Apsara sadhana ke nuksan किसी भी प्रकार की साधना करना बहुत कठिन होता है साधना करने में बहुत समय गुजर जाता है परंतु जब सिद्ध हो जाती है तो हमें क्योंकि चाहिए वह मिल जाता है।
अप्सरा साधना जब भी कोई व्यक्ति करता है तो अक्षरा हमारे सामने आ करके हमारी हर इच्छा को पूरा कर देती है साधना होने के बाद हमारे जीवन में काफी बदलाव आ जाता है.
अप्सराएं शक्ति का रूप होती है इसलिए जब भी हमारे पास आ जाती है तो शारीरिक बदलाव हो जाता है इसीलिए साधनाएं वही हिम्मत से करनी पड़ती है विभिन्न प्रकार की असहज शक्तियों से सामना करना पड़ता है।
साधना के दौरान भक्तों का मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है और जीवन बर्बाद भी हो सकता है परंतु जो लोग बहुत ही हिम्मत से साधनाएं कर ले जाते हैं उनका जीवन इस दुनिया में सफल हो जाता है वे जैसा चाहते हो वैसा पा लेते हैं।
यह संसार विभिन्न प्रकार की रहस्यमई शक्तियों से भरा पड़ा है अप्सराएं भी इन्हीं शक्तियों का एक प्रतिरूप है माना जाता है कि अप्सराओं की उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई जिन्हें देवराज इंद्र की देखरेख में रखा गया.
यह अप्सराएं देवताओं के मनोरंजन के लिए नाट्यशाला में नृत्य करती हैं और अपनी ख़ूबसूरती और सुंदरता के कारण सबको अपनी और मोहित कर लेती है इसीलिए अप्सरा साधना करने के बाद वृक्ष के अंदर आकर्षण का प्रतिमान उपस्थित हो जाता है।
अप्सराएं जब साधक के सामने प्रस्तुत होती है तो उनके अंदर अत्यंत मादकता भरी जवानी होती है चंचल चाल और आकर्षक आंखें अपनी ओर खींच लेती है.
यदि कोई व्यक्ति अप्सरा साधना करता है तो जहां एक और कई फायदे मिल जाते हैं वहीं दूसरी और बहुत से नुकसान भी हो सकते हैं।
अप्सरा साधना के दौरान ध्यान देने योग्य बातें
Apsara sadhana ke nuksan यदि आप किसी भी प्रकार की अप्सरा साधना कर रहे हैं तो साधना करने से पूर्व कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जिससे किसी भी प्रकार के दुष्परिणाम से बचा जा सके और हम जीवन में सफल हो सके.
अप्सराएं बहुत ही उच्च गुड़ और शक्कर से भरपूर होती हैं वह हमारे मन को तुरंत जान लेती हैं यदि आप किसी प्रकार का छल करते हैं तो आपको नुकसान कर सकती हैं ऐसे में अप्सरा साधना करने से पूर्व निम्न बातें ध्यान देना जरूरी है.
1. बिना गुरु के साधना ना करें
दोस्तों दुनिया में गुरु का स्थान बहुत ऊंचा है बिना गुरु के हम किसी भी प्रकार किस साधना करना विधि संगत नहीं है क्योंकि जब तक उचित विधि से साधन नहीं करेंगे आपकी साधना सिद्ध नहीं हो सकते हैं।
आंजना के दौरान मार्गदर्शन के लिए गुरु का होना बहुत जरूरी है क्योंकि इस साधना में किसी प्रकार की त्रुटि ना होने पाए इसलिए गुरु का होना जरूरी है अगर गुरु के सानिध्य में साधना की जाती है तो किसी प्रकार की गलती नहीं होगी।
- जादू टोना करने वाले का नाम कैसे पता करें? jadu tona karne wale ka naam kaise pata kare
- भूत प्रेत से छुटकारा कैसे पाएं ? | Bhoot bhagane ke upay
2. आत्म संयम रखे
अप्सरा साधना करने के लिए अपने अंदर मानसिक रूप से बहुत संयम रखना चाहिए क्योंकि आप सराय बहुत सरल और बुद्धिमान होती हैं जिससे मन में प्रेम भाव उत्पन्न होता है।
अप्सरा इस सुंदर चंचल और आकर्षण युक्त होती है जिसकी वजह से कभी भी हम नियंत्रण खो सकते हैं इसलिए मन पर पूरी तरह से नियंत्रण रखते हैं साधना करनी चाहिए कभी भी हमें गलत विचार नहीं लाने चाहिए।
3. लैंगिक संसर्ग के लिए प्रेरित ना हो
अप्सरा मुझसे कभी भी प्रेम कर सकते हैं परंतु उनसे कभी लैंगिक संसर्ग करने की कोशिश ना करें क्योंकि कोई भी अप्सरा लैंगिक संसर्ग के लिए तैयार नहीं हो सकती और इसके परिणाम भी आपको गलत मिल सकते हैं.
अप्सराओं से सभी प्रकार के कार्य कराए जा सकते थे परंतु लैंगिक संसर्ग जैसा कार्य करने के लिए कभी नहीं प्रेरित होते हैं ऐसे में आप पर कंट्रोल करते हैं लैंगिक संसर्ग के लिए अप्सराओं से बिल्कुल ना कहें।
- ब्लैक मैजिक ट्रिक्स इन हिंदी | काला जादू | Black magic trick in hindi
- अप्सरा साधना क्या है? | अप्सरा साधना कैसे करें? | Apsara sadhana mantra
4. सादा और सात्विक जीवन
अप्सरा साधना के लिए हमारा जीवन और दैनिक दिनचर्या सरल और साथी जीवन की तरह होनी चाहिए अप्सरा साधना करने से पहले और बाद में कभी भी किसी प्रकार का व्यसन ना करें।
अप्सरा मांस मदिरा खाने वाले आदि लोगों से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं रखती है इसलिए अपने जीवन को सात्विक बनाएं और अपने जीवन को जितना अधिक हो सके सरल और सादा बनाएं।
5. पूर्ण समर्पण भाव और प्रेम होना चाहिए
अप्सराएं अत्यधिक प्रेम करती हैं और मृदु स्वभाव की हो इसलिए साधना को हमें पूरी तरह से समर्पित भाव और प्रेम से करना चाहिए साथ ही विश्वास होना चाहिए।
कोई भी साधना बिना विश्वास और श्रद्धा समर्पण के पूर्ण नहीं हो सकती इसलिए अप्सरा साधना करने के लिए आपके अंदर सरलता विश्वास श्रद्धा और समर्पण की भावना होनी चाहिए।
किसी भी साधना को सच्चे मन और पूर्ण विश्वास से जब हम करते हैं तो निश्चित ही सिद्ध होती है और हमें उसका पूरा लाभ मिलता है।
अप्सरा साधना के नुकसान | Apsara sadhana ke nuksan
Apsara sadhana ke nuksan श्रद्धा समर्पण और त्याग की भावना से की गई साधना कभी भी किसी प्रकार का दुष्परिणाम नहीं देती है परंतु साधनाओं के दौरान साधना पूर्ण होने के बाद किसी भी प्रकार का गलत कदम आपके लिए दुष्परिणाम दे सकता है।
आप की गलत आदतें साधना में विफलता देती हैं और इन के दुष्परिणाम या नुकसान आपके जीवन को बर्बाद कर सकते हैं गलत कार्यों में लिप्त होने के कारण अप्सरा साधना आपके जीवन को नष्ट कर सकती हैं.Apsara sadhana ke nuksan
किसी भी अप्सरा की साधना यदि की जाती है और इसका गलत प्रयोग करते हैं तो हमें कई सारे नुकसान हो जाते हैं आइए हम जानते हैं अप्सरा साधना करने से कौन-कौन से नुकसान होते है और कौन-कौन से दुष्परिणाम हमारे सामने दिखाई देता है।