Band bijanes ko kaise chalaye? व्यापार में उतार चढ़ाव आना स्वाभाविक है,ऐसा नहीं है कि किसी का व्यापार हमेशा फायदे में ही चलेगा और किसी का व्यापार हमेशा घाटे में ही चलेगा, क्योंकि यह तो आप जानते ही हैं कि सुख और दुख, फायदा और नुकसान प्रकृति का नियम है ऐसा नहीं है कि कोई व्यक्ति हमेशा सुख में ही रहेगा और उसे दुख नहीं आएगा, उसी तरह ऐसा भी नहीं है कि कोई व्यक्ति हमेशा दुख में रहेगा और उसे कभी सुख की प्राप्ति नहीं होती है|Band huye bijanes ko chalane ke liye kya kare? बंद हुए बिजनेस को कैसे चलाएं ?
कभी-कभी ऐसा होता है कि हम जो भी काम करते हैं उसमें हमें फायदा होता है और अच्छे खासे चलते हुए बिजनेस में कभी-कभी हमें घाटा होने लगता है| ऐसे में हम काफी परेशान हो जाते हैं क्योंकि इंसान की मूलभूत जरूरत होती है रोटी कपड़ा और मकान और जब आदमी के पास पैसे नहीं होते हैं तब उसका दिमाग काम नहीं करता क्योंकि किसी भी आदमी की आर्थिक स्थिति खराब होती है तो उसे बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है |
बिजनेस में लगातार घाटा होने के कारण व्यक्ति की आर्थिक स्थिति के साथ-साथ उसकी मानसिक स्थिति भी खराब होती जाती है, जिससे वह काफी परेशान रहने लगता है हालांकि कभी-कभी बिजनेस में घाटा होने के कारण व्यक्ति को समझ नहीं आता क्योंकि जो लोग तंत्र मंत्र में मानते हैं वह यह बात काफी अच्छी तरीके से जानते हैं कि हमारे प्रतिद्वंदी हमसे आगे जाने के लिए किस हद को पार कर सकते हैं |
कभी कभी अच्छे खासे चलते हुए बिजनेस में घाटा होने का कारण काला जादू या फिर ब्लैक मैजिक भी होता है, हो सकता है कि आपका कोई प्रतियोगी आप की बढ़ोतरी ना देख पाता हो और सारे उपाय करने के बाद जब उसके पास कोई उपाय नहीं बचता तो वह आपके ऊपर काला जादू करवा देता है जिसके कारण आपका धंधा नुकसान में जाने लगता है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है |
अगर आपको कभी ऐसा अंदेशा लगता है कि किसी ने आप के धंधे के ऊपर कोई गंदी तांत्रिक विधि करवा दी है या फिर किसी ने आप के धंधे के ऊपर काला जादू करवा दिया है तो आज के हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें | क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बंधे हुए धंधे को वापस कैसे पटरी पर लाए,इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं, तो चलिए चलते हैं मुख्य मुद्दे पर |
- 1. मंत्र का प्रयोग इतना खास क्यों होता है ? Why is this mantra experiment so special?
- 2. बिजनेस को वापस पटरी पर लाने का मंत्र और साधना विधि क्या है? What is Mantra Sadhana Vidhi?
- 3. बिजनेस चलाने का मंत्र क्या है? What is the mantra for running a business?
- 4. बंद हुए बिजनेस को चालू करने का उपाय क्या है? What is the solution to start a closed business?
- 5. अशोक के पत्ते दुकान में लगाने से क्या होता है? What happens if you put Ashoka leaves in the shop?
- 6. बंद हुए बिजनेस को चालू करने के लिए निम्बू और हरी मिर्च का टोटका कैसे करे? How to make lemon and green chili sauce?
- 7. बंद हुए बिजनेस को चालू करने के लिए श्यामा तुलसी का टोटका कैसे करे? How to make Shyama Tulsi Totka?
- 8. बंद हुए बिजनेस को चालू करने के लिए गणेश और श्री यन्त्र की स्थापना कैसे करे ? How to establish Ganesh and Shree Yantra?
- 9. बुरी नजर दूर करने के लिए कुछ आसान उपाय कौन से है ? What are some easy ways to get rid of evil eye?
मंत्र का प्रयोग इतना खास क्यों होता है ? Why is this mantra experiment so special?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंत्र इसलिए बहुत खास है क्योंकि इसमें कुछ ऐसे बीज मंत्रों का समावेश है जिसका मुख्य काम काले जादू को दूर करना है | इसके अलावा भी यह मंत्र इसलिए खास है क्योंकि इसमें आर्थिक समस्याओं को दूर करने का समाधान छुपा हुआ है, इसलिए हम आज आपको इस मंत्र के बारे में जानकारी देने वाले हैं|
इस मंत्र का अगर आप पूरी श्रद्धा से जाप करते हैं तो निश्चित ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और आपका बंद हुआ बिजनेस अच्छे से चलने लगेगा |
- बिजनेस करना कैसे सीखें ? पूरी जानकारी How learn business in hindi
- व्यापार बिजनेस दुकान क़ारोबार को अचानक और तेजी से बढ़ाने और बरकत पाने के अचूक उपाय टोने-टोटके ? Tona Totka business shop growth tips
बिजनेस को वापस पटरी पर लाने का मंत्र और साधना विधि क्या है? What is Mantra Sadhana Vidhi?
अगर आप इस मंत्र का जाप करके अपने बंद हुए बिजनेस को वापस पटरी पर लाना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इस मंत्र की साधना विधि किसी भी खास दिन, किसी पर त्यौहार के दिन या फिर किसी भी शुक्रवार के दिन चालू कर सकते हैं |
और आपको रोजाना 10 माला या फिर 1080 बार इस मंत्र का जाप करना है, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको इसके अच्छे परिणाम मिल सकते हैं और अगर आप इतनी मात्रा में जाप ना कर पाएं तो आप रोजाना 11,21 या फिर 51 बार इस मंत्र का जाप कर सकते हैं |आइए जानते हैं अब मंत्र के बारे में जिससे आपकी आर्थिक समस्या दूर होगी और आपका बिजनेस चल पड़ेगा |
बिजनेस चलाने का मंत्र क्या है? What is the mantra for running a business?
ॐ ह्रीं श्रीं क्ली गं नमो संकट कष्ट हरणाय, विकट दुःख निवारणाय ऋणमोचनाय स्वाहा
आपने कितने मंत्रों का जाप किया है इसका पता लगाने के लिए आप रुद्राक्ष की माला का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि आपको यह साधना टोटल 41 दिनों तक करनी है | इस मंत्र की सबसे खास बात यह है कि इस मंत्र में आपको कोई खास विधि या फिर पूजा पाठ नहीं करना है, बस आपको यही ध्यान रखना है कि आपको इस मंत्र का जाप एक निश्चित समय और निश्चित मात्रा में ही करना है |
उदाहरण के स्वरूप अगर आप इस मंत्र का जाप सुबह करते हैं तो आपको 41 दिनों तक इस मंत्र का जाप सुबह ही करना है और अगर आप इस मंत्र का जाप और किसी अन्य समय करते हैं तो उसी समय पर आपको इस मंत्र का जाप नियम के अनुसार करना है अगर इस मंत्र का जाप औरतें करना चाहती है तो उसके लिए अलग विधि विधान है, औरतें इस मंत्र का जाप 41 दिन की साधना को दो भाग में कर सकती है |
पहले भाग में जब पीरियड आने लगे तो बंद कर दें और उसके बाद फिर से चालू कर दें, 21-21 दिन की साधना का विधान औरतों के लिए है, इस साधना के दौरान में किसी भी प्रकार का छल कपट ना करें और पूरी सावधानी के साथ इस साधना का पालन करें |
बंद हुए बिजनेस को चालू करने का उपाय क्या है? What is the solution to start a closed business?
आइए अब हम आप को बंद पड़े हुए बिजनेस को दोबारा कैसे पटरी पर लाएं और कैसे अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करें इसके बारे में जानकारी देते हैं, चलिए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय के बारे में जो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बना देंगी और आपके बंद हुए बिजनेस को फिर से चला देंगी |
अशोक के पत्ते दुकान में लगाने से क्या होता है? What happens if you put Ashoka leaves in the shop?
अपने दुकान को बुरी नजर से बचाने के लिए सबसे पहले सुबह उठ कर नहा धो लें और उसके बाद कुछ अशोक के पत्ते तोड़कर लाएं और उसे अच्छी तरह से पानी से धो लें | इसमें इस बात का ध्यान भी अवश्य रखें कि आप जो भी अशोक के पत्ते लाए वह खंडित ना हो, इसके बाद एक सूती धागा लें और उसे हल्दी में भिगो लें जिससे उसका रंग पीला हो जाएगा |
इसके बाद आपको सभी अशोक के पत्ते की एक माला बनानी है, आप माला बनाने के लिए सुई में धागा डालने और फिर सभी पत्तों में छेद करते हुए एक माला बना ले |
इसके बाद इस माला को गणेश जी का ध्यान करते हुए अपनी दुकान के बाहर या फिर मुख्य दरवाजे पर टांग दे, ऐसा करने से बुरी शक्तियां आपकी दुकान से दूर रहेंगी और आपकी दुकान में पॉजिटिव शक्ति लौट आएंगी और आपका धंधा धीरे-धीरे अच्छे से चलने लगेगा |
- बिजनेस और रुपये कमाने के बारे में सब कुछ जाने ! Learn Pro Tips & Trick’s about Business
- दुकान खोलने के टॉप बिजनेस आईडिया जिन्हें कोई भी खोल सकता है / किसी विशेषज्ञता की आवस्यकता नही Top business ideas of opening a shop that anyone can start / does not need any expertise
बंद हुए बिजनेस को चालू करने के लिए निम्बू और हरी मिर्च का टोटका कैसे करे? How to make lemon and green chili sauce?
आपको यह टोटका तब इस्तेमाल करना है जब आपको लगे कि आप की दुकान पर किसी तंत्र मंत्र से कोई चीज करवाई है, इस टोटके के द्वारा आप अपनी दुकान से बुरी नजर और तंत्र मंत्र को हटा सकते हैं |
इस टोटके का इस्तेमाल करने के लिए रविवार की दोपहर के समय 4 निंबू और 5 हरी मिर्च ले और इन दोनों चीजों को एक प्लेट में टुकड़े में काट लें, इसके बाद इन दोनों चीजों पर एक मुट्ठी सरसों का बीज छिड़क दें और फिर किसी सुनसान जगह पर जाकर इसे जमीन के अंदर खड्डा खोदकर गाड़ दे |
और उसके बाद गणेश जी से अपने धंधे में बरकत देने की अरदास लगाएं और बिना मुड़े हुए घर चले जाएं, ऐसा करने से आपका काम चलने लगेगा |
बंद हुए बिजनेस को चालू करने के लिए श्यामा तुलसी का टोटका कैसे करे? How to make Shyama Tulsi Totka?
अगर लगातार आपके बिजनेस में कोई रुकावट आ रही है या फिर आपको नुकसान हो रहा है तो इससे छुटकारा पाने के लिए किसी भी गुरुवार के दिन श्यामा तुलसी के पास ऊगी हुई खरपतवार को उखाड़ कर घर ले जाएं| और फिर इसके बाद उस खरपतवार को एक पीले कपड़े में लपेटकर जहां आप पूजा करते हैं वहां पर रखकर उसकी पूजा करें, इसके बाद उस पोटली को अपने बिजनेस की जगह पर ले जाएं |
और वहां पर भी इसकी रोजाना पूजा करें, ऐसा करने से आपका रुका हुआ काम फिर से चालू हो जाएगा और आपकी आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे अच्छी होती जाएगी |
बंद हुए बिजनेस को चालू करने के लिए गणेश और श्री यन्त्र की स्थापना कैसे करे ? How to establish Ganesh and Shree Yantra?
धंधे में बरकत पाने के लिए सबसे पहले एक चांदी की कटोरी लें और फिर उसके अंदर धनिया का बीज डाल दे और फिर इसी कटोरी के अंदर गणेश और लक्ष्मी यंत्र की स्थापना करें |
और फिर इसे ले जाकर अपने दुकान में पूरब दिशा की ओर किसी कोने में रख दें और जब भी आप अपनी दुकान में जाएं तब रोजाना पांच अगरबत्ती जलाकर इसकी पूजा अवश्य करें और गणेश जी और लक्ष्मी जी की स्तुति करते हुए यह प्रार्थना करें कि आप के धंधे में बरकत हो, ऐसा करने से जल्दी ही आपके बिजनेस में बढ़ोतरी होने लगेगी |
बुरी नजर दूर करने के लिए कुछ आसान उपाय कौन से है ? What are some easy ways to get rid of evil eye?
अगर आप बुरी नजर दूर करना चाहते हैं तो रविवार के दिन दुकान खोलने के पहले एक पान का पत्ता अवश्य खा ले, इसके अलावा आप अगर सोमवार के दिन दुकान जाते हैं तो दुकान जाने से पहले शीशे में अपना चेहरा अवश्य देख लें |
साथ ही मंगलवार के दिन दुकान जाने के पहले गुड़ खाकर दुकान के लिए निकले, इसके साथ बुधवार के दिन थोड़े से धनिया का बीज खाकर दुकान के लिए जाएं गुरुवार के दिन आप जीरा चबा सकते हैं, शुक्रवार के दिन आप दही खा सकते हैं और शनिवार के दिन आप अदरक खाकर दुकान जा सकते हैं |
-: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !