शटरिंग का बिजनस कैसे शुरू करें ? सेटरिंग व्यापार में फायदा और सावधानियाँ How to start a shuttering business hindi?

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

आज के समय में लगभग सभी लोग पक्के मकानों में रहते हैं पक्के मकान ईट और सीमेंट गिट्टी के मसाले building material से बने हुए होते हैं जिनको बनवाने के लिए हमें राजगीर की जरूरत होती है मजदूरों की जरूरत होती है तब हमारा मकान बन कर तैयार होता है उस मकान में जो ऊपर छत डाली जाती है | sutring business kaise kare setring me kitna fayda pura business plan

वह पहले के टाइम पर  ऐसा था कि लोग छत डलवाने के लिए पहले बल्ली पटरी की व्यवस्था करते थे पहले पटेरिया बिछाई जाती थी फिर उस पर  गीली मिट्टी डाली जाती थी और उसके बाद सूखी मिट्टी डालकर उसको बराबर किया जाता था |

sutring ka bussiness kaese kare, setring ka business me kitna fayda hai, setring ke bussines me kya material lagta hai , setring me kitna munafa milta hai , setring ke vyapar ke liye kitna rupya aur punji cahiye , घर बैठे बिजनेस कैसे करें, बिजनेस कैसे शुरू करें, कम पैसे मे बिजनेस कैसे करे, खुद का बिजनेस कैसे करे, सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है, नया बिजनेस कौन सा करें, गांव में चलने वाला बिजनेस, सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस, setring ka business, building construction materials list, बिल्डिंग मटेरियल प्राइस लिस्ट, बिल्डिंग मटेरियल बुक, बिल्डिंग मटेरियल की दुकान, बिल्डिंग मैटेरियल्स प्राइस लिस्ट,, building materials business plan pdf, बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस कैसे करे, बिल्डिंग मटेरियल रेट, building construction materials business,

फिर उस पर पन्नी डाली जाती थी उसके पश्चात गिट्टी सीमेंट मौरंग  को मिलाकर मसाला तैयार किया जाता था जिससे छत डाली जाती थी|

पहले जब पटरी पर छत डाली जाती थी तब उसमें समय लगता था एवं कई मजदूरों की जरूरत होती थी और उसके साथ-साथ काफी ज्यादा मिट्टी की आवश्यकता पड़ती थी आज के समय में अब मिट्टी के ज्यादा ना मिल पाने से  और लेबर एवं समय की बचत को देखते हुए सब लोग शटरिंग का प्रयोग करने लगे हैं|

तो अब शटरिंग suturing business  की आवश्यकता ज्यादा पड़ने लगी है| इसीलिए लोग शटरिंग वाले ठेकेदारों को ढूंढते हैं और अपनी छत शटरिंग के द्वारा ही डलवा ते हैं|

शटरिंग का व्यापार या दुकान कैसे शुरू करें ? How to start a shuttering business और shop ?

शटरिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए हमें निम्न सामग्री की जरूरत होती है |

शटरिंग के बिजनेस के लिए क्या और कौन सी सामग्री चाहिये ? Material used in shuttering business

शटरिंग के बिजनेस को शुरू करने के लिए जो जो सामग्री लगती हैं उनके नाम|

1. प्लाई : Ply

इस बिजनेस में हमें प्लाई की जरूरत होती है या प्लाई स्क्वायर फीट या फुट के हिसाब में मिल जाती हैं इन्हें हम गोदामों से ला सकते हैं अगर हम अपना छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें कम प्लाई लाना होगा |

अगर हम बड़ा बिजनेस करना चाहते हैं तो हमें ज्यादा प्लाई  की जरूरत होगी ताकि अगर दो तीन जगह से हमारा ऑर्डर आ जाए तो हम आसानी से लगा सके|

वैसे तो इस काम में काफी दिन लगते हैं अगर एक जगह पर शटरिंग लगाई जाती है तो वहां पर लगभग 11 से 12 दिन तक लगी रहती है उसके बाद ही शटरिंग खोली जाती है|! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !

आप चाहे तो पहले छोटा ही बिजनेस करना शुरू करें| प्लाइओ की जरूरत क्यों होती है प्लाई पर ही छत डाली जाती है इसीलिए प्लाई की जरूरत होती है|

2. बल्लिया : support  

जो बल्लिया होती हैं उनका प्रयोग होता है खड़ा करना इन्हीं बिल्लियों पर हम प्लाई यों को टीका ते हैं अगर हमारी बल्लिया ना हो तो हम प्लाई को नहीं टीका सकते क्योंकि वह हवा में तो रुकेंगे नहीं इन्हीं बल्ली के सहारे वह प्लाई टिकी रहती हैं |

हमें जितनी बड़ी छत डाली है उसी के हिसाब से बलियो की जरूरत होती है फिर भी लगभग कम से कम हमें 100 बिल्लियों की जरूरत होगी जिससे कि हमारा बिज़नेस चालू हो सके|

3. तार कील : Iron nail

जी हां हमें इस बिजनेस में तार कील की  भी जरूरत होगी जोकि हमें शटरिंग में लगने वाले प्लाई और बिल्लियों को जोड़ने के लिए किया जाता है इससे ही बल्लिया प्लाई से जुड़ी रहती है|

4. पटरिया : Slab

इस बिजनेस में पटरिया की भी जरूरत होती है एवं कुछ अन्य सामान  भी शटरिंग को लगाने के लिए खरीदना होता है जिन्हें हम शटरिंग के यंत्र कहते हैं| बेलचा जो कि सलिए का बना होता है यह मोटी सलीये का होता है |

5. हथौड़ी : Hammer

इसकी सहायता से तार कील जिन्हें बिरंजी भी कहा जाता है उनको लगाने एवं निकालने के काम में आती है|

6. आरी : Saws

आरी की मदद से प्लाई के ज्यादा निकल जाने पर उसको काटने के लिए रखा जाता है|

7. मिस्त्री : The mechanic

हम जब कहीं किसी के घर में छत डालने के लिए अपनी शटरिंग लेकर जाते हैं तो उसको लगाने के लिए हमें मिस्त्री की जरूरत होती है जोकि इन कामों से निपुण हो जिसको शटरिंग लगाने के बारे में पूरी तरह से ज्ञान हो एवं आपके कार्य को जिम्मेदारी समझे वह काम को पूरी तरह से करें|! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !

8. मजदूर : worker

हमें मजदूरों की भी जरूरत होगी क्योंकि वह ही बाकी का काम करेंगे जो कि मिस्त्री यानी कि उसमें का जो हेड होगा उसका असिस्टेंट के रूप में ही होंगे|

मजदूरों को खुद ही करना पड़ता है ना की जहां पर हम शटरिंग लगाने जाएंगे उस घर का मालिक देगा|

हमें मजदूरों को उतना ही करना है जितने जरूरत हो ताकि कार्य आराम से हो सके इसीलिए हमें मजदूरों की भी जरूरत होती है|

यह भी पढ़े :

9. वाहन : Vehicle

आपके शटरिंग के समान को प्लाई बल्ली पटरी आदि जैसी सामानों को ले जाने के लिए हमें साधन की जरूरत होती है इसके लिए हमारे कई तरह के साधन पाए जाते हैं जैसे कि ट्रैक्टर पिकअप आदि जैसे साधन पाए जाते हैं|

शटरिंग के बिजनेस से होने वाला लाभ : Benefits of shuttering business

शटरिंग के बिजनेस  अच्छा होता है इसकी मांग भी अधिक होती है इसमें अगर हम खुद के ही मिस्त्री हैं तब तो हमें इसके बारे में अच्छी तरह से पता रहता है कि क्या क्या चाहिए क्या क्या नहीं लेना चाहिए अगर हम इसके बारे में नहीं जानते हैं तब हमें मिस्त्री की जरूरत होती है|

इस बिजनेस में कोई महीने वाली राशि नहीं मिलती है हमें महीनों में पैसा नहीं मिलता है बल्कि हम 1 महीने में जितनी जगहों पर अपनी शटरिंग को लगाएंगे उसी के हिसाब से हमें पैसा मिलेगा एवं जितनी बड़ी शटरिंग लगाएंगे इतना ज्यादा पैसा मिलेगांब  |

इसलिए हमें पैसा स्क्वायर फीट  शटरिंग को लगाने के हिसाब से मिलता है अगर हम कितने भी कम शटरिंग लगाएं तब भी हमें कम से कम 10 से ₹15000 तक मिल जाते हैं एक घर पर लगाने से |

शटरिंग के बिजनेस में सावधानियां : Precautions

  • शटरिंग के बिजनेस को करने वाले को विशेष प्रकार की सावधानियां भी बरतनी होंगी|
  • हमें प्रत्येक जगहों पर अपना काम अच्छी तरह से करना होगा |
  • काम करने वाले व्यक्तियों को भी सावधान रहना होगा |
  • इस काम में काफी खतरा भी बना रहता है जैसे कि तार किलो के लग जाने का डर  रहता है |
❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment