Pet dard dur karne ka mantra ? हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आप लोगों को पेट दर्द का मंत्र बताएंगे यदि आपके पेट में दर्द हो रहा है। और दर्द का आपको पता नहीं चल रहा है। कि यह दर्द किस वजह से हो रहा है जिस दर्द से आपको आराम नहीं मिल रहा हैं तो आप इसका उपयोग करके अपने दर्द को मिटा सकते हैं। दोस्तों इन मंत्रों के जरिए आप अपने पेट दर्द को आसानी से दूर कर सकते हैं. आईये जानते हैं कैसे 5 मिनट में पेट दर्द से छुटकारा पाना चाहते हैं।
तो इन मंत्रों का प्रयोग करके आप अपने दर्द को झटपट से सही कर सकते हैं जिससे आपको ज्यादा देर इस दर्द को सहने की जरूरत नहीं पड़ेगी दोस्तों आज हम आप लोगों को पेट दर्द का मंत्र बताएंगे और उसके साथ साथ पेट दर्द करने का साबर मंत्र भी बताएंगे और पेट दर्द साबर मंत्र की विधि भी बताएंगे और उसके साथ साथ अन्न पचाने का मंत्र भी बताएंगे और पेट दर्द का उपाय बताएंगे.
दोस्तों आज हम इन्हीं विषयों को लेकर चर्चा करने वाले हैं और आपको बताने वाले हैं कि आप अपना पेट दर्द कैसे बंद कर सकते हैं वो भी इन मंत्रों के द्वारा दोस्तों इन मंत्रों के द्वारा आप अपने पेट दर्द का इलाज कर सकते हैं.
- 1. पेट दर्द का मंत्र | Pet dard ka mantra
- 2. पेट दर्द का शाबर मंत्र | Pet dard ka sabar mantra
- 2.1. पेट दर्द शाबर मंत्र की विधि
- 2.2. अन्न पचाने का मंत्र
- 3. पेट दर्द दूर करने के उपाय और मंत्र
- 4. FAQ : पेट दर्द का मंत्र
- 4.1. पेट दर्द क्यों होता है?
- 4.2. पेट में इन्फेक्शन के लक्षण क्या है ?
- 4.3. पेट में दर्द होने का मंत्र
- 5. निष्कर्ष
पेट दर्द का मंत्र | Pet dard ka mantra
दोस्तों आपको कहीं पर भी मतलब कि पेट में कहीं पर भी दर्द हो रहा हो इस मंत्र का उपयोग करने से आपके पेट का दर्द खत्म हो जाएगा बस आपको इस मंत्र के जरिए तीन बार सेंधा नमक को निमंत्रण करके खाना है।
सीधे खड़े हो जाएं और अपने हाथ में पानी का एक गिलास में पानी शुद्ध व पवित्र होना चाहिए फिर इस मंत्र का जाप 21 बार करें मंत्र का जाप करने से ग्लास के पानी में तरंगे उत्पन्न होंगी और बहुत जल्द ही पेट दर्द दूर करने में रामबाण सिद्ध होगा.
ॐ नमो इट्ठी मिट्ठी भस्म कुरु-कुरु स्वाहा।
पेट दर्द का शाबर मंत्र | Pet dard ka sabar mantra
ऐसा माना जाता है कि जो भोजन करने के पश्चात इस मंत्र का जाप 5 या 7 बार करता हैं तो उनके पेट रोग हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं जठराग्नि बढ़ जाती है और भोजन अच्छे तरीके से पचने लगता है तो इस शाबर मंत्र का प्रयोग जरूर से जरूर करें आपको फायदा जरूर होगा।
पेट दर्द शाबर मंत्र की विधि
पेट दर्द का साबर मंत्र आपको भोजन ग्रहण करने के उपरांत 5 बार रोज मंत्र का जाप करना है कम से कम 2 दिन इसे करें आपका पेट दर्द सही हो जाएगा। हल्के से हाथों को रख कर हर बार मंत्र का जाप करने हथेली को पेट पर हल्के से दबाए और ऐसी भावना करें कि पेट दर्द कम हो रहा है.
हर बार इसी तरह जाप करने के बाद हाथ रखकर भावना करें 2 गुना लाभ होगा 9 बार मंत्र का जाप पानी 9 बार पेट पर हाथ रखना व भावना करना इससे आपका पेट दर्द बंद हो जाएगा।
अन्न पचाने का मंत्र
ओम नमो आदेश गुरु को, अगस्तयम कुंभकरण च शांति च बड़वानल: है आहार पाचनार्थय स्मृत भीमास्य पंचंक्म स्फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा ।
भोजन के उपरांत इस मंत्र को जपते हुए 7 बार पेट पर हाथ फेरे ने के बाद आपको इसके कमाल से लाभ देखने को मिलेंगे।
पेट दर्द दूर करने के उपाय और मंत्र
- उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठना है कुश के आसन पर बैठना है और दाहिने हाथ में आपको कपूर लेना है उसके बाद एक ही मंत्र का जाप करना है और वह भी 108 बार इस मंत्र का जाप करना है।
- इस उपाय को करने के लिए आपको एक भद्राक्ष की जरूरत होगी वह आपको जहां पर पूजा की सारी सामग्री मिलती है वहीं पर मिल जाएगी।
- आपको एक भद्राक्ष लेना है और उस भद्राक्ष को एक लोटा पानी में डाल देना है आपको पानी में भद्राक्ष डाल देना है भद्राक्ष डालने के बाद आपको जाना है भगवान शिव के मंदिर में जाना है और वहां जाने के बाद उस लोटे के जल को शिव जी के ऊपर से नहीं डालना है।
- शिवलिंग पर अशोक सुंदरी वाले स्थान पर उस जल को प्रवाहित करना है प्रभाव करते समय जो पानी नीचे की ओर गिरेगा उसे किसी बर्तन में रख ले उसे रखने के बाद घर जाकर उस पानी को ग्रहण करें ऐसा आपको लगातार तीन दिन करना है।
- रोज एक लोटा पानी में भद्राक्ष को डालकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और जल चढ़ाने के बाद उसी जल को ग्रहण कर ले 3 दिन लगातार इस उपाय को करना है।
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
FAQ : पेट दर्द का मंत्र
पेट दर्द क्यों होता है?
पेट दर्द कई कारणों से होता है जो इस प्रकार हैं जैसे कि गैस बन जाना एसिडिटी होना सीने में जलन होना कब्ज बनाना आदि कई कारणों से होता है वैसे तो पेट दर्द में कुछ गंभीर समस्याएं भी आती हैं जैसे अल्सर , पथरी आदि जैसी बीमारियां भी हो जाती हैं जिसके कारण आपका पेट बहुत भयानक तरीके से दर्द होता है।
पेट में इन्फेक्शन के लक्षण क्या है ?
पेट में इन्फेक्शन होने के कई सारे लक्षण है जैसे कि भूख की कमी, बुखार ,अपने मल में रक्त दस्त लगना पेट में ऐठन और दर्द, उल्टी और मतली आदि कारणों से पेट में इंफेक्शन हो जाता है
पेट में दर्द होने का मंत्र
पेट दर्द दूर करने का मंत्र : ॐ नमो इट्ठी मिट्ठी भस्म कुरु-कुरु स्वाहा।
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज हमने आपको पेट दर्द का मंत्र बताया और यह भी बताया कि इसका उपाय कैसे करें इन मंत्रों का प्रयोग करके आप इसका उपाय कर सकते हैं और हमने मंत्र भी दिए हैं तो दोस्तों इन मंत्रों का प्रयोग जरूर से जरूर करें आपको 99% लाभ होगा इसे एक बार प्रयोग करके जरूर देखें और भी अन्य लोगों को भी बताएं जिससे उनका भी भला हो सके.