जितने भी त्राटक कोई भी साधक करता है उन सब में अग्नि त्राटक agni tratka सबसे श्रेष्ठ परंतु कठिन है क्योंकि इस साधना को कामवासना वाले व्यक्ति नहीं कर सकते हैं । अर्थात जो व्यक्ति किसी भी प्रकार की कामेच्छा मन में रखकर यह त्राटक tratka करते हैं वे व्यक्ति इस त्राटक tratak kriya ने सफल नहीं हो सकते हैं इसलिए कामवासना पर पूरी तरह से नियंत्रण जरुरी है। agni tratak kaise kare sari jankari book puri padhe !
- 1. अग्नि त्राटक कैसे करें ? How to do Agni Trataka?
- 2. अग्नि त्राटक के दौरान क्या होता है ? What happens during the fire tratka?
- 3. अग्नि त्राटक करने के क्या लाभ है ? What are the benefits of performing fire tratka ?
- 4. अग्नि त्राटक करते समय क्या सावधानियां रखे ? What are the precautions to be taken while performing Agni Trataka?
- 4.1. अग्नि त्राटक हेतु चेतावनी Warning
अग्नि त्राटक कैसे करें ? How to do Agni Trataka?
अग्नि त्राटक agni tratka करने के लिए घर से बाहर दूर जंगल में आधी रात को लकड़ियों को जलाकर करनी होती है। अपनी पास कुछ अलग से लकड़ियां भी रखे जिससे आग की लिपटे कमजोर हूं तो से फिर जलाकर बढ़ाया जा सके।
अग्नि त्राटक स्कोर रात्रि में अग्नि जलाकर चार्य पांच फुट दूर खड़े हो जाएं और जलती हुई लकड़ियों की ज्वाला पर अपनी नजर स्थिर करें इस प्रकार से आपको प्रतिदिन लगभग एक घंटा अभ्यास करना चाहिए जब आग की ज्वाला कमजोर पड़े तो और अधिक लकड़ियां डालकर ज्वाला flame को तेज करें।
इस प्रकार लगभग एक घंटा प्रतिदिन करने से अग्नि त्राटक fire tratka siddhi सिद्ध हो जाता है।! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
यह भी पढ़े :
- (सच्चाई) क्या भूत प्रेत होते है? जाने भूतो की सारी सच्चाई ? Bhoot kya hote hai ? Do ghosts really exist in hindi ?
- योग निद्रा क्या है? स्वास्थ्य और तनाव मुक्त जीवन के लिए योग नींद आसन कैसे करे ? What is Yoga Nidra in hindi ? How to do yoga sleep posture?
- कॉमेडियन मजाकिया कैसे बनें? कितनी कमाई और फेमस होने के आसान तरीके How to become a comedian and comedy actor income hindi
अग्नि त्राटक के दौरान क्या होता है ? What happens during the fire tratka?
जब कोई विक्की एक महीने तक अग्नि त्राटक करता है तू कुछ दिनों बाद आग की लाल-लाल ज्वाला दिखाई देना बंद हो जाती है और उसके स्थान पर एक तेजस्वी प्रकाश दिखाई देता है धीरे-धीरे देवता,यक्ष,गंधर्व आदि के चित्र दिखाई देंगे, इसके अलावा अन्य कई तरह के चित्र या दृश्य दिखाई देते हैं जैसा की गीता जैसे शास्त्रों में वर्णन है। अग्नि त्राटक में कभी भी भूत प्रेत पिशाच नहीं दिखाई देते।
अग्नि त्राटक करने के क्या लाभ है ? What are the benefits of performing fire tratka ?
अग्नि त्राटक साधना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि बेटी कैसी जगह पर प्रवेश कर सकता है जो सामान्य मानव के लिए अज्ञात और दुर्गम हैं।अग्नि त्राटक 3 तत्वों से निर्मित शक्ति होती है।
जो व्यक्ति इन पंच भूत तत्वों से संबंध रखता है तो वह कितना बड़ा योगी महात्मा क्यों न हो वह अज्ञात और दुर्गम क्षेत्रों में प्रवेश नहीं कर सकता है। अग्नि त्राटक में जल और पृथ्वी तत्व नहीं होते हैं , यह केवल वायु आकाश और तेज तत्वों से सम्बन्ध रखता है।
अग्नि त्राटक करते समय क्या सावधानियां रखे ? What are the precautions to be taken while performing Agni Trataka?
- अग्नि त्राटक कामवासना से ग्रस्त व्यक्ति को नहीं करना चाहिए अर्थात जो एक की व्यक्ति किसी भी प्रकार से कोई इच्छा नहीं रखते हैं वही इस साधना को करें।
- यदि साधक को किसी प्रकार का रोग है खासतौर पर है। हृदय रोग, टी बी, कुष्ठ, सुजाक रोग हैं तो आप बिल्कुल त्राटक ना करें।
- त्राटक करने वाला व्यक्ति सदाचारी और सात्विक होना चाहिए।
- मन पूर्ण रुप से विचारशून्य और चिंता रहित और ईर्ष्या द्वेष से रहित हो।
- त्राटक के नियमों का पालन अवश्य करें अर्थात त्राटक करने से पहले पूर्ण जानकारी अवश्य करें।! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
अग्नि त्राटक हेतु चेतावनी Warning
यह लेख केवल सामान्य जानकारी हेतु है किसी भी प्रकार का प्रयोग करने से पहले किसी दोगे गुरु का सानिध्य अवस्य प्राप्त करें।
-: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !