16 संकेत : सपने में मछली देखना का मतलब जाने शुभ-अशुभ | sapne me machli dekhna

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

सपने में मछली देखना sapne me machli dekhna : सपने में मछली देखना बहुत ही शुभ माना जाता है दोस्तों मछली मां लक्ष्मी से संबंधित प्राणी है ऐसा माना जाता है कि मछली को पालने से हमेशा घर में धन-संपत्ति बनी रहती है और माता लक्ष्मी हमेशा अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखती हैं।

सपने में मछली देखना

अगर सपने में मछली दिखाई देती है तो स्वप्न शास्त्र कहता है कि sapne me machli dekhna बेहद शुभ संकेत है अर्थात सबसे ज्यादा आपको धन की कमी नहीं होगी।दोस्तों अब सपने में कोई ना कोई ऐसे अजीबोगरीब सपने देखे होंगे, जिसकी कभी कल्पना भी ना किया होगा.

लेकिन जब आप सपने देखें तो यह भी समझने की जो सपना आपकी सोच के विपरीत दिखाई दे रहा है वह सपना भी आपको कुछ नया संकेत दे रहा है हम तमाम तरह के दृश्य सपनों में देखते हैं कभी पहाड़ो की कभी जंगलों के सभी जीव जंतुओं की सपने हम देखते रहते हैं कभी डरावने सपने देखते हैं तो कभी सुखद सपने देखते हैं.

अब ऐसे में अगर आप सपने में मछली जैसा सपना देखते हैं तो निश्चित ही यह सपना कोई नया संकेत आपको दे रहा है आइए हम आपको sapne me machli dekhna का क्या मतलब है ?

दोस्तों अगर आपने मछली सपने में देखी है तो आपको यह भी ध्यान रखना है कि किस प्रकार से मछली देखा है कहीं मछली किसी रंग की देखी है या फिर सामान्य मछली देखी हैं कभी-कभी हम मछली के सपने देखते तो है लेकिन स्पष्ट नहीं हो पाता है.

लेकिन मछली से संबंधित कोई भी सपना अगर आप देखते हैं तो कहीं ना कहीं आपको धन की कृपा होने वाली है अर्थात मां लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होकर धन की वर्षा करेंगे।

सपने में मछली देखना | Sapne me machli dekhna

दोस्तों अगर मछली सपने में आई है तो यह भी देखना है कि हम किस स्थिति में मछली को देख रहे हैं क्योंकि कभी-कभी व्यक्ति मछली को मारते हुए देखता है तो कहीं खाते हुए देखता है तो कहीं पकड़ते हुए देखते हैं कभी नदी के किनारे मछलियों को आटा की गोली खिलाते देखते हैं तो कभी विभिन्न प्रकार की मछलियों को तैरते हुए देखते हैं.

सपने में मछली देखना

इस प्रकार से हम सपने में मछली देखते हैं तो इनके भी अर्थ है अलग-अलग स्वप्न शास्त्र में बताए गए हैं आइए हम आपको sapne me machli dekhna का अर्थ बताते हैं. sapne me machli dekhna केवल धन की प्राप्ति का संकेत ना होकर और भी कई सारे संकेत देखते हैं.

इस प्रकार अगर आप मछली के विभिन्न रूपों में सपने देखते हैं तो उनके औरतों को भी विस्तार से जानना जरूरी है sapne me machli dekhna का विस्तारपूर्वक का अर्थ है इस प्रकार से हैं। अगर आपने सपने में सामान्य रूप से मछली देखा है रंग नहीं देखा या उसकी क्रिया को नहीं देखा है तो तो इस प्रकार सपना यह संकेत देता है कि आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी आप आने वाले समय में एक श्रेष्ठ इंसान बनेंगे.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार मछली का सपने में देखना श्रेष्ठता की निशानी है आप श्रेष्ठ इंसान बनकर धन प्राप्त करेंगे।

सपने में सफेद मछली देखना | sapne me safed machli dekhna

दोस्तों अगर सपने में सफेद रंग की मछली देखते हैं तो यह सपना भी आपके लिए एक वरदान है इस सपने को देखने के बाद स्वप्न शास्त्र संकेत करता है कि आप सरकारी या गैर सरकारी संस्था में जहां पर आप काम कर रहे हैं उसमें आप के वेतन में वृद्धि होगी अगर आप एक गरीब इंसान हैं तो इस प्रकार का सपना आपकी गरीबी को दूर करने के लिए संकेत करता है कई प्रकार से आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी।

मछली पकड़ना

यदि कोई व्यक्ति ही निवेशक है और शेयर बाजार या अन्य कहीं जगह पर अपना पैसा निवेश कर रखा है तो आपको निवेश में फायदा होने वाला है जल्द ही आपको एक बहुत बड़ा पैसे में लाभ होने वाला है

सपने में रंगीन मछली देखना

अगर अपने सपनों में विभिन्न प्रकार के रंगों वाली मछली देखते हैं जिसके शरीर पर रंगों की अनेक पार्टियां बनी हो तो यह सपना इस बात का संकेत करता है कि आप बहुत बड़ी परेशानियों में रहते हैं. लेकिन आने वाले दिनों में आपकी परेशानियां खत्म होने वाली है अगर आप शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान हैं तो आप स्वस्थ हो जाएंगे और सभी प्रकार की परेशानियां आप से दूर होने वाली है।

सपने में पानी में तैरती मछली देखना

दोस्तों सपने में पानी में तैरती मछली देखना तब भी आपके लिए सपना सुबह क्योंकि इस प्रकार का सपना स्वप्न शास्त्र के अनुसार खुशहाली देने वाला है अगर आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से अशांत रहते हैं तो आपको सभी प्रकार से मुक्ति मिल कर शांति मिलेगी.

मछली पकड़ना

तैरती हुई मछली सपने में अगर दिखाई देती है तो आपको धन दौलत मिलाप होने वाला है मानसिक रूप से आपको लाभ मिलेगा मन में उठने वाले नकारात्मक विचारों से आप दूर होते जाएंगे।

सपने में मछली को दाना खिलाते देखना

अगर आपने अपने सपनों में मछलियों को दाना खिलाते हुए देखा है तो यह सपना इस बात को दर्शाता है कि आने वाले समय में आप धार्मिक व्यक्ति बन जाएंगे आपका ध्यान धार्मिक कार्यों में ज्यादा बढ़ेगा अगर आप एक धार्मिक व्यक्ति हैं तो धार्मिकता में और अधिक रूचि बढ़ेगी।

अगर आप एक धार्मिक व्यक्ति ना होकर सामान्य हैं और धर्म के कार्यों में कुछ नहीं लेते हैं तो यह सपना आपको दिखाई देता है ऐसे में इसका तात्पर्य है कि आपका भी ध्यान आप धार्मिक कार्यों की ओर बढ़ेगा अर्थात आप भी धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले हैं आपका ज्ञान बढ़ेगा और धार्मिक रूप से आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करेंगे।

सपने में बड़ी मछली देखना | sapne me badi machli dekhna

सपने में मछली दिखाई देना तो शुभ है लेकिन बड़ी मछली अगर दिखाई देती है तो यह सपना थोड़ा सा अशुभ है सपने में बड़ी बड़ी मछली देखने से आपके अंदर नकारात्मक शक्तियां और ऊर्जा का प्रभाव होगा कहीं ना कहीं आपको कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है कुछ असामाजिक कार्यों की वजह से आपको जेल भी हो सकती है।

big fish

अगर आप अपने जीवन में बहुत खुश हैं तो अब थोड़ा सा खुशियां आधी होने वाली है कोई नकारात्मक शक्ति कुछ इस तरह से प्रभावी होगी जिसकी वजह से आप कोई भी फैसला जल्दबाजी में ले सकते हैं जिसका परिणाम अच्छा नहीं होगा आप मानसिक रूप से असंतुलित हो सकते हैं जिसकी वजह से कोई गलत कार्य हो सकता है।

सपने में मछली काटते हुए देखना

दोस्तों अगर आप अपने सपने में मछली को किसी चाकू से काटते हुए देखते हैं तो यह सपना शुभ संकेत नहीं देता है कि इस सपने को देखने के बाद स्वप्न शास्त्र कहता है कि मछली को सपने में काटना धन हानि करना है।

fish-osir.in

अगर आप एक कसाई के रूप में मछली को नहीं काट रहे हैं केवल आप सपने में ऐसा देखें जबकि आपको मछली ना तो खाने का शौक है ना काटने का शौक है तो यह सपना बता रहा है कि आप अपने धन की बर्बादी करेंगे।

आप अपने पैसे को बेवजह फिजूल में खर्च कर रहे हैं जिसकी वजह से आर्थिक समस्याएं आ सकती हैं अगर आप पैसे को कहीं भी इन्वेस्ट करना चाह रहे हैं तो ऐसे समय में इन्वेस्ट करने का प्रयास ना करें। दोस्तों यह सपना आपको पैसे को लेकर सावधान करने के लिए है अन्यथा आप नुकसान से बच नहीं सकते हैं.

सपने में किसी और को मछली काटते देखना

fish

अगर आप सपने में किसी दूसरे व्यक्ति को मछली काटते हुए देखते हैं तो यह सपना आप को भी नुकसान पहुंचा सकता है कोई व्यक्ति आपसे सहायता मांगने के बहाने लूट सकता है या कोई आपको बर्बाद करने का षड्यंत्र रच सकता है ऐसी स्थिति में आपको अगर इस प्रकार का सपना दिखाई देता है तो सावधान हो जाएं।

सपने में मछली का घर देखना

अगर सपने में मछली को घर में देखा है तो यह सपना आपके लिए बेहद सुबह संकेत दे रहा है इस सपने का तात्पर्य स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपको धन प्राप्ति होने वाली है अगर आप सपने में मछली घर देखते हैं तो यह मतलब है कि आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर हो जाएंगी

समुद्र के अंदर मछली घर देखना

fish

अगर आप समुद्र के अंदर गोता लगाते हैं और उसमें कोई मछली घर दिखाई देता है जो प्राकृतिक रूप से मछलियों का घर होता है तो यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके ऊपर कोई जादुई ताकत प्रभावी होगी.

जिसके कारण आप मानसिक और शारीरिक रूप से विक्षिप्त हो सकते हैं आप ऐसे काम करने लगेंगे जो साधारण मनुष्य नहीं कर सकता है इसलिए यह सपना आपके लिए अशुभ हो सकता है।

सपने में शार्क मछली देखना

दोस्तों वैसे तो सपने में मछली देखना हर तरह से शुभ ही होता है और अगर आप शार्क मछली को देखेंगे तो डर सकते हैं क्योंकि यह इंसानों पर हमला भी कर देती हैं परंतु सपने में अगर शार्क मछली देखते हैं तो यह सपना भविष्य के प्रति शुभ नहीं है.

fish machli

सपना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में आप को और अधिक आर्थिक तंगी से गुजर ना पड़ सकता है अगर आप किसी से आर्थिक मदद मांगेंगे तो कोई आपकी मदद नहीं कर सकता है. यहां तक कि आपके घर वाले भी आपको किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक मदद नहीं कर पाएंगे आने वाले समय में आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं।

सपने में शार्क मछली का हमला करते देखना

दोस्तों अगर शार्क मछली सपने में आपके ऊपर हमला कर देती है तो यह सपना भी आपके लिए अशुभ संकेत देता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपके ऊपर पैसे चोरी का इल्जाम लग सकता है. जिसकी वजह से आप अगर नौकरी करते हैं तो नौकरी जा सकती हैं. इस सपने को देखने के बाद आप सावधान हो जाएं तथा भगवान विष्णु की उपासना करें

सपने में डॉल्फिन मछली देखना

सपने में डॉल्फिन मछली देखने से शुभ संकेत मिलते हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार डॉल्फिन मछली का देखना मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना है अर्थात आपको शारीरिक समस्याएं दूर हो जाएंगी। आपको आने वाले समय में सभी प्रकार के दुख दर्द से छुटकारा मिलेगा जो व्यक्ति आपका साथ नहीं दे रहे थे आपसे दूर भाग रहे थे.

machhli

वह व्यक्ति ही अब आपकी सहायता करेंगे और आपको शिखर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे जिससे आप एक मशहूर हस्ती बन कर लाखों लोगों के दिलों में राज करेंगे।

सपने में मछली पकड़ना देखना

अगर आप किसी तालाब या समुद्र के किनारे जाल से मछली पकड़ते हुए देखते हैं तो यह सपना संग शुभ संकेत देता है कि आप एक मेहनती और परिश्रमी व्यक्ति बनने वाले हैं। अपनी मेहनत के बल पर आप बहुत कुछ प्राप्त कर पाएंगे।

मछली पकड़ना

अगर कोई मछुआरा सपने में मछली बेचने के लिए पकड़ रहा है और आप उसे सपने में देख रहे हैं तो यह सपना आपके लिए अशुभ है क्योंकि आपको गुलामी करनी पड़ सकती हैं. अगर आप मछलियों को पकड़ने के लिए पानी में तैरते हुए सपना देखते हैं तो यह इस प्रकार का सपना आपको शुभ संकेत देता है कि आने वाले समय में बहुत सा धन आपको मिलने वाला है.

सपने में मछली खाते हुए देखना

सपने में मछली खाते हुए देखने का मतलब है कि आने वाले समय में आपको स्वास्थ्य के प्रति कोई परेशानी नहीं होगी बल्कि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान हैं तो परेशानियां दूर हो जाएंगे और आप एक स्वस्थ पुरुष बन जाएंगे।

meat-owl meat

दूसरी तरफ अगर कोई औरत मछली खाते हुए सपने में देखती है तो उस औरत के लिए यह सपना अशुभ है स्वप्न शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि आने वाले समय में पुत्र या पुत्री स्वास्थ्य से पीड़ित होगी। अविवाहित लड़की अगर सपने में मछली खाते देखती है तो उसका विवाह होने में और देरी होगी अर्थात विलंब से शादी होना दर्शाता है।

सपने में मरी हुई मछली देखना

सपने में मरी हुई मछली का देखना शुभ संकेत नहीं है स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपको भविष्य में कोई बड़ी हानि हो सकती हैं किसी भी प्रकार की दुख का सामना करना पड़ सकता है जैसे नौकरी में है तो नौकरी छूट सकती है।

मछली पकड़ना

अगर कोई मछली सपने में तड़पती हुई दिखाई देती है तो भी आपके लिए शुभ संकेत नहीं है सपना एक बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले दिनों में लोग आपको कई तरह से दुख पहुंचाएंगे।

निष्कर्ष

दोस्तों यूं तो सपने हमारे कई प्रकार के दिखाई देते हैं. लेकिन sapne me machli dekhna एक ऐसा सपना है. जिससे देखने के बाद हमारे जीवन में कई प्रकार से धन संबंधी घटनाएं विदित होती हैं. जब भी हम मछलियों का सपना देखते हैं, तो मछलियों का सपना धन प्राप्ति का संकेत देता है.

इसलिए अगर आप सपना देखते हैं तो उसे विधिवत बखान भी करें. जिससे कोई योग्य व्यक्ति आपके सपनों का अर्थ बता देता है हमारे सपने हमारे भविष्य का संकेत होते हैं आने वाली विभिन्न प्रकार की घटनाएं जानने के बाद उनसे सावधान हो सकते हैं।

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment