Nirarthak sapne kyu aate hai ? इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी Information देने वाले हैं कि लोगों को उल्टे सीधे सपने क्यों आते हैं।जैसा कि आप जानते हैं कि सपना हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है और हर व्यक्ति को सपना अवश्य आता है। जो लोग अंधे होते हैं उन्हें भी सपना आता है परंतु उन्हें सपने में कोई दृश्य नहीं दिखाई पड़ता है।
हर इंसान को रोजाना सपने अवश्य आते हैं।कई लोग तो ऐसे होते हैं जिन्हें दिन में सोने के दरमियान भी सपने दिखाई देते हैं।वहीं अधिकतर लोगों को रात में सोने के दरमियान between सपने दिखाई देते हैं।सपने भी हर इंसान को अलग-अलग प्रकार से दिखाई देते हैं।
किसी इंसान को सपने में भयानक चीज़ दिखाई देती है तो किसी इंसान को सपने में अच्छी चीज दिखाई देती है। कई लोगों के अनुसार सपने में हमें वही चीजें दिखाई देती है, जिनके बारे में हम दिन भर सोचते रहते हैं या फिर जिनका हमारी जिंदगी life से किसी ना किसी प्रकार से लेना देना होता है।
- 1. उल्टे-सीधे सपने क्यों आते हैं ? Why do dreams come true ?
- 1.1. 1. ज्यादा टेंशन लेना भी उलटे सीधे सपने आने का एक कारण है : Take too much tension
- 1.2. 2. बुरी बातें सोचना के कारण आते है बुरे सपने : Think bad things
- 1.3. 3. डरावनी पिक्चर देखना : Watching scary pictures
- 1.4. 4. भूत प्रेत के बारे में सोचना : Thinking about ghosts
- 1.5. 5. सोने की दिशा का सही ना होना : Wrong sleeping direction
- 1.6. 6. बेड पर फालतू चीजे होने की वजह से भी उलटे सीधे सपने आते है : Rubbish on the bed
- 1.7. 7. इष्ट देवता का कमजोर होना : Weakness of the presiding deity
- 1.8. 8. बेड के नीचे जूता चप्पल रखना : Put slippers under the bed
उल्टे-सीधे सपने क्यों आते हैं ? Why do dreams come true ?
वैसे तो सपना आना एक सामान्य प्रक्रिया है परंतु कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें अच्छे से ज्यादा बुरे सपने अत्याधिक मात्रा में दिखाई पड़ते हैं। कभी उन्हें सपने में यह दिखाई पड़ता है कि कोई उनका गला दबा रहा है, तो कभी उन्हें सपने में यह दिखाई देता है कि वह किसी नदी में डूब रहे हैं।
कभी-कभी लोगों को ऐसा भी सपना आता है कि वह किसी ऊंची बिल्डिंग से गिर रहे हैं और कभी-कभी लोगों को यह भी सपना आता है कि उन्हें बिजनेस में भारी नुकसान हो गया है या फिर कोई उनका प्रिय व्यक्तियों उन्हे छोड़कर चला गया है । उल्टे सपने आने के पीछे कई कारण होते हैं जिसके ऊपर हम इस पोस्ट में चर्चा करने वाले हैं।
1. ज्यादा टेंशन लेना भी उलटे सीधे सपने आने का एक कारण है : Take too much tension
जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल कि बिजी लाइफ स्टाइल के कारण और पैसे कमाने के कारण लोगों को अत्याधिक मात्रा में किसी ना किसी वजह से टेंशन होने लगती है और यही टेंशन उन्हें उल्टे सीधे सपने दिखाती हैं।
मान लीजिए कि अगर आपको दिन में इस बात पर टेंशन हो गए कि आपको बिजनेस में नुकसान हो गया है तो रात को जब आप बिस्तर पर सोने के लिए जाएंगे, तो आपको अधिकतम सपने दिन में सोची गई चीज से संबंधित ही दिखाई देंगे और इस प्रकार आपको उल्टी-सीधे सपने दिखाई देंगे।
2. बुरी बातें सोचना के कारण आते है बुरे सपने : Think bad things
अगर आप रात को सोने से पहले अथवा दिन में कोई बुरी बात सोचते हैं, तो जब रात को आप सोने के लिए जाते हैं तो आपको सपने में भी वही बातें दिखाई पड़ती हैं।
इसीलिए अगर आप बुरी बातें सोचते हैं, तो आपको बुरी बातें सोचना बंद कर देना चाहिए, वरना जब आप रात में सोएंगे तब आपको उल्टे सीधे सपने दिखाई देंगे,जिसके कारण आपको ना तो अच्छी नींद आएगी ना ही आपकी नींद पूरी हो पाएगी ।
- सपने में कबूतर देखना कैसा होता है? उड़ते,अंडा,झुंड और जोड़ा देखने का मतलब Sapne me kabutar dekhna in hindi
- सपने में दूध से भरा बर्तन देखना, फटा दूध और पीते हुये देखना Sapne me dudh se bhara bartan dekhna
3. डरावनी पिक्चर देखना : Watching scary pictures
कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें डरावनी पिक्चर देखने का बहुत ही ज्यादा शौक होता है अथवा बहुत से लोगों को भूतों वाली पिक्चर देखने में बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट होता है। वह दिन में तो भूत वाली पिक्चर देख लेते हैं और उसका आनंद भी उठा लेते हैं।
परंतु जब रात होती है और वह सोने के लिए अपने बिस्तर पर जाते हैं तो दिन में उन्होंने जो डरावनी भूत वाली पिक्चर देखी होती है उसके कुछ सीन ही उन्हें सपने में दिखाई देने लगते हैं।
यह भी उल्टा सीधा सपना आने का एक बड़ा कारण होता है क्योंकि जब कोई व्यक्ति दिन में कुछ देखता है तो वही दृश्य रात में उसे सपने में भी दिखाई देते हैं।
4. भूत प्रेत के बारे में सोचना : Thinking about ghosts
इंसान की जिज्ञासा कि कोई भी लिमिट नहीं है।इसीलिए वह किसी भी चीज के बारे में सुन लेता है तो वह उसके बारे में जानने के लिए पूरी कोशिश करने लगता है।
आत्मा हमेशा से ही लोगों के लिए एक रहस्यमई सब्जेक्ट है और जब किसी इंसान को भूत प्रेत या फिर आत्मा के बारे में पता चलता है, तो वह इनके बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हो जाता है और वह इन पर खोजबीन चालू कर देता है अथवा इंटरनेट पर इनके बारे में पढने लगता है ।
इस प्रकार कई घंटों तक आत्मा और भूत प्रेत के बारे में सोचने के कारण यह सभी बातें उसके दिमाग में बैठ जाती हैं और जब रात को वह सोने के लिए जाता है, तो यह सभी बातें उसके दिमाग में घूमने लगती हैं जो कि उल्टे सीधे सपने पैदा करने का काम करती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रात को सोने के दरमियान आपको अच्छा सपना आएगा या फिर खराब सपना आएगा, यह सभी बातें कुल मिलाकर आपके दिमाग की थिंकिंग पर डिपेंड करती हैं।
अगर आप दिन भर में बुरी बुरी बातें सोचेंगे, तो आपको रात को बुरे सपने ही आएंगे और अगर आप दिन भर में अच्छी-अच्छी बातें सोचेंगे, तो रात को आपको सोने के दरमियान अच्छे अच्छे सपने आएंगे।
5. सोने की दिशा का सही ना होना : Wrong sleeping direction
अगर आपके सोने की दिशा सही नहीं है तो यह भी उल्टे सीधे सपने आने का एक कारण हो सकता है ।
वास्तुशास्त्र की दृष्टि से देखा जाए तो अगर कोई व्यक्ति बेड पर सोते समय अपना सर दक्षिण दिशा की तरफ रखता है और अपने पैर को वह उत्तर दिशा की तरफ रखता है तो उसे काफी बढ़िया नींद आती है और उसे उल्टे सीधे सपने भी नहीं आते हैं।
अगर कोई व्यक्ति कमरे में सोने के दरमियान अपने पैर को वॉशरूम की तरफ रखता है तो ऐसा करने से भी उसे सोने के दरमियान उल्टे सीधे सपने आने लगते हैं।
क्योंकि वॉशरूम में अक्सर नेगेटिव एनर्जी होती है और जब आप वॉशरूम की तरफ पैर करके सोते हैं, तो वॉशरूम में मौजूद सारी नेगेटिव एनर्जी आपके दिमाग से होते हुए आपकी बॉडी में एंटर करती है, जिसके परिणाम स्वरूप आपको खराब और उल्टे सीधे सपने आते हैं।
6. बेड पर फालतू चीजे होने की वजह से भी उलटे सीधे सपने आते है : Rubbish on the bed
अगर बेडरूम में आपके बेड पर कबाड़ पड़ा हुआ है या फिर उल्टी सीधी चीजें पड़ी हुई है तो यह भी उल्टे सीधे सपने आने का कारण हो सकता है।
कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने बेडरूम में अपने बेड के ऊपर फालतू की बेकार चीजों को रख देते हैं,जबकि वास्तु शास्त्र के अनुसार देखा जाए तो बेकार और खराब चीजों को कभी भी घर के अंदर नहीं रखना चाहिए।
क्योंकि ऐसा होने से घर के अंदर नेगेटिव एनर्जी प्रवेश कर जाती है जो घर के लोगों को नुकसान पहुंचाने का काम करती है। बेडरूम के बेड पर पड़ी हुई खराब चीज ही आपको सोने के दरमियान उल्टे सीधे सपने दिखलाते हैं।
- सपने मे अमरूद देखना क्या मतलब होता है ? खाते हुए देखना, तोड़ते हुए देखना sapne me amrud kharidna
- उल्लू को मारने से क्या होता है ? उल्लू के फायदे, नुक्सान और मंत्र क्या है ? ullu ko marke vashikaran kaise kare?
7. इष्ट देवता का कमजोर होना : Weakness of the presiding deity
कई लोग ऐसे होते हैं, जिनका पूजा पाठ में बिल्कुल भी मन नहीं लगता है और वह बिना पूजा-पाठ किए हुए ही कई कई दिन गुजार देते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो ऐसे लोग होते हैं उनका इष्ट काफी कमजोर होता है यानी कि उनका जो इष्ट देवता देवी होती है उनकी कृपा उनके ऊपर नहीं रहती है।
क्योंकि यह लोग कई दिनों तक तो नहाते ही नहीं है ना ही देवी देवता की पूजा करते हैं और ऐसे लोगों को भी अक्सर रात को सोने के दरमियान उल्टे सीधे या फिर खतरनाक सपने दिखाई देते हैं।
ऐसे लोगों को उल्टे सीधे सपने तो आते ही हैं, साथ ही ऐसे लोगों पर बड़ी ही आसानी से नेगेटिव एनर्जी अपना प्रभाव जमा लेती है और ऐसे लोगों को विभिन्न तकलीफे देती है।
8. बेड के नीचे जूता चप्पल रखना : Put slippers under the bed
अपने जूते चप्पल को बहुत से लोग सोने के दरमियान अपने बेड के निचले हिस्से में उतार कर रख देते हैं परंतु हम आपको बता दें कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए
क्योंकि जो व्यक्ति अपने बेड़ के नीचे जूते चप्पल रखता है वह जल्दी ही नेगेटिव एनर्जी के प्रभाव में आ जाता है क्योंकि बेड के नीचे जूते चप्पल रखने से नेगेटिव एनर्जी का इफेक्ट बढ़ता है और सीधा फिर वह इंसान के दिमाग पर अपना असर डालती है जिसके कारण उसे उल्टे सीधे सपने दिखाई पड़ते हैं।