इन 6 चीजों से हर-तरह चींटीयां भाग जायेंगी और फिर दोबारा वापस नहीं आयेंगी | घर में लाल चींटी भगाने का उपाय : Ghar mein Lal Chinti bhagane ka upay

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

घर में लाल चींटी भगाने का उपाय | Ghar mein Lal Chinti bhagane ka upay : हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेने आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से घर में लाल चींटी भगाने का उपाय के बारे में बताने वाले हैं वैसे तो आप सभी लोगों ने देखा होगा कि बारिश के मौसम में घर में कीड़े मकोड़े चीटियां आदि आने लगते हैं और इसी के कारण घर के कोने और दीवाल पर लाल चीटियां भी नजर आती हैं.

घर में लाल चींटी भगाने का उपाय, घर से लाल चींटी भगाने के उपाय, घर में लाल चींटी आने का कारण, घर में लाल चींटी हो जाए तो क्या करना चाहिए, घर में लाल चींटी निकलने का मतलब, घर में लाल चींटी क्यों आती है, घर से लाल चींटियों को कैसे भगाएं, लाल चींटी भगाने के घरेलू उपाय, लाल चींटी भगाने का उपाय बताइए, घर में लाल चींटी आने से क्या होता है, घर में लाल चींटी का होना शुभ या अशुभ, घर में लाल चींटी का आना शुभ है या अशुभ, घर में लाल चींटी का होना क्या संकेत देता है, घर में लाल चींटी का आना, लाल चींटी शुभ या अशुभ, घर में लाल चींटी का होना क्या संकेत देता है , Ghar mein Lal Chiti Ka Hona kya Sanket deta hai, Lal Chinti Shubh ya ashubh, Ghar mein Lal Chinti bhagane ka upay,

घर की रसोई में भी चीटियां नजर आएंगी कपड़े पर बिस्तर पर आदि जगहों पर भी चीटियां आने लगती हैं तो हम बहुत ही परेशान हो जाते हैं वैसे तो चीटियां इतनी छोटी होती है कि उनके काटने से हमें ज्यादा परेशानी नहीं होती है लेकिन हम आपको बता दें कि जब भी चीटियां काटती है तो उसकी वजह से हमारे शरीर में खुजली और जलन होने लगती है त्वचा पर लाल रंग के धब्बे पड़ जाते हैं.

चीटियों के कारण घर का सामान भी खराब होने लगता है घर में मौजूद लाल चींटी से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से घर में लाल चींटी भगाने का उपाय के बारे में बताने वाले हैं इसके अलावा लाल चींटी का घर में आना शुभ या अशुभ घर में लाल चींटी का होना क्या संकेत देता है ?

इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं अगर आप इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें ताकि आप लोगों को इसके बारे में संपूर्ण जानकारी हो सके।

घर में लाल चींटी भगाने का उपाय | Ghar mein Lal Chinti bhagane ka upay

red ant in the house

अगर आपके घर में लाल चीटियां आती है और आप उन लाल चीटियों से बहुत ही परेशान हैं तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको लाल चींटी भगाने के कुछ ऐसे उपाय बताएं जिनके द्वारा आप अपने घर से उन लाल चीटियों को बहुत ही आसानी के साथ भगा सकते हैं।

1. लाल मिर्च पाउडर

सभी के घर में लाल मिर्च पाउडर अवश्य होगा खाने में लाल मिर्च का प्रयोग अधिक लोग करते हैं ऐसे में चींटी को भगाने के लिए लाल मिर्च पाउडर बहुत ही कारगर उपाय है चीटियों को भगाने के लिए और उन्हें रोकने के लिए अपने घर के चारों और लाल मिर्च पाउडर छिड़क दें क्योंकि कोई भी कीड़ा मकोड़ा पाउडर पदार्थ पर चलना पसंद नहीं करता है.

इसीलिए लाल मिर्च पाउडर का घोल बनाकर उनके घर में डाल दें ऐसे में वह चीटियां वहां से चली जाती है। अगर आप अपने पूरे घर में लाल मिर्च पाउडर का छिड़काव करना चाहते हैं तो इसका मिश्रण बनाकर एक स्प्रे में भरकर पूरे घर में इसका छिड़काव कर दें।

2. नींबू से लाल चींटी को भगाएं

अगर आपके घर में बहुत ही अधिक लाल चीटियां आ गई हैं जिसके कारण आप उनसे बहुत ही परेशान हैं तो आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताएंगे जिसके माध्यम से आप अपने घर की लाल चीटियों को भगा सकते है अपने घर से लाल चीटियों को भगाने के लिए आपको बाहर से किसी भी सामान की आवश्यकता नहीं है बल्कि आपके घर में ही जो सामान है उसके द्वारा लाल चीटियों को भगाया जा सकता है.

Lemonनींबू

अधिकतर लोगों के घर में नींबू तो अवश्य ही होगा नींबू का प्रयोग सभी लोग करते हैं लाल चीटियों को भगाने के लिए एक नींबू लेना है और उसे किसी बर्तन में अच्छे से निचोड़ लेना है उसके पश्चात जब भी आप अपने घर की फर्श पर पोछा लगा रहे होते हैं उस समय आपको नींबू के रस को पानी में मिलाकर पोछा लगाना है अगर आप यह उपाय करते हैं तो चीटियां नींबू की गंध से भागने लगती है क्योंकि चीटियों को खट्टी और कड़वी चीजें पसंद नहीं होती हैं इसीलिए आप उपाय को अवश्य करें।

3. नमक से लाल चींटी का नाश

नमक एक ऐसा पदार्थ है जिसके पड़ने पर हर एक चीज अच्छी और बुरी हो जाती है क्या आप जानते हैं कि चीटियां नमक से बहुत ज्यादा डरती है घर के कोने के पास जहां पर अत्यधिक चीटियां हो वहां पर नमक का छिड़काव करें नमक का छिड़काव करने पर चीटियां वहां से भागने लगेंगे आप चाहे तो नमक को पानी में मिलाकर नमक वाले पानी से घर में स्प्रे मार सकते हैं या फिर उसी नमक वाले पानी से पूछा भी लगा सकते हैं।

4. संतरे से चीटियों का नाश

संतरा एक ऐसा पदार्थ है जो खट्टा होता है जिस प्रकार नींबू खट्टा होता है उसी प्रकार संतरा भी अत्यधिक खट्टा होता है चींटी भगाने के लिए सबसे पहले आपको एक संतरा लेना है और उसे छीन लेना है छीलने के बाद संतरे की एक-एक कली को घर के एक एक कोने में रख देना है क्योंकि संतरे की खुशबू चीटियां पसंद नहीं करती हैं और उसकी खुशबू सुनकर वह वहां से भाग जाएंगे।

5. अंडे से भागेंगे चीटियां

अंडा एक ऐसा पदार्थ है जो हर एक व्यक्ति प्रयोग नहीं करता है खासकर हिंदू धर्म के लोग अंडे को छूते भी नहीं है ऐसे में जो भी व्यक्ति अंडा छू सकते हैं उन्हें लाल चींटी को भगाने में मदद मिल सकती है उनको भगाने के लिए आपको एक अंडा कहीं पर से खरीद कर लाना है जहां से चीटियां निकल रही होती है वहां पर जाकर अंडे का छिड़काव करना है अंडे का छिड़काव करने से लाल चुटियां उस जगह से जाने लगेगी।

6. लक्ष्मण रेखा

शायद आप लोगों ने लक्ष्मण रेखा के बारे में सुना होगा लक्ष्मण रेखा एक प्रकार का पदार्थ है जिसका प्रयोग बंधन बनाने या फिर चीटियों को घेरे में रखने के लिए किया जाता है इसका प्रयोग शुभ कार्य के लिए भी किया जाता है ऐसे में अगर आपके घर में चीटियां आ जाती हैं तो आपको चीटियों के रास्ते में लक्ष्मण रेखा खींच देनी है उस जगह से आगे वह चीटियां नहीं जाएंगी।

लाल चींटी शुभ या अशुभ | Lal Chinti Shubh ya ashubh

red ant in the house

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति या जानना चाहता है कि लाल चीटियां घर में आना शुभ होता है या अशुभ तो हम आप लोगों को बता दें कि काली चींटी अगर आपके घर में आती है तो यह शुभ माना जाता है लेकिन अगर आपके घर में लाल चींटी प्रवेश करती है तो यह बहुत ही अशुभ माना जाता है।

घर में लाल चींटी का होना क्या संकेत देता है ? | Ghar mein Lal Chiti Ka Hona kya Sanket deta hai?

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति या जानना चाहता है कि घर में लाल चींटी का होना कौन सा संकेत देता है तो आज हम आपको नीचे उन संकेतों के बारे में बताएंगे।

red ant in the house

  1. अगर आप में से किसी भी व्यक्ति के घर में लाल चींटी प्रवेश करती हैं तो शास्त्रों के मुताबिक इसका अर्थ यह होता है कि आपका कर्ज बढ़ने वाला है और आप किसी आर्थिक तंगी में फंसने वाले हैं।
  2. जब भी घर में लाल चीटियां प्रवेश करती हैं तो ऐसा बताया जाता है कि उनकी वजह से घर में धन की कमी होने लगती है और धन अनावश्यक खर्च होने लगता है।
  3. कई ऐसे व्यक्ति हैं जो घर में लाल चींटी को देखकर उन्हें मारने लगते हैं लेकिन हमें चीटियों को या फिर किसी जीव – जंतु को मारना नहीं चाहिए मारने की बजाय उन्हें घर से बाहर निकालने की कोशिश करना चाहिए कहा जाता है कि घर में लाल चींटी के मरने से पाप के भागीदार होते हैं।

FAQ : घर में लाल चींटी भगाने का उपाय

घर के अंदर चींटियों को क्या आकर्षित करता है ?

अगर कभी भी आपके घर में चीटियां आती है तो आप जान लीजिए कि आपके घर में मेवा मिष्ठान रखा हुआ है जिसके कारण आपके घर में चीटियां प्रवेश करती हैं क्योंकि चीटियां मीठे की और बहुत ज्यादा आकर्षित होती हैं।

चींटी भगाने का मंत्र क्या है ?

“ओम नमो सुग्रीवाय हनुमंताय सर्वकितिका भक्षीकाय पिपीलिका विप्रे प्रवेश प्रवेश स्वाहा”

लाल चींटी किसका प्रतीक है ?

लाल चीटियों को कर्ज का प्रतीक माना जाता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा बताया गया है कि घर में लाल चीटियों के आने से आर्थिक नुकसान होता है जिसकी वजह से आप कर्ज में डूब सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से घर में लाल चींटी भगाने का उपाय इसके बारे में जानकारी दी इसके अलावा घर में लाल चींटी का आना शुभ या अशुभ घर में लाल चींटी का होना क्या संकेत देता है इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है अगर आपने हमारे स्लिप कोच्चि से पड़ा है तो आपको इन सभी विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी।

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment