Sui ka totka kya hota hai ? भारत जैसे देश में काले जादू टोना टोटका काफी प्रसिद्ध है जिनके माध्यम से गांव समाज के लोग घर परिवार में बुरी नजर से बचाव करते हैं। ऐसा माना जाता है कि किसी बिगड़े हुए कार्य को बनाने के लिए टोटके करने से काम बन जाते हैं किसी बुरी नजर से बचने के लिए हमारे घरों में विभिन्न प्रकार के टोने टोटके किए जाते हैं .
इन टोटकों के माध्यम से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है और सकारात्मक उर्जा प्रवेश करते हैं जिससे हर प्रकार के बिगड़े काम शारीरिक समस्या या अन्य कोई भी समस्या का समाधान हो जाता है ऐसा माना जाता है कि टोटकों से बिगड़े हुए कार्य के साथ-साथ भाग्य भी सुधर जाता है।
आज इस लेख के माध्यम से हम आपको सुई का टोटका क्या है इससे क्या लाभ है इसे कैसे किया जाता है इस विषय पर चर्चा करेंगे।
- 1. सुई का टोटका क्या है? | सुई से टोटका | sui se totka
- 2. सुई का टोटका किन समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है? | For what problems is the needle stick used
- 2.1. 1. बीमारी ठीक करने के लिए सुई से टोटका
- 2.2. 2. कष्ट दूर करने के लिए सुई से टोटका
- 2.3. 3. व्यापार में होने वाले नुकसान से बचने के लिए
- 2.4. 4. भूत बाधा को दूर करने के लिए
- 2.5. 5. लड़की पटाने में सुई धागा का प्रयोग
- 2.6. 6. सुई के टोटके से अपने दुश्मन को बर्बाद करें
- 2.7. 7. सुई के टोटके से दो इंसानों को अलग करना
सुई का टोटका क्या है? | सुई से टोटका | sui se totka
इन टोटकों में कितनी सत्यता है यह कह पाना मुश्किल है। परंतु टोटके वह है जो व्यक्ति का विश्वास होता है और पूरी उम्मीद के साथ यह सोचता है कि उसका झुका हुआ कार्य सही हो जाएगा तथा बिगड़े हुए काम सुधर जा जाएंगे सामान्य बोलचाल की भाषा में है काला जादू भी कहा जा सकता है।
कभी कभी आपने देखा होगा कि कोई लाल या पीला या काला वस्त्र के साथ मिठाई दारू की बोतल मिर्च नींबू आदि वस्तुओं को किसी चल रहा है या पेड़ के नीचे अथवा किसी सुनसान जगहों पर डाल देता है जो एक प्रकार का टोटका कहलाता है.
सुई का टोटका किन समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है? | For what problems is the needle stick used
इसका इस्तेमाल कई समस्याओं के लिये किया जाता है जैसा कि हम जन चुके है कि सुई का टोटका क्या है तो हम आपको यहां के सुई के कुछ टोटके बताने जा रहे हैं इन टोटकों से व्यक्ति कई समस्याएं समाप्त कर लेता है।
1. बीमारी ठीक करने के लिए सुई से टोटका
यदि घर में किसी भी व्यक्ति को बुखार हो जाता है और उसकी वजह से उसे मृत्यु का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में माना जाता है कि सुई को किसी नींबू में गड़ा कर व्यक्ति के ऊपर 7 बार वार कर किसी चौराहे पर रख दें उसके बाद वहां पर आप खड़े होकर यह देखें कि कोई व्यक्ति उसको पार कर जाए जब तक पार ना कर जाए तब तक आप उसको देखते रहे .
जब कोई दिक्कत को पार कर जाएगा तब आप वहां से चले जाइए ऐसा करने से जिस व्यक्ति के लिए टोटका किया गया है वह देखकर ठीक हो जाता है.
2. कष्ट दूर करने के लिए सुई से टोटका
यह कोई व्यक्ति किसी प्रकार की परेशानियों से जूझ रहा है तू इस टोटके को करने से जिसके घर से दूर हो जाते हैं वीकेएस टोटके में सुई को नींबू में गड़ा कर किसी चौराहे पर देखते हैं जब कोई व्यक्ति उसे लांग जाता है तो जिस व्यक्ति के लिए टोटका किया गया है वह व्यक्ति ठीक हो जाता है.
- सिर दर्द दूर करने का मंत्र | सर दर्द निवारक मंत्र और टोटके जाने
- शराब छुड़ाने के उपाय क्या है? मंत्र और टोटके | sharab chudane ke totke
3. व्यापार में होने वाले नुकसान से बचने के लिए
यदि किसी भी व्यक्ति के व्यापार में लगातार हानि हो रही है और घरेलू हालत ठीक नहीं हो रही है अर्थात आर्थिक तंगी बन जाती है तो सुई से टोटका करने से आप को लाभ होगा, ऐसे में एक सुई को नींबू में घर आकर अपने बिजनेस के पास यानी की दुकान में बाएं से दाएं 7 बार घुमाकर किसी चौराहे पर फेक देना है इस प्रकार से आपके व्यापार में वृद्धि हो जाएगी.
इसके अलावा अपने घर या दुकान पर नींबू मिर्ची को किसी धागे में बांधकर लटकाने से भी हालत में सुधार हो जाता है यह टोटका तो आप लोगों ने अक्सर किया और देखा होगा।
4. भूत बाधा को दूर करने के लिए
आज हमारे गांव समाज में भूत प्रेतों की कहानियां अक्सर बच्चों को सुना दी जाती है और लोग भूत प्रेत बाधाओं से डरते भी हैं ऐसा माना जाता है कि जब किसी की तबीयत खराब होती है जब कोई बड़ा नुकसान हो जाता है या अन्य प्रकार की कोई समस्या खड़ी होती है जिसमें लोग दवा करते हैं तो ठीक नहीं होता है तो यह मान लेते हैं कि कोई भूत-प्रेत का साया है .
अगर ऐसा है तो इसके लिए एक नींबू में सुई को चुप होकर किसी चौराहे पर फेंक दें अगर वह नींबू किसी गाड़ी से कुचल जाता है तो बुरी आत्मा का प्रभाव खत्म हो जाता है.
5. लड़की पटाने में सुई धागा का प्रयोग
जब कोई व्यक्ति किसी भी लड़की से बेहद मोहब्बत करता हूं और वह लड़की उसे नकार रही हो तो आपको उसे प्राप्त करने के लिए सुई से टोटका करे इस उपाय को करना चाहिए इस उपाय में आपको 1 मीटर काला धागा और एक सुई लेने प्रयोग करने से पहले स्त्री को उस लड़की के शरीर से टच कराएं जिससे आप अपनाना चाहते हैं और उसके बाद वह अपने घर ले आए हालांकि लड़की इस बात को जान ना पाए .
इसके बाद उस काले दागों को उस सुई पर लपेटते हुए “ॐ चामुंडई (लड़की का नाम) वशे कुरु कुरु” मंत्र का 108 बार उच्चारण करते रहे जब मंत्र पूरा हो जाए तो उस कील को किसी सुनसान जगह पर जाकर नीम के पेड़ के नीचे गाढ़ा दो ध्यान रहे कि आपको कील गाड़ते समय कोई देख ना पाए।
- नमक से शत्रु का नाश कैसे करें? नमक के 6 टोटके | शत्रु नाश के 8 उपाय जाने !
- लक्ष्मी प्राप्ति के सरल टोटके करें और अमीर बने | Dhan prapti ke aasan upay
6. सुई के टोटके से अपने दुश्मन को बर्बाद करें
कोई व्यक्ति है नहीं चाहता है कि कोई उसका दुश्मन बने परंतु फिर भी कुछ ना कुछ दुश्मन बन जाते हैं और वह उसका नुकसान पहुंचाना शुरू कर देते हैं यदि कोई दुश्मनों का कोई भी नुकसान करना चाहता है तो उससे बचने के लिए आप सुई के इस टोटके को अपनाकर समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.
श्री के इस टोटके में सोमवार के दिन रात 11:00 बजे के बाद एक सफेद रंग का कागज लाल सिंदूर और सुई ले इसके बाद सिंदूर मिश्री भिगोकर सिंदूर से कागज पर दुश्मन का नाम लिखें। नाम लिखने के बाद इस मंत्र का 108 बार जाप करें
“ॐ फ्ट तृषु स्कु ( दुश्मन का नाम ले ) बर्बाद कवष कुरु स्वः”
मंत्र का जाप करते हुए हर बार सुई से दुश्मन का नाम लिखते रहें उसके बाद उस कागज को जला दें और सुई को कहीं दबा दें . इस प्रकार से आपका दुश्मन आपसे दूर हो जाएगा और आपको किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।
7. सुई के टोटके से दो इंसानों को अलग करना
यदि कोई भी दो इंसान बहुत ही घनिष्ठता के साथ रहते हैं तो उनके बीच में अलगाव करने के लिए सुई से टोटका बहुत ही कारगर है इसके लिए दो लाल मिर्च लेकर उनको बीच में इस पार से उस पार गाड़ दें और इस मंत्र का जाप करें।
ॐ (अलग दोनों लोगो के नाम लें )कृ स्व:
-: चेतावनी | disclaimer :-
यह सुई से टोटका जानकारी इंटरनेट से ली गयी है , इसलिए इसमें त्रुटि होने या किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे | हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !