सिर दर्द Headache इंसानों में होने वाली एक सामान्य समस्या है, जीवन में हर इंसान को कभी ना कभी सिर दर्द head pain अवश्य होता है, सिर दर्द को दूर करने के लिए कई दवाइयां बाजार में मौजूद है जिसका इस्तेमाल करके आप सिरदर्द को दूर कर सकते हैं. sir dard dur karne ke mantra aur totake in hindi
इसके अलावा तंत्र मंत्र में भी सर दर्द को दूर करने के लिए विभिन्न उपाय और मंत्र बताए गए हैं,जिसका इस्तेमाल करके आप अपने या फिर किसी अन्य व्यक्ति के सर दर्द को सिर्फ मंत्रों mantr का जाप करके ही बड़ी ही आसानी से दूर कर सकते हैं,आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर दर्द विभिन्न प्रकार के होते हैं परंतु सामान्य तौर पर पूरे सर के अंदर दर्द होना या फिर आधे सर के अंदर दर्द होना ही इसके अंदर आता है.
कभी-कभी सिर दर्द काफी गंभीर समस्या बन जाती है क्योंकि सर दर्द होने के कारण व्यक्ति को अच्छी नींद नहीं आती है और उसे ऐसा लगता है जैसे उसके दिमाग की नसें फट रही है, कई बार तो अत्याधिक गर्मी के कारण भी आदमी का सर दर्द करने लगता है. सिर दर्द होने का सबसे सामान्य कारण है तनाव या टेंशन, अगर कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा सोच विचार करता है तो उसे टेंशन tension होने लगती है, जो सर दर्द में परिवर्तित हो जाती है और उसका सर दर्द करने लगता है.
इसके अलावा भी सर दर्द होने के कई कारण है,जैसे कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा शराब या फिर नशा करता है तो उसका सर दर्द करने लगता है,इसके अलावा जो लोग अधिक Smart phone का इस्तेमाल करते हैं उनका सर दर्द करने लगता है,क्योंकि जब हम काफी लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा करने से हमारे दिमाग की नसों पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है जिसके कारण हमारा सर दर्द करने लगता है.
इसके साथ ही अगर हम पूरे दिन और रात कमरे में ही रहते हैं और हमेशा पंखे या फिर कूलर के सामने बैठे रहते हैं तो ऐसा करने से भी हमारा सर दर्द करने लगता है.
अगर हम सर दर्द की दवाइयों के बारे में बात करें तो बाजार में relief from Headache सर दर्द को खत्म करने के लिए इस्तेमाल होने वाली सामान्य दवाइयों में डिस्प्रिन का नाम आता है, खैर आइए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि सर दर्द को दूर करने के लिए मंत्रों और sar dard ke totka का इस्तेमाल कैसे करें.
- मोटापा कैसे बढ़ता है ? मोटापा से छुटकारा कैसे पाएं ? व्यायाम/खान-पान How does obesity increase and How to get rid of obesity?
- दो लोगों में झगड़ा करवाने के अचूक मंत्र और तंत्र विधियाँ , प्रयोग निषेध जानकारी हेतु !
- शादी करने से पहले लड़की से कौन से सवाल पूछे ? What questions to ask a girl before getting married in hindi ?
- 1. सर दर्द को दूर करने के लिए शाबर मंत्र क्या है ? | Ser dard ka Shabar mantra
- 2. आधे सर दर्द को दूर करने का मंत्र क्या है ?
- 3. माइग्रेन को हटाने का मंत्र क्या होता है ? | Migraine removal mantra
- 4. सिर दर्द के लिए मंत्र और दवा क्या है? | Mantras and Medications for Head Pain
- 5. सर दर्द को दूर करने का टोटका कैसे करे ? | sar dard ke totka
- 6. सर दर्द को दूर करने के लिए मजीठ की जड़ का टोटका कैसे करे ?| turant sar dard dur karne ka totka
सर दर्द को दूर करने के लिए शाबर मंत्र क्या है ? | Ser dard ka Shabar mantra
इससे पहले हम आगे बढ़े हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि आप सर दर्द को दूर करने के लिए किसी भी तरीके को अपनाने के लिए स्वतंत्र है,साबर मंत्रों का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई सिद्धि की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह मंत्र अपने आप में ही सिद्ध होते हैं.
साबर मंत्र का इस्तेमाल करके सर दर्द को दूर करने के लिए आपको नीचे दिए गए मंत्र का इस्तेमाल करना है,सबसे पहले आपको अपना ध्यान उस स्थान पर एकाग्र करना है जहां पर आपको सर दर्द हो रहा है, उसके बाद आपको मन ही मन 7 बार नीचे दिए गए मंत्र का जाप करना है, ऐसा करने से आपको निश्चित ही शांति मिलेगी और आपका सर दर्द खत्म हो जाएगा.
“हजार घर घालै । एक घर खाय।।
आगे चले तो। पीछे जाय।।
फुरो मंत्र ईश्वरी वाचा।।”
आधे सर दर्द को दूर करने का मंत्र क्या है ?
अगर किसी व्यक्ति का सिर्फ आधा सर ही दर्द कर रहा हो तो वह यह मंत्र इस्तेमाल कर सकता है, इस मंत्र का इस्तेमाल करके आधा सर दर्द को दूर करने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को दो नमक की डली लेनी होगी.
उसके बाद रोगी के माथे पर दोनों हाथों से नमक की डली को रखना होगा, उसके बाद नीचे दिए गए मंत्र का 21 बार जाप करना होगा, 21 बार जाप करने के बाद डली को तीन बार रोगी के ऊपर से घुमा कर बाहर फेंक देना होगा, ऐसा करने से उसका सर दर्द खत्म हो जाएगा.
एक ब्राह्मण का सात बेटा, सातों ब्रह्मचारी,
कान झारे , कपार झारे, झारे अधकपारी .
दोहाई कामरू कामाख्या , नयना योगिनी की
माइग्रेन को हटाने का मंत्र क्या होता है ? | Migraine removal mantra
माइग्रेन को हटाने के लिए सबसे पहले आपको एक छोटी सी गुड़ की डली लेनी होगी, उसके बाद आपको शाम के समय नीचे दिए गए मंत्र का जाप करते हुए अपने घर के आस-पास स्थित किसी चौराहे पर जाना होगा.
उसके बाद आपको वहां पर दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके खड़ा हो जाना होगा और फिर गुड़ की डली को अपने आगे के दांतों से काट कर आपको दो टुकड़ा करना होगा और उसमें से एक टुकड़े को आपको अपने पीछे फेंकना होगा और दूसरे टुकड़े को आपको अपने आगे फेंकना होगा, ऐसा करने के बाद आपको बिना पीछे देखे हुए अपने घर चले आना है,ऐसा करने से माइग्रेन की समस्या से राहत मिलेगी.
ओम छ फट: स्वाहा ।।
सिर दर्द के लिए मंत्र और दवा क्या है? | Mantras and Medications for Head Pain
इस प्रयोग में आपको सफेद चिरमिटी लेनी होगी और उसके बाद उसे महीन दानों के अंदर पीस लेना होगा, इसके बाद आपको इसके अंदर गंगाजल मिलाकर इसकी लुगदी बना लेनी होगी,फिर आपको नीचे दिए गए मंत्रों का 108 बार जाप करके इसे अभिमंत्रित करना होगा और इसके बाद इसको दिन के अंदर कम से कम 10 बार आपको सूंघना होगा, ऐसा करने से आपका सर दर्द गायब हो जाएगा.
ओम छ फट: स्वाहा ।।
सर दर्द को दूर करने का टोटका कैसे करे ? | sar dard ke totka
यह टोटका बहुत ही आसान और सरल है और इस sar dard ke totka को करने के लिए आपको ज्यादा तकलीफ भी नहीं होगी,इस टोटके को करने के लिए आपको सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर नहाना है और नहाने के बाद आपको भगवान सूर्य को नमन करना है.
उसके बाद आपको सूरजमुखी का फूल तोड़कर लाना है और उसे सूघना है और फिर ठंडे जल से अपनी आंखों को धोना है,ऐसा रोजाना करने से आपको सर दर्द की समस्या से राहत मिलेगी और आपका सर दर्द चला जाएगा, हालांकि इस प्रयोग को आपको लगातार छह सोमवार तक करना है तभी आपको आराम मिलेगा.
सर दर्द को दूर करने के लिए मजीठ की जड़ का टोटका कैसे करे ?| turant sar dard dur karne ka totka
मजीठ की जड़ का इस्तेमाल करके सर दर्द को दूर करने के लिए आपको मजीठ की जड़ लानी है और उसके बाद आपको इसे एक कपड़े के अंदर बांध देना है, फिर इसे आपको उस व्यक्ति के माथे के ऊपर रखना है जिसका सर दर्द कर रहा है.
ऐसा करने से व्यक्ति का सर दर्द समाप्त हो जाएगा,जब व्यक्ति का सर दर्द समाप्त हो जाए तो इसे चौराहे के तरफ जाकर दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें और बिना पीछे देखे हुए अपने घर चले आए. अब आप sar dard ke totka के बारे में जान गये है जिसका प्रयोग करके लाभ उठाये .