Acchi neend aane ke upay bataiye? अक्सर लोगों को यह कहते सुना होगा कि आज मुझे अच्छी नींद नहीं आई या फिर बहुत से लोगे शिकायत करते रहते हैं कि मुझे नींद नहीं आती मैं रात को बार जागता हूं और फिर सो नहीं पाता। भविष्य लोगों को तो यह शिकायत हो जाती है कि वह कई कई रात सो नहीं पाते जिसकी वजह से शारीरिक नुकसान होता है। Achi neend aane ke upay hindi? achi neend ke liye tips अच्छी नींद आने के लिए उपाय कौन से करे?
मेहनत करने के बाद आदमी को नींद बहुत अच्छी तरह से आती परंतु बहुत से लोग अधिक मेहनत करने के बाद भी अच्छे से सो नहीं पाते जैसे उनका शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार से नुकसान होता है। यदि आप भी नींद की समस्या से परेशान है तो आपको इस लेके माध्यम से कुछ ऐसी बातें शेयर करेंगे जिनका पालन करने से आपको अच्छी नींद आ सकती है| अच्छी नींद पाने के लिए क्या करे? Acchi nind lene ke upay ?
- 1. अच्छी नींद में सोने के लिए समय कैसे निर्धारित करें? How to schedule sleep?
- 2. अच्छी नींद लेने के लिये बेडरूम साफ और आरामदायक कैसे बनाये? The bedrooms should be clean and comfortable.
- 3. अच्छी नींद लेने के लिए रात में मोबाइल और कंप्यूटर से दूर कैसे रहे? Stay away from mobile computer at night.
- 4. अच्छी नींद लेने के लिए कौन सी फायदेमंद डाइट होनी चाहिए है? What is a beneficial diet ?
- 5. अच्छी नींद लाने के लिए तलवे की मालिश कैसे करे? How to massage the sole
- 6. अच्छी नींद लेने के लिए योग व व्यायाम कौन से करने चाहिये? Who should do yoga and exercise?
अच्छी नींद में सोने के लिए समय कैसे निर्धारित करें? How to schedule sleep?
जो व्यक्ति दिन भर किसी कार्य से बिजी रहते हैं और रात को सो नहीं पाते हैं तो इसके लिए सबसे पहले अपने सोने का समय निर्धारित कर ले तथा अन्य कार्य का भी समय सोने से पहले निर्धारित करके निपटा दें।
अपनी सोने और जागने का समय निर्धारित करेंगे तो कुछ दिन आपको दिक्कत होगी परंतु धीरे-धीरे समस्या समाप्त हो जाएगी और आपको अच्छी नींद आने लगेगी तथा दिन भर के कार्य भी सही से सही समय पर हो जाएंगे।
अच्छी नींद लेने के लिये बेडरूम साफ और आरामदायक कैसे बनाये? The bedrooms should be clean and comfortable.
यदि आप अच्छी नींद सोना चाहते हैं तो अपने बेडरुम को अच्छे से साफ रखें तथा आप का बिस्तर आरामदायक होना जरुरी है जिससे मन शांत होगा और अच्छी नींद आएगी।
बहुत से लोगों को अच्छी नींद लेने के लिए कुछ शौक होते हैं जैसे- म्यूजिक सुनना, किताबें पढ़ना या tv देखना। इन सब चीजों से आदमी को मानसिक शांति मिलती है , और नींद भी जल्दी आती है। म्यूजिक सबसे अच्छा तरीका माना जाता है इसलिए अपने कमरे में बहुत ही हल्की आवाज में म्यूजिक चलाएं और आपको नींद अच्छी आएगी।
यह भी पढ़े :
- डॉक्टर कैसे बने ? शैक्षिक योग्यता,परीक्षा,कॉलेज,सैलरी How to become a doctor in hindi ? Study and salary in india
- जाने वीर्य रक्षा एवं ब्रह्मचर्य के फायदे, वीर्य को बढ़ाने के उपाय फायदे और नुक्सान ! – Know everything about Semen in Hindi
अच्छी नींद लेने के लिए रात में मोबाइल और कंप्यूटर से दूर कैसे रहे? Stay away from mobile computer at night.
बहुत से लोग दिन भर के काम करने के बाद शाम को बिस्तर पर मोबाइल कंप्यूटर में देर रात तक लगे रहते हैं, इन चीजों से सोते समय दूरी बना ले धीरे धीरे आपकी आदत में सुधारा जाए तो नींद की समस्या समाप्त हो जाती है। इसके अलावा सोने से पहले यदि आप चाय कॉफी या फिर कोई अन्य पर पदार्थ लेते हैं तो इन चीजों का सेवन बंद कर देना जरुरी है साथ ही शाम के समय सोने से पहले किसी भी प्रकार का तला भुना या मसालेदार भोजन ना करें।
अच्छी नींद लेने के लिए कौन सी फायदेमंद डाइट होनी चाहिए है? What is a beneficial diet ?
- रात्रि में अच्छी नींद सोने के लिए सबसे अच्छा तरीका एक गिलास गर्म दूध , है सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध पी लें जिससे आपको नींद अच्छी आएगी
- इसके अलावा कुछ मेवा चेरी खास-खास जैसी चीजें खाने से अच्छी नींद आती। सोने से पहले जी भरकर पानी पीने से भी नींद अच्छी आती है।
- यदि कोई भी व्यक्ति रात को जागता है और नींद नहीं आती तो से एक गिलास ठंडा पानी तुरंत पी लेना चाहिए जिसके बाद आपको अच्छी नींद फिर जाएगी।
- समाजशास्त्र में कैरियर कैसे बनाएं ? योग्यता/कमाई/कोर्स/कॉलेज/नौकरी How to make a career and income in Sociology in hindi?
- ऋण / लोन किसे कहते हैं ? बैंक से लोन लेने से पहले इन बातो को अवश्य जाने ! What is Loan debt and how to get Loan in hindi ?
अच्छी नींद लाने के लिए तलवे की मालिश कैसे करे? How to massage the sole
रात को सोने से पहले हाथ पैरों को धोकर साफ करने और उसके बाद सरसो के तेल की मालिश करें जिसे रक्त प्रवाह अच्छा हो जाएगा और आपको नींद ही अच्छी आएगी मालिश करने से दिल भर की थकान भी कम हो जाती है और अनिद्रा की समस्या दूर हो जाती है।
अच्छी नींद लेने के लिए योग व व्यायाम कौन से करने चाहिये? Who should do yoga and exercise?
शरीर को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए योग और व्यायाम सबसे अच्छे साधन माने जाते| इन्हें करने से शरीर की सभी बीमारियों से छुट्टी हो जाती साथ ही जिस किसी को नींद की समस्या है उसके लिए योग और व्यायाम बहुत ही उपयोगी होते हैं।
अनिद्रा की समस्या के लिए शवासन, वज्रासन, भ्रामरी प्राणायम बहुत उपयोगी है, यह दिनभर की थकान को पूरी तरह कम कर देते इसलिए प्रतिदिन योग अवश्य करें|