Machhar bhagane ka mantra नमस्कार दोस्तों जैसा कि मच्छरों की समस्या एक गंभीर समस्या होती जा रही है मच्छरों से संबंधित कई बड़ी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.
जैसे कि डेंगू और मलेरिया जैसी कई खतरनाक और जानलेवा बीमारियों से कई व्यक्ति ग्रसित हो चुके हैं जिससे अन्य लोगों के मन में कहीं न कहीं यह डर बना हुआ है की मच्छर के काटने से कहीं उन्हें ऐसी बीमारियां ना हो जाए इसलिए वह मच्छरों से अत्यधिक दूर रहना चाहते हैं.
ताकि वह उन्हें काटना सके और ऐसी बीमारियों का खतरा ना रहे तो आपको बिल्कुल परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आज हम आपको कुछ ऐसे आसान और बेहतरीन तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी पूर्वक मच्छरों को भगाने और मारने में सक्षम होंगे.
और आपको ऐसी खतरनाक बीमारियों का सामना करना नहीं पड़ेगा तो आइए जानते हैं मच्छर भगाने का मंत्र और आसान घरेलू उपाय क्या है और इनका प्रयोग किस प्रकार करते हैं.
- 1. मच्छर भगाने का मंत्र | Machar bhagane ka mantra
- 2. मच्छर भगाने के घरेलू उपाय | machar bhagane ke gharelu upay
- 2.1. 1. नीम का तेल,कपूर व तेजपत्ता
- 2.2. 2. कपूर और नीम का तेल
- 2.3. 3. नारियल तेल, लौंग का तेल और नीलगिरी तेल
- 3. मच्छर काट ले तो क्या करना चाहिए ?
- 4. FAQ : मच्छर भगाने का मंत्र
- 4.1. Q. मोबाइल से मच्छर कैसे भगाएं?
- 4.2. Q. मच्छर मक्खी कैसे भगाएं?
- 4.3. Q. घर में ज्यादा मच्छर हो तो क्या करें?
- 5. निष्कर्ष | Conclusion
मच्छर भगाने का मंत्र | Machar bhagane ka mantra
यदि आप मच्छरों से बहुत ज्यादा परेशान है और उन्हें मारने या भगाने का सोच रहे हैं और इस समस्या का समाधान चाहते हैं इस लिए अगर आप इंटरनेट पर मच्छर भगाने का मंत्र खोज रहे है तो हम आप को बता दे की मच्छर भगाने का कोई मंत्र नहीं होता है लेकिन यदि हमारे द्वारा नीचे बताये गये उपायों को अपनाते है तो यह मच्छर भगाने के मंत्र की ही तरह उपयोगी है. तो चलिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जाने ऐसे कई रास्ते जिनसे मच्छरों से निजात पाई जा सकती है.
आजकल की गंभीर समस्याओं को देखते हुए मच्छरों से सावधान रहना अति आवश्यक है और उनका निवारण बहुत ही जरूरी है इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके करेंगे जो आपको मच्छरों की समस्या से निजात पाने में सहायक होंगी.
- मच्छरों को भगाने के लिए आप मार्केट से मोर्टिन व अन्य मच्छर भगाने के प्रोडक्ट इस्तेमाल कर सकते हैं जिनसे आप आसानी पूर्वक मच्छरों को भगा सकते हैं.
- मच्छरों से निजात पाने के लिए आप अपने नजदीकी कीटनाशक व दवा की दुकान से मच्छरों को भगाने वाली दवा लाकर पूरे घर में रखकर उनको आसानी पूर्व भगा सकते हैं.
- मच्छरों से बचने के लिए आप बॉडी लोशन व अन्य क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपके आसपास मच्छर नहीं भटकेगा.
- मच्छरों से बचने के लिए आप पंखे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इससे उस जगह पर मच्छर नहीं रहेगा जहां पर पंखा चल रहा होगा.
- मच्छरों से बचने के लिए आप अपने लेटने की जगह पर मच्छरदानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जिससे आप आसानी से मच्छरों से बच सकते हैं.
मच्छर भगाने के घरेलू उपाय | machar bhagane ke gharelu upay
मच्छरों की बढ़ती समस्या को देखते हुए इसके कुछ घरेलू उपाय आजमाए गए हैं जोकि पूर्ण रूप से मच्छरों को भगाने में कारगर हैं इन उपायों की मदद से आप मच्छरों से पूर्ण रूप से निजात पा सकेंगे यदि आपके घर में अत्यधिक मच्छर हैं और उनसे आप बहुत ज्यादा परेशान हैं.
तो आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आपको हम कुछ बेहतरीन और आसान घरेलू उपाय बताएंगे जिनसे आप आसानी पूर्वक मच्छरों को भगाने में सक्षम होंगे तो आइए जानते हैं कि वह आसान और घरेलू उपाय कौन से हैं और किस प्रकार हम मच्छर भगा सकते हैं.
1. नीम का तेल,कपूर व तेजपत्ता
यह एक आसान और घरेलू उपाय होता है जिसको आप आसानी पूर्वक आराम से अपने घर पर कर सकते हैं इस उपाय से आप मच्छरों से निजात पा सकेंगे तो आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया क्या है सबसे पहले आपको कपूर में नीम का तेल मिला लेना है.
और एक मिश्रण तैयार कर लेना है और फिर इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भरकर तेजपत्ता लेकर उस पर छिड़काव करके उस पत्ते को जला देना है तेज पत्ते से होने वाला दुआ आपकी सेहत के लिए बिल्कुल हानिकारक नहीं होता है.
इससे आप बिल्कुल निश्चिंत रहें लेकिन यह मच्छरों की सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होता है ऐसा करने से आपके घर के सारे मच्छर भाग जाएंगे.
2. कपूर और नीम का तेल
यदि आपके घर में कपूर और नीम का तेल उपलब्ध है तो यह भी आपके लिए एक बेहतर और आसान तरीका होता है मच्छरों को भगाने के लिए आप इस तरीके को अपनाकर बिना किसी दिक्कत के मच्छरों से आसानी पूर्वक निजात पा सकते हैं.
सबसे पहले आपको नीम का तेल लेकर उसमें कपूर को मिलाकर सोते समय एक दीपक जला लेना है ऐसा करने से एक भी मच्छर आपके घर में नहीं भटकेगा.
3. नारियल तेल, लौंग का तेल और नीलगिरी तेल
यदि आप रात में मच्छरों के कारण सो नहीं पा रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर का है जिससे आपको एक भी मच्छर नहीं काटेगा नारियल तेल और लोंग का तेल पिपरमेंट का तेल नीलगिरी का तेल आदि का मिश्रण बनाये.
और अपनी खुली हुई स्किन पर लगाने से आपको एक भी मच्छर नहीं काटेगा जिससे आप आराम से अपनी रात बिता सकते हैं और बिना किसी दिक्कत के निश्चिंत होकर सो सकते हैं यह उपाय मार्केट वाली क्रीम से भी ज्यादा लाभकारी होता है
मच्छर काट ले तो क्या करना चाहिए ?
आजकल मच्छरों को लेकर काफी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं जिन से निजात पाना बहुत मुश्किल हो रहा है ऐसे में यदि आपको कोई मच्छर काट लेता है तो आप बहुत परेशान होने लगते हैं और आपकी समस्या कोई गंभीर रूप दे देते हैं.
हालांकि यह परेशान होने वाली बात होती भी है क्योंकि आजकल बहुत ही खतरनाक मच्छर आ गए हैं जिनके काटने से डेंगू और मलेरिया जैसी खतरनाक और जानलेवा बीमारी होने लगी है ऐसे में आपका मच्छरों के प्रति डर जायज है.
लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है यदि आपको मच्छर काट लेता है तो आपको उस जगह पर एक कटे हुए प्याज का टुकड़ा लेकर अच्छे से रगड़ देना है रगड़ने पर वह जगह लाल हो जाएगी.
इससे बिल्कुल आपको परेशान हो आवश्यकता नहीं या कुछ समय बाद ठीक हो जाएगी और उस मच्छर का कोई भी प्रभाव आप पर नहीं पड़ेगा.
FAQ : मच्छर भगाने का मंत्र
Q. मोबाइल से मच्छर कैसे भगाएं?
Ans. आपको अपने फोन में मच्छर भगाने वाला ऐप Anti fly sound डाउनलोड कर लेना है और फिर इसे अपने फोन में इंस्टॉल करके मॉस्किटो किल वाले बटन पर क्लिक कर देना है.
Q. मच्छर मक्खी कैसे भगाएं?
Ans. आपको हम सबसे आसान और घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं कपूर को लेकर एक थाली में रखकर जलाकर पूरे घर में घुमाने से घर के सभी मच्छर भाग जाएंगे.
Q. घर में ज्यादा मच्छर हो तो क्या करें?
Ans. यदि आपके घर में ज्यादा मच्छर है तो आपको रोजाना मच्छर भगाने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए इससे धीरे-धीरे आपके घर के सभी मच्छर भाग जाएंगे.
निष्कर्ष | Conclusion
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी आपने मच्छर भगाने का मंत्र और आसान उपाय अच्छे से जान ले लेंगे और अब आपको मच्छरों से होने वाली किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपनी दोस्तों और जानने वालों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इस बेहतरीन जानकारी का लाभ मिल सके.