हमारे समाज में बहुत सी बातें हैं ऐसी हैं जिनको घर की सुख समृद्धि से जोड़ा जाता है ऐसा माना जाता है कि कुछ चीजें घर में यदि व्यवस्थित नहीं है या टूटी फूटी broken हैं तो उनसे हमारे घर को जन-धन की हानि होती है। ghar me kin vasto aur samano ko nhi rakhn cahiye ?
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किसी भी प्रकार की चीजें साज सज्जा बनावट तथा घर की भौगोलिक स्थिति हमारी सुख समृद्धि के लिए होती हैं इनमें किसी भी प्रकार कमी होने पर घर में परेशानियां या कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं |
वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी प्रकार की घर में गड़बड़ी होने पर कई तरह के संकट आते हैं ऐसा माना जाता है कि लोगों का स्वास्थ्य धन वैभव आज सब गिर जाता है।! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
घर में कहीं पर भी टूटे हुए सामान या खराब सामान एक जगह पर एकत्र करके रख देना चाहिए ताकि उन्हें किसी स्थान पर फेंका जा सके वास्तुशास्त्र के टूटे-फूटे सामान घर में रहने से दरिद्रता आती है और बुरा प्रभाव पड़ता है जिसकी वजह से धन हानि होती है और घर पर नकारात्मक प्रभाव हावी रहता है।
आइए हम आपको उन सामानों के बारे में बताते हैं जिनके टूटे होने पर घर में नहीं रखना चाहिए।
- 1. 1. घर में टूटे बर्तन न रखे : Broken dishes
- 2. 2. घर से रुकी हुई घड़ी को हटा दे : Stop watch
- 3. 3. टूटा हुआ दर्पण या आईना से नुक्सान : Broken mirror or mirror
- 4. 4. मकान का टूटा हुआ दरवाजा नकारात्मक शक्तियों को देता है प्रवेश : Broken door
- 5. 5. टूटी हुई तस्वीर मकान से तुरंत हटा दे : Broken pictures
- 6. 6. टूटा हुआ फर्नीचर बन सकता है अशांति का कारण : Broken furniture
1. घर में टूटे बर्तन न रखे : Broken dishes
अक्सर घरों में जब कोई भी बर्तन टूट जाता है चाहे गिलास हो या थाली या अन्य कोई बर्तन इनका उपयोग में लाना वास्तु शास्त्र के अनुसार बुरा प्रभाव पड़ता है ऐसे बर्तनों को घर में रखना धन वैभव से वंचित हो जाने के बराबर है |
यदि यह बर्तन अधिक समय तक घर में रहते हैं तो घर में दरिद्रता निवास करने लगती हैं आदमी को कई सारी परेशानियों से जूझना पड़ता है टूटा हुआ पलंग |
यदि आप घर में सुख शांति और चैन से रहना चाहते हैं तो किसी भी प्रकार का पलंग या चार पाई टूट जाने की स्थिति में उसे दोबारा सही से बनवा लें या फिर उसे घर से हटा दें अन्यथा के तौर में पारिवारिक जीवन या वैवाहिक जीवन में कल उत्पन्न हो जाती है और घर में सुख शांति कम हो जाती है|
यह भी पढ़े :
- जाने वीर्य रक्षा एवं ब्रह्मचर्य के फायदे, वीर्य को बढ़ाने के उपाय फायदे और नुक्सान ! – Know everything about Semen in Hindi
- योग के आठ अंग, महर्षि पतंजलि का अष्टांग योग क्या है ? What is Ashtanga yoga kya hai in hindi
- (सच्चाई) बाबा/ज्योतिषी भूत या भविष्य कैसे बताते है ? भविष्य बताना सीखे मिनटों में ! Future prediction in hindi
- दूरदर्शन सिद्धि क्या है ? दुनिया में कुछ भी देखने वाली साधना कैसे करे ? How to do spiritual practice that sees anything in the world?
2. घर से रुकी हुई घड़ी को हटा दे : Stop watch
सभी के घरों में निश्चित रूप से घड़ी का प्रयोग किया जाता है जिससे हमें समय अनुसार कार्य करना पड़ता है परंतु ऐसा माना जाता है कि यदि घड़ी घर में बंद पड़ी है तो हमारा भविष्य भी बंद हो जाता है |
विभिन्न प्रकार के मांगलिक कार्य में रुकावट पैदा हो जाती है और उन्नति के रास्ते भी बाधित हो जाते हैं इसलिए अपने घरों में कभी भी बंद घड़ी को या तो फेंक दें या फिर तूने उसको सही करवा कर चला दे जिससे किसी भी प्रकार का जनधन का नुकसान ना हो |
3. टूटा हुआ दर्पण या आईना से नुक्सान : Broken mirror or mirror
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टूटा हुआ शीशा दर्पण या आईना सुख समृद्धि के लिए अशुभ माने जाते हैं टूटे हुए शीशे से घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती हैं और परिवार के सदस्यों में आपसी तनाव व कलह होने लगती हैं ज्यादातर लोग मानसिक रूप से तनावग्रस्त हो जाते हैं।
4. मकान का टूटा हुआ दरवाजा नकारात्मक शक्तियों को देता है प्रवेश : Broken door
घर में जितने भी दरवाजे हैं वह कभी भी कटे-फटे टूटे हुए नहीं होने चाहिए खासतौर पर घर का मुख्य दरवाजा बिल्कुल टूटा हुआ नहीं होना चाहिए यदि टूटा है तो उसे बनवा लें क्योंकि टूटा हुआ दरवाजा कई प्रकार के नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव दिखाता है जिससे घर में प्रवेश करते ही व्यक्ति तनावपूर्ण और चिंतित हो सकते हैं टूटे हुए दरवाजे के कारण विभिन्न प्रकार की परेशानियां पैदा होती हैं |
5. टूटी हुई तस्वीर मकान से तुरंत हटा दे : Broken pictures
हम अपने घरों में अपने पूर्वजों महापुरुषों तथा स्वयं की तस्वीरें किसी भगवान की तस्वीरें निश्चित रूप से लगाते हैं परंतु ध्यान रहे वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि यह तस्वीरें टूटी-फूटी हैं तो उन्हें हटा दें अन्यथा घर के लोगों के ऊपर किसी भी प्रकार का नुकसान हो सकता है कहा जाता है टूटी हुई तस्वीरें हमारा सौभाग्य दुर्भाग्य में बदल देते हैं।! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
6. टूटा हुआ फर्नीचर बन सकता है अशांति का कारण : Broken furniture
घर में हम विभिन्न प्रकार के फर्नीचर प्रयोग करते हैं जैसे कुर्सी मेज आदि, यह चीजें घर में होने से कोई नुकसान नहीं होता परंतु यदि किसी भी प्रकार का फर्नीचर हमारा टूटा हुआ है तो उसे वास्तु शास्त्र के अनुसार दोष माना जाता है |
जिससे आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं और परिवार के लोग मुसीबत में पड़ जाते हैं इसलिए किसी भी प्रकार के टूटे हुए फर्नीचर को तुरंत ठीक करवा ले या फिर उसे घर से अलग निकाल दें।
किसी भी प्रकार का टूटा हुआ सामान घर में ना रखें।
यदि घर में किसी भी प्रकार का कोई भी सामान टूटा टूटा पड़ा है तो उसे तुरंत घर से बाहर निकाल दें क्योंकि फालतू सामान घर में विभिन्न प्रकार की परेशानियों में डाल देता है वास्तु शास्त्र के अनुसार यह चीजें आपको कई सारी दिक्कतें पैदा कर सकते हैं |
-: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !