Ghar se bhage hue vyakti ko bulane ke kya upay hai ? इसके पहले हमने आपको घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस कैसे बुलाए इसके भाग एक और भाग 2 के बारे में जानकारी दी है, आज के इस आर्टिकल में हम आपको घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस कैसे बुलाएं इसके भाग 3 के बारे में बताने वाले हैं, तो जानने के लिए आगे बढ़े|
वर्तमान के समय में लगभग सभी घरों में छोटे-मोटे झगड़े होते ही रहते हैं और आप तो यह बात जानते ही हैं कि आज के समय में कोई भी आदमी किसी की बातों को सुनने के लिए खाली नहीं है|
इसीलिए अक्सर लड़ाई झगड़े के दरमियान जब किसी आदमी को कोई बात बुरी लग जाती है तो वह घर से भाग जाते हैं,वही नौजवान लड़के और लड़कियां भी घर में छोटे-मोटे झगड़े होने पर भी घर से भाग जाते हैं और ऐसी अवस्था में उनके घरवाले काफी परेशान हो जाते हैं और उन्हें ढूंढने के लिए तरह-तरह के उपाय करने लगते हैं|
इसके अलावा कुछ लोग दुश्मनी के कारण किसी का अपहरण भी कर लेते हैं, वहीं महिलाएं भी अपने पति से या फिर अपने सास-ससुर से झगड़ा होने के कारण घर छोड़कर चली जाती हैं और इन सभी अवस्था में उनके परिवार वालों को काफी परेशान होना होता है|
जब कोई व्यक्ति घर छोड़कर चला जाता है या फिर कोई बुरा आदमी किसी व्यक्ति का अपहरण कर लेता है तो सबसे पहले उसके घर वाले उसे अपने स्तर से खोजने का प्रयास करते हैं और जब हर जगह छानबीन करने के बाद भी उन्हें आदमी नहीं मिलता है तो वह पुलिस का सहारा लेते हैं और पुलिस में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिख पाते हैं जिसके बाद पुलिस अपने स्तर से उस व्यक्ति की तलाश करती है|
सामान्य तौर पर पुलिस सभी थानों में उस व्यक्ति के फोटो को भेज देती है और कहीं पर भी अगर वह व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना थाने में देने के लिए कहती है,हालांकि कई बार पुलिस की लाख कोशिश करने के बावजूद भी आदमी का पता नहीं लगता है, जिसके कारण उसके परिवार वाले काफी परेशान होते हैं|
वहीं कई बार तो ऐसा होता है कि किसी घर का एकमात्र लड़का ही घर छोड़ कर भाग जाता है और ऐसी अवस्था में उसके माता-पिता बहुत ही ज्यादा दुखी हो जाते हैं|
हालांकि कई बार कई लोग घर से भागे हुए व्यक्ति को ढूंढने के लिए या फिर अपहरण किए गए व्यक्ति का पता लगाने के लिए तंत्र मंत्र का सहारा लेते हैं और यह बात सही भी है क्योंकि हमारे भारत में ऐसे कई सिद्ध तांत्रिक और पंडित हैं जो यह बता देते हैं कि घर से भागा हुआ व्यक्ति या फिर अपहरण किए गए व्यक्ति का पता कहां है और वह वर्तमान के समय पर कहां पर है|
- 1. 1. घर से भागे हुए व्यक्ति को बुलाने के लिए कपड़े का आकर्षण क्या है ? Attraction of clothes to call a runaway person
- 2. 2. घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस बुलाने के लिए सफेद कागज का प्रयोग करें : Use of white paper to call back a runaway person
- 3. 3. घर से भागे हुए व्यक्ति को बुलाने के लिए हनुमान चालीसा का प्रयोग करें : Use of Hanuman Chalisa to call a runaway person
- 4. 4. घर से भागे हुए व्यक्ति को बुलाने के लिए केसर का प्रयोग करें : Use saffron to call a runaway person
- 5. 5. घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस बुलाने के लिए आटा पीसने वाली चक्की का प्रयोग करें : Use of a flour grinding mill to call back a runaway person
1. घर से भागे हुए व्यक्ति को बुलाने के लिए कपड़े का आकर्षण क्या है ? Attraction of clothes to call a runaway person
इस उपाय को करने के लिए आपको मंगलवार के दिन एक नींबू, 7 लॉन्ग और एक जायफल लेना है और फिर आपको अपने इष्ट देव का नाम लेकर उन्हें पांच अगरबत्ती दिखानी है, आपको यह उपाय मंगलवार की सुबह करना है|
आपको इसके बाद उस आदमी का एक इस्तेमाल किया हुआ कपड़ा लेना है जो घर से भाग गया है और आपको ऊपर बताई गई सभी चीजें उस कपड़े के अंदर डालकर उस कपड़े को बांध लेना है और फिर आपको बबूल के पेड़ के पास जाना है और बबूल के पेड़ की डाली में इसे लटका देना है|
और जब गया हुआ व्यक्ति वापस घर लौट आए तो कपड़े को काटकर उसके अंदर मौजूद सभी सामग्री को किसी नदी या तालाब में फेंक देना है और कपड़े को जला देना है, यह टोटका आपको 21 दिनों तक करना है|
- मदार से वशीकरण कैसे करें ? वशीकरण मंत्र क्या है ? How to do Vashikaran with Madar?
- मांग में सिंदूर क्यों लगाया जाता है ? सिंदूर कैसे लगाये ? सिंदूर लगाने के 5 फायदे ? benefits of applying vermilion in demand ?
2. घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस बुलाने के लिए सफेद कागज का प्रयोग करें : Use of white paper to call back a runaway person
इस प्रयोग को करने के लिए आपको एक सफेद कागज लेना है और उसके ऊपर लाल कुमकुम की सहायता से उस व्यक्ति का नाम लिखना है जिसे आप वापस अपने घर बुलाना चाहते हैं और अगर आपके पास उस आदमी की फोटो है तो आपको उस आदमी की फोटो को कागज के अंदर डालकर उसे लपेट देना है और फिर इसे आपको अपने इष्ट देव के चरणों में रख देना है|
इसके साथ ही आपको चीनी, आटा और चावल भी रखना है और अगले दिन सुबह आपको उन सभी चीजों को नदी या तालाब में फेंक देना है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको यह प्रयोग 1 हफ्ते में कम से कम 2 बार करना है और आपको हर बार प्रयोग करने के बाद सामग्री को तालाब में फेंक देना है, यह प्रयोग आपको मंगलवार को करना है|
3. घर से भागे हुए व्यक्ति को बुलाने के लिए हनुमान चालीसा का प्रयोग करें : Use of Hanuman Chalisa to call a runaway person
घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस बुलाने में हनुमान चालीसा भी आपकी सहायता कर सकती है, इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको मंगलवार के दिन सुबह नहा धोकर हनुमान जी के मंदिर जाना है और हनुमान जी के मूर्ति के सामने आपको तिल के तेल का दीपक जलाना है|
उसके बाद आपको हनुमान जी के सामने गुड़ और चने का प्रसाद रखना है और आपको यह संकल्प लेना है कि घर से भागे हुए व्यक्ति का पता मिल जाने पर मैं 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करूंगा|
इसके बाद आपको एक ही दिन के अंदर 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना होगा, हालांकि आपको 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ तब करना है जब घर से भागा हुआ व्यक्ति वापस आपके घर आ जाए|
4. घर से भागे हुए व्यक्ति को बुलाने के लिए केसर का प्रयोग करें : Use saffron to call a runaway person
इस प्रयोग को करने के लिए आपको एक सादा और सफेद कागज लेना है और आपको उसके ऊपर केसर की कलम से उस व्यक्ति का नाम लिखना है जिसे आप वापस बुलाना चाहते हैं| इसके बाद आपको कागज पर सिंदूर भी लगाना है और आपको 7 दिनों तक लगातार सरसों के तेल का दीपक जलाकर कागज की आरती उतारनी है|
7 दिनों के बाद आपको इस कागज को किसी नदी या तालाब में जाकर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके फेंक देना होगा, ऐसा करने से जल्दी ही आपको शुभ समाचार प्राप्त होंगे|
- बकरी के दूध से वशीकरण कैसे करें ? How to do vashikaran with goat milk?
- बासी रोटी से वशीकरण कैसे करें ? टोटका,यंत्र और मंत्र जाने ! How to hypnotism with stale bread?
5. घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस बुलाने के लिए आटा पीसने वाली चक्की का प्रयोग करें : Use of a flour grinding mill to call back a runaway person
इस प्रयोग को करने के लिए आपको आटे की चक्की के बीच जो गड्ढा होता है उसके अंदर थोड़ी सी घी डालनी होगी और आपको वहीं पर घी का दिया भी जलाना होगा और भगवान शंकर से घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस भेजने की अरदास लगानी होगी|
ऐसा करने से 7 दिनों के अंदर ही आपको कोई ना कोई शुभ समाचार अवश्य प्राप्त होगा, आपको यह उपाय मंगलवार या फिर सोमवार के दिन करना है|
-: चेतावनी disclaimer :-
यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गयी है , इसलिए इसमें त्रुटि होने या किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे | हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !