नाम से भविष्य कैसे जाने? | किसी के भी बारे में जाने | Naam se bhavishya jane

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Apne naam se bhavishya kaise jane ? दोस्तों अपना भविष्य जानने की किसी का नहीं होती है यहां हर व्यक्ति अपने भविष्य के विषय में बड़ी गंभीरता से जानने के प्रयास करता है भविष्य के लिए वह बहुत से ज्योतिषी भविष्य वक्ताओं से मिलता है|

निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि जब कोई भविष्यवक्ता हमारे सामने आता है तो हम अपने भविष्य के बारे में उससे बात जरूर करते हैं इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि हर व्यक्ति को अपना भविष्य जानने की इच्छा होती है। naam se bhavishya janane ke liye kya kare ? 

अपने नाम से जाने अपना भविष्य नाम के पहले अक्षर से जाने अपना भविष्य apne naam se bhavishya jane naam se bhavishya janane ke liye kya kare

भविष्य कैसी अंधकार में स्थित है इसके विषय में यदि हम जानते नहीं हैं तो हमारे साथ होने वाली घटनाओं से भी हम वाकिफ नहीं हो पाते हैं इसीलिए हम अपने भविष्य के को जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं यदि हमारा भविष्य में पता चल जाता है तो हम अपने भविष्य में होने वाली विभिन्न प्रकार की घटनाओं से सतर्क हो जाते हैं।

किसी भी व्यक्ति के भविष्य और उसके चरित्र के बारे में हम तब तक नहीं जान पाते हैं जब तक उससे मुलाकात नहीं होती हैं और उससे बात नहीं होती बात और मुलाकात होने के बावजूद भी बहुत से ऐसे रहस्य होते हैं जिनको देखकर के विषय में हम नहीं जान पाते हैं ऐसे में हमारे यहां बहुत सारी ऐसी ज्योतिष विद्याए हैं जिनके माध्यम से व्यक्ति की भविष्य और चरित्र के विषय में अच्छे से जाना जा सकता है।

किसी व्यक्ति से मुलाकात करने पर उसके स्वभाव का अनुमान तो हम लगा लेते हैं लेकिन यह हम कभी नहीं जान सकते हैं कि व्यक्ति की मानसिकता और व्यवहार कैसा है इसलिए व्यक्ति को समझने में बड़ा कठिन होता है ऐसे में उसके अंदर छिपे हुए समस्त रहस्य और स्वभाव के बारे में जानने के लिए ज्योतिष विद्या के ज्ञान से जानकारी प्राप्त हो जाती है।

ज्योतिष विद्या से यदि आप किसी व्यक्ति को जान आप रखना चाहते हैं तो उसके नाम के अक्षर से भी हम उसके समस्त भविष्य को जान सकते हैं तथा उसके चरित्र और व्यवहार के विषय में भी अच्छे से जानकारी कर सकते हैं आइए हम जानते हैं कि नाम से व्यक्ति का भविष्य कैसा होता है उसका व्यवहार और चरित्र कैसा है।

A या अ अक्षर वाले लोग कैसे होते हैं? | How are people with the letter A

A अक्षर के लोग साहसी और अपने काम के प्रति सजग रहने वाले होते हैं यह व्यक्ति साहस के साथ अद्भुत जिंदगी देने वाले होते हैं इन व्यक्तियों में जिंदगी को खुलकर जीने की बहुत ही दिलचस्पी होती है

और यह वक्त दुनिया को बदलने के लिए कामयाब होते हैं यदि किसी व्यक्ति के नाम में तीन बार अंग्रेजी अक्षर A आता है तो ऐसे व्यक्ति केवल अपने बारे में ज्यादा सोचते हैं दुनिया से उनकी कोई परवाह नहीं होती है परंतु एक या दो बार A आने नाम के लोग बहुत उच्च को उसके दिमाग वाले होते हैं।

B या ब अक्षर वाले लोग कैसे होते हैं? | How are people with the letter B

B या ब अक्षर वाले व्यक्तियों ने संवेदनाएं बहुत अधिक पाई जाती इसलिए यह बहुत जल्दी भावुक हो जाते हैं और आत्मविश्वास में कमी होती हैं प्रकृति के यह बड़े लालची ही होते हैं

C अक्षर च अक्षर वाले लोग कैसे होते हैं? | how are people with the letter c

ऐसे व्यक्ति बहुत ही जल्द उत्तेजित हो जाते हैं जिसकी वजह से इनमें लालची पन बहुत होता है और उत्तेजना के कारण बहुत जल्दी लड़ने झगड़ने में माहिर होते हैं जरा जरा सी बात पर बहस करते हैं यह व्यक्ति किसी से कर्ज ले लेते हैं तो देने में आनाकानी करते हैं|

D तथा E अक्षर के नाम के लोग कैसे होते हैं? | How are people named after the letters D and E

D और E अक्षर वाले लोग काफी संतुलित होते हैं और इनकी इच्छा शक्ति मजबूत होती है परंतु जिद्दी प्रवृत्ति के होते हैं इनके द्वारा किसी भी प्रकार का व्यापार सफल साबित होता है यह अपने प्रति किसी से समझौता नहीं करते हैं।

E नाम वाले अक्षर के लोग मजाकिया बौद्धिक होते हैं और बहुत ही निपुण व्यक्ति होते हैं इन व्यक्तियों में कल्पना शक्ति बहुत अधिक होती है तथा मजबूत कल्पना शक्ति के साथ कार्य करते हैं E नाम से शुरू होने नाम के लोग चापलूस टाइप में और फ्लर्ट करने में माहिर होते हैं।

F अक्षर के लोग कैसे होते ? | How were people with the letter F

Honesty

जिन लोगों का नाम फ या F अक्षर से शुरू होता है वे लोग बहुत ही नेगेटिव विचारधारा के होते हैं परंतु यह जब किसी से प्रेम करते हैं तो उनके लिए कुछ भी कर सकने में सक्षम होते हैं क्योंकि यह लोग पूरी तरह से ईमानदारी के साथ कार्य करते हैं और अपने कार्य के प्रति समर्पित होते हैं परंतु समाज में यह हमेशा सबसे अलग अकेलापन महसूस करते हैं

G और H अक्षर के लोग कैसे होते हैं? | How are people with the letters G and H

G अथवा का अक्षर वाले लोग स्वभाव के बहुत ही धार्मिक और अपनी इच्छा से जीते हैं इन लोगों की जिंदगी में यदि कोई दखल देता है तो वे इसे बर्दाश्त नहीं कर पाते।

prayer-To worship

H अक्षर वाले लोग भी स्वभाव से बहुत ही समर्पित होते हैं तथा अपने आप में खुश रहने वाले होते हैं यह इनके जीवन में सफलता प्राप्त करना और समर्पण की भावना अत्यधिक होती है।

I और J अक्षर वाले व्यक्ति कैसे होते हैं ? | How are people with the letters I and J

जिन लोगों का नाम आई अक्षर से प्रारंभ होता है तो ऐसे व्यक्ति प्रेरणादाई होते हैं क्योंकि यह किसी भी व्यक्ति के लिए प्रेरणा का कार्य करते हैं प्रेरणा इनमें अभूतपूर्व होते हैं

यह किसी को अपना आदर्श मानकर उनसे प्रेरणा लेकर ही कार्य करते हैं और दूसरों को भी प्रेरणा देने में समर्थ रहते हैं। इ या I वाले लोग कला विज्ञान में बहुत ही दिलचस्पी लेते हैं और बहुत जल्दी चिंता एवं भय से घिर जाते हैं।

sky-inspirational

ज या J सर वाले लोग बहुत ही सामान्य जीवन जीते हैं इन्हें अपने जीवन का कोई निश्चित उद्देश्य नहीं होता है केवल यह जिंदगी जीने के लिए जीते हैं बेहद आलसी स्वभाव के कारण जीवन में कुछ भी हासिल करने की तमन्ना नहीं रखते हैं इसीलिए यह बहुत ही हताशा भरा जीवन भी जीते हैं ।

K या क अक्षर वाले लोग कैसे होते है ? | How are people with the letter K

man boy

K अक्षर वाले लोग बेहद संवेदनशील और कल्पनाशील होने के साथ-साथ भाव व्यक्तित्व के होते हैं यह आंतरिक रूप से बड़े हैं दयनीय प्रवृति के व्यक्ति होते हैं अपने बहुत कमजोर महसूस करते हैं।

L या ल अक्षर वाले लोग कैसे होते है? | How are people with the letter L

ल या L अक्षर वाले लोग बहुत ही समर्पित होते हैं तथा यह किसी भी कार्य को बड़ी शालीनता से निपटाते हैं इनमें प्रबंधन की क्षमता अधिक होती है|

इस प्रकार के नाम वाले लोग जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं और उस सफलता में पूरी तरह से दक्ष होते हैं कभी-कभी उनके जीवन में अनावश्यक घटनाएं घट जाती हैं जिनकी वजह से उनको काफी हताशा होती है।

M और N अक्षर वाले लोग कैसे होते हैं? | How are people with the letters M and N

M या म अच्छा वाले लोग काफी परिश्रमी होते हैं और परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम होते हैं यह लोग बिना सोचे समझे किसी भी नतीजे पर पहुंच जाते हैं और जैसी परिस्थितियों से हैं उसको जलते हुए आगे बढ़ जाते हैं ऐसे लोगों को गुस्सा भी बहुत होता है और अधिक गुस्सा होने के कारण तुरंत आवेग में आकर कदम उठाते हैं।

fight pati patni ladai

N या न अक्षर वाले लोग काफी योग्य होते हैं इन लोगों का व्यक्तित्व उच्च कोटि के होने के कारण अच्छे वक्ता और लेखक के रूप में सफल होते हैं परंतु यह लोग अत्यधिक ईर्ष्यालु प्रवृत्ति के होते हैं जिसके कारण यह लोगों के बीच रहना पसंद नहीं करते हैं अर्थात यह लोगों से मेलजोल नहीं रखते हैं।

O या ओ अक्षर वाले लोग कैसे होते हैं? | How are people with the letter O

Responsibility

O या ओ अक्षर वाले लोग जिम्मेदार व्यक्ति होते हैं यह किसी भी काम के प्रति बड़ी है तल्लीनता के साथ समर्पित होकर करते हैं इनके अंदर जिम्मेदारी निभाने की पूरी भावना होती है और अपनी जिम्मेदारी से मुकरता नहीं हैं।

P या प अक्षर वाले लोग कैसे होते हैं?| How are people with the letter P or P

people Headache sir dard

पा अक्षर वाले लोग काफी शक्तिशाली होते हैं यह आंतरिक रूप से दृढ़ इच्छाशक्ति वाले होते हैं इसीलिए किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर उससे घबराते नहीं बल्कि उसका सामना करते हैं जिससे परेशानियों पर काबू कर लेते हैं और किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है।

Q या क्यू और R या र अक्षर वाले लोग कैसे होते हैं? | How are people with the letters Q or R

इस प्रकार के नाम वाले लोग लीडरशिप करने में माहिर होते हैं यह जन्मजात क्षमता होती है जिससे इनके अंदर लीडरशिप की क्षमता अधिक होती है।

Meeting

वहीं दूसरी तरफ आर अक्षर वाले लोग संभावनाओं पर जीते हैं आर अक्षर वाले लोग कठिन परिश्रम करने वाले होते हैं तथा स्वभाव से बहुत ही जल्दी भावुक हो जाते हैं अर्थात इनमें दयालुता जैसा भाव बहुत जल्दी उभर आता है और अपने प्रति हुए दुर्व्यवहार के प्रति उदास और भावुक होते हैं।

अक्षर S और T वाले लोग कैसे होते हैं?| People with letters S and T

के नाम में पहला अक्षर S या स होता ऐसे लोग अपने काम करने के लिए अत्यधिक प्रयत्न करते हैं किसी भी प्रकार के कार्य के लिए जितना संभव हो सकता है |

इतनी मेहनत करते हो यह लोग अपने बीते हुए समय से किसी भी प्रकार की सीख लेने के लिए तैयार नहीं होते हैं जिसके कारण भविष्य में उसी प्रकार की गलती भी करते हैं।

woman-girl

वही T या त या ट अक्षर वाले लोग भावुक और संवेदना ओ से परिपूर्ण होते हैं इनमें आत्म संयम की भरपूर क्षमता होती है इनके अंदर आत्म संयम बहुत अधिक भरा होता है किसी भी प्रकार की सीख को सीखने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

अक्षर U और V या उ और व वाले लोग कैसे होते हैं?| People with letters U and V

U या उ घर वाले लोग याददाश्त में काफी मजबूत होते हैं इस प्रकार के लोग जीवन में बहुत ही भाग्यशाली होते हैं इनके साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार यदि कोई करता है तो उसको कभी भूलते नहीं है इसके अलावा अगर कोई बेईमानी भी करता है तो उसे नजरअंदाज नहीं करते हैं|

holocaust-memorial-memory

उसी जगह पर व या v अक्षर वाले लोग तो भाव की बहुत ही स्वाभिमानी होते हैं और कभी भी किसी भी प्रकार की किसी से सहायता लेना इनकी आदत में नहीं होता है यह स्वयं में हर काम करने में माहिर होते हैं इनको अपने ऊपर पूरा भरोसा होता है और जीवन में सभी से मेलजोल रखते हैं व्यावहारिकता इनकी प्राथमिकता होती हैं।

अक्षर W और X अक्षर वाले लोग कैसे होते हैं? | people with the letter W and the letter X

जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर W से प्रारंभ होता है ऐसे लोग जीवन में जोखिम बहुत अधिक लेते हैं जिसके कारण यह अन्य लोगों के लिए भी समस्याओं का कारण बन जाते हैं ऐसे लोगों को जोखिम उठाने में मजा ज्यादा आता है जिससे सभी लोग परेशान ही रहते हैं।

sunset-boy

वही X अक्षर के नाम से प्रारंभ होने वाले लोगों ने स्वयं पर भरोसा बिल्कुल नहीं होता है यदि किसी से किसी भी प्रकार का वादा करते हैं तो उसे धोखा कभी भी दे सकते हैं अर्थात ऐसे लोग धोखेबाज होते हैं सकता है इन पर कभी किसी प्रकार का भरोसा नहीं किया जा सकता है।

अक्षर Y और Z अक्षर वाले लोग कैसे होते हैं? | people with the letters Y and Z

Y अक्षर से प्रारंभ होने वाले नाम के लोग बड़े असमंजस पूर्ण जीवन को जीते हैं क्योंकि वे कभी भी अपने जीवन में सही से चुनाव नहीं कर पाते तथा इनमे निर्णय लेने की क्षमता कम पाई जाती है |lonely-boy

Z अक्षर से शुरू होने वाले नाम वाले लोग बहुत ही उदार प्रवृति के होते हैं तथा जीवन में निराशा कभी नहीं आने देते हैं ऐसे लोग समाज से जुड़े होते हैं और काफी व्यवहारिक जीवन जीते हैं।

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment