Bhairav tantrik yantra kya hai ? भगवान भैरव शिव का अंश माना जाता है भगवान भैरव का रंग श्याम और इनकी चार भुजाएं जिनमें वे त्रिशूल तलवार खप्पर और नर मुंड लिए हुए हैं। Bhairav tantrik yantra ka upyog kaise kiya jata hai ?
तंत्र विद्या में भगवान भैरव की आराधना शिव के अंश का अवतार रूप में पूजा जाता है। भगवान भैरव का वाहन कुत्ता है । भूत प्रेत और योगिनी का स्वामी कहा जाता है। Bhairav tantrik yantra kya hai ? Bhairav tantrik yantra ka upyog kaise kiya jata hai ?
जिन लोगों को कई प्रकार की बाधाओं परेशानियों और सपनों का सामना करना पड़ता है तो उनके लिए भैरव मंत्र साधना से निजात पाया जा सकता है। सत्य पर विजय प्राप्त करने के लिए भगवान भैरव की साधना और भैरव यंत्र स्थापित और पूजा करने से सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं।
भगवान भैरव की साधना आराधना और सिद्ध करने से शीघ्र फ़ल की प्राप्ति होती है। जो व्यक्ति भगवान भैरव की पूजा अर्चना करते हैं इनकी सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण हो जाती हैं।
अधिकांश तांत्रिक तंत्र विद्या में भगवान भैरव की तंत्र पूजा करते हैं, और सिद्धियां प्राप्त करते हैं। बहुत से तांत्रिक सिद्ध प्राप्त करने के बाद जनकल्याण के लिए काम करते हैं। तंत्र विद्या के सबसे बड़े देवता की रुप में भगवान भैरव की साधना और तंत्र की स्थापना विधिवत करने से घर की सभी बाधाएं दूर हो जाती।
इस यंत्र के विषय में कुछ सामान जानकारी दी जा रही है जिनके माध्यम से यंत्र को स्थापित कर के घर में विभिन्न प्रकार की परेशानी और कष्टों को दूर किया जा सकता है।
- 1. भैरव तांत्रिक यंत्र क्या है ? What is Bhairav Tantric Yantra?
- 2. भैरव तांत्रिक यंत्र का मंत्र क्या होता है ? Type mantra
- 3. भैरव तांत्रिक यंत्र को सिद्ध करने की विधि क्या होती है ? What is the method of proving Bhairava Tantric Yantra?
- 4. भैरव तांत्रिक यंत्र का सिद्ध मंत्र क्या होता है ?
- 5. भैरव यंत्र से क्या लाभ मिलते है ? What is the benefit of Bhairava Yantra?
भैरव तांत्रिक यंत्र क्या है ? What is Bhairav Tantric Yantra?
भैरव के शक्तिशाली तांत्रिक मंत्र को घर पर अश्वगंधा की स्याही से एक मोटे कागज पर बनाकर घर पर स्थापित किया जाता है।
यह भी पढ़े :
- सिद्धि-सिद्धियां क्या है ? पूर्ण जानकारी – सिद्धियां कितनी होती है ? सिद्धियां कितने प्रकार की होती है ?
- प्रेरणा क्या है ? जाने असली प्रेरणा का स्रोत? inspiration के बारे में पूर्ण जानकारी ! What is inspiration and its work in hindi
भैरव तांत्रिक यंत्र का मंत्र क्या होता है ? Type mantra
वीं , ह्रीं , क्लीं , ह्रीं , रूं , कं और यन्त्र के मध्य में ॐ नमो वटुकाय।।
भैरव तांत्रिक यंत्र को सिद्ध करने की विधि क्या होती है ? What is the method of proving Bhairava Tantric Yantra?
यंत्र मंत्र कोई भी हो बिना सिद्ध किए वह शक्तिशाली नहीं बन सकते इसलिए यंत्र को सिद्ध करके उसमें देवी शक्तियों का समावेश किया जाता है सिद्ध होने के बाद यंत्र प्रभावशाली हो जाता है |
इसलिए भैरव का यह तांत्रिक यंत्र विधिवत सिद्ध करना जरुरी है इसी यंत्र को सिद्ध करने के लिए एक चौकी बनाकर उस पर थोड़े फूल रखें और फूलों पर ही यंत्र को रखें। यंत्र की साधना और सिद्ध करने के लिए एक तेल का दीपक जलाकर रखे।
इस यंत्र पर थोड़ी थोड़ी देर में जल से आचमन और छिड़काव करें यंत्र को दूध से महिलाएं और शुद्ध जल से स्नान कराएं इसके बाद यंत्र को दही से स्नान करा कर शोध जलते धोएं। यंत्र को देसी घी से स्नान कराएं फिर शुद्ध जल से स्नान कराएं ऐसा करने के बाद शक्कर से स्नान करा कर शुद्ध जल से फिर धोएं और इसके बाद शहद से स्नान करा कर शुद्ध जल से धोयें।
अंत में दूध दही घी शक्कर शहद सभी से एक साथ यंत्र को स्नान करा कर शुद्ध जल से धोएं। इस प्रकार से यंत्र को शुद्ध करने के बाद कुमकुम से तिलक कर चौकी पर स्थापित करें।
चौकी पर स्थापित करने के बाद यंत्र पर चावल अर्पित करके मिठाई का भोग लगाएं इसके बाद जलसे संकल्प ले कर भैरव के मंत्र को 5000 बार जाप करें।
भैरव तांत्रिक यंत्र का सिद्ध मंत्र क्या होता है ?
ॐ श्री बं बटुक भैरवाय नमः
भैरो की इस मंत्र को 5000 बार जाप करने के बाद हाथ में जल लेकर संकल्प करते हुए जगह छोड़ दे।
इस मंत्र को अगले दिन हवन का प्रावधान करें और हवन ने भैरो की इस मंत्र के लिए कई प्रकार की आहुतियां दे दे और अंत में भैरव यंत्र को हवन कुंड के ऊपर से 21 बार वार ले।
इस प्रकार मंत्री सिद्धू जाने के बाद पूजा स्थल पर लाल कपड़ा बिछाकर मंत्र को स्थापित कर दें और प्रतिदिन भैरव का ध्यान करते हुए मंत्र के साथ यंत्र की पूजा और जप करें ।
- विनाशक खतरनाक कृत्या साधना क्या है ? मंत्र से कृत्या साधना कैसे करे पूर्ण जानकारी ? dangerous destroyer kratya practice in hindi Complete information and mantra
- त्राटक विद्या क्या है ? त्राटक कैसे करे ? सावधानियां What is Tratak Vidya in hindi ?
भैरव यंत्र से क्या लाभ मिलते है ? What is the benefit of Bhairava Yantra?
- इसी अंतर को घर में स्थापित करने के बाद जीवन में आने वाली सभी प्रकार की समस्याएं समाप्त हो जाती हैं किसी भी प्रकार की बुरी शक्तियां या आत्माओं से सुरक्षा मिलती है।
- नकारात्मक शक्तियां समाप्त हो जाती हैं और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है।
- इस यंत्र को स्थापित करने के बाद घर परिवार सुख समृद्धि होती है।
- किसी भी प्रकार की बुरी नज़र और नकारात्मकता से श्री भैरव यंत्र रक्षा करता है।
- भैरव यंत्र उस स्थान को पवित्र कर देता है जहां पर इसकी स्थापना होती है इस यंत्र को पश्चिम की ओर पूर्व दिशा में लगाने से अत्यधिक लाभ मिलता है।
- भैरव यंत्र का प्रभाव सूर्य की किरणों के साथ बढ़ता है | इसलिए इसे स्थापित करने से सकारात्मकता बढ़ती है।
- यदि किसी की कुंडली में राहु निम्न स्थान में होता है तो परेशानियां बढ़ती ऐसे में श्री भैरव यंत्र स्थापित करने से लाभ होता है।
- श्री भैरव यंत्र सभी प्रकार की दरिद्रता को खत्म करके आत्म रक्षा मैं भी लाभ देता है |
-: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !