जाने खुद का भाग्य देखने के 8 तरीके : अपना भाग्य कैसे देखें ? | bhagya kaise dekhe ?

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

अपना भाग्य कैसे देखें | Apna bhagya kaise dekhe : इस दुनिया पर जन्म लेने वाला हर व्यक्ति पहले से ही अपना भाग्य लिखवा कर इस धरती पर जन्म लेता है,क्योंकि पैदा होने वाला हर व्यक्ति आगे चलकर कुछ ना कुछ बनता है. कई लोग ऐसे होते हैं, जो जन्म लेने के बाद से मरने तक भी गरीबी में अपनी जिंदगी गुजार देते हैं और वह जीवन भर सभी चीजों के लिए संघर्ष करते रहते हैं.

अपना भाग्य कैसे देखें | Apna bhagya kaise dekhe

वहीं कई लोग ऐसे होते हैं, जो पैदा तो गरीब होते हैं, परंतु आगे चलकर अपनी मेहनत और परिश्रम के बल पर वह अपनी जिंदगी में सफलता हासिल करते हैं. वहीं कई लोग ऐसे होते हैं, जो बड़े खानदान में पैदा होते हैं. हर कोई अपने भाग्य के आधार पर ही जिंदगी में सुख दुख भोगता है.

कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपना भाग्य जानने के बारे में काफी इंटरेस्ट रहता है और वह इंटरनेट पर इसके बारे में सर्च भी करते रहते हैं कि अपना भाग्य कैसे जाने या फिर अपना भाग्य कैसे देखे. कई लोग तो यहां तक कहते हैं कि भाग्य जानने का कोई तरीका नहीं है. परंतु तांत्रिक विधियों में कुछ ऐसी साधनाएं हैं, जिन्हें सिद्ध करके आप अपना भाग्य तो देख ही सकते हैं, साथ ही दूसरे का भाग्य भी देख सकते हैं.

इससे आप यह जान सकते हैं कि आपके जीवन में आगे चलकर क्या होने वाला है और अगर आपको जीवन में आगे चलकर कोई अनहोनी होने वाली है, तो आप उसे टाल भी सकते हैं. आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि अपना भाग्य कैसे देखें ?

अपना भाग्य कैसे देखें ? | Apna bhagya kaise dekhe ?

1. कुंडली से अपना भाग्य देखें

आपको बता दें कि अगर आप भाग्य देखना चाहते हैं, तो आप अपने भाग्य कुंडली का इस्तेमाल भी अपनी किस्मत के बारे में जानने के लिए कर सकते हैं, हमने इसके ऊपर इसी वेबसाइट पर कई आर्टिकल लिखे हैं जिसे पढ़कर आप यह जान सकते हैं कि अपना भाग्य कैसे देखें और अगर आपके पास कुंडली है. परंतु आपको कुंडली देखना नहीं आता है, तो आपको बस इतना सा काम करना है कि आपको अपनी कुंडली लेकर किसी अच्छे पंडित के पास जानी है और उन्हें अपनी कुंडली देखने के लिए कहनी है.

इसके बाद पंडित आप की कुंडली का अध्ययन करके आपके भाग्य के बारे में आपको जानकारी देगा. आपको बता दें कि कुंडली में हमारी जिंदगी में कौन सी घटनाएं घटित होने वाली हैं और कौन सी घटनाएं घट चुकी हैं तथा हमारे पूरे जीवन चक्र के बारे में सभी प्रकार की जानकारी होती है.

यहां तक की कुंडली की सहायता से आप यह भी जान सकते हैं कि आपकी शादी कब होगी, आपकी शादी कैसी लड़की से होगी, आप के कितने बच्चे होंगे, आप अपनी जिंदगी में अमीरी भोगेंगे या फिर गरीबी भोगेंगे, आपके पास गाड़ी होगी या नहीं होगी, आपकी सरकारी नौकरी लगेगी या नहीं लगेगी. इसके अलावा भी आप अन्य कई बातें कुंडली के माध्यम से जान सकते हैं.

2. जीवन रेखा से अपना भविष्य जाने

जीवन रेखा की सहायता से आप अपनी उम्र, अपनी मौत, संकट, दुर्घटना आदि के बारे में जानकारी पता लगा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे की, जीवन रेखा हमारे हाथ के अंगूठे के पास से चालू होकर शुक्र पर्वत को घेरती हुई हथेली के अंत तक मणिबंध की ओर जाती है.

हमारे हाथ में जीवन रेखा जितनी ज्यादा लंबी होगी, हमारी उम्र भी उतनी ही ज्यादा होगी.इसके अलावा अगर आपकी जीवन रेखा छोटी है, तो आपके जीने के साल कम होते हैं और अगर आपकी जीवन रेखा बीच में टूटी होती है, तो यह इस बात का संकेत है कि आपको अपनी जिंदगी के बीच में किसी प्रकार की बीमारी या फिर दुर्घटना का संकेत हो सकता है और अगर आपके एक हाथ की जीवन रेखा टूटी है और दूसरे हाथ की जीवन रेखा सही है तो यह किसी गंभीर बीमारी के होने का सूचक है.

3. मस्तिष्क रेखा से अपना भविष्य जाने

मस्तिष्क रेखा को दिमाग की रेखा भी कहा जाता है और यह जीवन रेखा के पास से चालू होकर हथेली के बीच के भाग में ऑडी स्थिति में होती है, किसी हाथ में मस्तिष्क रेखा जीवन रेखा के समान ही चालू होती है, तो किसी हाथ में जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा दोनों एक ही जगह से चालू होती है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मस्तिष्क रेखा बौद्धिक और मानसिक क्षमता की ओर इशारा करती है.

Vigyan Bhairav

अगर आपकी मस्तिष्क रेखा गहरी है और स्वस्थ है तो यह अच्छे मेंटल हेल्थ की ओर इशारा करती है. वहीं अगर आपकी मस्तिष्क रेखा टूटी फूटी है और स्वस्थ नहीं है, तो यह कमजोर मेंटल हेल्थ को दर्शाती है. वहीं अगर आपकी मस्तिष्क रेखा नीचे की ओर झुकी हुई है तो यह कला, संगीत और साहित्य में आपके इंटरेस्ट के बारे में बताती है.

4. हृदय रेखा से अपना भविष्य जाने

हृदय रेखा हमारे हाथ की सबसे छोटी उंगली के नीचे से चालू होकर हमारे हाथ की तर्जनी अंगुली की ओर जाती है और अगर आपकी हृदय रेखा सीधी है या फिर नीचे की तरफ झुकी है, तो यह आपका साहित्य और कला प्रेम दर्शाती है.वहीं अगर आपकी हृदय रेखा ऊपर की ओर जाती हुई दिखाई देती है, तो यह इस बात को दर्शाती है कि आप स्वतंत्र विचार के हैं.

5. भाग्य रेखा से अपना भविष्य जाने

hand rekha line

भाग्य रेखा हमारे हाथ की कलाई के पास के नीचे वाले हिस्से से चालू होकर हमारे हाथों की हथेली के बिल्कुल बीच में से जाते हुए बीच की उंगली तक जाती है. यह रेखा कभी-कभी छोटी भी हो सकती है. अगर आपके हाथों में भाग्य रेखा बिल्कुल साफ है, तो आपको खुश हो जाने की आवश्यकता है,क्योंकि जिन व्यक्तियों के हाथ में भाग्य रेखा बिल्कुल साफ साफ दिखाई देती है, उनका भाग्य अच्छा होता है. जबकि जिन लोगों के हाथ में भाग्य रेखा हल्की होती है या फिर बीच में से टूटी होती है उनके भाग में कुछ ना कुछ परेशानियों के आने के संकेत होते हैं.

भाग्य रेखा आपके कैरियर, आपकी उपलब्धियों, आपकी सफलता और आपकी परेशानियों के बारे में जानकारी देने का काम करती है. अगर आपके जीवन रेखा से भाग्य रेखा दूर है, साथ ही आपकी भाग्य रेखा मोटे से चालू होकर पतली होती जाती है, तो यह बहुत ही बढ़िया माना जाता है.

6. स्वास्थ्य रेखा से अपना भाग्य जाने

स्वास्थ्य रेखा आपके हाथ में सबसे छोटी उंगली के नीचे से चालू होकर अंगूठे के नीचे वाले स्थान की तरफ जाती है. स्वास्थ्य रेखा इस बारे में बताती है कि, आपका स्वास्थ्य कैसा रहेगा. इसीलिए इसे स्वास्थ्य रेखा कहा जाता है.

7. विवाह रेखा से अपना भाग्य जाने

लड़कियों का कौन सा हाथ देखा जाता है ,,,, लड़कियों का कौन सा हाथ देखा जाता है in english,,,, ladkiyon ka kaun sa hath dekha jata hai,,,, ladkiyo ka kaun sa hath dekha jata hai,,,, ladkiyo ka kon sa hath dekha jata hai,,,, लड़कियों का कौन सा हाथ देखना चाहिए,,,, लड़कियों का कौन सा अंग,,,, ladki ka kaun sa hath dekha jata hai,,,, लड़कियों का कौन सा अंग खाया जाता है,,,, लड़कियों का कौन सा अंग शुभ होता है,,,, ladkiyon ka kaun sa hath dekhna chahiye,,,, ladies ka kaun sa hath dekha jata hai,,,, पुरुष का कौन सा हाथ देखा जाता है,,,, purush ka kaun sa hath dekha jata hai,,,, पुरुष का कौन सा हाथ देखना चाहिए,,,, स्त्री का कौन सा हाथ देखा जाता है,,,, पुरूष का कौन सा हाथ देखा जाता है,,,, ladko ka kaun sa hath dekha jata hai,,,, सरकारी नौकरी की हस्त रेखा,,,, सरकारी नौकरी की हस्त रेखा भारतीय शास्त्र अनुसार,,,, सरकारी नौकरी हस्त रेखा,,,, सरकारी नौकरी वाली हस्त रेखा,,,, sarkari naukri hast rekha,,,, sarkari naukri hast rekha in hindi with image,,,, sarkari naukri hast rekha in hindi,,,, सरकारी नौकरी की रेखा,,,, sarkari naukri ki hast rekha konsi hoti hai,,,, सरकारी नौकरी की हस्त रेखा कौन सी होती है,,,, sarkari naukri ki rekha kaun si hoti hai,,,,

विवाह रेखा आपके हाथ की हथेली में सबसे छोटी उंगली के नीचे वाले स्थान पर थोड़े से बगल में होती है. यह रेखा तिरछी बनी होती है और यह रेखा 1 या उससे ज्यादा भी हो सकती है. अगर आपके हाथ की हथेली में एक विवाह रेखा है तो यह आपकी एक शादी को बताती है. वहीं अगर आपके हाथ की हथेली में एक से अधिक विवाह रेखा है, तो यह आपकी एक से ज्यादा शादी या फिर आपकी शादी के साथ-साथ आपके प्रेम संबंधों के बारे में जानकारी देती है.

8. संतान रेखा से भाग्य जाने

हमारी हथेली में संतान रेखा सबसे छोटी अंगुली के नीचे वाले स्थान पर थोड़ी सी बगल में होती है और संतान रेखा खड़ी रेखाओं के रूप में हमारे हाथ की उंगली में मौजूद होती है. यह एक या फिर उससे ज्यादा भी हो सकती हैं.

अगर आपके हाथ में 1 या उससे ज्यादा संतान रेखा है, तो आपके हाथ में जितनी संतान रेखाएं हैं, आपके उतने बच्चे पैदा होने की संभावना हो सकती है,साथ ही संतान रेखा से इस बात का भी पता लगाया जा सकता है कि, आपको लड़का होगा या फिर लड़की होगी और आपके कितने लड़के या फिर कितनी लड़की होंगी.

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment