E bicycle kya hai ? ई बाइसिकल E bicycle जैसा कि नाम से है ज्ञात हो जाता है यह एक प्रकार की इलेक्ट्रिक मोटर वाली साइकिल electric bike है पर तो बहुत से लोगों को यह नहीं पता है कि यह साइकिल Bicycle काम के प्रकार करते हैं या फिर इसका प्राइस क्या है |
यदि आप के मन में भी यही सवाल है तो आज हम आपके इन सभी सवालों का जवाब देने वाले हैं बाइसिकल का प्रयोग प्रोपल्शन में मदद करने के लिए उपयोग किया जाता है यह एक इलेक्ट्रिक बाइक electric bike में पेडल अशिष्ट होती है |
परंतु इसकी एक कमी भी है कि इसकी बाइसिकल की मोटर bike motor सभी सक्रिय होती है जब पेडल गति में हो । आज दुनिया भर में यह बाइसिकल bicycle की मांग जोर-शोर से हो रहे हैं क्योंकि आज ईंधन इतना अधिक महंगा हो गया है कि लोग उस से दूरी बनाने का प्रयास कर रहे हैं |
आम आदमी के लिए आज डीजल पेट्रोल उसकी औकात से परे हो चुका है इसलिए फ्यूल सर जो निर्भरता हो चली थी उसे कम करने के लिए इको फ्रेंडली बाइसिकल bicycle का प्रयोग अधिक हो रहा है ई बाइसिकल हमारी हेल्थ Health के लिए भी अधिक लाभप्रद है |
इसके माध्यम से हम अपनी हेल्थ निकाल सकते हैं बाइसिकल अभी अपने शुरुआती चरण में है अगर बात करें ई बाइसिकल के मार्केट के बारे में इसका बाजार 2020 में 1 पॉइंट जीरो 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहा था और यदि पूर्व अनुमान लगाया जाए |
अवध के दौरान 12 पॉइंट 6 9 प्रतिशत के कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट के साथ 2026 तक बढ़कर 2.08 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगा । साफ तौर पर यह कहा जा सकता है कि आने वाला भविष्य की बाइसिकल का ही है ।
- 1. ई बाइसिकिल काम किस प्रकार करती है ? E bicycle work
- 2. ई बाइसिकिल में कौन कौन से नए पार्ट लगाए गए हैं ? New parts in e bicycle
- 2.1. 1. इलेक्ट्रॉनिक मोटर :
- 2.2. 2. क्या ई साईकिल में बैटरी होती है ? Is there battery in e cycle
- 2.3. 3. ई साईकल में सेंसर का क्या कार्य है ? Sensor in e cycle
- 3. ई बाइसाइकिल के फायदे क्या हैं ? Benefits of e-bicycle
- 4. ई बाइसिकिल से क्या नुकसान है ? Disadvantages of e-bicycle
ई बाइसिकिल काम किस प्रकार करती है ? E bicycle work
बाइसिकल एक प्रकार के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कही जा सकती है क्योंकि इसने एक बिल्ट इलेक्ट्रिक मोटर लगाई जाती है जिसका प्रयोग प्रोपल्शन में मदद के लिए किया जाता है परंतु यदि हम बात करें इस मैटर के सक्रिय होने की तो जब हम इस साइकिल को तेज के साथ चलाते हैं |
तब कहीं जाकर इसकी मोटर सक्रिय होती है और तब हमें कम मेहनत करनी पड़ती है इस बाइक में एक पेडल लगा हुआ होता है और वह हमारी स्पीड के हिसाब से सक्रिय होता है जिसका लाभ यह होता है कि राइडिंग के दौरान समय कम थकावट महसूस होती है |
स्पीड को ही नारा मिलता है इस प्रकार हम कह सकते हैं कि इस साइकिल में हमें ऑटोमोबाइल एवं साइकल दोनों चलाने का मजा मिलता है।
ई बाइसिकिल में कौन कौन से नए पार्ट लगाए गए हैं ? New parts in e bicycle
जैसा कि आपको पता है कि साइकल हमारे यहां बहुत समय से इस्तेमाल में है परंतु इस नई e-cycle में और कौन से नए पाठ लगाए गए हैं जिनकी डिमांड इतनी अधिक हो रही है ।
- अच्छी नींद आने के लिए घरेलू उपाय जाने ! achi neend aane ke upay hindi
- न्यूज़ एंकरिंग क्या है ? न्यूज एंकर कैसे बने पूरी जानकारी ? टॉप कॉलेज और सैलरी What & How to become news anchor complete information Top Colleges and Salaries
हम आपको बताते है कि इस नई e-cycle में कौन-कौन से नए पार्ट्स ऐड किए गए गए है । इस ई साइकल में ऐड किए गए नए पार्ट्स इस प्रकार है –
1. इलेक्ट्रॉनिक मोटर :
साइकिल में जो सबसे मेन आप पार्ट लगाया गया है वह इलेक्ट्रॉनिक मोटर इलेक्ट्रॉनिक मोटर के माध्यम से ही हमारी साइकिल की स्पीड बढ़ती है और इसी की वजह से हमें कम थकान का वास होता है इसी साइकिल में इस नंबर का सबसे बड़ा स्थान है।
2. क्या ई साईकिल में बैटरी होती है ? Is there battery in e cycle
जी हां दोस्तों जैसा कि आपको इस टॉपिक को देख कर ही पता चल गया होगा कि किसी बाइसिकल में एक बैटरी का भी प्रयोग किया जाता है क्योंकि इसी बैटरी के माध्यम से हमारी दो इलेक्ट्रॉनिक मोटर है उसे स्टार्ट किया जाता है बिना बैटरी के मोटर को स्टार्ट करना लगभग नामुमकिन है।
3. ई साईकल में सेंसर का क्या कार्य है ? Sensor in e cycle
E-cycle को खासकर उन लोगों की थकान कम करने के लिए बनाया गया है इसके लिए यह आवश्यक है कि ई साइकिल में लगाई गई मोटर कब एक्सेस होगी उस मोटर को एक्सेप्ट करने के लिए एक सेंसर का प्रयोग किया जाता है |
क्योंकि यह सेंसर ही तय करता है कि हमारी जो कि इलेक्ट्रॉनिक मोटर है वह कब एक्टिव होगी यह सेंसर मोटर को एक्टिवेट करता है और राइडर को थकावट से बचाने का कार्य करता है ।
ई बाइसाइकिल के फायदे क्या हैं ? Benefits of e-bicycle
अगर बात की जाएगी ई बाइसिकिल के फायदों के बारे में तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि इसके माध्यम से हमारे पर्यावरण में जो प्रदूषण फैल रहा है और उस पर काबू पा सकते हैं।
क्योंकि आज मोटरसाइकिल और कार जो भी फ्यूल से चलने वाली गाड़ियां हैं इनकी वजह से हमारे देश में , बल्कि पूरी दुनिया में बहुत सारा प्रयोग करना है इसकी साइकिल के प्रयोग मात्र से ही शुरु कर दो लगाम लगा सकते हैं |
भारत एक ऐसा देश है जहां मोटरसाइकिल दो पहिया वाहन से होने वाले प्रदूषण का हिस्सा लगभग 75% है यह साइकिल को अपनाने मात्र से कार्बन एमिशन में बहुत अधिक कमी आने की उम्मीद है ।
ई बाइसिकिल से क्या नुकसान है ? Disadvantages of e-bicycle
अब बात करते हैं कि बाइसिकल से होने वाले नुकसान के बारे में तो नतीजा यह सामने आता है की यदि हम e-bicycle लेते हैं तो हमें उसके चार दिन इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी का सामना करना पड़ सकता है |
- 10 असली प्रैक्टिकल टोटके जाने Totka kaise karte hain
- नए दोस्त कैसे बनाएं ? How to make new friends in hindi ?
हमारे भारत देश में ई बाइक की औसत लगभग हमारे यहां प्रयोग होने वाले स्कूटर के समान है बल्कि स्कूटर को भी e-bicycle से ज्यादा मान्यता दी जाती है वह अगर बात करें भारत में ई बाई साइकिल की कीमत की तो भारत में ई बाइसिकलकी कीमत लगभग ₹20000 से लेकर ₹300000 तक है ।
बहुत सारी और चलो एवं समस्याओं के बावजूद भी ई बाइसिकल ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम जारी रखा है और एक शोध के मुताबिक यह कहा गया है कि आने वाले कुछ समय के पश्चात यह ई साइकिल निजी परिवहन का एक सर्व प्रमुख हिस्सा होगी |
जिसका प्रयोग दुनिया का लगभग हर एक मनुष्य करेगा क्योंकि इसके प्रयोग से ना सिर्फ फ्यूल की बचत होती है बल्कि इसका हमारे हेल्थ पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है इलेक्ट्रिक साइकिल मैं जो बैटरी लगाई गई है |
उसकी लाइफ के बारे में जानना भी आपके लिए अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यदि उसकी बैटरी की लाइफ अच्छी नहीं होगी तो शायद हम जितने फायदे सोच रहे हैं उतने फायदे नहीं उठा पाएंगे क्योंकि यदि कि बैटरी सही नहीं है तो वह 1 से 2 दिन में ही डाउन हो जाती है |
तो ऐसे में आप उसे बार-बार चार्ज करते हुए परेशान होते रहेंगे इसलिए उसकी बैटरी की क्वालिटी का चयन सोच समझकर ही करें इलेक्ट्रिक साइकिल को सामान्य तौर पर एक बार चार्ज करने के उपरांत 20 से 25 किलोमीटर तक चलना चाहिए हां यह कोई अधिकारिक अनाउंसमेंट तो नहीं है परंतु यह एक अनुमान अवश्य है ।