पढ़े 8 गणेश जी की कहानियां जाने गणेश भगवान की महिमा और कथा | ganesh ji ki katha

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

गणेश जी की कहानियां : प्रणाम दोस्तों आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से गणेश जी की कहानियां बताएंगे आज हम आप लोगों को बताएंगे कि गणेश जी की कौन-कौन सी कहानियां है जो उनके जीवन से रचित है वैसे आप सभी लोग जानते हैं कि कोई भी पूजा और आराधना करने के लिए गणेश जी को सबसे पहले याद किया जाता है किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने से पहले भगवान गणेश को बुलाया जाता है.

हिंदू शास्त्रों के अनुसार ऐसा कहा गया है कि भगवान गणेश के स्मरण से पहले किसी भी देवी देवता की पूजा नहीं करनी चाहिए शिव और पार्वती के संतान गणेश को हम कई नामों से पुकारते हैं लेकिन बहुत ही कम लोग यह बात जानते हैं कि इंसान के शरीर और गज के सिर वाले भगवान गणेश ने यह आकृति किस कारणों से प्राप्त की है.

गणेश जी की कहानियां,, गणेश जी की कहानियां बताइए,, गणेश जी की कहानियां सुनाएं,, गणेश जी की कहानियां जाए,, गणेश जी की कहानियां दिखाइए,, गणेश जी की कहानियां अच्छी अच्छी,, गणेश जी की कहानी,, गणेश जी की कहानी खीर वाली,, गणेश जी की कहानी हिंदी में लिखी हुई,, गणेश जी की कहानी आ जाए,, ganesh ji ki kahani bataiye,, ganesha ki kahaniyan,, ganesh ji ki kahani bhejo,, ganesh ji ki kahani kahani,, गणेश जी की कहानी छोटी सी,, गणेश जी की कहानी अच्छी सी,, ganesh ji ki kahani download,, ganesh ji ki kahani pdf,, ganesh ji ki kahani written,, ganesh ji ki kahani hindi,, ganesha ki kahani,, ganesh ji ki kahani short,, गणेश जी की कहानी है,, गणेश जी की कहानी सुननी है,, गणेश जी की कहानी सुनना है,, गणेश जी की कहानी देखनी है,, गणेश जी की कहानी इन हिंदी,, गणेश जी की खीर वाली कहानी in hindi,, ganesh ji ki dj song,, ganesh ji ke dj song,, गणेश जी की कहानी के,, गणेश जी की कहानी सुनने के लिए,, गणेश जी के कहानियां,, गणेश जी की कहानी गणेश जी के गाने,, गणेश जी की खीर वाली कहानी lyrics,, गणेश जी की कहानी हिंदी में,, गणेश जी की कहानी वीडियो में,, गणेश जी की कहानी मारवाड़ी में,, गणेश जी की कहानी शॉर्ट में,, गणेश जी की कहानी नई,, गणेश जी की कहानी नई वाली,, गणेश जी की नई कहानियां,, गणेश जी की कहानी यूट्यूब पर,, गणेश जी की कहानी क्यों,, गणेश जी की न्यू कहानी,, ganesh ji ki kahani sunao,, ganesh ji ki kahani sunayen,, ganesh ji ki kahaniya in hindi,, ganesh ji ki kahani video,, ganesh ji ki kahani video mein,, ganesh ji wali kahani,, ganesh ji wala kahani,, ganesh ji ki kahani chahie,, गणेश जी की कहानी बताइए,, गणेश जी की कहानी दिखाइए,, गणेश जी महाराज की कहानी बताइए,, गणेश जी भगवान की कहानी बताइए,, गणेश जी कहानी बताइए,, गणेश जी की छोटी सी कहानी बताइए,, बाल गणेश जी की कहानियां दिखाइए,, ganesh ji ki kahani a jaaye,, ganesh ki kahani dikhaiye,, ganesh ji ki kahani cartoon mein,, ganesh ji ki kahani ki kahani,, ganesha ki,, ganesh ki story,, ganesh ji ki kahani ki video,, गणेश जी की कहानी सुनाएं,, गणेश जी की कहानी सुनाओ,, गणेश जी की कहानी सुना दो,, गणेश जी की कहानी सुनाओ छोटी सी,, गणेश जी की कहानी सुना दीजिए,, गणेश जी की कहानी सुना दो छोटी सी,, गणेश जी की कहानी सुनाओ ना,, गणेश जी की कहानी सुनाइए वीडियो,, ganesh ji ki kahani suna de,, ganesh ji ki kahani suni hai,, ganesh ji ki kahani sunna hai,, गणेश जी की कहानी सुनिए गणेश जी के,, गणेश जी की कहानी सुनाई जाए,, गणेश जी महाराज की कहानी सुनाई जाए,, बाल गणेश की कहानी,, बाल गणेश की कहानी सुनाओ,, बाल गणेश की कथा,, बाल गणेश की कहानियाँ,, बाल गणेश और चंद्रमा की कहानी,, बाल गणेश के कहानी,, बाल गणेश का कहानी,, बाल गणेश जी कहानी,, bal ganesha ki kahaniyan,, bal ganesha ki kahani,, bal ganesh ki kahani in hindi,, bal ganesh ki kahani,, bal ganesh stories in hindi,, bal ganesha story in hindi,, bal ganesh ji ki kahani,, bal ganesh kahani,, बाल गणेश कथा,, बाल गणेश का कथा,, bal ganesh ki katha,, bal ganesh katha,,

तो इसीलिए आज हम आप लोगों को गणेश जी से संबंधित अनेक कथाएं और कहानियां सुनाएंगे आज हम आप लोगों को ऐसी ही कुछ प्रसिद्ध कहानियों के बारे में विस्तार से बताएंगे जो गणेश जी से जुड़ी हुई है पर आप भी भगवान गणेश के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं और उनकी कहानियां पढ़ना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें और हमने जो आपको इस लेख में कहानियां दी है उनका आवाहन अवश्य करें उनके बारे में जानना आवश्यक है.

क्योंकि सभी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करने से पहले गणेश जी का आवाहन किया जाता है इसीलिए उनके बारे में विस्तार से जानना आपके लिए आवश्यक है अगर आप उनके जीवनकाल को अच्छे से समझना चाहते हैं और जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज हम आप लोगों को इस लेख में गणेश जी की कहानियां बताएंगे।

गणेश के वाहन मूषक की कहानी | Ganesha stories in hindi

गणेश जी ने अपना वाहन मूषक क्यों चुना इस विषय में कई कथाएं मिलती हैं। एक कथा के अनुसार गजमुखासुर नामक एक असुर से गजानन का युद्ध हुआ। गजमुखासुर को यह वरदान प्राप्त था कि वह किसी अस्त्र से नहीं मर सकता। गणेश जी ने इसे मारने के लिए अपने एक दांत को तोड़ा और गजमुखासुर पर वार किया। गजमुखासुर इससे घबरा गया और मूषक बनकर भागने लगा। गणेश जी ने मूषक बने गजमुखासुर को अपने पाश में बांध लिया। गजमुखासुर गणेश जी से क्षमा मांगने लगा। गणेश जी ने गजमुखासुर को अपना वाहन बनाकर जीवनदान दे दिया।

एक अन्य कथा का जिक्र गणेश पुराण में मिलता है। जिसके अनुसार द्वापर युग में एक बहुत ही बलवान मूषक महर्षि पराशर के आश्रम में आकर महर्षि को परेशान करने लगा। उत्पाती मूषक ने महर्षि के आश्रम के मिट्टी के बर्तन तोड़ दिये। आश्रम में रखे अनाज को नष्ट कर दिया। ऋषियों के वस्त्र और ग्रंथों को कुतर डाला।

महर्षि पराशर मूषक की इस करतूत से दुःखी होकर गणेश जी की शरण में गये। गणेश जी महर्षि की भक्ति से प्रसन्न हुए और उत्पाती मूषक को पकड़ने के लिए अपना पाश फेंका। पाश मूषक का पीछा करता हुआ पाताल लोक पहुंच गया और उसे बांधकर गणेश जी के सामने ले आया।

Ganesha

गणेश जी को सामने देखकर मूषक उनकी स्तुति करने लगा। गणेश जी ने कहा तुमने महर्षि पराशर को बहुत परेशान किया है लेकिन अब तुम मेरी शरण में हो इसलिए जो चाहो वरदान मांग लो। गणेश जी के ऐसे वचन सुनते ही मूषक का अभिमान जाग उठा। उसने कहा कि मुझे आपसे कुछ नहीं चाहिए, अगर आपको मुझसे कुछ चाहिए तो मांग लीजिए। गणेश जी मुस्कुराए और मूषक से कहा कि तुम मेरा वाहन बन जाओ।

अपने अभिमान के कारण मूषक गणेश जी का वाहन बन गया। लेकिन जैसे ही गणेश जी मूषक पर चढ़े गणेश जी के भार से वह दबने लगा। मूषक ने गणेश जी से कहा कि प्रभु मैं आपके वजन से दबा जा रहा हूं। अपने वाहन की विनती सुनकर गणेश जी ने अपना भार कम कर लिया। इसके बाद से मूषक गणेश जी का वाहन बनकर उनकी सेवा में लगा हुआ है।

गणेश पुराण में यह भी वर्णन किया गया है कि हर युग में गणेश जी का वाहन बदलता रहता है। सतयुग में गणेश जी का वाहन सिंह है। त्रेता युग में गणेश जी का वाहन मयूर है और वर्तमान युग यानी कलियुग में उनका वाहन घोड़ा है।

गणेश जी की कहानी | Ganesh ji ki dusri kahani

एक बार गणेश जी एक लड़के का वेष धरकर नगर में घूमने निकले।
उन्होंने अपने साथ में चुटकी भर चावल और चुल्लू भर दूध ले लिया।
नगर में घूमते हुए जो मिलता , उसे खीर बनाने का आग्रह कर रहे थे।
बोलते – ” माई खीर बना दे ” लोग सुनकर हँसते।
बहुत समय तक घुमते रहे , मगर कोई भी खीर बनाने को तैयार नहीं हुआ।
किसी ने ये भी समझाया की इतने से सामान से खीर नहीं बन सकती
पर गणेश जी को तो खीर बनवानी ही थी।
अंत में एक गरीब बूढ़ी अम्मा ने उन्हें कहा
बेटा चल मेरे साथ में तुझे खीर बनाकर खिलाऊंगी।
गणेश जी उसके साथ चले गए।
बूढ़ी अम्मा ने उनसे चावल और दूध लेकर एक बर्तन में उबलने चढ़ा दिए।
दूध में ऐसा उफान आया कि बर्तन छोटा पड़ने लगा।
बूढ़ी अम्मा को बहुत आश्चर्य हुआ कुछ समझ नहीं आ रहा था।
अम्मा ने घर का सबसे बड़ा बर्तन रखा।
वो भी पूरा भर गया। खीर बढ़ती जा रही थी।
उसकी खुशबू भी चारों तरफ फैल रही थी।
खीर की मीठी मीठी खुशबू के कारण
अम्मा की बहु के मुँह में पानी आ गया
उसकी खीर खाने की तीव्र इच्छा होने लगी।
उसने एक कटोरी में खीर निकली और दरवाजे के पीछे बैठ कर बोली –

” ले गणेश तू भी खा , मै भी खाऊं “

और खीर खा ली।
बूढ़ी अम्मा ने बाहर बैठे गणेश जी को आवाज लगाई।
बेटा तेरी खीर तैयार है। आकर खा ले।
गणेश जी बोले –
“अम्मा तेरी बहु ने भोग लगा दिया , मेरा पेट तो भर गया”
खीर तू गांव वालों को खिला दे।
बूढ़ी अम्मा ने गांव वालो को निमंत्रण देने गई। सब हंस रहे थे।
अम्मा के पास तो खुद के खाने के लिए तो कुछ है नहीं ।
पता नहीं , गांव को कैसे खिलाएगी।
पर फिर भी सब आये।
बूढ़ी अम्मा ने सबको पेट भर खीर खिलाई।
ऐसी स्वादिष्ट खीर उन्होंने आज तक नहीं खाई थी।
सभी ने तृप्त होकर खीर खाई लेकिन फिर भी खीर ख़त्म नहीं हुई।
भंडार भरा ही रहा।
हे गणेश जी महाराज , जैसे खीर का भगोना भरा रहा
वैसे ही हमारे घर का भंडार भी सदा भरे रखना।

गणेश जी की कहानी | Ganesh Ji ki Teesri kahani

एक दिन देवी पार्वती कैलाश पर्वत पर स्नान की तैयारी कर रही थीं। जैसा कि वह परेशान नहीं होना चाहती थी, उसने नंदी, अपने पति शिव के बैल, को दरवाजे की रक्षा करने और किसी को भी जाने नहीं देने के लिए कहा। पार्वती की इच्छाओं को पूरा करने के इरादे से नंदी ने ईमानदारी से अपना पद संभाला। लेकिन, जब शिव घर आए और स्वाभाविक रूप से अंदर आना चाहते थे, तो नंदी को पहले शिव के प्रति वफादार होने के कारण उन्हें जाने देना पड़ा।

इस मामूली सी बात पर पार्वती को गुस्सा आया, लेकिन इससे भी ज्यादा, इस बात पर कि उनके पास खुद के प्रति उतना वफादार नहीं था जितना कि नंदी शिव के प्रति थे। इसलिए, अपने शरीर से हल्दी का लेप (स्नान के लिए) लेकर उसमें प्राण फूंकते हुए, उन्होंने गणेश को अपना वफादार पुत्र घोषित किया।

अगली बार जब पार्वती ने स्नान करना चाहा, तो उन्होंने गणेश को दरवाजे पर गार्ड ड्यूटी पर तैनात कर दिया। समय के साथ, शिव घर आए, केवल इस अजीब लड़के को यह कहते हुए पाया कि वह अपने घर में प्रवेश नहीं कर सकता! क्रोधित होकर, शिव ने अपनी सेना को लड़के को नष्ट करने का आदेश दिया, लेकिन वे सभी विफल रहे! स्वयं देवी के पुत्र होने के कारण गणेश के पास ऐसी शक्ति थी!

ganesha

अगली बार जब पार्वती ने स्नान करना चाहा, तो उन्होंने गणेश को दरवाजे पर गार्ड ड्यूटी पर तैनात कर दिया। समय के साथ, शिव घर आए, केवल इस अजीब लड़के को यह कहते हुए पाया कि वह अपने घर में प्रवेश नहीं कर सकता! क्रोधित होकर, शिव ने अपनी सेना को लड़के को नष्ट करने का आदेश दिया, लेकिन वे सभी विफल रहे! स्वयं देवी के पुत्र होने के कारण गणेश के पास ऐसी शक्ति थी!

इसने शिव को चौंका दिया। यह देखते हुए कि यह कोई साधारण लड़का नहीं था, आमतौर पर शांतिपूर्ण शिव ने फैसला किया कि उन्हें उससे लड़ना होगा, और अपने दिव्य क्रोध में गणेश के सिर को काट दिया, जिससे उन्हें तुरंत मार दिया गया। जब पार्वती को यह पता चला, तो वह इतनी क्रोधित और अपमानित हुईं कि उन्होंने पूरी सृष्टि को नष्ट करने का फैसला किया

भगवान ब्रह्मा, निर्माता होने के नाते, स्वाभाविक रूप से इसके साथ उनके मुद्दे थे, और उन्होंने अनुरोध किया कि वह अपनी कठोर योजना पर पुनर्विचार करें। उसने कहा कि वह करेगी, लेकिन केवल अगर दो शर्तें पूरी हों: एक, कि गणेश को वापस जीवन में लाया जाए, और दो, कि वह हमेशा के लिए अन्य सभी देवताओं के सामने पूजा जाए।

शिव, इस समय तक शांत हो गए, और अपनी गलती को महसूस करते हुए, पार्वती की शर्तों पर सहमत हुए। उसने ब्रह्मा को इस आदेश के साथ बाहर भेजा कि वह जिस पहले प्राणी को पार करता है उसका सिर वापस ले आए, जिसका सिर उत्तर की ओर है। ब्रह्मा जल्द ही एक मजबूत और शक्तिशाली हाथी के सिर के साथ लौट आए, जिसे शिव ने गणेश के शरीर पर रखा था। उसमें नया जीवन फूंकते हुए, उन्होंने गणेश को अपना पुत्र भी घोषित किया और उन्हें देवताओं में सबसे प्रमुख होने का दर्जा दिया, और सभी गणों (प्राणियों के वर्ग), गणपति के नेता।

एकदंत गणेश कथा | Ganesh ji ki katha

कथा 1

परशुराम जी अपने परशे से तोडा गणेश जी का एक दांत : एक बार विष्णु के अवतार भगवान परशुराम जी शिवजी से मिलने कैलाश पर्वत पर आये। शिव पुत्र गणेश जी ने उन्हें रोक दिया और मिलने की अनुमति नही दी। इस बात पर परशुराम जी क्रोधित हो उठे और उन्होंने श्री गणेश को युद्ध के लिए चुनौती दी दी। श्री गणेश भी पीछे हटने वालो में से नही थे । दोनों के बीच घोर युद्ध हुआ।
इसी युद्ध में परशुरामजी के फरसे से उनका एक दांत टूट गया।

कथा 2

कार्तिकेय ने ही तोडा उनका दांत : भविष्य पुराण में एक कथा आती है जिसमे कार्तिकेय ने श्री गणेश का दन्त तोडा । हम सभी जानते है की गणेशजी अपने बाल अवस्था में अति नटखट हुआ करते थे । एक बार उनकी शरारते बढती गयी और उन्होंने अपने ज्येष्ठ भाई कार्तिकेय को परेशान करना शुरू कर दिया । इन सब हरकतों से परेशान होकर एक बार कार्तिकेयजी ने उनपर हमला कर दिया और भगवान श्री गणेश को अपना एक दांत गंवाना पड़ा । कुछ फोटो में गणेशजी के हाथ में यही दांत दिखाई देता है।

कथा 3

वेदव्यास जी की महाभारत लिखने के लिए खुद ने तोडा अपना दांत : एक अन्य कथा के अनुसार महर्षि वेदव्यास जी को महाभारत लिखने के लिए बुद्धिमान किसी लेखक की जरुरत थी। उन्होंने इस कार्य के लिए भगवान श्री गणेश को चुना । श्री गणेश इस कार्य के लिए मान तो गये पर उन्होंने एक शर्त अपनी भी रखी की वेदव्यास जी महाभारत लिखाते समय बोलना बंद नही करेंगे । तब श्री गणेश जी ने अपने एक दांत को तोड़कर उसकी कलम बना ली वेद व्यास जी के वचनों पर महाभारत लिखी।

कथा 4

एक असुर का वध करने के लिए गणेशजी ने लिया अपने दांत का सहारा गजमुखासुर नामक एक महाबलशाली असुर हुआ जिसने अपनी घोर तपस्या से यह वरदान प्राप्त कर दिया की उसे कोई अस्त्र शास्त्र मार नही सकता । यह वरदान पाकर उसने तीनो लोको में अपना सिक्का जमा लिया । सब उससे भय खाने लगे। तब उसका वध करने के लिए सभी ने भगवान श्रीगणेश को मनाया । गजानंद ने गजमुखासुर को युद्ध के ललकारा और अपना एक दांत तोड़कर हाथ में पकड़ लिया ।गजमुखासुर को अपनी मृत्यु नजर आने लगी। वह मूषक रूप धारण करके युद्ध से भागने लगा । गणेशजी ने उसे पकड़ लिया और अपना वाहन बना लिया।

क्यों चढ़ाई जाती है दूर्वा  | Ganesh ki kahaniyan

statue Ganesha

हम सभी यह जानते हैं कि श्री गणेश को दूर्वा बहुत प्रिय है। दूर्वा को दूब भी कहा जाता है। यह एक प्रकार की घास होती है, जो सिर्फ गणेश पूजन में ही उपयोग में लाई जाती है। आखिर श्री गणेश को क्यों इतनी प्रिय है दूर्वा? इसके पीछे क्या कहानी है? क्यों इसकी 21 गांठें ही श्री गणेश को चढ़ाई जाती है?
पौराणिक कथा
एक पौराणिक कथा के अनुसार प्राचीनकाल में अनलासुर नाम का एक दैत्य था, उसके कोप से स्वर्ग और धरती पर त्राहि-त्राहि मची हुई थी। अनलासुर एक ऐसा दैत्य था, जो मुनि-ऋषियों और साधारण मनुष्यों को जिंदा निगल जाता था। इस दैत्य के अत्याचारों से त्रस्त होकर इंद्र सहित सभी देवी-देवता, ऋषि-मुनि भगवान महादेव से प्रार्थना करने जा पहुंचे और सभी ने महादेव से यह प्रार्थना की कि वे अनलासुर के आतंक का खात्मा करें।
तब महादेव ने समस्त देवी-देवताओं तथा ऋषि-मनियों की प्रार्थना सुनकर, उनसे कहा कि दैत्य अनलासुर का नाश केवल श्री गणेश ही कर सकते हैं। फिर सबकी प्रार्थना पर श्री गणेश ने अनलासुर को निगल लिया, तब उनके पेट में बहुत जलन होने लगी।

इस परेशानी से निपटने के लिए कई प्रकार के उपाय करने के बाद भी जब गणेशजी के पेट की जलन शांत नहीं हुई, तब कश्यप ऋषि ने दूर्वा की 21 गांठें बनाकर श्री गणेश को खाने को दी। यह दूर्वा श्री गणेशजी ने ग्रहण की, तब कहीं जाकर उनके पेट की जलन शांत हुई। ऐसा माना जाता है कि श्री गणेश को दूर्वा चढ़ाने की परंपरा तभी से आरंभ हुई।

क्यों नहीं चढ़ाते तुलसी (बाल गणेश की कहानी)

इसके सम्बन्ध में एक पौराणिक कथा है –
एक बार श्री गणेश गंगा किनारे तप कर रहे थे। इसी कालावधि में धर्मात्मज की नवयौवना कन्या तुलसी ने विवाह की इच्छा लेकर तीर्थ यात्रा पर प्रस्थान किया। देवी तुलसी सभी तीर्थस्थलों का भ्रमण करते हुए गंगा के तट पर पंहुची। गंगा तट पर देवी तुलसी ने युवा तरुण गणेश जी को देखा जो तपस्या में विलीन थे। शास्त्रों के अनुसार तपस्या में विलीन गणेश जी रत्न जटित सिंहासन पर विराजमान थे। उनके समस्त अंगों पर चंदन लगा हुआ था। उनके गले में पारिजात पुष्पों के साथ स्वर्ण-मणि रत्नों के अनेक हार पड़े थे। उनके कमर में अत्यन्त कोमल रेशम का पीताम्बर लिपटा हुआ था।
तुलसी श्री गणेश के रुप पर मोहित हो गई और उनके मन में गणेश से विवाह करने की इच्छा जाग्रत हुई। तुलसी ने विवाह की इच्छा से उनका ध्यान भंग किया। तब भगवान श्री गणेश ने तुलसी द्वारा तप भंग करने को अशुभ बताया और तुलसी की मंशा जानकर स्वयं को ब्रह्मचारी बताकर उसके विवाह प्रस्ताव को नकार दिया।
श्री गणेश द्वारा अपने विवाह प्रस्ताव को अस्वीकार कर देने से देवी तुलसी बहुत दुखी हुई और आवेश में आकर उन्होंने श्री गणेश के दो विवाह होने का शाप दे दिया। इस पर श्री गणेश ने भी तुलसी को शाप दे दिया कि तुम्हारा विवाह एक असुर से होगा। एक राक्षस की पत्नी होने का शाप सुनकर तुलसी ने श्री गणेश से माफी मांगी। तब श्री गणेश ने तुलसी से कहा कि तुम्हारा विवाह शंखचूर्ण राक्षस से होगा। किंतु फिर तुम भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण को प्रिय होने के साथ ही कलयुग में जगत के लिए
जीवन और मोक्ष देने वाली होगी। पर मेरी पूजा में तुलसी चढ़ाना शुभ नहीं माना जाएगा। तब से ही भगवान श्री गणेश जी की पूजा में तुलसी वर्जित मानी जाती है।

प्रथम पूज्य बनने की कहानी | Ganesh ji ki kahani

Ganesha

एक बार भगवान शंकर के यहाँ उनके दोनों पुत्रों में होड़ लगी कि, कौन बड़ा ?
निर्णय लेने के लिए दोनों गये शिव-पार्वती के पास। शिव-पार्वती ने कहाः जो संपूर्ण पृथ्वी की परिक्रमा करके पहले पहुँचेगा, उसी का बड़प्पन माना जाएगा।
कार्तिकेय तुरन्त अपने वाहन मयूर पर निकल गये पृथ्वी की परिक्रमा करने। गणपति जी चुपके-से एकांत में चले गये। थोड़ी देर शांत होकर उपाय खोजा तो झट से उन्हें उपाय मिल गया।
जो ध्यान करते हैं, शांत बैठते हैं उन्हें अंतर्यामी परमात्मा सत्प्रेरणा देते हैं। अतः किसी कठिनाई के समय घबराना नहीं चाहिए बल्कि भगवान का ध्यान करके थोड़ी देर शांत बैठो तो आपको जल्द ही उस समस्या का समाधान मिल जायेगा।
फिर गणपति जी आये शिव-पार्वती के पास। माता-पिता का हाथ पकड़ कर दोनों को ऊँचे आसन पर बिठाया, पत्र-पुष्प से उनके श्रीचरणों की पूजा की और प्रदक्षिणा करने लगे।
एक चक्कर पूरा हुआ तो प्रणाम किया…. दूसरा चक्कर लगाकर प्रणाम किया…. इस प्रकार माता-पिता की सात प्रदक्षिणा कर ली।
शिव-पार्वती ने पूछाः “वत्स! ये प्रदक्षिणाएँ क्यों की ?” गणपति जीः “सर्वतीर्थमयी माता… सर्वदेवमय पिता… सारी पृथ्वी की प्रदक्षिणा करने से जो पुण्य होता है, वही पुण्य माता की प्रदक्षिणा करने से हो जाता है, यह शास्त्रवचन है। पिता का पूजन करने से सब देवताओं का पूजन हो जाता है। पिता देवस्वरूप हैं। अतः आपकी परिक्रमा करके मैंने संपूर्ण पृथ्वी की सात परिक्रमाएँ कर ली हैं।”
तब से गणपति जी प्रथम पूज्य हो गये।

गणेश भगवान को हाथी का मस्तक

अब बात करते हैं कि गणेश भगवान् को हाथी का ही मस्तक क्यों लगा? एक बार देवराज इंद्र पुष्पभद्रा नदी के निकट ठहरे हुए थे। वहां चारों और दूर-दूर तक कोई मनुष्य न रहता था। कुछ था तो बस सुन्दर-सुन्दर फूल और हरे-भरे वृक्ष। इंद्रा वहीँ घूम रहे थे। तभी वहाँ से महर्षि दुर्वासा अपने शिष्यों के साथ वहाँ से जा रहे थे। इंद्रा देव उन्हें देखते ही नतमस्तक हो गए।

ये देखकर महर्षि दुर्वासा अत्यंत प्रसन्न हुए। उस समय महर्षि दुर्वासा भगवान् विष्णु से मिल कर आ रहे थे। जहां प्रभु नारायण ने महर्षि दुर्वासा को एक फूल दिया था। वही फूल उन्होंने इंद्र को दे दिया और उन्हें बताया की ये फूल जिसके भी माथे पर सुशोभित होगा वह हर जगह विजयी रहेगा। संसार उसकी सबसे पहले पूजा करेगा। उसकी बुद्धि सारे संसार में सबसे तेज होगी। लक्ष्मी जी सदैव उनके साथ रहेंगी और उनका पराक्रम भगवान् हरी के समान हो जाएगा। इतना कहकर महर्षि दुर्वासा अपने शिष्यों के साथ कैलाश की और चल दिए।

Ganesha

उनके जाने के बाद इंद्रा ने वह पुष्प अपने मस्तक पर न रख अनजाने में अपने हाथी के ऊपर रख दिया। उसके बाद इंद्र जब स्वर्ग वपस जाने के लिए तैयार हुए तो उनके हाथी ने उन्हें अपने ऊपर न बैठने दिया। इंद्रा देव ने बहुत प्रयास किया उस हाथी को रोकने का परन्तु विफल रहे। क्योंकि अब वह हाथी महातेजस्वी हो चुका था। उसने इंद्र को वहीं छोड़ दिया और जंगल में आगे चला गया।

थोड़ा आगे जा के उसे एक हथिनी मिली। हाथी का तेज तेज देख कर वह हाथिनी उस हाथी की और आकर्षित हो गयी। ये सब देख उस हाथी को अपने ऊपर अभिमान हो गया। उसके बाद वह जंगल के सभी जानवरों को तंग करने लगा और पेड़-पौधे उखाड़ कर फैंकने लगा।

उस पर भगवान् का आशीर्वाद आ जाने के कारण प्रभु का उसके अभिमान को खंडित करना जरूरी था। अब जबकि वह हाथी महा तेजस्वी और महा पराक्रमी बन गया था। ऐसे समय में उसका अस्तित्व भी बचा रहना चाहिए थे और अभिमान भी खंडित होना चाहिए था। इसलिए प्रभु श्री हरी ने उस हाथी का मस्तक उसके धड़ से अलग कर दिया। इस प्रकार उस हाथी का अभिमान खंडित हो गया। वह सिर गौरी पुत्र गणेश के धड़ पर लगा दिया गया। जिससे उसका अस्तित्व भी बचा रहा।

FAQ : गणेश जी की कहानियां

गणेश जी किसके पुत्र हैं ?

गणेश जी शिव और पार्वती के पुत्र हैं। 

गणेश जी का महामंत्र कौन सा है?

ॐ गं गणपतये नमःगणेश भगवान के इस मंत्र का जाप करने से सभी प्रकार की बाधाएं और परेशानियां दूर हो जाते हैं इसीलिए इस मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए यह मंत्र आपको शुभ फल प्राप्त करवाता है। 

गणेश जी का कौन सा मंत्र जाप करना चाहिए?

ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।। गणेश भगवान के इस गायत्री मंत्र से वक्त की हर प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं जो भी व्यक्ति इस मंत्र का जाप बुधवार के दिन करता है उससे भगवान श्री गणेश प्रसन्न होकर अपनी कृपा उसके ऊपर बरसाते हैं इस मंत्र का जाप आपको 108 बार करना है।

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से गणेश जी की कहानियां बताने का प्रयास किया है आज हमने आप लोगों को इस लेख में गणेश जी के जीवन चरित्र के बारे में बात की है उनके जीवन से रिलेटेड कुछ ऐसी कहानियां है जिनको पढ़ने के बाद आप भगवान गणेश के बारे में अच्छी तरह से जान जाएंगे उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगेगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित होगी।

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment