पन्ना रत्न के फायदे इन हिंदी benefits of panna stone in hindi : दोस्तों आप विभिन्न प्रकार के अमूल्य रत्नों के बारे में जानते होंगे यह रत्न देखने में तो पत्थर होते हैं लेकिन हमारे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लाने में सहायक होते हैं ऐसे में हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से आज benefits of panna stone in hindi के बारे में जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
मनुष्य की जिंदगी में अनेक प्रकार के प्रश्न होते हैं इन कष्टों से छुटकारा पाने के लिए वह तमाम तरह के उपाय भी करता है परंतु जहां पर आर्थिक समस्या की बात आती है व्यक्ति के मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा की बात आती है तो वहां पर रत्नों का अपना विशेष महत्व है यह रत्न हमारे ग्रहों से संबंधित होते हैं जो व्यक्ति को कष्ट देते हैं.
ऐसे में जब विभिन्न रत्नों को धारण करने चलता है तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि और ग्रहों के अनुरूप रत्नों को धारण करने की बात की जाती है। अगर आप पन्ना रत्न धारण करना चाहते हैं पन्ना रत्न के फायदे जानना चाहते हैं तो हम यहां पर पन्ना रत्न के बारे में बताएंगे कि पन्ना रत्न के क्या फायदे हैं और इसे किस प्रकार से धारण करना चाहिए, किस दिन धारण करना चाहिए ?
क्योंकि ज्यादातर लोग रत्न तो पहन लेते हैं. लेकिन उनको सही समय पर और ग्रह राशि के अनुसार नहीं फार्म करते हैं, तो इन रत्नों का प्रभाव ही वितरित दिखाई देता है. जिससे व्यक्ति पहले से कहीं ज्यादा परेशानियां उठाता है, कष्ट झेलता है. इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि जब भी कोई रत्न धारण करें तो ग्रह राशि और सही समय दिन का ध्यान रखना जरूरी है।
- 1. पन्ना रत्न के फायदे इन हिंदी | benefits of panna stone in hindi
- 2. पन्ना रत्न के नुकसान | Panna ratna ke nuksan
- 3. पन्ना रत्न कैसे धारण करना चाहिए ? | Panna ratna kaise dharan karna chahiye ?
- 4. पन्ना रत्न किसे धारण नहीं करना चाहिए ? | Panna ratna kise dharan nahi karna chahiye ?
- 5. पन्ना रत्न कब धारण करें ?
- 6. FAQ : benefits of panna stone in hindi
- 6.1. पन्ना किस राशि के लोगों को पहनना ज्यादा शुभ है ?
- 6.2. पन्ना किस हाथ की उंगली में पहनना चाहिए ?
- 6.3. पन्ना किस उंगली में धारण करना चाहिए ?
- 7. निष्कर्ष
पन्ना रत्न के फायदे इन हिंदी | benefits of panna stone in hindi
दोस्तों रत्नों में प्रमुख रूप से 9 प्रकार के रत्न बताए जाते हैं जिसमें पन्ना रत्न एक महत्वपूर्ण रत्न है और रत्नों के स्वामी की बात की जाए तो पन्ना रत्न के स्वामी बुध ग्रह होते हैं जो व्यक्ति की कुंडली में अधिपति भाव का स्वामी होते हैं ऐसे में यदि हम पन्ना रत्न को धारण करते हैं तो हमारे लिए कितना शुभ है आइए जानते हैं :
- पन्ना रत्न प्रमुख रूप से व्यापारी और विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है इससे पहन ने से सभी कामों में बहुत ही आराम से सफलता मिलती है विद्यार्थियों में बुद्धि का विकास होता है।
- पन्ना रत्न धारण करने से मन की एकाग्रता बनी रहती है जिससे विद्यार्थी वर्ग को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है और व्यक्ति अपने गुस्से पर काबू रख सकता है
- पन्ना रत्न धारण करने से व्यक्ति की याददाश्त बढ़ती है बुद्धि तेज होती है और मन को शांति मिलती।
- पन्ना रत्न धारण करने से व्यक्ति के पेट संबंधी समस्याएं नहीं होती हैं कब्ज या अपच जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं
- नौकरी और व्यापार करने वाले व्यक्ति अगर राशि के अनुसार ग्रहों की ग्रह दशा के अनुसार पन्ना रत्न धारण करते हैं तो नौकरी और व्यापार में उन्नति प्राप्त होती है
- पन्ना रत्न धारण करने वाले व्यक्तियों की वाणी में मधुरता प्रभावशालिता आ जाती है और वाणी के माध्यम से व्यक्ति अपनी और आकर्षित कर लेता है।
- व्यक्ति के जीवन में अनेक इच्छाएं होती हैं जो पूर्ण नहीं होती हैं परंतु पन्ना रत्न धारण कर लेने मात्र से कई सारी इच्छाएं पूरा होने लगती है
- पन्ना रत्न के स्वामी बुध है इसलिए इसको धारण करने से बुध ग्रह का प्रभाव सकारात्मक पड़ता है अगर किसी पुरुष की बहन की जिंदगी में किसी प्रकार की समस्या है तो वह दूर होने लगती है।
- पन्ना रत्न को यदि घर में शुद्ध और सही जगह पर रखा जाता है तो घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहती है और योग्य संतान का सुख मिलता है।
पन्ना रत्न के नुकसान | Panna ratna ke nuksan
दोस्तों दुनिया में हर चीज जहां एक तरफ फायदा देती है वहीं दूसरी तरफ कोई ना कोई नुकसान भी देती है ऐसे में अगर हम benefits of panna stone in hindi की बात करें तो उसके साथ साथ इसके नुकसान की भी बात करना जरूरी है आइए हम पन्ना रत्न धारण करने से होने वाले नुकसान ओं के बारे में बताते हैं।
पन्ना रत्न बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है ऐसे में यह वाणी व्यापार पहन बुआ मौसी आदि का कारक होता है और यह हल्के हरे रंग का होता है तथा इसके अलावा तोते के पंख के समान रंग वाला पानी के रंग जैसा सारे फूलों के रंग जैसा या मयूर के पंख जैसा पन्ना मिलता है ऐसे में पन्ना रत्न किन लोगों को पहनना चाहिए किन को नहीं पहनना चाहिए इसे बिना कुंडली की जांच करें नहीं धारण करना चाहिए अन्यथा कई प्रकार के जन,धन के नुकसान हो सकते हैं।
पन्ना रत्न कैसे धारण करना चाहिए ? | Panna ratna kaise dharan karna chahiye ?
कन्या या मिथुन राशि वाले लोगों को पन्ना धारण करने से पहले कुंडली के ग्रह तथा लग्न के सामने सप्तम भाव में ग्रह की जानकारी करना आवश्यक होता है नहीं तो कन्या और मिथुन राशि वाले लोगों को पन्ना रत्न धारण करने से नुकसान हो सकता है। मिथुन राशि वाले लोगों को पन्ना रत्न धारण करने से पारिवारिक समस्याएं दूर हो जाती है।
- व्यक्ति की कुंडली के अनुसार अगर रोगी व्यक्ति को भी पन्ना धारण कराया जाता है तो रोगी जल्दी ठीक हो जाता है और बल बुद्धि में वृद्धि होती है जीवन आरोग्यमय हो जाता है।
- कन्या लग्न वाले व्यक्ति पन्ना धारण करते हैं तो उन्हें व्यापार नौकरी जैसे कार्यों में लाभ मिलता है लेकिन बिना कुंडली ग्रह दशा देखे नहीं धारण करें।
- जिन व्यक्तियों की कुंडली में बुध की महादशा या अंतर्दशा का योग है और बुध आठवें या बारहवें भाव में नहीं है तो ऐसे व्यक्ति पर ना धर्म करेंगे जिससे उनको लाभ मिलेगा
- जिंदगी यों की कुंडली में बुध मंगल शनि राहु या केतु के साथ होते हैं और उन पर शत्रु ग्रहों की भी दृष्टि होती है तब पन्ना पहन कर अपनी समस्याओं को दूर कर सकते हैं नौकरी या व्यापार करने वाले लोगों को समस्याओं से छुटकारा मिलेगा
- लाल किताब के अनुसार अगर किसी के घर में किसी प्रभावी ग्रह की समस्या है तो उस ग्रह को शांत करने के लिए पन्ना रत्न धारण करना चाहिए अगर घर के वास्तु के अनुसार बुध सही जगह पर नहीं है तो इसके अच्छे प्रभाव के लिए पन्ना रत्न लाभदायक है।
- मीन राशि से होकर अगर कुंडली में बुध प्रभावित है तो पन्ना रत्न आपके लिए बेहतर होगा।
पन्ना रत्न किसे धारण नहीं करना चाहिए ? | Panna ratna kise dharan nahi karna chahiye ?
रत्न किसी भी प्रकार का हो सभी व्यक्तियों पर सभी रतन एक अच्छा प्रभाव नहीं डालते हैं ऐसे में अगर आप पन्ना रत्न धारण करना चाहते हैं तो यह भी ध्यान देना जरूरी है कि किन लोगों को पन्ना रत्न नहीं धारण करना चाहिए अन्यथा की दृष्टि में नुकसान हो सकता है।
- अगर कुंडली में बुध तीसरे अखबारों में स्थान में है तो जिन लोगों की कुंडली में इस प्रकार बुध की स्थिति होती है उन्हें पन्ना रत्न धारण करने से बचना चाहिए
- ज्योतिष शास्त्र कहता है कि बुध 6, 8, 12 भाव का स्वामी है ऐसी स्थिति में पन्ना पहने नहीं पर नुकसान हो सकता है इसलिए पहले अपनी कुंडली किसी ज्योतिष को दिखाएं और उस अनुसार पन्ना रत्न धारण करें।
- जिन लोगों की कुंडली में बुध की महादशा चल रही है और बुध आठवें या बारहवें भाव में है तो पन्ना रत्न न धारण करें अन्यथा समस्याएं हो सकती हैं।
- पन्ना रत्न धारण करने से पहले उसकी शुद्धता पर ध्यान देना चाहिए अगर पन्ना रत्न टूटा फूटा है दावेदार, दागदार या आवश्यकता से अधिक चमकदार हैं. या किसी अन्य रंग का बना है तो इसे धारण करने से पहले ध्यान देना जरूरी है क्योंकि यह रत्न आपको धन समृद्धि और संतान से नुकसान पहुंचा सकता है.
- किसी भी व्यक्ति को पन्ना रत्न जैसी धातु पहनने से पहले सही समय नक्षत्र दिन और ग्रहों की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए अन्यथा नुकसान हो सकता है.
पन्ना रत्न कब धारण करें ?
ज्यादातर लोग पन्ना रत्न धारण करने से पहले समय तिथि और दिन का ध्यान नहीं देते हैं ऐसे में पन्ना फायदे की जगह पर नुकसान ही देता है इसलिए उचित समय में इसको धारण करना बेहद जरूरी है और साथ ही कुंडली का मिलान करना भी आवश्यक है.
अगर आप धारण करना चाहते हैं और आज की कुंडली के अनुसार पन्ना रत्न सही जगह पर है तो आप इसे बुधवार के दिन सुबह के समय धारण करें। रत्न धारण करने से पहले व्यक्ति को रत्नों को गाय के रख देना चाहिए थोड़ी देर रखने के बाद किसी भगवान के मंदिर में मूर्ति के पास रख दें और उसके बाद गंगाजल से साफ करके सूर्योदय होने के बाद कम से कम 3 घंटे के अंदर धारण करने धारण करने से पहले ओमकार मंत्र जाप करें.
FAQ : benefits of panna stone in hindi
पन्ना किस राशि के लोगों को पहनना ज्यादा शुभ है ?
पन्ना किस हाथ की उंगली में पहनना चाहिए ?
पन्ना किस उंगली में धारण करना चाहिए ?
निष्कर्ष
दोस्तों जीवन में कुंडली ग्रह नक्षत्र कहीं ना कहीं हमें प्रभावित करते रहते हैं क्योंकि जब हमारी कुंडली में कोई विपरीत ग्रह प्रभावी हो जाता है तो उनका प्रभाव हमें अशुभ मिलता है ऐसे में इस अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए विभिन्न प्रकार के रत्न धारण किए जाते हैं.
ऐसे में हम आपको benefits of panna stone in hindi के बारे में बताने का प्रयास किया। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह की शांति के लिए और जीवन में सफलता के लिए मशहूर है जिससे धारण करने के बाद व्यक्ति को सुगमता से लाभ प्राप्त होते हैं।