर किसी भी व्यक्ति ने प्रेम में धोखा खाया है तो उसे राधा का नाम अवश्य जपना चाहिए राधा नाम का जाप करने से ऐसी परेशानियां दूर हो जाते हैं।
- अगर आप सुबह जल्दी उठकर राधा नाम का जाप करते हैं तो आपको हर संकट से लड़ने की क्षमता मिलेगी इसी प्रकार आप अपने कार्य आसानी से संपन्न कर सकते हैं।
राधा रानी के चमत्कार | Radha rani ke chamatkar
- मूर्ति के स्थापित होते ही हुआ यह चमत्कार
- मूर्ति के स्थापित होते ही लक्ष्मी ने प्राण त्याग दिए और राधा की मूर्ति में लक्ष्मी की आत्मा समा गई। धीरे-धीरे राधा की मूर्ति की सूरत बदलने लगी और उस मूर्ति में पुजारी की बेटी लक्ष्मी कह छवि दिखने लगी।
राधा नाम की महिमा | Radha name ki mahima
राधा रानी भगवान श्री कृष्ण की सखी और उपासिक थी क्या आप जानते हैं कि राधा रानी को कृष्ण बल्लभा भाव कहा जाता था इन्हें श्री कृष्ण की अधिष्ठात्री देवी है।
अगर कोई व्यक्ति राधा नाम का जाप करता है तो उस व्यक्ति से श्रीकृष्ण जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं क्योंकि राधा के बिना श्री कृष्ण को अधूरा माना जाता है।
राधा नाम की महिमा कि ” रा” सुनते ही रोग मिट जाते हैं और “धा” सुनते ही सब बंधन छूट जाते हैं. जूही श्री कृष्ण से मिलने की राह बता दे वह राधे राधे।
श्री कृष्ण राधा नाम के महिमा करते हुए कहते हैं –
‘रा’ शब्दं कुर्वतस्त्रस्तो ददामि भक्तिमुत्तमाम्।
‘धा’ शब्दं कुर्वतः पश्चाद् यामि श्रवणलोभतः॥
जब भी आप राधा नाम की महिमा कहते हैं तो उस समय आपको इस मंत्र का जाप करना है श्री कृष्णा ऐसा कहते हैं कि जिस भी व्यक्ति के मुख से ” रा ” शब्द निकलता है.
जहां पर रा शब्द सुनता हूं तो मैं उसे भक्ति प्रदान करता हूं और उसी जगह पर ” धा ” शब्द सुनता हूं वहां पर राधा रानी का नाम सुनने के लिए उसके पीछे-पीछे चला जाता हूं
मम नाम शतेनैव राधा नाम सकृत समम।
य: स्मरते सर्वदा राधा न जाने तस्य किं फलम।
श्री कृष्ण भगवान ने कहा था कि जिससे भक्ति से मेरे 100 नाम लिए जाते हैं उसी भक्ति के साथ राधा रानी के नाम लिए जाने पर दोनों का फल एक ही समान मिलता है लेकिन जो भी व्यक्ति सदा सर्वदा राधा नाम का जाप करता है उस से क्या फल मिलता है वह मैं भी नहीं जानता।
श्री राधा के 16 नामों की व्याख्या
“ब्रह्मवैवर्त पुराण” के “श्री कृष्ण जन्म खंड” में स्वयं “भगवान नारायण” ने “नारद जी” से कहीं है।
राधा रासेस्वरी रासवासिनी रसिकेश्वरी।
कृष्णप्राणाधिका कृष्णप्रिया कृष्णस्वरूपिणी।।
कृष्णवामांगसम्भूता परमानन्दरूपिणी ।
कृष्णा वृन्दावनी वृन्दा वृन्दावनविनोदिनी ।।
चन्द्रावली चन्द्रकान्ता शरच्चन्द्रप्रभानना ।
नामान्येतानि साराणि तेषामभ्यन्तराणि च।।
राधा के अट्ठाईस नाम
- राधा
- रासेश्वरी
- रम्या
- कृष्णमत्राधिदेवता
- सर्वाद्या
- सर्ववन्द्या
- वृन्दावनविहारिणी
- वृन्दाराधा
राधा जी के 32 नाम प्रेम का विशेष वरदान
अगर कोई व्यक्ति राधा रानी जी के 32 नामों का स्मरण करता है तो उसके जीवन में सुख प्रेम और शांति का वरदान प्राप्त होता है और उसे धन और संपत्ति में भी लाभ प्राप्त होता है आप श्री राधा रानी जी के यहां नाम अपने जीवन में उतार लेते हैं तो आपको शांति और सुखमय जीवन प्राप्त होता है।
1 : मृदुल भाषिणी राधा ! राधा !!
2 : सौंदर्य राषिणी राधा ! राधा !!
3 : परम् पुनीता राधा ! राधा !!
4 : नित्य नवनीता राधा ! राधा !!
5 : रास विलासिनी राधा ! राधा !!
6 : दिव्य सुवासिनी राधा ! राधा !!
7 : नवल किशोरी राधा ! राधा !!
8 : अति ही भोरी राधा ! राधा !!
9 : कंचनवर्णी राधा ! राधा !!
10 : नित्य सुखकरणी राधा ! राधा !!
11 : सुभग भामिनी राधा ! राधा !!
12 : जगत स्वामिनी राधा ! राधा !!
13 : कृष्ण आनन्दिनी राधा ! राधा !!
14 : आनंद कन्दिनी राधा ! राधा !!
15 : प्रेम मूर्ति राधा ! राधा !!
16 : रस आपूर्ति राधा ! राधा !!
17 : नवल ब्रजेश्वरी राधा ! राधा !!
18: नित्य रासेश्वरी राधा ! राधा !!
19 : कोमल अंगिनी राधा ! राधा !!
20 : कृष्ण संगिनी राधा ! राधा !!
21 : कृपा वर्षिणी राधा ! राधा !!
22: परम् हर्षिणी राधा ! राधा !!
23 : सिंधु स्वरूपा राधा ! राधा !!
24 : परम् अनूपा राधा ! राधा !!
25 : परम् हितकारी राधा ! राधा !!
26 : कृष्ण सुखकारी राधा ! राधा !!
27 : निकुंज स्वामिनी राधा ! राधा !!
28 : नवल भामिनी राधा ! राधा !!
29 : रास रासेश्वरी राधा ! राधा !!
30 : स्वयं परमेश्वरी राधा ! राधा !!
31 : सकल गुणीता राधा ! राधा !!
32 : रसिकिनी पुनीता राधा ! राधा !!
कर जोरि वन्दन करूं मैं
नित नित करूं प्रणाम
रसना से गाती/गाता रहूं
श्री राधा राधा नाम !!
हिंदू धर्म के अनुसार ऐसा बताया गया है कि जो भी व्यक्ति श्रद्धा पूर्वक राधा रानी के इन नामों का स्मरण करता है उस व्यक्ति को प्रभु की गोद में बैठ कर उसका इसमें प्राप्त होता है ब्रह्मवैवर्त पुराण मैं श्री विष्णु जी ने कहा था.
कि जो व्यक्ति अनजाने में भी राधा नाम कहता है उसके आगे मै सुदर्शन चक्र लेकर चलाता हूं और उसके पीछे भगवान शिव अपना त्रिशूल लेकर चलते हैं और उसके टाइम और स्वयं इंद्र व्रज लेकर चलते हैं और उसकी बाईं तरफ गरुड़ देवता छत्र लेकर चलते हैं।
FAQ : राधे-राधे बोलने के फायदे
राधे कृष्णा बोलने से क्या होता है?
राधा रानी की भक्ति कैसे करें?
राधे राधे दो बार ही क्यों बोला जाता है?
निष्कर्ष
जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से राधे-राधे बोलने के फायदे बताएं के अलावा राधा नाम की महिमा क्या है राधा जी के वह 32 नाम कौन से हैं इन सारे विषयों के बारे में विस्तार से चर्चा की है.
अगर आपने हमारे लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको इन सारे विषयों की विस्तार से जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी।