गृह प्रवेश के टोटके | Grah pravesh ke totke : दोस्तों जब भी हम कोई नया घर बनवाते हैं तो गृह प्रवेश के समय पूजा पाठ हवन यज्ञ आदि जरूर करवाते हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि पूजा अर्चना और हवन यज्ञ आदि करवाने से घर और वहां की भूमि पवित्र हो जाती है जिससे नए घर में सुख शांति बनी रहे।
किसी भी घर में प्रवेश करने से पहले किसी भी प्रकार का कोई अनिष्ट ना हो इसके लिए इस दौरान लोग कई प्रकार के टोटके तथा उपाय करते हैं। जीवन में जब भी मनुष्य घर बनाता है तो भारतीय प्राचीन विज्ञान वास्तु शास्त्र के विषय में भी वर्णन करता है।
जिस घर में अधिक परेशानियां होती हैं गृह क्लेश अधिक कहते हैं किसी ने किसी प्रकार का नुकसान होता है तो कहीं ना कहीं वास्तु शास्त्र का दोष हो सकता है इसीलिए हम गृह प्रवेश के टोटके और उपाय करते हैं।
किसी भी घर में वास्तु शास्त्र बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है अगर हमें जीवन में घर से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या महसूस होती है तो वास्तु की समस्या हो सकती है। इन्हीं वास्तु दोषों को मिटाने के लिए व्यक्ति गृह प्रवेश के समय टोटकों को अपनाता है।
- 1. गृह प्रवेश के टोटके | Grah pravesh ke totke
- 1.1. 1. पूजा और हवन करवाएं
- 1.2. 2. गृह प्रवेश के शुभ महीने देखकर करें
- 1.3. 3. शुभ मुहूर्त देखें
- 1.4. 4. देवी देवताओं की मूर्ति रखें
- 1.5. 5. नमक से घर धोए
- 1.6. 6. पति दाहिना और पत्नी बाया पैर पहले रखें
- 1.7. 7. मुख्य द्वार को सजाएं
- 1.8. 8. आंगन में रंगोली सजाएं
- 1.9. 9. गणेश और श्री यंत्र रखें
- 1.10. 10. ईशान कोण में कलश रखें
- 1.11. 11. गंगाजल छिड़क
- 1.12. 12. कृष्ण पक्ष में गृह प्रवेश ना करें
- 2. गृह प्रवेश के समय शुभ तिथि | Grah pravesh ke samay shubh tithi
- 3. गृह प्रवेश का श्लोक पढ़े
- 4. मंगलवार को गृह प्रवेश ना करें
- 5. पूजन सामग्री
- 5.1. 1. सबसे पहले इष्ट देवता को भोग दें
- 5.2. 2. गृह प्रवेश के लिए शुभ नक्षत्र का ध्यान दें
- 5.3. 3. कलश में गंगाजल मिलाएं
- 6. FAQ : गृह प्रवेश के टोटके
- 6.1. गृह प्रवेश में कौन सा गिफ्ट नहीं देना चाहिए ?
- 6.2. गृह प्रवेश के लिए सबसे शुभ दिन कौन है ?
- 6.3. गृह प्रवेश करने से पहले कौन सी चीजें नहीं लानी चाहिए ?
- 7. निष्कर्ष
गृह प्रवेश के टोटके | Grah pravesh ke totke
वास्तु दोषों और विभिन्न प्रकार की परेशानी को दूर करने के लिए गृह प्रवेश के टोटके करना अनिवार्य है क्योंकि इन टोटकों से हमें कई प्रकार के कष्ट से मुक्ति मिलती है गृह प्रवेश के समय विभिन्न प्रकार के टोने टोटके करने मात्र से वास्तु शांति हो जाती है।
जीवन में कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता है कि उसके नए मकान में उसे किसी प्रकार का कष्ट हो क्योंकि हर व्यक्ति धन, सुख-समृद्धि, संतान और परिवारिक सदस्यों के प्रति खुश रहना चाहता है। ऐसे में गृह प्रवेश के टोटके करने से ही हम सुख और शांति की कल्पना कर सकते हैं।
1. पूजा और हवन करवाएं
अगर आप नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं तो पहला कर्तव्य है घर में वास्तु दोष शांति और सुख समृद्धि के लिए हवन और पूजा निश्चित करवाएं इससे वास्तु दोष दूर होता है और घर से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं
2. गृह प्रवेश के शुभ महीने देखकर करें
विभिन्न प्रकार की मान्यताओं के आधार पर गृह प्रवेश जैसा कार्यक्रम माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ माह मैं करना चाहिए यह महीने गृह प्रवेश के लिए सबसे अच्छे होते हैं।
जेष्ठ माह गृह प्रवेश के लिए बहुत ही उचित माना गया है तथा फागुन मास में वास्तु पूजन कराने से पुत्र और धन की प्राप्ति होती है। इसलिए ग्रह पूजन और गृह प्रवेश का कार्यक्रम इन्हीं महीनों में करना ज्यादा लाभकारी है।
3. शुभ मुहूर्त देखें
किसी भी प्रकार की शुभ कार्यक्रम में हम शुभ मुहूर्त देखकर ही करते हैं इसलिए गृह प्रवेश करने से पहले शुभ मुहूर्त शुभ तिथि और शुभ माह पर ध्यान देना जरूरी है जिससे किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना उत्पन्न हो।
4. देवी देवताओं की मूर्ति रखें
गृह प्रवेश करने के बाद घर में अपने इष्ट देवी देवताओं की मूर्ति रखें तथा इन मूर्तियों को हमेशा पूर्व दिशा की ओर रखें अगर आप मंदिर रखते हैं तो ऐसे पूर्व दिशा में ही स्थापित करें।
5. नमक से घर धोए
अगर आप नए घर में प्रवेश करने जा रहे हैं तो गृह प्रवेश करने से पहले घर को नमक के पानी से अच्छी तरह से साफ करें जिससे घर की बुरी शक्तियां दूर हो जाती है
6. पति दाहिना और पत्नी बाया पैर पहले रखें
गृह प्रवेश के समय पति को दाहिने और पत्नी को बाया पर पहले रख कर अंदर प्रवेश करना चाहिए इससे घर में किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है
7. मुख्य द्वार को सजाएं
गृह प्रवेश का कार्यक्रम शादी विवाह से कम नहीं होता है इसलिए आप जब गृह प्रवेश करने जा रहे हैं तो सबसे पहले अपने मुख्य द्वार को पूरी तरह से सुसज्जित सजाएं।
8. आंगन में रंगोली सजाएं
गृह प्रवेश करने से पहले घर की साफ सफाई करने के बाद घर आंगन में रंगोली बनाकर सजा दे इससे लक्ष्मी का प्रवेश होता है और घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती है।
9. गणेश और श्री यंत्र रखें
गृह प्रवेश करने के बाद घर के अंदर भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित करें श्री यंत्र या दक्षिणावर्ती शंख घर में रखें ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है जिससे सुख समृद्धि धन वैभव प्राप्त होता है।
10. ईशान कोण में कलश रखें
गृह प्रवेश के दिन घर के ईशान कोण में जल से भरकर कलश को घर की महिला रखें जिससे विभिन्न प्रकार के नजर दोष बुरी शक्तियों का असर कम हो जाता है।
11. गंगाजल छिड़क
गृह प्रवेश के दिन पूरे घर में शुद्ध गंगाजल कोई छिड़काव करना चाहिए तथा गंगा जल छिड़कने के बाद धूप दीप आदि कार्य करते हैं। घर के चूल्हे पर कुमकुम हल्दी चावल से स्वास्तिक बनाएं तथा पहली बार दूध उबाले जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
12. कृष्ण पक्ष में गृह प्रवेश ना करें
मान्यताओं के अनुसार कृष्ण पक्ष में गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए इससे घर में नकारात्मक शक्तियां विद्यमान होती हैं इसके अलावा किसी ग्रहण काल में तथा पूर्णिमा के दिन ग्रह प्रवेश नहीं करना चाहिए।
गृह प्रवेश के समय शुभ तिथि | Grah pravesh ke samay shubh tithi
यदि आप अपने नए घर में प्रवेश करने जा रहे हैं तो इन तिथियों का ध्यान देना जरूरी है जो गृह प्रवेश के लिए शुभ मानी गई हैं। शुक्ल पक्ष की द्रितीय, तृतीय, पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, द्रादशी, तथा त्रयोदशी।
गृह प्रवेश का श्लोक पढ़े
गृह प्रवेश करते समय गृह स्वामी और स्वामिनी को एक साथ नीचे दिए गए इस लोक को पढ़ते हुए गृह प्रवेश करना चाहिए
वास्तोष्पते प्रति जानी ह्र्स्मान त्स्वावेशो अनमिवो: भवान
यत त्वेमहे प्रति तन्नो जुषस्व शं नो भव द्रिपदे शं चतुष्पदे
मंगलवार को गृह प्रवेश ना करें
गृह प्रवेश जैसा शुभ कार्य मंगलवार के दिन नहीं किया जाता है और विषम परिस्थितियों में रविवार और शनिवार को भी गृह प्रवेश का कार्यक्रम ना करें शेष दिन सोमवार बुधवार बृहस्पतिवार और शुक्रवार के दिन गृह प्रवेश शुभ होता है। मलमास के महीनों में गृह प्रवेश ना करें।
पूजन सामग्री
पूजन सामग्री के रूप में गृह प्रवेश के समय कलश, नारियल, शुद्ध जल, कुमकुम, चावल, अबीर, गुलाल, धूपबत्ती, पांच शुभ मांगलिक वस्तुएं, आम या अशोक के पत्ते, पीली हल्दी, गुड़, चावल, दूध आदि का प्रयोग करें।
1. सबसे पहले इष्ट देवता को भोग दें
प्रवेश करने के बाद घर में कोई मीठा भोग बनाएं और अपने इष्ट देवता को पहले भोग लगाएं इसके बाद ही ब्राह्मण को तथा अन्य लोगों को भोग कराना चाहिए।
2. गृह प्रवेश के लिए शुभ नक्षत्र का ध्यान दें
साल की 27 नक्षत्रों में अश्विनी, पुनर्वसु, पुष्य, हस्त, उत्तरफाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा, उत्तराभाद्रपद, रोहिणी, रेवती, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, स्वाति, अनुराधा एवं मघा गृह प्रवेश के लिए सबसे शुभ माने गए हैं।
मंगल कलश के साथ ग्रह सोनी और स्वामिनी को एक साथ प्रवेश करना चाहिए। इससे धन धन की कमी नहीं होती है।
3. कलश में गंगाजल मिलाएं
मंगल कलश में पानी शुद्ध भरे और उसने गंगाजल मिलाएं तथा आम के 8 पत्तों को रखकर उसमें नारियल रखें और यही कलश घर में स्थापित करें। इस कलश पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं।
FAQ : गृह प्रवेश के टोटके
गृह प्रवेश में कौन सा गिफ्ट नहीं देना चाहिए ?
गृह प्रवेश के लिए सबसे शुभ दिन कौन है ?
गृह प्रवेश करने से पहले कौन सी चीजें नहीं लानी चाहिए ?
निष्कर्ष
दोस्तों गृह प्रवेश करने से पहले अगर हम गृह प्रवेश के टोटके करते हैं तो कई प्रकार की समस्याएं समाप्त हो जाती हैं इसीलिए गृह प्रवेश करने से पहले कई प्रकार के गृह प्रवेश संबंधी कार्य किए जाते हैं।
परंतु कभी भी गृह प्रवेश करने से पहले ग्रह नक्षत्र दिन तिथि समय का ध्यान जरूर दें जिससे आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े और जीवन खुशहाली से बीते।