अपनी दुकान की बुरी नजर कैसे उतारे? नजर से बचने के 5 अचूक उपाय, बुरी नजर के लक्षण जाने ! safe shop from evil eye !

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Apni dukaan ki buri nazar kaise utaare ? बुरी नजर कभी भी और किसी को भी लग सकती है और सामान्य तौर पर ऐसा होता है कि, जब कोई आदमी किसी अन्य व्यक्ति की सफलता से जलने लगता है और वह उसका लाखों प्रयत्न करने के बावजूद भी कुछ नहीं बिगाड़ पाता है, तब वह उसका बुरा करने के लिए तंत्र मंत्र का सहारा लेता है और तंत्र मंत्र के जरिए वह सामने वाले व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने का काम करता है| apni dukaan ko buri nazar aur tone totake se kaise bachaye ?

क्योंकि इस दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो दूसरों की तरक्की से जलते हैं और जब वह उनकी बराबरी नहीं कर पाते हैं, तब वह उनको नुकसान पहुंचाने के अन्य तरीके अपनाने लगते हैं और इसीलिए सभी प्रयत्न करने के बाद वह तंत्र मंत्र की ओर बढ़ते हैं|तंत्र मंत्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिसका इस्तेमाल करके व्यक्ति किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है|

, घर को नजर से बचने के उपाय, दुकान को नजर से बचने के उपाय, नजर हटाने के लिए उपाय, हाय से बचने के उपाय, नमक से नजर कैसे उतारे, टोना लगने के लक्षण, नजर उतारने के प्राचीन उपाय, किसी की हाय लगना, खुद पर से बुरी नजर कैसे उतारे?, , दुकान की बिक्री बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?, , नमक से नजर कैसे उतारे?, , बार बार नजर लगे तो क्या करें?, , स्वयं की नजर कैसे उतारे, घर की नजर कैसे उतारे, बंधा हुआ काम खोलने का उपाय, दुकान न चले तो क्या करें, छोटे बच्चों की नजर उतारने के उपाय, दुकान चलाने का उपाय, नजर उतारने के प्राचीन उपाय, नजर उतारने का सही समय, दुकान को नजर से बचने के उपाय, घर को नजर दोष से बचने के उपाय, हाय से बचने के उपाय, स्वयं की नजर कैसे उतारे, बच्चों को नजर लगने के लक्षण, छोटे बच्चों की नजर उतारने के उपाय, नजर उतारने के प्राचीन उपाय, नमक से नजर कैसे उतारेdukaan ko buri nazar, dukan ko buri nazar se bachne ke upay, dukan ko buri nazar se bachana, dukan ko nazar lagna, dukan ki nazar utarna, dukan ki buri nazar kaise utare, dukan ko buri nazar se kaise bachaye, shop ko buri nazar se bachne ke upay, dukan par nazar lagna, dukan ki nazar kaise utare, dukan ke nazar kaise utare, ,

हालांकि इसके साथ ही तंत्र मंत्र में यह भी बताया गया है कि बुरी नजर से अपनी और अपने दुकान की रक्षा कैसे की जाती है, क्योंकि यह बात तो आप जानते ही हैं कि, अगर किसी चीज पर बुरी नजर लग जाती है तो धीरे-धीरे वह चीज नष्ट होने लगती है और खास तौर पर लोग बुरी नजर व्यक्ति की बॉडी पर या फिर उसके इनकम के जरिए पर लगाते हैं, ताकि उसे अधिक से अधिक नुकसान हो|

ऐसी अवस्था में अगर आपकी दुकान पर बुरी नजर लग गई है, अगर आपको ऐसा लगता है, तो आपको अपनी दुकान को बुरी नजर से बचाने के लिए कौन से उपाय करने चाहिए उसके बारे में जानकारी रहना अति आवश्यक है|

अगर आपको यह नहीं पता कि, दुकान को बुरी नजर से कैसे बचाते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल के साथ बने रहिए, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको दुकान को बुरी नजर से बचाने का तरीका बताने वाले हैं| Apni dukan ko buri nazar se bachane ke upaaye kya hai ? 

दुकान पर बुरी नजर लगने के लक्षण क्या होते है ? कैसे जाने दुकान पर बुरी नजर का असर है ? What are the signs of an evil eye in a shop?

कई बार ऐसा होता है कि, हमारा अच्छा खासा चलता हुआ धंधा या फिर हमारी अच्छी खासी चलती हुई दुकान में हमें फायदे की जगह घाटा होने लगता है और जब तक हम यह समझ पाते हैं,कि ऐसा क्यों हो रहा है, तब तक हमें काफी नुकसान हो चुका होता है, जिसके बाद हमारे पास पछतावा के अलावा कुछ भी नहीं रहता है| ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि, आप यह कैसे पता कर सकते हैं कि आपके दुकान पर बुरी नजर लगी है या नहीं|

share market

अगर आपकी अच्छी खासी चलती हुई दुकान में आपको फायदे की जगह घाटा होने लगे और आपको इसका कारण समझ ना आ रहा हो, तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि, किसी ने आपकी दुकान के ऊपर बुरी नजर लगा दी है|

इसके अलावा अगर आपके दुकान में ग्राहकों के साथ आपका झगड़ा होता हो या फिर आपके लिए पैसे कोई वापस नहीं लौटा रहा हो या फिर आपके दुकान के सामान बिना मतलब के ही खराब हो जा रहे हैं तो यह भी दुकान पर बुरी नजर लगने का लक्षण हो सकता है, आइए अब आगे जानते हैं कि, दुकान को बुरी नजर से कैसे बचाएं|

हरी मिर्च और कोयला से अपनी दुकान की नजर कैसे उतारे ? What is the first way to protect the shop from the evil eye?

दुकान को बुरी नजर से बचाने का यह सबसे सामान्य तरीका है| इस तरीके में आपको करना यह है कि, आपको मंगलवार और शनिवार के दिन एक नींबू लेना है और इसके साथ आपको पांच ताजी हरी मिर्च और एक कोयला लेना है और आपको इन सभी चीजों को आपस में बांधकर अपने दुकान के अंदर या फिर दुकान के बाहर टांग देना है| ऐसा करने से आपकी दुकान पर किसी की भी बुरी नजर नहीं लगेगी और आपकी दुकान सही सलामत चलेगी और आपके धंधे में भी तरक्की होगी|

लोहे की कील से दुकान को बुरी नजर कैसे बचाएं ? The Second way to protect the shop from evil eyes

अगर आपकी दुकान को बुरी नजर लग गई है, तो बुरी नजर को अपनी दुकान से उतारने के लिए आपको करना यह है कि, आपको शनिवार के दिन लोहे की चार कीले लेनी है और उसे आपको अपनी दुकान के चारों दिशाओं में ठोक देनी है| ऐसा करने से आपकी दुकान पर लगी हुई बुरी नजर खत्म हो जाएगी और आपकी दुकान फिर से सही ढंग से चलने लगेगी|

अशोक के पत्ते से अपनी दुकान को बुरी नजर से कैसे बचाएं ? The Third way to protect the shop from evil eyes

इस तरीके में आपको करना यह है कि, आपको शुक्रवार के दिन अशोक के पत्ते लेने हैं और फिर इसका आपको धागे की सहायता से तोरण बनाना है और फिर इसके ऊपर आपको गंगाजल छिड़कना है और जितने अशोक के पत्ते आपने तोरण बनाने के लिए इस्तेमाल किए हैं, उन सभी पत्तों पर आपको हल्दी लगानी है और फिर इसे ले जाकर आपको अपनी दुकान के बाहर के दरवाजे के ऊपर लटका देना है|

ऐसा करने से आपकी दुकान में जितनी भी नेगेटिव एनर्जी होगी, वह बाहर चली जाएगी और पॉजिटिव एनर्जी आपकी दुकान के अंदर आ जाएगी, साथ ही इस उपाय से आपकी दुकान पर लगी हुई बुरी नजर भी समाप्त हो जाएगी|

घोड़े की नाल से अपनी दुकान को बुरी नजर से कैसे बचाएं ? The fourth way to protect the shop from evil eyes

अपनी दुकान को बुरी नजर से बचाने के लिए आपको शनिवार के दिन काले घोड़े के पैर की एक नाल लेनी है और फिर उसे आपको सरसों के तेल के अंदर डूबोना है और उसके बाद आपको घोड़े की नाल को ले जाकर अपनी दुकान के बाहर के दरवाजे के ऊपर खिल्ली की सहायता से टांग देना है|

इसमें आपको इस बात का ध्यान रखना है कि, यह उपाय करते समय आपको लगातार ओम श्री गणेशाय मंत्र का जाप करना है, क्योंकि गणेश जी रिद्धि सिद्धि के दाता है, जो सुख और वैभव प्रदान करने का काम करते हैं| इस उपाय से आपकी दुकान पर कोई भी बुरी नजर नहीं लगेगी|

अपनी दुकान को बुरी नजर से बचाने के लिये गोमती चक्र का प्रयोग कैसे करे ? The fifth way to protect the shop from evil eyes

इस उपाय को करने के लिए आपको 12 गोमती चक्र की आवश्यकता पड़ेगी| बारह गोमती चक्र लेकर आपको गुरुवार के दिन अपनी दुकान के अंदर जाना है और फिर इसे लाल कपड़े के अंदर आपको बांध देना है और इसके ऊपर आपको गंगाजल छिड़कना है|

ganga jalउसके बाद आपको इसे धूप दीप दिखाना है और फिर इसे आपको अपने दुकान के उस जगह पर रखना है, जहां पर आप पैसे रखते हैं| ऐसा करने से आपकी दुकान में बरकत तो होगी ही, साथ ही आपकी दुकान पर किसी भी नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव नहीं पड़ पाएगा|

हनुमान जी की फोटो से दुकान को बुरी नजर से कैसे बचाएं ? The Sixth way to protect the shop from evil eyes

इस उपाय में आपको करना यह है कि, आपको अपने दुकान के अंदर एक मंदिर स्थापित करना है और उसके अंदर आपको हनुमान जी की फोटो या फिर हनुमान जी की मूर्ति रखनी है और रोजाना पूरे श्रद्धा भाव से आपको हनुमान जी की पूजा करनी है|

ऐसा करने से आपकी दुकान पर किसी भी प्रकार के भूत प्रेत पिशाच चुड़ैल या फिर बुरी नजर का साया नहीं पड़ेगा, क्योंकि हनुमान जी इन सभी के काल माने जाते हैं और सभी बुरी शक्तियां हनुमान जी से दूर भागती है|

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment