Manibhadra sadhana mantra kaise kare? हमारा भारत देश बहुत पुरानी सभ्यता वाला देश है, हमारे भारत देश ने दुनिया को बहुत सी सौगातें दी है जिसमें तंत्र मंत्र, योग तथा अन्य कई सौगातें शामिल है, हमारे भारत देश को विश्व का गुरु भी कहा जाता था क्योंकि यहां पर ऐसी ऐसी खोजें हुई है जिसका पूरी दुनिया ने लाभ लिया है |
तंत्र मंत्र के मामले में हमारा भारत देश प्राचीन काल से ही काफी आगे रहा है, यहां पर ऐसे कई बड़े बड़े तांत्रिक हुए हैं जिन्होंने अपनी साधना के माध्यम से असंभव से असंभव काम को भी बड़ी ही सरलता से पूरा किया है| Manibhadra sadhana ki jati hai? वीर मणिभद्र साधना कैसे करें
तांत्रिक विद्या में कई विधाएं हैं जिनका इस्तेमाल करके तांत्रिक लोग बड़े-बड़े कामों को अंजाम देते हैं, उसी में से एक विद्या है मणिभद्र वीर साधना यह साधना ज्यादातर ऐसे लोग करते हैं जो आने वाले कल के बारे में जानना चाहता है, वैसे तो आने वाले कल के बारे में जानने के लिए तंत्र विद्या में बहुत सी साधनाओं का उल्लेख किया गया है जिन्हें करके साधक आने वाले कल के बारे में बड़ी ही आसानी से पता लगा सकते हैं|
और आने वाले संकट से बच सकते हैं तथा भविष्य की प्लानिंग कर सकते हैं, हमने हमारे पिछले आर्टिकल में आपको बताया था कि कैसे आप वीर बेताल की साधना के काफी अच्छे लाभ प्राप्त कर सकते हैं |
इसके अलावा आप वीर बेताल की साधना को करके लोगों का कल्याण भी कर सकते हैं और आज के इस आर्टिकल में हम आपको “वीरभद्र साधना कैसे करें” इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं तथा मणिभद्र साधना करने के बाद आपको कौन-कौन से फायदे होंगे तथा यह साधना कैसे की जाती है इसके बारे में भी आपको जानकारी प्राप्त होगी |
- 1. वीर मणिभद्र साधना क्या है? What Is Veer Manibhadra Sadhana
- 2. मणिभद्र वीर साधना विधि क्या है ? What is Manibhadra Veer Sadhana Vidhi?
- 3. वीर मणिभद्र साधना मंत्र क्या है ? What is Veer Manibhadra Sadhana Mantra?
- 4. वीर मणिभद्र साधना से लॉटरी नंबर कैसे पता करे ? How to use Know Lottery Numbers?
- 5. वीर मणिभद्र साधना से जुड़ी सावधानियां क्या है ? What are the precautions related to Veer Manibhadra Sadhana?
वीर मणिभद्र साधना क्या है? What Is Veer Manibhadra Sadhana
वीर मणिभद्र की साधना को भविष्य जानने के तंत्र के नाम से भी जाना जाता है, अगर आप भी ऐसे किसी साधना के बारे में जानना चाहते हैं जो आने वाले कल के बारे में आपको पहले से ही बता दे तो यह साधना आपके लिए बहुत ही अच्छी साबित हो सकती है |
बहुत से ऐसे व्यक्ति होते हैं जो अपने आने वाले कल के बारे में जानने के लिए उत्साहित रहते हैं, अगर आप भी ऐसे व्यक्तियों में से हैं तो आपको वीर मणिभद्र साधना के बारे में पता होना अति आवश्यक है जो साधक इस साधना को पूरा कर लेता है उसे फिर सपनों के माध्यम से आने वाले कल के बारे में जानकारी प्राप्त होती रहती है, इस साधना का इस्तेमाल करके आप आने वाले कल के बारे में जान सकते हैं |
इसके साथ-साथ लॉटरी या फिर जुए के नंबर भी पता लगा सकते हैं और अमीर बन सकते हैं तथा अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं कई बार व्यक्ति लालच के चक्कर में कुछ बुरी पारलौकिक शक्तियों का आह्वान करता है और उनकी साधना करता है, वैसे तो पारलौकिक शक्तियां जल्दी सिद्ध हो जाती है |
और अपने साधकों को काफी फायदा भी पहुंचाती है परंतु आगे चलकर साधक जितना लाभ कमा कर रखता है उससे ज्यादा उसे नुकसान हो जाता है और उसके अलावा भी उसे अन्य कई दंड भुगतने को मिलते हैं इसीलिए बहुत से लोग कम समय में सही रिजल्ट देने वाली साधना करना चाहते हैं और उसी साधना में से एक है वीर मणिभद्र साधना |
- स्वर्ण परी / अप्सरा साधना कैसे करें ? स्वर्ण प्रदायी परी की पूर्ण साधना विधि और मंत्र क्या है ? How to do Swarna Pari Sadhana?
- बंधन में की गई कोख को कैसे खोले ? जाने 5 अचूक उपाय How to open the womb?
मणिभद्र वीर साधना विधि क्या है ? What is Manibhadra Veer Sadhana Vidhi?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साधना को चालू करने के लिए किसी विशेष मुहूर्त की आवश्यकता नहीं है बल्कि साधक इस साधना को किसी भी महीने के किसी भी शुभ मुहूर्त में चालू कर सकता है हालांकि इस में जाप किए जाने वाले मंत्र को जपने से पहले सिद्ध करना अति आवश्यक है, कम से कम इस मंत्र का 10000 बार जप करके इसे सिद्ध किया जा सकता है जिस मंत्र का जाप करना है उसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं |
इस मंत्र को आप किसी भी माला से जाप कर सकते हैं और कोई भी आसन ले सकते हैं, बस जब भी आप जाप चालू करें तब आपको अपना पूरा ध्यान अपने जप पर ही लगा कर रखना है ,
वीर मणिभद्र साधना मंत्र क्या है ? What is Veer Manibhadra Sadhana Mantra?
ॐ नमो मणि भद्राय चेटकाय, सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु मम स्वप्न दर्शनं कुरु कुरु स्वाहा:
जब साधक ऊपर दिए गए मंत्र का 10000 बार जप कर लेता है तब यह मंत्र सिद्ध हो जाता है और उसके बाद साधक जब चाहे इस मंत्र का इस्तेमाल कर सकता है |
वीर मणिभद्र साधना से लॉटरी नंबर कैसे पता करे ? How to use Know Lottery Numbers?
मंत्र को सिद्ध कर लेने के बाद साधक जब चाहे अपने भविष्य के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकता है, हालांकि इसके लिए उसे छोटा सा प्रयोग करना होगा |
इस मंत्र को आजमाने के लिए सबसे पहले साधक को कुछ लाल कनेर के फूल लेने होंगे और उसे अपने आगे रखना होगा और उसके बाद मणिभद्र वीर साधना मंत्र का 100 बार जाप करना होगा जाप करते समय साधक का पूरा ध्यान सामने रखे हुए फूलों पर ही होना चाहिए और पूरी एकाग्रता के साथ साधक को जाप करना चाहिए और मंत्रों के प्रभाव को फूलों में प्रवाहित करना चाहिए |
जब ऐसा हो जाए तब आप रात को सोते समय अपने सर के तकिए के नीचे इन कनेर के फूलों को रख लें और फिर सो जाएं, इसके बाद आने वाले 3,5 या फिर 7 दिन के अंदर आपको मणिभद्रवीर आपके सवालों का जवाब देगा |
- त्राटक विद्या क्या है ? त्राटक कैसे करे ? सावधानियां What is Tratak Vidya in hindi ?
- साबर मंत्र कैसे जगाये ? मंत्र सिद्धि की गुप्त विधि – सुरक्षा,सम्मोहन,भूत प्रेत बाधा, रोजगार प्राप्ति के साबर मंत्र Top 5 Sabar mantra
- जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे वायुमंडल में ऐसी बहुत सी शक्तियां हैं, जो हमारे आस पास ही स्थित होती है परंतु सामान्य मनुष्य होने के कारण हम उन्हें अपनी आंखों से नहीं देख पाते हैं|
- परंतु जो सिद्ध तांत्रिक होते हैं या फिर जो तंत्र-मंत्र के क्षेत्र में होते हैं वह बड़ी ही आसानी से इन शक्तियों को देख पाते हैं, कई बार जब साधक किसी की साधना कर रहा होता है तब उसके मंत्र से प्रभावित होकर पॉजिटिव शक्तियों के अलावा कभी-कभी नेगेटिव शक्तियां भी उस साधक के आस पास आ जाती है|
- और इसके कारण साधक को नुकसान हो जाता है, इसीलिए कोई भी साधना चालू करने से पहले अपने शरीर को मंत्रों के द्वारा अवश्य बांध लें ताकि कोई भी बुरी शक्ति आपका नुकसान ना कर पाए और आपकी साधना खंडित ना हो|
- इसके अलावा कभी भी ऐसी शक्तियों की साधना ना करें जो कम समय में आपको अधिक फायदा दिलाती हो क्योंकि यह शक्तियां बुरी शक्तियां होती है जो आगे चलकर आपका नुकसान भी कर सकती हैं और आप के ऊपर अपना अधिकार जमाने की कोशिश भी कर सकती हैं|
- वीर मणिभद्र को कनेर के फूल बहुत ही पसंद है इसीलिए जब आप इनकी साधना करें तो इन्हें कनेर का फूल अवश्य अर्पण करें, क्योंकि ऐसा करने से यह जल्दी आपकी तरफ आकर्षित हो जाएंगे और आपसे जल्दी सिद्ध हो जाएंगे|
- इसके अलावा जब वीर मणिभद्र आपसे सिद्ध हो जाए तो उसके बाद जब भी आप कोई नया काम करे तो उसके पहले इनका आह्वान अवश्य करें और इन की अनुमति अवश्य लें ऐसा करने से आपका काम अवश्य ही सिद्ध होगा|
- और आपके सभी बिगड़े हुए काम बन जाएंगे, यह कोई नेगेटिव एनर्जी नहीं है इसलिए इनसे बिल्कुल भी ना डरे और इनके प्रति भक्ति का भाव रखें, इन्हें नजरअंदाज करना आपके लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है क्योंकि यह पितरों की तरह ही जल्दी से खुश हो जाते हैं और बहुत जल्दी नाराज भी हो जाते हैं|
- -: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !