सीखे गणित का जादू : सोचे कोई और बताओ आप – जादू से मन पढ़े | Ganit ka jadu – Math magic tricks in hindi

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

दोस्तों आज हम आपको एक ऐसा जादू सिखाएंगे जिसमें आप सामने वाले व्यक्ति को अपने मुताबिक चला सकेंगे यहं गणित का जादू इतना अनोखा है की दर्शक कोई भी नंबर सोचे लेकिन जवाब वही आता है जो आप चाहते हो इसके अंतर्गत मैं आपको कुल 3 जादू सिखाऊंगा जिन्हें आप अलग-अलग लोगों को दिखाकर उन्हें आश्चर्य में डाल सकते हो और अंत वाला जादू तो बहुत ही गजब का है.

गणित का जादू | Ganit ka jadu

वैसे तो गणित बहुत ही बोरिंग विषय है लेकिन अगर यही जादू बन जाए तो बहुत ही ज्यादा मजेदार हो जाती है इसे अपने घर के छोटे बच्चों को भी सिखाएं जिससे वह जादू के सीखने के बहाने गणित भी सीख जाए यह बच्चों को गणित सिखाने का एक अच्छा तरीका है और दोस्तों की पार्टी या ग्रुप में इस तरह के मैजिक ट्रिक दिखाकर आप दोस्तों का दिल जीत सकते हैं .

नोट :- ये जादू दिखाते समय आप उत्तर पहले भी बता सकते हो या फिर दर्सक के उत्तर बताने से पहले बता दो. 

गणित का जादू 1 : हरदम उत्तर 3 ही आने वाला जादू 

दोस्तों इस जादू में दर्शक 10 से कम की कोई भी संख्या सोचें लेकिन उत्तर 3 ही आएगा तो चलिए सीख लेते हैं .  नीचे दिए गए तरीके को स्टेप बाई स्टेप रट ले फिर सब को इसी तरीके से जादू दिखाएं .

सूत्र :- NX2+6/2-N = 3 (यंहा N दर्सक के द्वारा सोची गयी संख्या है जो की 10 से कम है)

  1. सबसे पहले मन में कोई भी एक संख्या सोच लो जो 10 से कम हो . Ex. 7
  2. अब उस संख्या को दुबल (दोगुना) कर लो. Ex. 7X2 = 14  
  3. (यह पोस्ट आप OSir.in पर पढ़ रहे है)
  4. अब उत्तर में 6 जोड़ दो . Ex. 14+6 = 20 
  5. अब आये उत्तर को 2 से भाग दे दो मतलब की आधा कर लो . Ex. 20/2 = 10 
  6. अब बचे हुए उत्तर में से जो आप ने सबसे पहले नंबर सोचा था उसे घटा दो . Ex. 10 – 7 (पहले सोचा गया नंबर)  = 3
  7. आ गया न उत्तर 3 . आप इसे कितनी भी बार ट्राई कर सकते हो उत्तर 3 ही आएगा .

मैथ का जादू 2 : हरदम उत्तर में 37 ही आने वाला जादू

दोस्तों यह बहुत ही आसान और मस्त जादू है इसमें दर्शक एक ही तरह के तीन नंबर वाली कोई संख्या लेता है (ex 555,111,999 etc) और अंत में उत्तर 37 ही आता है तो चलिए अब इसे देख और सीख लेते है .

सूत्र :- NNN/N+N+N = 37 

(यंहा N दर्सक के द्वारा सोची गयी संख्या है जिसके सब नंबर एक जैसे है और N 0-9 के बीच की संख्या है)

  1. कोई भी 3 नंबर की संख्या लो जो एक जैसी हो . Ex. 777
  2. अब तीनो नंबर को आपस में जोड़ लो . Ex. 7+7+7 = 21
  3. आप सोची गयी संख्या को आये उत्तर से भाग दे दो . Ex. 777/21= 37
  4. आ गया न 37 यह सबसे आसन और मस्त मैजिक है .

आवश्यक सुचना :- यदि आप ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी को मिस नहीं होने देना चाहते हैं तो अभी हमारा Facebook पेज को लाइक और हमारे YouTube चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें जिससे इस वेबसाइट OSir.in की हर पोस्ट की नोटिफिकेशन आपको मिल सके और आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिले, धन्यवाद !

क्या आप ने हमारी इससे पहले बताई गयी अन्य मैथ मैजिक ट्रिक को देखा है यदि नही देखा है तो इसे भी देखे :-

Ganit ka jadu 3 : हरदम उत्तर में 8 ही आने वाला जादू

जब आप ऊपर वाला जादू दर्शक को दिखाएंगे तो वह यह कह सकता है की 10 से कम ही नंबर क्यों लूं या फिर एक तरह के ही नंबर क्यों लू ?? मैं तो अपनी मर्जी का नम्बर लूँगा तब आप इस वाले जादू को उसे दिखा सकते हैं और उसे अस्चर्य में डाल सकते है .(यह पोस्ट आप OSir.in पर पढ़ रहे है) यह जादुई ट्रिक किसी भी नंबर के साथ काम करती है . चलिए फिर इसे सीख लेते है . नीचे दिए गए तरीके को स्टेप बाई स्टेप रट ले फिर सब को इसी तरीके से जादू दिखाए इस जादू में हमेसा उत्तर 8 ही आता है .

सूत्र :- N-1×3+12/3+5-N = 8

(यंहा N दर्सक के द्वारा सोची गयी संख्या है .)

  1. अपने मन में कोई भी नंबर सोच लो . Ex. 36
  2. सोचे हुए नंबर से 1 घटा दो . Ex. 36-1 = 35
  3. आये उत्तर को 3 से गुणा करो . Ex. 35X3 = 105
  4. अब उत्तर में 12 जोड़ दो . Ex. 105+12 = 117
  5. अब इस 3 से भाग दे दो . Ex. 117/3 = 39
  6. अब पुनह उस उत्तर में 5 जोड़ दो . Ex. 39+5 = 44
  7. अब आये हुए उत्तर को सोचे गए नंबर से घटा दो . Ex. 44 – 36 (पहले सोचा गया नंबर)  = 8
  8.  (यह पोस्ट आप OSir.in पर पढ़ रहे है)
  9. इस तरह आप का दोस्त कोई भी नंबर सोचे पर उत्तर 8 ही आएगा .

नोट:- दोस्तों को दिखने से पहले घर पर इस की प्रेक्टिस अच्छे से कर ले . 

दोस्तों ये जादू आप को कैसे लगे हमे निचे कमेन्ट करके अवश्य बताये और ऐसे ही बहुत से जादू सीखने के लिए हमारा फेसबुक पेज अवश्य लाइक करे और हमे GOOGLE प्लस पर फालो करे . अगर आप देख कर जादू सीखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल सब्सक्राइब कर सकते है .

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

8 thoughts on “सीखे गणित का जादू : सोचे कोई और बताओ आप – जादू से मन पढ़े | Ganit ka jadu – Math magic tricks in hindi”

  1. आप का विचार बेहतर है किन्तु इससे न तो बच्चो को कुछ ज्यादा सीखने को मिलेगा और न ही देखने वाले को मजा आयेगा ,,, कुछ चीजो में घुमा फिर कर ही मजा आता है !

  2. आप जो तीसरे नंबर पर बताए है वो और सरल हो सकता है कोई संख्या लीजिए माना 24 तब इसमें 8 जोड़ देते है फिर आयी हुई संख्या में 24 घटा देंगे आ जाएगा।

  3. क्रप्या संपर्क करे इस नंबर पर कॉल या whatsapp 7784804750

  4. वन्देमातरम जी |
    वैबसाइट को क्रेडिट देने का क्या अर्थ है ? क्या आपकी वैबसाइट पत्रिका में छापकर या किसी अन्य प्रकार से ? कृपया लिखें |
    विद्या भारती के द्वारा विद्यालय चलाने का उद्देश्य ही है कि “बालक का सर्वांगीण विकास “|इस सर्वांगीण विकास में शैक्षणिक विकास और शैक्षणिक विकास में गणित का महत्वपूर्ण स्थान है |गणित विषय के प्रति बालकों में रूचि उत्पन्न करना भी इस पत्रिका का उद्देश्य है |पूरे पंजाब में सर्वहित सन्देश पत्रिका की वितरण संख्या बीस हजार है | हम तो यही चाहते भी हैं कि बालक (छात्र) सीधे ही इस वैबसाइट से जुड़ें |
    उत्तर की प्रतीक्षा में आपका शुभाकांछी – करुणेन्द्र

  5. धन्यवाद , यद्यपि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आप को पसंद आई है तो आप अपनी पत्रिका में हमारे वेबसाइट को क्रेडिट देते तो हमे भी आप का सहयोग प्राप्त होता .

  6. मैं सर्वहितकारी शिक्षा समिति (विद्या भारती,पंजाब) द्वारा प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका ” सर्वहित सन्देश” में प्रबन्धक के पद पर कार्यरत हूँ | इस पत्रिका में विद्या मंदिरों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कई विषयों की सरल सामग्री देना होता है | गणित भी उसमें से एक है |आपके द्वारा दी गई सामग्री बहुत ही रोचक,सरल और बच्चे तो क्या बड़ों को भी आश्चर्य में डाल देती है | आपको हार्दिक धन्यवाद |

Leave a Comment