गुस्से को 1 सेकंड में शांत करने का आसान टोटके गुस्सा होगा छूमंतर- Gussa shant karne ke totke | गुस्सा शांत करने के टोटके

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

गुस्सा शांत करने के टोटके | Gussa shant karne ke totke : हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब दोस्तों आज आपका इस नए लेख में बहुत-बहुत स्वागत है आज के इस लेख में हम आपको गुस्सा शांत करने के टोटके के बारे में बताने वाले हैं.

गुस्सा हर इंसान की स्वाभाविक भावना है, लेकिन जब यह असंतुलित हो जाए तो रिश्तों, मानसिक शांति और स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। आज की तेज रफ्तार और तनावपूर्ण जीवनशैली ने लोगों को अधिक चिड़चिड़ा और गुस्सैल बना दिया है। छोटी-छोटी बातों पर भड़कना या बेवजह दूसरों पर गुस्सा निकालना अब आम होता जा रहा है।

गुस्सा शांत करने के टोटके, पति का गुस्सा शांत करने के टोटके, गुस्सा शांत करने का टोटका, गुस्सा शांत करने के मंत्र, गुस्सा शांत करने के उपाय, gussa shant karne ke totke, गुस्सा शांत करने का उपाय, gussa shant karne ke jyotish upay, पति का गुस्सा शांत करने का मंत्र, पति का गुस्सा शांत करने के उपाय, पति का गुस्सा शांत कैसे करे, पत्नी का गुस्सा शांत करने का मंत्र, गुस्सा शांत करने का तरीका, गुस्सा शांत करने का मंत्र, गुस्सा शांत करने का मंत्र क्या है, गुस्सा शांत करने के लिए क्या करें, क्रोध शांत करने का मंत्र, गुस्सा शांत करने के लिए क्या करना चाहिए, gussa shant karne ka mantra, गुस्सा कम करने के लिए मंत्र, gussa shant karne wala mantra, बच्चों का गुस्सा शांत करने के उपाय, गुस्सा शांत करने का उपाय बताइए, gussa shant karne ke upay batao, गुस्सा शांत करने की दवा, gussa shant karne ke upay in hindi, gussa shant karne ke upay, pati ka gussa shant karne ke totke, gussa shant karne ka tarika, gussa shant karne ke liye upay,

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुस्से का संबंध केवल मानसिक स्थिति से ही नहीं, बल्कि ज्योतिषीय प्रभावों से भी हो सकता है? राहु और मंगल जैसे ग्रह दोष व्यक्ति के स्वभाव को अधिक आक्रामक बना सकते हैं। इन दोषों के कारण व्यक्ति का धैर्य कमजोर पड़ता है और वह छोटी-छोटी बातों पर उत्तेजित हो जाता है।

ज्योतिष शास्त्र में गुस्से को नियंत्रित करने और ग्रहों के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए अनेक उपाय बताए गए हैं। इन उपायों से न केवल आपके स्वभाव में सकारात्मक बदलाव आ सकता है, बल्कि आपके जीवन में शांति और संतुलन भी बना रह सकता है। आइए जानते हैं इन सरल और प्रभावी ज्योतिषीय उपायों के बारे में।

गुस्सा शांत करने के टोटके | Gussa shant karne ke totke

दोस्तों गुस्सा आना आम बात है लेकिन कभी-कभी अधिक गुस्सा आना सेहत के लिए और रिश्तो के लिए हानिकारक हो सकता है ऐसे में हमें अपने गुस्से को शांत करने का प्रयास करना चाहिए लेकिन हम चाह कर भी अपने गुस्से को शांत नहीं कर पाते हैं तो नीचे हमने आपको कुछ बेहतरीन टोटकों के बारे में बताया है.

dushman

यदि आप इन्हें करते हैं तो आप अवश्य अपने गुस्से को नियंत्रित कर पाएंगे।

1. चांदी के अंगूठी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको बात बात पर अधिक गुस्सा आता है तो आपको गुस्से को शांत करने के लिए अपने हाथ में चांदी की अंगूठी या पेटेंट के बड़े साइज का असली मोती पहने जब हम चांदी की अंगूठी पहनते हैं या चांदी की कोई भी वस्तु पहनते हैं तो हमारा मन शांत रहता है एवं इससे हमारा चंद्रमा भी शांत रहता है ऐसा करने से आपको अपना गुस्सा शांत करने में सहायता मिलेगी।

2.चंदन का प्रयोग

दोस्तों चंदन को अति शीतल माना गया है और कहा जाता है कि जो व्यक्ति अपने माथे पर चंदन का तिलक लगाते हैं उनका मस्तिष्क शांत रहता है इसीलिए यदि आपको हद से ज्यादा गुस्सा आता है तो आपको अपने आसपास चंदन का प्रयोग अधिक करना चाहिए और आप चाहें तो अपने माथे पर चंदन का तिलक भी लगा सकते हैं.

माथे पर चंदन का तिलक लगाने से आपका राहु ग्रह शांत रहेगा आपका मन भी शांत रहेगा एवं आपको गुस्सा भी कम आएगा एक तिलक से जब इतने सारे फायदे होते हैं तो हमें इसे अवश्य लगाना चाहिए।

chandan

3. लाल रंग का प्रयोग कम करें

जिन लोगों को अधिक गुस्सा आता है उन्हें अपने जीवन में लाल रंग का इस्तेमाल कम करना चाहिए यानी कि उन्हें लाल कपड़े नहीं पहनना चाहिए और उन सभी वस्तुओं से दूरी बनाकर रखना चाहिए जिनका रंग लाल होता है क्योंकि यह उग्र स्वभाव का प्रतीक माना जाता है इससे आपका मन चिड़चिड़ा भी होता है।

4. धरती माता को प्रणाम करें

अभी गुस्सा आने वाले व्यक्तियों को रोजाना सुबह बिस्तर छोड़ने से पहले धरती माता को प्रणाम करना चाहिए और इसके बाद अपने दाहिने पैर को धरती पर रखना चाहिए बिस्तर छोड़ने के बाद कम से कम 10 से 15 मिनट तक किसी भी व्यक्ति से बात नहीं करनी चाहिए शास्त्रों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति लगातार ऐसा करता है तो उसका मन शांत रहता है एवं वह अपने क्रोध पर नियंत्रण पा देता है।

5. सूर्य देव को जल अर्पित करें

आपको रोजाना सुबह उठ कर नहा धोकर सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए एवं उनका ध्यान और योग करना चाहिए था यदि आप के गुस्से के कारण आपके बनते हुए काम बिगड़ जाते हैं तो आपको रोजाना अपने घर में सुबह शाम पूर्व दिशा की तरफ घी का दीपक जलाना चाहिए इससे आपका गुस्सा भी शांत होगा और आपके बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे।

सूर्यदेव surya dev

6. हनुमान चालीसा का पाठ

इन सभी उपायों के साथ आपको प्रतिदिन सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपका मन शांत रहता है एवं आपका मंगल ग्रह भी शांत रहता है जिसकी वजह से आपको गुस्सा कम आता है और सोमवार के दिन आपको शाम के वक्त चंद्र देव को अर्घ्य देना चाहिए.

तथा उन्हें देखना चाहिए चंद्रदेव बहुत ही शीतल होते हैं ऐसा कहा जाता है कि जब उनको काफी देर तक देखते रहते हैं तो हमारा मन शांत होता है।

गुस्सा शांत करने का शक्तिशाली मंत्र | Gussa shant karne ka shaktishali mantra

यदि आपको अधिक गुस्सा आता है और आप इसे शांत करने के लिए एक मंत्र चाहते हैं तो नीचे हमने आपको एक बहुत ही शक्तिशाली मंत्र दिया है इस मंत्र के इस्तेमाल के लिए आपको जब भी गुस्सा आए तो आपको इस मंत्र को 21 बार मन में पढ़कर अपने चारों तरफ एक बार देख कर फूंक मार देना है और ऐसा करने से आपका गुस्सा तुरंत ही छूमंतर हो जाएगा।

॥ॐ गतक्रोधाय शमणाय नमः॥

अधिक गुस्सा आने के नुकसान | adhik gussa aane ke nuksan

दोस्तों गुस्सा एक ऐसी चीज है जिसके कोई फायदा नहीं होते हैं इसके सिर्फ नुकसान ही होते हैं नीचे हमने आपको अधिक गुस्सा आने के नुकसान के बारे में बताया है शायद यदि आप यह नुकसान जान ले तो आप अपना गुस्सा नियंत्रण कर सकते हैं।

angry

  1. जिन लोगों को अधिक गुस्सा आता है उन्हें हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, अस्थमा, सिरदर्द, घबराहट जैसी शारीरिक समस्याएं होती हैं।
  2. अधिक गुस्सा आने पर रिश्तो में तनाव झगड़ा और हिंसा जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
  3. गुस्से में व्यक्ति को नहीं पता चलता कि वह क्या कर दे ऐसे में उससे ना चाही दुर्घटना भी हो सकती है जिसके कारण उसे जेल भी जाना पड़ सकता है।
  4. जब हमें अधिक गुस्सा आता है तो हमारा काम करने में मन नहीं लगता है इससे नौकरी जाना व्यापार में हानि होना आदि समस्याएं हो सकती हैं।
  5. अधिक गुस्सा आने से चिंता, तनाव जैसी मानसिकता समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

FAQ: गुस्सा शांत करने के टोटके

गुस्सा क्या होता है?

गुस्सा एक नकारात्मक भावना है जो प्रत्येक व्यक्ति के अंदर रहती है किसी के अंदर कम रहती है तो किसी के अंदर ज्यादा लेकिन यह हमें तब महसूस होती है जब हम इस गुस्से के कारण कोई बहुत बड़ा अपराध कर देते हैं।

गुस्सा आने के लक्षण क्या है?

गुस्सा आने के बहुत से लक्षण होते हैं जैसे हृदय की धड़कन बढ़ना, रक्तचाप बढ़ना, पसीना आना, सिर दर्द होना, कान गरम होना और इसके कुछ अन्य लक्षण भी होते हैं जैसे नाराजगी, घृणा, क्रोध, हिंसा आदि गुस्सा आने के लक्षण होते हैं।

अधिक गुस्सा आए तो क्या करें?

यदि आपको अधिक गुस्सा आता है तो आपको मनोचिकित्सक के पास जाना चाहिए और यदि आप मनोचिकित्सक के पास नहीं जाना चाहते हैं तो गुस्सा आने पर आपको शांत रहना चाहिए ना ही किसी से बात करनी चाहिए और ना ही किसी के सवालों का जवाब देना चाहिए।

गुस्सा आने पर क्या करना चाहिए?

यदि आपको गुस्सा आ रहा है तो आपको अपने गुस्से को अन्य व्यक्ति पर नहीं उतारना चाहिए और हिंसा जैसी भावना से दूर रहकर गुस्से को पनपने से रोकना चाहिए।

गुस्सा कम करने के लिए क्या करें?

यदि आप गुस्सा कम करना चाहते हैं तो आपको रोजाना सुबह उठकर सूर्यदेव को और देना चाहिए तथा रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको गुस्सा शांत करने के टोटके के बारे में जानकारी दी है जैसा कि आपको मालूम ही है कि गुस्सा एक ऐसी खतरनाक भावना होती है जो हमसे कुछ भी करा सकती है गुस्से में जब कोई व्यक्ति होता है तो वह क्या कर दे उसे स्वयं ही मालूम नहीं होता है बाद में चाहे वह व्यक्ति पछतावा ही करें.

लेकिन उस समय उससे बड़ी से बड़ी हिंसा बहुत ही आसानी से हो सकती है ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपने गुस्से को नियंत्रित करना चाहिए लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो चाहकर भी अपने गुस्से को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं और उनके गुस्से के कारण वह अपने जीवन में बहुत कुछ खो देते हैं तो यदि आपने भी अपने गुस्से के कारण बहुत कुछ खोया है.

या आप खोना नहीं चाहते हैं तो लेख में हमने आपको गुस्सा शांत करने के टोटके, गुस्सा शांत करने का मंत्र और गुस्से से होने वाले नुकसान के बारे में बताया है यदि आपने हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आपको इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं.

हमारे द्वारा लिखा गया लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा गुस्सा शांत करने के टोटके को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤