Havan ahuti mantra नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं किसी नए और मांगलिक कार्यक्रम के लिए हवन किया जाता है और उसमें हवन आहुति मंत्र के साथ आहुति दी जाती है हवन आहुति में कुछ हवी कारकों को अग्नि कुंड में प्रज्वलित किया जाता है.
हवन आहुति के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते ही होंगे और कुछ लोगों ने हवन वगैरह करवाया भेज दो करवाने के पीछे का मकसद एक ही होता है वह किसी कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए पहले ही उस जगह या फिर उस कार्य के लिए हवन करवा दिया जाता है.
ताकि वह कार्य शुद्धिकरण के साथ सफलतापूर्वक हो जाए हमें उंगलियों की मदद से हवन कुंड में आहुति दी जाती है और इसके साथ-साथ मंत्रों का स्मरण किया जाता है किसी साधु संत के द्वारा यह पूरी प्रक्रिया संपन्न करवाई जाती है.
ताकि आने वाली समस्या और उसके सभी दोष दूर हो जाएं और हमें किसी समस्या का सामना ना करना पड़े तो आइए जानते हैं की हवन आहुति मंत्र क्या है और इससे जुड़ी अन्य सभी जानकारीया जानेंगे.
हवन आहुति मंत्र क्या है ?
कभी न कभी आपके घर पर कोई ना कोई हवन हुआ ही होगा तो आप थोड़ा बहुत तो हवन के बारे में जानते ही होंगे और अब बात कर लेते हवन आहुति मंत्र क्या होता है यह यज्ञ करने के महान मंत्र होते हैं जिनके उच्चारण से घर की सभी समस्याओं को दूर किया जाता है.
इसके साथ साथ मंत्रों का स्मरण किया जाता है और हवन में अग्निकुंड प्रज्वलित करके उसमें शहद घी आदि की आहुति दी जाती है इस प्रकार हम एक उज्जवल भविष्य के साथ जुड़कर शुद्धिकरण की ओर बढ़ते हैं.
हवन आहुति मंत्र | havan ahuti mantra
- ओम भूः स्वाहा, इदमगन्ये इदं न मम।
- ओम भुवः स्वाहा, इदं वायवे इदं न मम।
- ओम स्वः स्वाहा, इदं सूर्याय इदं न मम।
- ओम अगन्ये स्वाहा, इदमगन्ये इदं न मम।
- ओम घन्वन्तरये स्वाहा, इदं धन्वन्तरये इदं न मम।
- ओम विश्वेभ्योदेवभ्योः स्वाहा, इदं विश्वेभ्योदेवेभ्योइदं न मम।
- ओम प्रजापतये स्वाहा, इदं प्रजापतये इदं न मम।
- ओम अग्नये स्विष्टकृते स्वाहा, इदमग्नये स्विष्टकृते इदं न मम।
- ॐ अमृतोपस्तरणमसि स्वाहा ॥१॥
- ॐ अमृतापिधानमसि स्वाहा ॥२॥
- ॐ सत्यं यश: श्रीर्मयि श्री: श्रयतां स्वाहा ॥३॥
- ॐ वाङ्म आस्येऽस्तु ॥
- ॐ नसोर्मे प्राणोऽस्तु ॥
- ॐ अक्ष्णोर्मे चक्षुरस्तु ॥
- ॐ कर्णयोर्मे श्रोत्रमस्तु ॥
- ॐ बाह्वोर्मे बलमस्तु ॥
- ॐ ऊर्वोर्म ओजोऽस्तु ॥
- ॐ अरिष्टानि मेऽङ्गानि तनूस्तन्वा में सह सन्तु ॥
हवन के लिए सामग्री | Havan samagri
जैसा कि हम सब लोग जानते हैं जब हम किसी नए घर में या फिर कोई नया कार्य करते हैं तब हम हवन या यज्ञ जरूर करवाते हैं ताकि वह घर पूर्ण रूप से शुद्धीकरण हो सके और वह रहने लायक हो सके और किसी नए कार्य के लिए हवन करवाना अति आवश्यक है.
लाल रंग का कपड़ा और कलावा और एक हवन कुंड और आम की लकड़ियां आज सामान हवन यज्ञ करने के लिए आवश्यक है
हवन आहुति विधि
हवन करने के लिए प्रतिदिन की तरह आपको सुबह नहा धोकर पूजा कर लेना तत्पश्चात हवन सामग्री लेकर हवन की तैयारी शुरू कर देंगे हवन कुंड जलाकर इसमें आम की लकड़ी ओका और कपूर का निर्वहन करके हवन कुंड को प्रज्वलित कर देना है.
इसके बाद इसमें शहद की और चावल से आहुति देनी है इन हवि पदार्थों की आरती अग्नि प्रज्वलित करनी है अग्नि कॉल करने के लिए आपको अपने हाथ की सबसे लंबी उंगली के बगल वाली से और अंधे की मदद से यह प्रक्रिया स्वाहा के साथ करनी है.
इस प्रक्रिया के साथ-साथ मंत्रों का उच्चारण किया जाना चाहिए इस प्रकार हवन की पूर्ण प्रक्रिया हो जाती है.
FAQ : हवन आहुति मंत्र
Q. घर में स्वयं हवन कैसे करें?
Ans. घर में हवन करने के लिए आपको प्रतिदिन की तरह पूजा करके स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान देकर कुंड में अग्नि प्रज्वलित करके नवग्रहों का स्मरण करते हुए मंत्रों का स्मरण करें और अग्नि प्रज्वलित करें और उसमें आहुति दें.
Q. हवन करते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए?
Ans. हवन करते समय इस मंत्र का स्मरण करना चाहिए।।ओम गुरुर्ब्रह्मा, गुरुर्विष्णु, गुरुर्देवा महेश्वर: गुरु साक्षात् परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम: स्वाहा। ओम शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे, सर्व स्थार्ति हरे देवि नारायणी नमस्तुते।।
Q. क्या स्त्री हवन कर सकती हैं?
Ans. शास्त्रों के अनुसार हवन और किसी धार्मिक अनुष्ठान में कोई महिला अकेले यजमान नहीं बन सकती है उसके साथ किसी पुरुष या पति या भाई का होना आवश्यक है शास्त्रों में यह पूर्ण रूप से मना किया गया है.
निष्कर्ष | Conclusion
हम आशा करते हैं कि आपने हवन आहुति मंत्र क्या है और इसके बारे में अन्य सभी जानकारी जान और समझ लिए होंगे यह भी हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आएगी तो इसे अपने दोस्तों परिवार व अन्य जानने वाले के साथ शेयर करें.
और उन्हें भी इसका लाभ पहुंचाएं यदि से संबंधित कोई अन्य सवाल आप पूछना चाहते हैं हमारे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं हम आपके सवाल का जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रयास करेंगे.