Pati se duri kaise banae ? दोस्तों पति और पत्नी का रिश्ता एक बहुत ही शानदार और अलग है क्योंकि यह सभी रिश्तो से सभी तरीकों से बिल्कुल अलग निर्वहन करता है। दुनिया Word के जितने भी रिश्ते हैं उनमें पति पत्नी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जो आदमी और स्त्री के बीच संपूर्ण पूरक होता है |
एक पत्नी ही ऐसी है जो अपने जीवन से संबंधित सभी बातों को पति से बता सकती है और पति भी अपनी सभी बातें पत्नी से बता सकता है।
हिंदू सनातन धर्म Hindu Sanatan Dharma के धर्म शास्त्रों में पत्नी को अर्धांगिनी Wife का दर्जा दिया गया है और पति-पत्नी को एक-दूसरे का पूरक माना गया है
क्योंकि पत्नी ही एक ऐसी महिला होती है जो सबसे ज्यादा पति के लिए सेक्सुअल जीवन के लिए मायने रखती है क्योंकि अन्य संबंधों में हम सबसे अहम सेक्स Sex को नहीं कर सकते हैं। परंतु पत्नी के साथ सेक्स संबंध कर सकते हैं और अन्य कई जीवन के महत्वपूर्ण तथ्यों पर एक दूसरे से खुलकर बात कर सकते हैं।
पति पत्नी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जो विश्वास पर कायम रहता है यदि पति और पत्नी के बीच किसी भी प्रकार का मनमुटाव Bickering होता है और वह एक दूसरे से अलग होते हैं |
निश्चित रूप से कहीं ना कहीं कोई ऐसी गलतफहमी उत्पन्न हो जाती है, जो दरार का कारण बनती है इसके अलावा बहुत से लोग एक पत्नी को हवस का शिकार मानते हैं। ऐसे में भी पत्नी पति से अलग हो जाती हैं।
परंतु आज के समय में बहुत सारी पत्नियां भी अपने पति से दूरी बना लेते हैं। यदि कोई पत्नी अपने पति से प्यार नहीं करती है या फिर उसके व्यवहार से उसको किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो ऐसे में भी पत्नियां पति से दूरी बना लेती हैं। परंतु सवाल यह उठता है कि यदि कोई पत्नी अपने पति से दूरी कैसे बनाएं तो उसके पीछे कई कारण हो सकते हैं।
हालांकि पति पत्नी का रिश्ता ना टूटे बल्कि जीवन के अंत तक बहुत ही समझदारी के साथ चलता रहे जिससे पति जीवन और पत्नी का जीवन आराम से व्यतीत हो सके जो धार्मिक संस्कारों के अनुसार अच्छा माना जाता है।
किसी भी महिला के लिए पति बहुत मायने रखता है एक महिला खुद समझती है कि मेरा पति कितना मेरे लिए अहम होता है हिंदू धर्म में पति को स्त्रियों भगवान का रूप मानती हैं ऐसे में कोई पत्नी अपने पति से अलग होना नहीं चाहती है परंतु कभी-कभी एक अच्छा पति होने के बावजूद भी पत्नी उस से दूरी बनाने के लिए तत्पर रहती हैं।
यदि कोई पत्नी अपने पति से दूरी बनाना चाहती है तो वह अपने पति से कैसे दूरी बनाए इन सवालों के जवाब इस लेख के माध्यम से दिए जा रहे हैं।
- 1. 1. पति से दूरी बनाने के लिए लड़ाई झगड़ा अधिक करें | Fight distance from husband
- 2. 2. पति से दूर रहना चाहती हो तो सेक्स संबंध ना बनाओ | husband do not have sex
- 3. 3. पति से दूरी बनाने के लिए सास ससुर को तंग कर सकती है | Mother-in-law can harass father-in-law
- 4. 4. पति को छोड़कर गैर आदमी से मोहब्बत करें | Love a non man
- 5. 5. पति से उटपटांग बातें करें | Talk ludicrously with husband
- 6. 6. गैर मर्द की तारीफ करें | Compliment a non man
- 7. 7. पति की तरफ पीठ करके सोएं | Sleep with your back to your husband
- 8. 8. पिकनिक स्पॉट या सैर सपाटा साथ ना करें | Do not picnic together
- 9. 9. बिस्तर पर किसी प्रकार की बात ना करें | Don’t talk in
- 10. 10. ससुराल से ज्यादा मायके की तारीफ करें | Praise maiden more than in-laws
1. पति से दूरी बनाने के लिए लड़ाई झगड़ा अधिक करें | Fight distance from husband
यदि कोई पत्नी अपने पति से दूरी बनाना चाहती है तो वह अपने पति से कुछ ऐसे बहाने बना लें जिससे कहीं ना कहीं रोज लड़ाई झंझट होना शुरू हो जाए ।
- लड़की वाले देखने आए तो क्या तैयारी करें ? शादी के लिए लड़के में क्या देखते है ! how to prepare if the girl comes to see you?
- रोमांस प्यार करने का सही तरीका क्या है ? रोमांस कैसे करें ? What is the right way to love romance?
ऐसे में कहीं ना कहीं कुछ ऐसी बातें निकल कर आ जाएंगे जो पति के दिल खुश हो जाएंगे और पत्नी से दूरी बनाने में आसानी हो जाती है तो जो पत्नियां अपने पति से दूरी बनाना चाहती हैं वह अपने पति से लड़ाई झंझट दिन प्रतिदिन करें।
2. पति से दूर रहना चाहती हो तो सेक्स संबंध ना बनाओ | husband do not have sex
जो पत्नी अपने पति से दूर रहने का विचार बना चुकी हूं वे आप अपने पति से दूरी बनाने के लिए सेक्स संबंध बिल्कुल ना बनाएं जब आप सेक्स संबंध बनाना छोड़ देंगे तो पति धीरे धीरे सेक्स लाइफ को लेकर परेशान हो जाएगा और वह आपसे दूरी बना लेगा।
फिर एक ऐसी स्थिति आएगी कि आप से इतना दूर हो जाएगा कि तलाक लेने की नौबत आ जाएगी और आप अपने पति से दूर हो जाती हैं। सेक्स संबंधी कैसा संबंध होता है जो एक पति के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।
वह जब दिन भर काम करके लौटता है तो शाम को मानसिक टेंशन दूर करने के लिए सेक्स संबंध है बनाता है क्योंकि इस एक से एक ऐसी प्रक्रिया है जो व्यक्ति के मानसिक तनाव को दूर कर देता है जब आप ऐसा करना शुरू कर देंगे तो पति धीरे-धीरे आपसे दूर हो जाएगा।
3. पति से दूरी बनाने के लिए सास ससुर को तंग कर सकती है | Mother-in-law can harass father-in-law
यदि कोई पति पत्नी एक दूसरे से अलग होना चाहता है तो ऐसे में पत्नी को चाहिए कि अपने सास-ससुर को तथा घर परिवार के अन्य सदस्यों को परेशान करना शुरू कर दें यदि कोई पति अपनी माता पिता और परिवार से अधिक लगाव रखता है तो निश्चित रूप से वह आप से दूरी बना लेगा |
क्योंकि वह अपने माता-पिता को नहीं छोड़ना चाहता है और आप उनसे जबरदस्ती दूर करना चाहती हैं ऐसे में पति आपसे दूरी बनाएगा।
4. पति को छोड़कर गैर आदमी से मोहब्बत करें | Love a non man
बहुत से लोग अपनी पत्नी को अक्सर धोखा देते हैं जैसे एक पत्नी के रहते हुए भी दूसरी लड़कियों से प्यार मोहब्बत और उनके साथ समय व्यतीत करते हैं ऐसे में कोई पत्नी नहीं चाहती है कि उसका पति किसी और औरत के साथ समय व्यतीत करें यदि ऐसा है तो अपने पति से दूरी बना लेना जरूरी है।
यह स्थिति उत्पन्न होती है जब पत्नी को पति पसंद है लेकिन उसकी धोखेबाजी की वजह से दूरी बनती है परंतु कभी-कभी ऐसा होता है कि कुछ पत्नियां अपने पति से दूरी बनाती हैं जबकि पति उनका बहुत ही अच्छा है |
और सर्वगुण संपन्न है तो ऐसे में अपने पति से दूरी बनाने के लिए महिलाएं किसी गैर मर्द से रिश्ता जोड़ दें जिससे दोनों के बीच दूरियां पैदा हो जाएंगे और रिश्ता टूट जाएगा।
5. पति से उटपटांग बातें करें | Talk ludicrously with husband
जब किसी भी महिला को अपने पति से छुटकारा पाना हो तो वह प्रतिदिन कुछ ऐसी उटपटांग बातें करें जिससे ऐसा लगे कि आप में पागलपन जैसी दिक्कत हो रही हो।यदि आप इस तरह से हरकत करने लगेंगे तो थोड़े दिन बाद आपके ससुराल वाले और पति आप से छुटकारा पाने का प्रयास करेंगे |
और ऐसे में आप अपने पति से दूर हो जाएंगी। दिल भर लोगों से घर परिवार के व्यक्तियों से केवल उटपटांग बातें ही करना जिससे आपको जल्दी छुटकारा मिल जाएगा।
6. गैर मर्द की तारीफ करें | Compliment a non man
यदि आप अपने पति से छुटकारा पाना चाहती हैं तो जब भी पति घर में आए उसके सामने किसी गैर मर्द की इस तरह तारीफ करें जैसे आप उससे बहुत ही मोहब्बत करती हैं |
जब आप दूसरे व्यक्तियों के दिन प्रतिदिन तारीफ करने लगेंगे तो आपका पति है यह महसूस करेगा कि शायद आप उससे ज्यादा अहमियत दे रही हैं जिसे पति के दिल में नफरत पैदा हो जाएगी और आप आसानी से हो जाएंगी।
7. पति की तरफ पीठ करके सोएं | Sleep with your back to your husband
अपने पति से छुटकारा पाने के लिए महिलाओं को चाहिए कि एक पति की तरफ मुंह करके ना सोए बल्कि उनकी तरफ पीठ करके सोए और किसी प्रकार की कोई बात ना करें महीने 2 महीने करने से पति के दिल में आप के प्रति नफरत पैदा होने लगेगी ऐसा करने से भी आप छुटकारा पा सकती हैं।
- पति अगर बात ना माने तो क्या करें ? What to do if husband does not listen?
- 5 स्टेप- लड़की को अपना दीवाना कैसे बनाएं ? How to make a girl crazy about you?
8. पिकनिक स्पॉट या सैर सपाटा साथ ना करें | Do not picnic together
यह कोई महिला अपने पति से छुटकारा पाना चाहती है तो कभी-कभी पति अपनी पत्नी को किसी पिकनिक स्पॉट या सैर सपाटा करने के लिए प्रेशर डालता है ऐसे में आप अपने पति के साथ पिकनिक स्पॉट या सैर सपाटा करने के लिए बहाना बनाकर अलग हो जाएं |
कभी भी उनके साथ ना जाए यदि जाना भी चाहती है तो रास्ते में बात किसी गैर व्यक्ति की तारीफ करते हुए जाए जिससे पति को लगेगा कि उसकी पत्नी को उससे कोई इंटरेस्ट नहीं है कई बार ऐसा करने से आपके पति आपसे दूर हो जाएंगे।
9. बिस्तर पर किसी प्रकार की बात ना करें | Don’t talk in
अपने पति से छुटकारा पाने वाली महिलाओं के लिए चाहिए कि बिस्तर पर जाने के बाद भी किसी बहाने से अलग हो जाएं यह एक ही बिस्तर पर हैं तो किसी प्रकार की बात ही ना करें ऐसा दिन प्रतिदिन करने से थोड़े समय बाद हो सकता है कि आपके पति आप से दूरी बना ले और आप भी अपने पति से छुटकारा पा जाएंगी।
10. ससुराल से ज्यादा मायके की तारीफ करें | Praise maiden more than in-laws
ससुराल पक्ष से छुटकारा पाने और पति से दूरी बनाने के लिए सास ससुर और अन्य सदस्यों के साथ जब भी कोई बात करें तो अपने मायके की तारीफ अधिक से अधिक करना शुरुआत करें जिससे घर परिवार के सभी सदस्य में कहीं ना कहीं नफरत पैदा हो जाएगी ऐसे में भी हो सकता है कि आप के पति आप से दूरी बनाना शुरू कर दें और आप भी छुटकारा पा जाएं।
-: चेतावनी disclaimer :-
यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गयी है , इसलिए इसमें त्रुटि होने या किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे | हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !