हनुमान जी का देह रक्षा कवच मंत्र क्या है? फायदे और विधि hanuman raksha mantra in hindi

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Hanuman deh raksha mantra kya hai? हनुमान जी की महिमा से पूरा संसार परिचित है,क्योंकि हनुमानजी को कलयुग का जागृत देवता कहा जाता है, श्री राम के समय में जब श्रीराम धरती लोक को छोड़कर वैकुंठ की ओर जा रहे थे तब उन्होंने हनुमान जी को यह आशीर्वाद दिया था कि हनुमान जी इस धरती पर ही रहेंगे और अमर रहेंगे हनुमान देह रक्षा मंत्र के फायदे क्या है ? Hanuman deh raksha mantra kya kam karta hai?

इसीलिए कलयुग में हनुमान जी की पूजा करना सबसे ज्यादा फलदाई साबित होता है, हमारे भारत में हनुमान जी के ऐसे कई मंदिर है जहां पर मांगी जाने वाली मन्नत अवश्य पूरी होती है |आपने मेहंदीपुर बालाजी का नाम तो सुना ही होगा वहां पर जाने मात्र से ही व्यक्ति के ऊपर से सभी काले जादू, भूत प्रेत अपने आप गायब हो जाते हैं और वहां पर व्यक्ति को काफी मानसिक शांति मिलती है

अगर आप हनुमान जी में विश्वास करते हैं और हनुमान जी के चमत्कारों को मानते हैं तो आज का हमारा यह आर्टिकल पूरा अवश्य पढ़ें क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको हनुमान जी से संबंधित कई बातें बताने वाले हैं, तो आइए आगे चलते हैं |

जब साधक कोई साधना चालू करने वाला होता है तब उसे अपने गुरु से आज्ञा लेनी पड़ती है, इसके अलावा साधना करने के लिए साधक के पास अपनी शरीर की रक्षा का मंत्र या फिर कवच अवश्य होना चाहिए ताकि साधना के दरमियान बुरी शक्तियां उस पर अटैक ना कर पाए |

, हनुमान रक्षा कवच मंत्र, हनुमान शाबर मंत्र इन हिंदी पीडीएफ, हनुमान कवच मंत्र, गोरखनाथ रक्षा मंत्र, सुरक्षा घेरा मंत्र, शरीर रक्षा मंत्र, हनुमान कवच मंत्र, हनुमान कवच कैसे बनाएं, पंचमुखी हनुमान कवच | , रोग दोष नजर संकट मुक्ति, हनुमान मंगल कवच, हनुमान कीलक मंत्र, हनुमान कवच पाठ हिंदी में PDF, रक्षा मंत्र, शरीर रक्षा मंत्र, hanuman deh raksha mantra , hanuman deh raksha mantra kya hai ,

और अगर साधना में कोई गलती हो जाती है तो उस गलती के कारण होने वाले प्रभाव से साधक की रक्षा हो सके, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि जब साधक कोई साधना करता है तब मंत्रों के जाप के दरमियान पॉजिटिव शक्तियों के अलावा नेगेटिव शक्तियां भी साधक की तरफ खिची चली जाती है और ऐसे में अगर कोई साधक देह रक्षा मंत्र या फिर कोई यंत्र पहनकर नहीं रखता है तो उसे नुकसान हो सकता है

अगर आप भी ऐसे व्यक्ति हैं जो कोई साधना चालू करना चाहते हैं या फिर साधक बनना चाहते हैं और आप के पास श्री हनुमान देह सुरक्षा कवच मंत्र नहीं है तो आप चिंता बिल्कुल भी ना करें क्योंकि आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं

श्री हनुमान सुरक्षा कवच मंत्र काफी आसान से सिद्ध हो जाता है, श्री हनुमान देह सुरक्षा कवच मंत्र हंड्रेड परसेंट कारगर है और यह अपने आप में जागृत मंत्र है, इसीलिए आपको इसे जागृत करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है,यह पहले से ही जागृत मंत्र है जो निश्चित रूप से अपना असर दिखाता है |

इंद्रजाल विश्वसनीय क्यों है ? Why is indrajal reliable

अगर आप इंद्रजाल के बारे में नहीं जानते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंद्रजाल तंत्र मंत्र की बहुत ही पुरानी और विश्वासपात्र किताब है |

हम यह इसलिए कह सकते हैं कि अगर कोई व्यक्ति पुरानी इंद्रजाल किताब से लेकर मंत्रों को सिद्ध करता है तो वह मंत्र जल्दी सिद्ध हो जाते हैं,पुरानी इंद्रजाल किताब में ऐसे कई मंत्रों का उल्लेख किया गया है जो वर्तमान में मिलने वाली नई इंद्रजाल की किताबों में नहीं है |

इसके अलावा वर्तमान में मिलने वाली किताबों में काफी मिलावट भी होने लगी है परंतु अगर आप चाहते हैं कि आपको पुराना इंद्रजाल की किताब मिल जाए तो आप इसे इंटरनेट पर ढूंढ सकते हैं |

इंटरनेट पर ऐसी वेबसाइट है जहां पर पुरानी इंद्रजाल की किताब पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड किया गया है, वहां से आप पुरानी इंद्रजाल की किताब डाउनलोड कर सकते हैं| हम आपको यह अवश्य बता दें कि पुरानी इंद्रजाल किताब में जो विधि बताई गई है वह काफी अटपटे शब्दों में है अगर आप इस फील्ड में नए है तो आपको थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है |

हनुमान देह रक्षा मंत्र क्या काम करता है ? What does Hanuman Deh Raksha Mantra do?

हनुमान देश रक्षा मंत्र का मुख्य काम होता है आपको बाहरी सभी नकारात्मक शक्तियों से बचाना है जब आप कोई साधना करते हैं तो यह आपकी रक्षा करते हैं इसके अलावा जब आप किसी सुनसान जगह से या फिर किसी ऐसी जगह से गुजरते हैं जहां पर भूत प्रेत या फिर चुड़ैलों का साया होता है तो वहां पर यह सुरक्षा मंत्र आपकी रक्षा करता है |

हनुमान देह रक्षा की आवश्यकता कब होती है ? When is body protection required?

इस दुनिया में सभी व्यक्ति कभी ना कभी यात्रा अवश्य करते हैं और कई बार यात्रा के दौरान हमें कुछ ऐसी जगहों से गुजरना होता है जो या तो बाधित होती हैं या फिर वहां पर किसी प्रकार का तंत्र मंत्र, भूत प्रेत, चुड़ैल का साया होता है या फिर कोई ऐसी आत्मा होती है जिसकी मृत्यु हुई होती है |

ऐसी अवस्था में आपने यह अवश्य सुना होगा कि फलाना रास्ते से नहीं जाना है,फलाना घर में नहीं जाना है, इस जगह से नहीं जाना है ऐसे में अगर आपको कभी ऐसी जगह पर जाना पड़ जाए या फिर आप कभी ऐसी जगह से गुजरे तो हनुमान रक्षा मंत्र रक्षा आपकी रक्षा करेगा |

हनुमान शरीर सुरक्षा मंत्र के फायदे क्या है? What are the benefits of Hanuman body protection mantra?

सबसे पहले तो आपको बता दें कि हनुमान शरीर सुरक्षा मंत्र अपने आप में ही जागृत है, इसीलिए आपको इसे सिद्ध करने के लिए कुछ नहीं करना है आप जब चाहे सिर्फ तीन बार बोलकर ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और इसकी शक्ति का अंदाजा लगा सकते हैं, इस मंत्र के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई भी सावधानी या फिर नियम का पालन नहीं करना है |

इस दुनिया में सभी व्यक्ति कभी ना कभी यात्रा अवश्य करते हैं और कई बार यात्रा के दौरान हमें कुछ ऐसी जगहों से गुजरना होता है जो या तो बाधित होती हैं या फिर वहां पर किसी प्रकार का तंत्र मंत्र, भूत प्रेत, चुड़ैल का साया होता है या फिर कोई ऐसी आत्मा होती है जिसकी मृत्यु हुई होती है ऐसी अवस्था में आपने यह अवश्य सुना होगा कि फलाना रास्ते से नहीं जाना है,फलाना घर में नहीं जाना है, इस जगह से नहीं जाना है|

ऐसे में अगर आपको कभी ऐसी जगह पर जाना पड़ जाए या फिर आप कभी ऐसी जगह से गुजरे तो हनुमान रक्षा मंत्र रक्षा आपकी रक्षा करेगा यह मंत्र पॉजिटिव एनर्जी को आपकी तरफ खींचता है और आपके आसपास के वातावरण को मजबूत बनाने का काम करता है |

इसके अलावा यह मंत्र नेगेटिव एनर्जी को आपसे दूर करता है और नेगेटिव एनर्जी को आपके पास आने से रोकता है, अगर आपका इस मंत्र पर पूरा विश्वास है तो यह निश्चित तौर पर आपके लिए काफी अच्छा काम करेगा| छोटे बच्चे या फिर बड़े बच्चे भी अगर रात को सोते समय इस मंत्र का जाप करके सोते हैं तो उन्हें डरावने सपने नहीं आएंगे |

हनुमान देह रक्षा मंत्र क्या है ? Hanuman Deh Suraksha Mantra

ॐ नमो हनुमन्त वज्र का कोटा जिसमे पिंड हमारा पैठा

इश्वर कुंजी ब्रम्हा ताला इस घट का यति हनुमन्त रखवाला

-: चेतावनी disclaimer :-

सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |

हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू)  या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !  

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment