Kala jadu kaha sikhaya jata hai ? आज के हमारे आर्टिकल का मुद्दा है कि काला जादू कहां सिखाया जाता है. कई लोग ऐसे होते हैं जो काला जादू सीखना चाहते हैं.
परंतु उन्हें इसके बारे में पता नहीं होता है कि आखिर काला जादू कहां पर सिखाया जाता है, तो हम आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यही बताएंगे कि काला जादू सीखने के लिए आपको कहां जाना पड़ेगा या फिर काला जादू कहां सिखाया जाता है|
- 1. काला जादू कहां सिखाया जाता है? | जादू कहाँ सिखाया जाता है?
- 2. काला जादू क्या है ? | what is black magic
- 3. काला जादू सीखने की जगह क्या है ? | place to learn black magic
- 3.1. 1. असम का कामाख्या मंदिर और आसपास का क्षेत्र | Kamakhya Temple and surrounding area of Assam
- 3.2. 2. बंगाल | Bengal
- 3.3. 3. कोलकाता का निमतला घाट | Kolkata’s Nimtala Ghat
- 3.4. 4. वाराणसी के श्मशान घाट | cremation ground in varanasi
- 3.5. 5. हैदराबाद का सुल्तानशशी इलाका | Sultana Shashi area of Hyderabad
- 4. निष्कर्ष
काला जादू कहां सिखाया जाता है? | जादू कहाँ सिखाया जाता है?
काला जादू अक्सर सामान्य लोगों के लिए बहुत ही रहस्यमय विषय होता है, क्योंकि उन्हें इसके बारे में पता ही नहीं होता है और सामान्य लोग हमेशा से ही Kala Jadu तथा काला जादू से संबंधित विषयों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं|
इसीलिए आपने यह भी देखा होगा कि, जब आपके गांव में कोई सामान्य मदारी या कोई जादूगर कोई जादू दिखाने के लिए आता है, तो लोग उसे देखने के लिए इकट्ठे हो जाते हैं और जब जादूगर तमाशा दिखाता है तो लोग उसके जादू और उसके तमाशे पर खुश होकर ताली बजाते हैं,साथ ही उसे अपने सामर्थ्य के अनुसार पैसा तथा अनाज भी देते हैं|
इसी बात से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि, लोगों को Kala Jaadu में कितना ज्यादा इंटरेस्ट होता है|खासतौर पर तो जो सामान्य लोग होते हैं, उनके लिए तो काला जादू एक ऐसा रहस्य है, जो अपने आप में ही कई रहस्यों को समेटे हुए हैं| आपको बता दें कि हमारे भारत देश में काला जादू काफी पहले से ही किया जा रहा है|
मतलब कि यह तब से किया जा रहा है जब से इंसान का इस धरती पर आगमन हुआ है, क्योंकि इंसान का इस धरती पर आगमन होने के बाद कई विद्याए इस धरती पर आई, जिसमें से तंत्र मंत्र तथा काला जादू विद्या भी है. पहले के समय में काले जादू का इस्तेमाल अधिकतर अच्छे कामों को करने के लिए ही किया जाता था परंतु धीरे-धीरे कुछ लोगों ने काले जादू का इस्तेमाल अपनी स्वार्थ की पूर्ति और गलत कामों के लिए करना भी चालू कर दिया|
सबसे अधिक काले जादू का इस्तेमाल किसी स्त्री या फिर पुरुष का वशीकरण करने के लिए किया जाता है, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि, कोई पुरुष किसी स्त्री को छोड़कर चला जाता है या फिर कोई स्त्री किसी पुरुष को छोड़कर चली जाती है, ऐसे में वह अपनी पसंद की स्त्री अथवा पुरुष को प्राप्त करने के लिए जब सब उपाय करके थक जाते हैं, तब काले जादू का सहारा लेते हैं|
क्योंकि काले जादू का इस्तेमाल करके वह अपनी पसंद के व्यक्ति पर वशीकरण विद्या करवाते हैं| ऐसा करने पर वह व्यक्ति उनके वश में हो जाता है और वह वापस उनके पास लौट आता है| इसी प्रकार काले जादू का इस्तेमाल अन्य कई कामों को करने के लिए भी किया जाता है|
- सपने में खुद को उड़ते हुए देखने का मतलब क्या होता है? | सपने का अर्थ जाने | सपने में उड़ते हुए अचानक गिरना
- ताश का जादू सीखे | आसानी से विडियो देख कर | Tash ke jadu
काला जादू क्या है ? | what is black magic
काले जादू का पूरी दुनिया में इस्तेमाल काफी प्राचीन समय से ही हो रहा है| जो लोग काले जादू के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं, वह इसका इस्तेमाल करके किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं| वैसे तो काले जादू का संबंध कई बातों से होता है परंतु इसका संबंध मुख्य तौर पर एक बात से होता है और वह बात है बुरा प्रभाव या बुरा असर|
पहले के समय में काले जादू का इस्तेमाल लोगों की भलाई करने के लिए किया जाता था, परंतु जैसे जैसे समय बीतता गया,वैसे वैसे लोग इसका इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए तथा दूसरे लोगो का बुरा करने के लिए करने लगी|
इसीलिए अब लोग काले जादू के नाम से डरते हैं और इसे एक अलग ही नजरिए से देखते हैं|काला जादू एक विशेष प्रकार की विद्या होती और जैसा कि आप जानते हैं कि, हमारे भारत देश में विभिन्न प्रकार की देवी देवताओं की पूजा होती है| इनमें से कई देवी-देवता ऐसे भी होते हैं,जो कम प्रयास करने के कारण ही खुश हो जाते हैं फिर वह अपने भक्तों की किसी भी इच्छा को या फिर किसी भी काम को पूरा कर देते हैं|
काला जादू सीखने की जगह क्या है ? | place to learn black magic
अगर आप काला जादू सीखना चाहते हैं या फिर आप यह जानना चाहते हैं कि, काला जादू कहां सिखाया जाता है, तो नीचे हम आपको हमारे भारत देश में स्थित कुछ ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं,जहां पर जाकर आप काला जादू सीख सकते हैं|
अगर आप इन जगहों पर जाकर काला जादू सीखते हैं, तो आपको काफी उच्च कोटि का काला जादू सिखाया जाएगा और काला जादू सीखने के बाद आप किसी भी असंभव से असंभव काम को बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं,साथ ही लोगों को आश्चर्यचकित भी कर सकते हैं,आइए जानते हैं कि, काला जादू कहां सिखाया जाता है या फिर काला जादू किस स्थान पर सिखाया जाता है|
1. असम का कामाख्या मंदिर और आसपास का क्षेत्र | Kamakhya Temple and surrounding area of Assam
आपको बता दें कि, असम का कामाख्या मंदिर काले जादू और विभिन्न प्रकार की तांत्रिक सिद्धियों का तथा तांत्रिक बाबाओं का गढ़ माना जाता है, क्योंकि यहां पर काफी बड़े पैमाने पर तांत्रिक बाबा काला जादू करते हैं तथा विभिन्न प्रकार की तांत्रिक साधनाएं भी करते हैं|
होली, दीपावली और नवरात्रि जैसे मौकों पर तो यहां पर काफी बड़े-बड़े अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है, जिसमें ऐसा कहा जाता है कि, विभिन्न प्रकार की बलि के साथ-साथ शराब का भोग भी दिया जाता है और कई तांत्रिक तो अपने खून का भोग भी चढ़ाते हैं| अगर आप काला जादू सीखना चाहते हैं, तो आप असम के कामाख्या मंदिर में जाकर किसी गुरु के सानिध्य में काला जादू सीख सकते हैं|
2. बंगाल | Bengal
जादू के लिए बंगाल भी काफी बदनाम है,क्योंकि असम के बाद बंगाल को काले जादू का गढ़ कहा जाता है| आपने अक्सर अखबारों में देखा होगा कि वहां पर बहुत सारे बंगाली बाबाओं के पर्चे लगे होते हैं|
इसी बात से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि काला जादू सीखने के लिए बंगाल आपके लिए कितना अच्छी जगह साबित हो सकती है,तो अगर आप काला जादू सीखना चाहते हैं या फिर आप काला जादू के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप बंगाल जाकर काला जादू सीख सकते हैं|
3. कोलकाता का निमतला घाट | Kolkata’s Nimtala Ghat
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बंगाल में ही स्थित कोलकाता शहर के नीमतला घाट में काफी बड़े पैमाने पर तंत्र विद्या की जाती है और यहां पर गुप्त तौर पर कई लोग काले जादू का अभ्यास करते हैं|
ऐसा भी कहा जाता है कि इस जगह पर श्मशान घाट पर अघोरी साधु काफी देर तक रात में ठहरते हैं और यह कुछ ना कुछ गतिविधि करते रहते हैं| इसीलिए काला जादू सीखने के लिए आप इस जगह पर भी जा सकते हैं और काला जादू सीख सकते हैं|
- शरीर में जिन्न होने के 10 लक्षण जाने | Bhoot hone ke lakshan
- नमक से शत्रु का नाश कैसे करें? नमक के 6 टोटके | शत्रु नाश के 8 उपाय जाने !
4. वाराणसी के श्मशान घाट | cremation ground in varanasi
वाराणसी को हमारे भारत देश की धार्मिक नगरी कहा जाता है और यहां पर हर साल लाखों लोग दूर-दूर से पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं|वाराणसी शहर में ही भारत का सबसे बड़ा श्मशान घाट यानी कि मणिकर्णिका घाट स्थित है और ऐसा कहा जाता है कि मणिकर्णिका घाट की राख कभी भी ठंडी नहीं पड़ती है|
वाराणसी के श्मशान घाटों पर अघोरी तांत्रिक तंत्र साधना करते हैं और उनका ऐसा मानना है कि, वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर तंत्र साधना करने से देवी देवता जल्दी प्रसन्न होते हैं और वह इनकी इच्छा पूरी करते हैं|इसीलिए आप तंत्र सीखने के लिए या फिर काला जादू सीखने के लिए यहां पर जा सकते हैं और किसी गुरु के निर्देशन में काला जादू सीखने की शुरुआत कर सकते हैं|
5. हैदराबाद का सुल्तानशशी इलाका | Sultana Shashi area of Hyderabad
हैदराबाद शहर में स्थित सुल्तानशशी इलाका काले जादू का बहुत ही बड़ा अड्डा माना जाता है. क्योंकि यहां पर ऐसे कई तांत्रिक मौजूद है जो काले जादू से संबंधित कई विद्या को जानते हैं. यहां पर ऐसे कई गुप्त स्थान है जहां पर काला जादू सिखाया जाता है,इसीलिए आप यहां जाकर काला जादू सीख सकते हैं|
निष्कर्ष
इस लेख को पूरा पढने के बाद अब आप जादू के बारे में बहुत कुछ जान गये होंगे की जादू क्या है ? और जादू कैसे सीखे सबसे important बात की आखिर जादू कहाँ सिखाया जाता है ? यह भी आप लोग जान गये होंगे अब आप यह सब जानने के बाद खुद ही तय करे कि आप को यह जादू सीखना है या नहीं .