Mind memory power yaddasht badhane ke desi nuskha kya hai ? dimag tez karne ke desi upay kya hai ? व्यक्ति के अंदर स्मरण शक्ति यदि कमजोर होती है तो वह हमेशा कुछ ना कुछ भूल जाता है कभी-कभी ऐसी स्थिति में होता है कि मैं महत्वपूर्ण कार्यों को भी करने में भूल कर बैठता है। ismarn shakti kaise badhane ke liye kya kare ? स्मरण शक्ति बढ़ाने के देशी नुस्खे क्या है ?
भूल करना वैसे तो हर इंसान में शामिल है खासतौर को भूलने की आदत बुजुर्गों में ज्यादा पाई जाती हैं परंतु बहुत से युवा वर्ग भी आज बहुत से कामों को करना भूल जाते हैं या उनके द्वारा कोई संदेश या कोई बात कहने पर वे उसे दूसरों तक पहुंचाने में भूल जाते हैं ।
भूल जाना एक सामान्य समस्या है परंतु यदि लगातार कोई भी चीज को हम स्मरण नहीं कर पाते हैं और समय पर याद नहीं आती हैं तो हमें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है जैसे घर में कोई सामान कहीं पर रख देते हैं और फिर हम सदा के लिए भूल जाते हैं जब कभी याद भी करने का प्रयत्न करते हैं तो भी याद नहीं आता है इस तरह की आदतें हमारे लिए बहुत समस्या बनते हैं।
यदि आपको भूलने की आदत बहुत अधिक है तो इससे छुटकारा पाना आवश्यक होता है इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिन्हें उपयोग में लाकर भूलने की आदत से निजात पा जाएंगे और स्मरण शक्ति भी बढ़ जाएगी।
- 1. याददास्त बढ़ाने के लिये बादाम कैसे खाएं ? Why eat more almonds?
- 2. क्या कॉफ़ी पीना स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए अच्छा होता है ? Why should you drink enough?
- 3. याददाश्त बढ़ाने के लिये ब्राह्मी का तेल का प्रयोग कैसे करे ? Why should one apply the oil of Brahmi or Brahmi?
- 4. सेब खाने से याददाश्त कैसे बढ़ती है ? How does eating apple increase memory?
- 5. याददाश्त तेज करने के लिए अलसी का सेवन कैसे करे ? Take flaxseed or apply flaxseed oil
- 6. याददाश्त बढ़ाने के लिए अखरोट खाने का सही तरीका क्या है ? How does eating nut increase memory?
- 7. याददाश्त मजबूत करने के लिये हरी चाय (ग्रीन टी) का सेवन कैसे करे ? How does drinking tea strengthen memory?
- 8. याददाश्त तेज करने के लिये दालचीनी का सेवन कैसे करें ? How does the consumption of cinnamon increase memory?
- 9. याददाश्त के लिए दही का सेवन क्यों और कैसे करना चाहिए ? Why consume yogurt?
- 10. स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिये तुलसी के पत्तों का सेवन कैसे करें ? How to consume Tulsi leaves?
- 11. क्या अजवाइन की पत्तियां खाने से याददाश्त बढ़ती है ? What will happen by eating celery leaves?
- 12. काली मिर्च और घी खाने से क्या होता है ? दिमाग तेज करने और याददास्त बढ़ाने के लिए रामबाण इलाज What will happen if you eat black pepper and ghee?
- 13. याददाश्त बढ़ाने के लिए हल्दी और दूध के सेवन कैसे करे ? What will happen if you consume turmeric with milk?
- 14. स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिये केसर का सेवन कैसे करें ? How to consume saffron?
- 15. याददाश्त बढ़ाने के लिए स्ट्रॉबेरी कैसे खानी चाहिए ? Eat Strawberries
- 16. याददाश्त को तेज करने के लिए नशा करना चाहिये या नही फायदे नुकसान ? Don’t get drunk
- 17. याददाश्त बढ़ाने के लिए पौष्टिक भोजन में क्या खाये ? What to eat in nutritious food?
याददास्त बढ़ाने के लिये बादाम कैसे खाएं ? Why eat more almonds?
स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए बादाम को दूध के साथ उबालकर नित्य सेवन करें जिससे स्मरण शक्ति बढ़ जाएगी और भूलने की आदत भी धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी।
बादाम को प्रतिदिन शाम को पानी में भिगो दें और उसे सुबह दूध में उबालकर या फिर केवल बादाम को चबा-चबा कर खाने से दिमाग को मजबूती मिलती हैं साथ ही स्मरण शक्ति अत्यधिक बढ़ती है।
यह भी पढ़े :
- पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैसे करे ? जाने 10 रहस्य अपना व्यक्तित्व कैसे निखारे और आकर्षक बनाये ? Personality Development top 10 secret in hindi
- दूरदर्शन सिद्धि क्या है ? दुनिया में कुछ भी देखने वाली साधना कैसे करे ? How to do spiritual practice that sees anything in the world?
क्या कॉफ़ी पीना स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए अच्छा होता है ? Why should you drink enough?
काफी में पाया जाने वाला कैफ़ीन मस्तिष्क को सक्रिय कर देता है जिससे मस्तिष्क कोशिकाएं याददाश्त के लिए अच्छा हो जाती हैं इसलिए प्रतिदिन सुबह काफी पीना मस्तिष्क के लिए काफी लाभदायक है।
याददाश्त बढ़ाने के लिये ब्राह्मी का तेल का प्रयोग कैसे करे ? Why should one apply the oil of Brahmi or Brahmi?
जिन लोगों की याददाश्त कमजोर हो रही हो उन लोगों को सात आठ पत्तों को प्रतिदिन पीसकर मिश्री के साथ सेवन करने से याददाश्त बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं तथा मस्तिष्क को मजबूती मिलती है दिमाग ठंडा रहता है इसके अलावा ब्राह्मी का तेल भी मस्तिष्क में लगाने से याददाश्त पर काफी प्रभाव पड़ता है।
सेब खाने से याददाश्त कैसे बढ़ती है ? How does eating apple increase memory?
याददाश्त बढ़ाने में सेव की महत्वपूर्ण भूमिका होती है सेब एक फाइबर युक्त फल है जिसको खाने से प्रोटीन का स्तर अत्यधिक बढ़ जाता है। प्रोटीन सेहत बनाने के साथ-साथ याददाश्त को भी मजबूत करती है इसलिए प्रतिदिन सेब का सेवन करना याददाश्त के लिए जरूरी है।
याददाश्त तेज करने के लिए अलसी का सेवन कैसे करे ? Take flaxseed or apply flaxseed oil
अलसी में ओमेगा 3 फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में होने के कारण स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए अच्छा प्रभाव दिखाता है |
प्रतिदिन अलसी के बीजों को खाना चाहिए या फिर अलसी के तेल को कम से कम 5ml प्रतिदिन पिए। अलसी का तेल 5 मिलीग्राम प्रतिदिन पीने से गठिया रोग में भी आराम मिलता है।
याददाश्त बढ़ाने के लिए अखरोट खाने का सही तरीका क्या है ? How does eating nut increase memory?
अपनी याददाश्त बढ़ाने के लिए प्रतिदिन अखरोट खाने चाहिए अखरोट में एंटीऑक्सीडेंट गुण कई प्रकार की बीमारियों को नष्ट कर देता है तथा कोलेस्ट्रॉल को कम कर की स्मरण शक्ति बढ़ाने में मदद करता है। अखरोट को प्रतिदिन किसमिस के साथ खाने से याददाश्त बहुत तेजी से बढ़ती है।
याददाश्त मजबूत करने के लिये हरी चाय (ग्रीन टी) का सेवन कैसे करे ? How does drinking tea strengthen memory?
अपनी याददाश्त बढ़ाने के लिए प्रतिदिन हरी चाय पीना जरूरी है। हरी चाय मस्तिष्क के अंदर उपस्थित रसायनों को सक्रिय करके याददाश्त बढ़ाने में अभूतपूर्व कार्य करती हैI
याददाश्त तेज करने के लिये दालचीनी का सेवन कैसे करें ? How does the consumption of cinnamon increase memory?
जिन लोगों के अंदर कोलेस्ट्रॉल की मात्रा अधिक होती है उनमें भूलने की भी आदत ज्यादा बनती इसलिए अपनी याददाश्त बढ़ाने के लिए दालचीनी का सेवन करें यह शरीर से अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल हटाकर दिमाग को ठंडा करती हैं |जिससे स्मरण शक्ति मजबूत होती है।
- कॉमेडियन मजाकिया कैसे बनें? कितनी कमाई और फेमस होने के आसान तरीके How to become a comedian and comedy actor income hindi
- दुर्गा बीसा यंत्र क्या है ? दुर्गा बीसा यंत्र के फायदे और स्थापना विधि क्या है ? मंत्र और फोटो Durga Bisa Yantra mantra Benefits hindi
याददाश्त के लिए दही का सेवन क्यों और कैसे करना चाहिए ? Why consume yogurt?
दही में आवश्यक खनिज वसा कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन कैल्शियम और फाइबर अधिक मात्रा में पाया जाता है शरीर में लाभकारी जीवाणुओं को बढ़ाता है। सही में पाए जाने वाले अमीनो एसिड याददाश्त को मजबूत करते हैं।
स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिये तुलसी के पत्तों का सेवन कैसे करें ? How to consume Tulsi leaves?
जिस व्यक्ति को भूलने की अत्यधिक बीमारी है तुलसी उनके लिए रामबाण है, तुलसी में पाए जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट तत्व शरीर के अनावश्यक हानिकारक तत्वों को निकाल कर बाहर कर देती हैं तथा कई बीमारियों से मुक्त कर देती है।
क्या अजवाइन की पत्तियां खाने से याददाश्त बढ़ती है ? What will happen by eating celery leaves?
याददाश्त बढ़ाने में अजवाइन की पत्तियां बहुत ही कारगर हैं इन पतियों ने एंटी एक्सीडेंट गुण अवसर की तरह कार्य करते हैं जो याददाश्त के लिए और शारीरिक स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही फायदेमंद है।
काली मिर्च और घी खाने से क्या होता है ? दिमाग तेज करने और याददास्त बढ़ाने के लिए रामबाण इलाज What will happen if you eat black pepper and ghee?
काली मिर्च में पेपरिन रसायन दिमाग की कोशिकाओं के लिए बहुत ही फायदेमंद है यह दिमाग की कोशिकाओं को आराम पहुंचाता है। काली मिर्च शरीर के तनाव को कम कर देता है और याददाश्त बढ़ाने में मदद करता है।
याददाश्त बढ़ाने के लिए हल्दी और दूध के सेवन कैसे करे ? What will happen if you consume turmeric with milk?
हल्दी शरीर की विभिन्न प्रकार की टूटी फूटी कोशिकाओं को जोड़ने का कार्य करता है। मस्तिष्क में किसी भी प्रकार की कोशिकाओं का नुकसान होता है तो हल्दी उनको ठीक करके याददाश्त बढ़ाने में मदद करता है।
स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिये केसर का सेवन कैसे करें ? How to consume saffron?
ऐसा एक मसाले के लूटने प्रयोग किए जाने वाली औषधि है। किसी व्यक्ति को यदि अनिद्रा की शिकायत होती है तो केसर के प्रयोग से अनिद्रा ठीक हो जाती है और भूलने वाली व्यक्ति की याददाश्त अभी मजबूत होती है।
याददाश्त बढ़ाने के लिए स्ट्रॉबेरी कैसे खानी चाहिए ? Eat Strawberries
स्ट्रॉबेरी के प्रयोग से याददाश्त बढ़ाने में मजबूती मिलती है। स्ट्रॉबेरी में पाए जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट गुण याददाश्त से जुड़ी कोशिकाओं को क्षति होने से बचाती है।
याददाश्त को तेज करने के लिए नशा करना चाहिये या नही फायदे नुकसान ? Don’t get drunk
जो व्यक्ति नशे की आदी हैं उन लोगों में याददाश्त की कमी हो जाती है ऐसे में लोगों को किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए क्योंकि नशे से मानसिक तनाव उत्पन्न होता है जिससे कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं।
याददाश्त बढ़ाने के लिए पौष्टिक भोजन में क्या खाये ? What to eat in nutritious food?
संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए संपूर्ण पौष्टिक आहार एक वरदान है इसलिए हमेशा विविध प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए पौष्टिक भोजन अवश्य सेवन करें । फल फूल,रेशेदार सब्जियां इत्यादि अपनी भोजन में शामिल करें।